Placeholder canvas

IPL 2022 DCvsSRH: वार्नर नाम का तूफ़ान में उड़ा हैदराबाद, साल 2021 की दुश्मनी पड़ी महँगी, टूर्नामेंट में ज़िंदा हुआ प्लेऑफ़ की उम्मीदें

IPL 2022 DCvsSRH: वार्नर नाम का तूफ़ान में उड़ा हैदराबाद, साल 2021 की दुश्मनी पड़ी महँगी, टूर्नामेंट में ज़िंदा हुआ प्लेऑफ़ की उम्मीदें

आईपीएल 2022 का 50वाँ मैच दिल्ली कैपिटल्स  और सनराइजर्स हैदराबाद के मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार, 5 मई को शाम 7.30 बजे से खेला गया. इस मैच में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खो कर 207 रनों का बड़ा स्कोर बनाया.

दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुक़सान पर 186 रनों का ही स्कोर बना सकी और 21 रन से मैच हार गई. इसी सिलसिले में पूरे मैच की रिपोर्ट के बारे में और हैदराबाद को मिली टूर्नामेंट की पांचवीं हार के बारे में.

दिल्ली कैपिटल्स के लिए वॉर्नर और पॉवेल ने खेली शानदार पारियाँ

पॉवेल

पहली पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरुआत रही और उसका पहला विकेट टीम का खाता खुलने से पहले 0 रन के स्कोर पर ही गिर चुका था. सलामी बल्लेबाज़ मंदीप सिंह खाता खोलने से पहले ही पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ही आउट हो गए.

इसके बाद टीम के 3 विकेट 85 रन पर ही गिर चुके थे. इसके बाद सीनियर सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए रॉवमैन पॉवेल ने चौथे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की. वॉर्नर ने 92 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली तो वहीं पॉवेल ने भी 67 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. इन्हीं पारियों के दम पर दिल्ली ने 3 विकेट के नुक़सान पर 207 रन बनाए.

हैदराबाद की तरफ़ से गेंदबाज़ों में भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट और श्रेयस गोपाल ने 1-1 विकेट लिए.

हैदराबाद के काम न आ सकी मार्करम और निकोलस पूरन की पारियाँ

निकोलस पूरन

दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही और उसके 3 विकेट 37 रन के स्कोर पर ही गिर चुके थे. हैदराबाद की तरफ़ से एडन मार्करम ने 42 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली. इसके अलावा निकोलस पूरन ने भी 62 रनों की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली.

लेकिन इन दोनों बल्लेबाज़ों के संघर्ष के बावजूद हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुक़सान पर 186 रन ही बना सकी और  रन से मैच हार गई. दिल्ली की तरफ़ से गेंदबाज़ों में खलील अहमद ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट चटकाए तो वहीं शार्दुल ठाकुर को भी 2 विकेट मिले. इसके अलावा एनिरक नॉर्त्ज, मिचेल मार्श और कुलदीप यादव को भी 1-1 विकेट मिला.

ALSO READ:IPL 2022 : क्या अगले साल भी आईपीएल खेलेंगे महेंद्र सिंह धोनी, खुद धोनी ने दिया सबसे बड़े सवाल का जवाब

दिल्ली को अंक तालिका में हुआ जीत का फ़ायदा

रॉवमैन पावेल
रॉवमैन पावेल

इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है वहीं हैदराबाद को नुक़सान हुआ है और वो खिसक कर छठे स्थान पर पहुंच गई है. दोनों ही टीमों के नाम टूर्नामेंट में हार-जीत का बराबर आँकड़ा है लेकिन दिल्ली का नेट रन रेट हैदराबाद से बेहतर होने के चलते उसे फ़ायदा हुआ है.

ALSO READ:IPL 2022: ‘मैंने वार्नर से कहा शतक पूरा करने को लेकिन उन्होंने कहा यह क्रिकेट के साथ बेईमानी होगी’, तूफानी पारी के बाद रॉवमैन पावेल ने खोला राज

IPL 2022 PBKSvsGT: 6,6,6,2,4,4 लियाम लिविंगस्टोन नाम का आया तूफ़ान, 1 ही ओवर में ठोके 28 रन, दिलाई सबसे बड़ी जीत

IPL 2022 PBKSvsGT :6,6,6,4,4.. लियाम लिविंगस्टोन नाम का आया तूफ़ान, 1 ही ओवर में ठोके 28 रन, दिलाई सबसे बड़ी जीत

IPL 2022 का 48वाँ मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मंगलवार, 3 मई को शाम 7.30 बजे से खेला गया. इस मैच में गुजरात की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी गुजरात ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुक़सान पर 143 रन बनाए.

इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब की टीम ने इस लक्ष्य को 16 ओवरों में ही 2 विकेट खो कर हासिल करते हुए 145 रन बनाए और 8 विकेट से जीत दर्ज की. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे गुजरात की दूसरी हार और इस पूरे मैच की रिपोर्ट के बारे में.

गुजरात के लिए अकेले जूझे साईं सुदर्शन

साईं सुदर्शन

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत ज़्यादा अच्छी नहीं रही और उसके 4 विकेट 67 रन पर ही गिर चुके थे. गुजरात के लिए साईं सुदर्शन ने ही 65 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली. उनकी इसी पारी के सहारे किसी तरह गुजरात की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुक़सान पर 143 रन का सम्मानजनक स्कोर बना सकी.

पंजाब की तरफ़ से गेंदबाज़ों में कगिसो रबाडा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट चटकाए तो वहीं अर्शदीप सिंह, ऋषि धवन और लियाम लिविंगस्टन ने 1-1 विकेट लिया. इसके अलावा शुभमन गिल को ऋषि धवन ने रन आउट किया.

पंजाब के लिए एक बार फिर चमके शिखर धवन

शिखर धवन

इसके बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने सीनियर बल्लेबाज़ शिखर धवन की 62 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी और भनुका राजपक्षे व लियाम लिविंगस्टन की 40 और 30 रन की पारियों के दम पर 16 ओवरों में ही 2 विकेट खो कर 145 रन बना कर हासिल कर लिया.

गुजरात की तरफ़ से गेंदबाज़ों में केवल मोहम्मद शमी और लॉकी फ़र्ग्युसन ने 1-1 विकेट लिया.

ALSO READ:IPL 2022 RR vs KKR : ‘मैं तो सुबह ही अपने हाथ पर लिख कर उतरा था 50 नॉटआउट, रिंकू सिंह ने अपने पारी का खोला राज

पंजाब को जीत से हुआ अच्छा खासा फ़ायदा

इस जीत के साथ ही पंजाब की टीम को अंक तालिका में अच्छा खासा फ़ायदा हुआ है और वो अब 10 मैचों में कुल 5 जीत और 5 हार के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच चुकी है. वहीं गुजरात की टीम के लिए 10 मैचों में ये दूसरी हार थी. हालांकि इस हार के बाद भी गुजरात पहले नंबर पर बनी हुई है.

ALSO READ:IPL 2022 में चमके ये 3 युवा खिलाड़ी जल्द खेलते नजर आएंगे अपनी नेशनल टीम के लिए, तीसरा नंबर वाला है डिविलियर्स का विकल्प

IPL 2022, KKR vs RR: नीतीश राणा और रिंकू सिंह के तूफान में उड़ी राजस्थान रॉयल्स, संजू सैमसन की मेहनत गई बेकार

नीतीश राणा और रिंकू सिंह के तूफान में उड़ी राजस्थान रॉयल्स, संजू सैमसन की मेहनत गई बेकार

आईपीएल 2022 का 47वाँ मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सोमवार, 2 मई को शाम 7.30 बजे से कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मैच में कोलकाता की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुक़सान पर 152 रनों का स्कोर बनाया.

जिसके जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता की टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट के नुक़सान पर 158 रन बना लिए और 7 विकेट से जीत दर्ज की. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे राजस्थान की चौथी हार, कोलकाता की चौथी जीत और इस पूरे मैच की रिपोर्ट के बारे में.

राजस्थान के लिए अकेले जूझते नज़र आए कप्तान संजू सैमसन

sanju samson rr vs srh

टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान की टीम के लिए शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही और उसका पहला विकेट युवा सलामी बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल के रूप में 7 रन के कुल स्कोर पर ही गिर चुका था. पडिक्कल केवल 2 रन के निजी स्कोर पर ही उमेश यादव की गेंद पर उन्हीं को कैच थमा कर पैविलियन लौट गए.

राजस्थान के लिए केवल कप्तान संजू सैमसन ने 54 रनों की एक महत्वपूर्ण पारी खेली. इसके अलावा शिमरन हेटमेयर की 27 रनों की और सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर की 22 रनों की पारी को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज़ कमाल नहीं दिखा सका. इन्हीं पारियों के सहारे राजस्थान की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 152 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी.

कोलकाता की तरफ़ से गेंदबाज़ों में टिम साउदी ने 2 विकेट चटकाए तो वहीं उमेश यादव, अनुकूल रॉय और शिवम मावी को भी 1-1 विकेट मिला.

कोलकाता के लिए चमके कप्तान अय्यर, राणा और रिंकू सिंह

shreyas-iyer-kkr

इसके बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को भी शुरुआती 2 झटके 32 रन के स्कोर तक ही लग चुके थे. लेकिन इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और मध्यक्रम बल्लेबाज़ नितीश राणा ने पारी को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 60 रनों की मैच विनिंग साझेदारी की.

तीसरे विकेट की इस साझेदारी के बाद नितीश राणा ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए रिंकू सिंह के साथ भी चौथे विकेट के लिए 66 रनों की निर्णायक और नाबाद साझेदारी की. कोलकाता के लिए नितीश राणा ने 48 रनों की, रिंकू सिंह ने 42 रनों की तो वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने 34 रनों की महत्वपूर्ण पारियाँ खेली. इन्हीं पारियों के दम पर कोलकाता ने लक्ष्य को 19.1 ओवर में ही हासिल कर लिया और 3 विकेट के नुक़सान पर 158 रन बना कर 7 विकेट से जीत दर्ज की.

ALSO READ: DC VS LSG: दिल्ली की हार पर जोश में होश खो बैठे गौतम गंभीर, कैमरे में गंदी गाली देते हुए कैद, देखें वीडियो

जीत के बाद कोलकाता को अंक तालिका में हुआ फ़ायदा

KKR vs RR

इस जीत के साथ ही कोलकाता को टूर्नामेंट की अंक तालिका में भी फ़ायदा हुआ है. इसी के साथ अब वो पंजाब किंग्स को पीछे छोड़ कर 8वें पायदान से एक स्थान के फ़ायदे के साथ 7वें पर पहुंच गई हैं. आईपीएल 2022 में अभी तक 10 मैच खेलने के बाद कोलकाता के नाम 4 जीत और 6 हार हैं.

वहीं, दूसरी ओर पंजाब की टीम ने 9 मैच खेलने के बाद 4 जीते हैं तो वहीं 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. प्वॉइंट बराबर होने के बावजूद नेट रन रेट कम होने की वजह से पंजाब को एक स्थान का नुक़सान कोलकाता की जीत के चलते उठाना पड़ा.

ALSO READ: IPL 2022: रविन्द्र जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नहीं चल रहा है सब कुछ ठीक? धोनी ने जडेजा पर कसा तंज कहा “कप्तानी के साथ सब परोस के नहीं मिल जाएगा”

IPL 2022, CSK vs SRH Match Report: महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तान बनते ही चेन्नई को दिलाई जीत, माही के इस मास्टरस्ट्रोक से चारोखाने चित हुआ हैदराबाद

महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तान बनते ही चेन्नई को दिलाई जीत, माही के इस मास्टरस्ट्रोक से चारोखाने चित हुआ हैदराबाद

आईपीएल 2022 का 46वाँ मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रविवार, 1 मई को शाम 7.30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी उतरी चेन्नई ने 20 ओवरों में केवल 2 विकेट के नुक़सान पर 202 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया.

दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवरों में 6 विकेट के नुक़सान पर 189 रन ही बना सकी और 13 रन से मैच हार गई. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे चेन्नई की तीसरी जीत और इस पूरे मैच की रिपोर्ट के बारे में.

चेन्नई के लिए गायकवाड़ और कॉनवे ने खेली विस्फ़ोटक और यादगार पारियाँ

ruturaj

टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज़ों, ऋतुराज गायकवाड़ और डीवन कॉनवे ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए पहले विकेट के लिए 182 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की. ऋतुराज ने 99 रनों की बेहतरीन पारी खेली तो वहीं कॉनवे ने भी तेज़तर्रार बल्लेबाज़ी करते हुए 55 गेंदों में 85 रनों की शानदार पारी खेली.

इन्हीं दोनों बल्लेबाज़ों की शानदार पारियों के दम पर चेन्नई ने 20 ओवरों में सिर्फ़ 2 विकेट खो कर 202 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. हैदराबाद की तरफ़ से गेंदबाज़ों में टी नटराजन ही 2 विकेट चटका सके. इसके अलावा बाकी गेंदबाज़ों का खाता खाली ही रहा.

हैदराबाद के काम न आ सका विलियमसन और पूरन का संघर्ष

CSK vs SRH IPL 2022 TOSS REPORT
CSK vs SRH IPL 2022 TOSS REPORT

इसके बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा और सीनियर कप्तान केन विलियमसन की सलामी जोड़ी ने 58 रनों की सधी हुई शुरुआत दिलाई. लेकिन फिर अगले 3 विकेट 88 रन के कुल स्कोर तक ही गिर चुके थे.

हैदराबाद की तरफ़ से सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने 39 रनों की तो वहीं कप्तान केन विलियमसन ने भी 47 रनों की पारी खेली. इसके अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज़ निकोलस पूरन ने भी 64 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. लेकिन इन पारियों के बावजूद हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवर खेल कर 6 विकेट के नुक़सान पर 189 रन ही बना पाई और 13 रनों से मैच हार गई.

चेन्नई की तरफ़ से गेंदबाज़ों में भीलवाड़ा के 25 वर्षीय युवा तेज़ गेंदबाज़ मुकेश चौधरी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट चटकाए तो वहीं मिचेल सैंटनर और ड्वेन प्रिटोरियस को भी 1-1 विकेट मिला.

ALSO READ: IPL 2022: दिल्ली के खिलाफ अर्द्धशतक लगाने के बाद दीपक हुड्डा ने बताया क्यों नंबर 3 पर केएल राहुल ने कराई उनसे बल्लेबाजी

महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तान बनते ही खेला ये मास्टरस्ट्रोक

धोनी के कप्तान बनते ही ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली तूफानी पारी, इन्हें दिया अपनी सफलता का पूरा श्रेय

टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स की ये तीसरी जीत है तो वहीं हैदराबाद की ये चौथी हार है. आईपीएल 2022 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ये चेन्नई का ये पहला मैच था, इसी मैच में चेन्नई को जीत मिली है. महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तान बनते ही ऋतुराज गायकवाड़ के साथ ड्वेन कान्वे को ओपनिंग का जिम्मा दिया और वो हिट रहा दोनों ही ओपनर बल्लेबाजों ने चेन्नई सुपर किंग्स के जीत की पटकथा लिख दी थी.

टूर्नामेंट में अपनी खत्म होती हुई संभावनाओं को कुछ हद तक बचाए रखने के लिए चेन्नई के लिए अगले मैचों में जीत बेहद ज़रूरी है.

ALSO READ: IPL 2022: धोनी के कप्तान बनते ही ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली तूफानी पारी, इन्हें दिया अपनी सफलता का पूरा श्रेय

IPL 2022 Match 44 MI vs RR: 4 4 4 4 4 6 6…मैदान पर आया सूर्या नाम का तूफानी, मुंबई इंडियंस को मिली आईपीएल 2022 की पहली जीत

MI vs RR IPL 2022

आईपीएल 2022 44वाँ मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शनिवार, 30 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इस मैच में मुंबई की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुक़सान पर 158 रनों का स्कोर बनाया.

दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 19.2 ओवरों में 5 विकेट के नुक़सान पर 161 रन बना कर 5 विकेट से जीत दर्ज की. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इस पूरे मैच की रिपोर्ट के बारे में मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2022 में पहली जीत को लेकर.

राजस्थान के लिए अकेले जूझते नज़र आए जोस बटलर

BUTTLER IPL 2022

टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत कुछ ज़्यादा अच्छी नहीं रही और उसका पहला विकेट देवदत्त पडिक्कल के रूप में 26 रन के कुल स्कोर पर ही गिर चुका था. हालांकि इसके बाद सीनियर सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर ने एक बार फिर अपनी शानदार फ़ॉर्म का मुज़ाहिरा करते हुए 67 रनों की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली.

बटलर के अलावा राजस्थान के लिए केवल रविचंद्रन अश्विन ही ऐसे बल्लेबाज़ रहे जिन्होंने 20 का स्कोर छुआ. इन्हीं छोटी-छोटी पारियों के सहारे राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुक़सान पर 158 रनों का स्कोर खड़ा किया. मुंबई की तरफ़ से गेंदबाज़ों में ऋतिक शौकीन और राइली मेरेडिथ को 2-2 विकेट मिले तो वहीं डेनियल सैम्स और कुमार कार्तिकेय ने भी 1-1 विकेट चटकाया.

सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने की मुंबई के लिए मैच विनिंग साझेदारी

sky

इसके बाद दूसरी पारी लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत भी ख़राब ही रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज़, रोहित शर्मा और ईशान किशन 41 रन के कुल  स्कोर तक पैविलियन लौट चुके थे. लेकिन इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए सीनियर बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव और चौथे नंबर पर खेलने वाले युवा भारतीय बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने तीसरे विकेट के लिए 81 रनों की शानदार साझेदारी की.

ALSO READ:IPL 2022: टीम की हार नहीं बल्कि इस बात के चक्कर में छोड़ी जडेजा ने कप्तानी, धोनी से कही अपने दिल की ये बात

सूर्यकुमार यादव ने 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली तो वहीं तिलक वर्मा ने भी 35 रनों की बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली. इन्हीं दोनों बल्लेबाज़ों की साझेदारी के दम पर और टिम डेविड की आखिर में 20 रनों की उपयोगी पारी के चलते मुंबई ने राजस्थान की तरफ़ से मिले लक्ष्य को 19.2 ओवर में ही हासिल कर लिया और 5 विकेट के नुक़सान पर 161 रन बना कर 5 विकेट की जीत दर्ज की.

राजस्थान की तरफ़ से गेंदबाज़ों की बात करें तो केवल डेरिल मिशेल को छोड़ कर गेंदबाज़ी लाइन-अप के सभी गेंदबाज़ों ने 1-1 विकेट चटकाया.

राजस्थान पर हार का कोई फ़र्क़ नहीं, मुंबई के लिए खास है ये जीत

आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की 9 मैचों में लगातार 8 हार के बाद ये पहली जीत है. इसी के साथ ये जीत मुंबई के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि जिस दिन ये मैच खेला गया उसी दिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा का जन्मदिन भी था.

वहीं राजस्थान रॉयल्स की टूर्नामेंट में स्थिति पर इस हार का कोई ख़ासा असर नहीं पड़ा है. 9 मैचों में 6 जीत और 3 हार के साथ रॉयल्स अभी भी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बरकरार.

ALSO READ: शादी के बाद आलिया भट्ट ने अब दी सभी को GOOD NEWS, सास नीतू कपूर की ख़ुशी का नहीं है ठिकाना

IPL 2022 DCvsKKR: ऋषभ पंत के आगे नहीं चली श्रेयस अय्यर की कप्तानी, टीम मैनेजमेंट के इस गलती को भुगत रही है पूरी KKR

DELHI CAPITALS won

आईपीएल 2022 का 41वाँ मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार, 28 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुक़सान पर 146 रनों का स्कोर खड़ा किया.

दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस लक्ष्य को 19 ओवर में ही 6 विकेट के नुक़सान पर 150 रन बना कर हासिल कर लिया और 4 विकेट की जीत दर्ज की. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कोलकाता नाइट राइडर्स की छठी हार और इस पूरे मैच की रिपोर्ट के बारे में.

कोलकाता के लिए जूझते नज़र आए नितीश राणा और कप्तान अय्यर

नितीश राना

पहली पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही और उसकी आधी से ज़्यादा टीम 100 रन से पहले ही पैविलियन लौट गई. कोलकाता के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने युवा भारतीय बल्लेबाज़ नितीश राणा ने 34 गेंदों में 57 रनों की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली.

इसके अलावा तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए श्रेयस अय्यर ने भी 42 रनों की पारी खेल कर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अपना किरदार अदा किया. इन्हीं पारियों के सहारे कोलकाता की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खो कर 146 रनों के स्कोर तक पहुंच सकी.

दिल्ली की तरफ़ से गेंदबाज़ों की बात करें तो कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा सीनियर बांग्लादेशी तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफ़िज़ुर रहमान ने भी 3 विकेट अपने नाम किए वहीं चेतन साकरिया और अक्षर पटेल को भी 1-1 विकेट मिला.

दिल्ली के काम आई वॉर्नर और पॉवेल की उपयोगी पारियाँ

रोमन पॉवेल

इसके बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद ही ख़राब रही और उसका पहला विकेट पारी की पहली ही गेंद पर गिर गया था. उमेश यादव की गेंद पर उन्हीं को कैच थमा कर पृथ्वी शॉ पैविलियन लौट गए.

लेकिन इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने 26 गेंदों में 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए रॉवमैन पॉवेल की 33 रनों की और ललित यादव की 22 रनों की उपयोगी पारियों के दम पर कोलकाता ने 19 ओवर में ही 6 विकेट के नुक़सान पर 150 रन बना कर 4 विकेट की जीत दर्ज की.

ALSO READ:IPL 2022: Suresh Raina की बड़ी भविष्यवाणी, इस साल आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचेंगी ये 4 टीम, चौकाने वाला है पहला नाम

KKR कर रही बड़ी गलती

KKR vs DC

बता दें कोलकाता की ओर से गलती बार की जा रही टिम को अभी तक उनका सही ओपनर नहीं मिला है जो अछि शुरुआत दिला सके पहले अजिंक्य रहाने और वेंकटेश फिर सुनील नरेन फिर आरोन फिंच सबको देख लिया मगर अभी तक उन्हें सही ओपनर नहीं और जो कि टीम की हार का कारण बन रही है . वइस सीजन में अभी तक वेंकटेश अय्यर न गेंदबाजी न बल्लेबाजी किसी में काम नहीं आये ऐसे में उनको टीम काबा तक मौका देगी ये भी सवाल खड़ा होता है.

दिल्ली को जीत से अंक तालिका में हुआ फ़ायदा

इस जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम 8 मैचों में 4 जीत ऍर 4 हार के साथ पंजाब किंग्स को 7वें नंबर पर धकेलते हुए छठे नंबर पर आ पहुंची है. वहीं कोलकाता के लिए इस टूर्नामेंट की 5वीं हार है और वो 8वें नंबर पर बनी हुई है. इसके बाद अब कोलकाता के लिए प्लेऑफ़ राह काफ़ी मुश्किल भरी नज़र आ रही है.

ALSO READ:IPL 2022 KKR vs DC: ‘ठुकरा कर मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी’, KKR के खिलाफ कुलदीप का कहर, सोशल मीडिया पर बने हीरो

IPL 2022 GTvsSRH: 6,6,6,6 तेवतिया और राशिद खान की आंधी में उड़ी हैदराबाद, कहा हुई कप्तान विलियमसन से चूक

गुजरात जीत

आईपीएल 2022 का 40वाँ मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार, 27 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मैच में गुजरात ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले हैदराबाद ने बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट के नुक़सान पर 195 रन बनाए.

इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुक़सान पर 199 रन बना कर 5 विकेट की रोमांचक. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे हैदराबाद की तीसरी हार के बारे में और पूरे मैच कि रिपोर्ट को लेकर.

हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा और एडन मार्करम ने खेली शानदार पारियाँ

एडन मार्करम अभिषेक शर्मा

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 65 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा एडन मार्करम ने भी 56 रनों की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाज़ों ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की.

इन दोनों बल्लेबाज़ों के अलावा युवा ऑलराउंडर शशांक सिंह ने भी 25 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. इन्हीं पारियों के सहारे हैदराबाद ने 6 विकेट के नुक़सान पर 195 रनों का स्कोर बनाया. गुजरात की तरफ़ से गेंदबाज़ों में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट चटकाए तो वहीं अल्ज़ारी जोसेफ़ और यश दयाल ने भी 1-1 विकेट चटकाए.

हैदराबाद के काम न आ सकी उमरान मलिक की शानदार गेंदबाज़ी

उमरान मलिक

इसके बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम को शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा की सलामी जोड़ी ने 69 रनों की शानदार शुरुआत दिलाई. सीनियर विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा ने 68 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.

वहीं युवा सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने सधी हुई 22 रनों की पारी खेली. इसके अलावा युवा ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने 40 रनों की और युवा अफ़गानी ऑलराउंडर राशिद खान ने 31 रनों की शानदार पारी खेल कर टीम को बेहतरीन जीत दिलाई. मैच के आखिरी ओवर में राशिद खान और राहुल तेवतिया ने उम्दा तरीके से बल्लेबाज़ी करते हुए 4 छक्के लगा कर टीम को जीत तक पहुंचाया. हैदराबाद की टीम ने 20 ओवरो में 5 विकेट के नुक़सान पर 199 रन बना कर  विकेट से जीत दर्ज की.

हैदराबाद की तरफ़ से गेंदबाज़ों की बात करें तो कश्मीर से तअल्लुक़ रखने वाले युवा तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक ने बेहद शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ़ 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए. लेकिन उनका ये शानदार पंजा टीम को जीत न दिला सका.

ALSO READ:IPL 2022: रिकी पोंटिंग से नहीं थे ये उम्मीद, मैच के दौरान होटल में मचाई तोड़-फोड़, जानिए पूरा मामला

जीत के साथ ही शीर्ष पर पहुंची गुजरात टाइटंस

गुजरात

इस मैच में रोमांचक जीत के बाद गुजरात की टीम टूर्नामेंट की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच चुकी है. इसी के साथ अब 8 मैचों में अब हार्दिक पांड्या की टीम के नाम 7 मैच जीत दर्ज हो चुकी हैं. वहीं हैदराबाद की टीम 5 विकेट की इस हार के बाद तीसरे नंबर पर बनी हुई है.

इसके बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि टूर्नामेंट बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है. इसके बाद होने वाला हर मैच में टॉप 4 की टीमों के लिए बेहद अहम होने वाला है.

कप्तान केन विलियमसन की जो सबसे बड़ी स्ट्रेंथ थी गेंदबाजी वही गुजरात के बल्लेबाजों ने घातक बल्लेबाजी से तोड़ कर रख दिया. उनके गेंदबाज ही सबसे बड़े हार के कारण बन गये.

ALSO READ:IPL 2022 में एक मैच खेलने को तरस रहे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, पिछले सीजन में चमके नीलामी में मिले थे करोड़ो

IPL 2022 RRvsRCB: मात्र 20 लाख के इस खिलाड़ी के सामने RCB ने तोड़ा दम, राजस्थान को मिल गया आईपीएल ट्रॉफी दिलाने वाला खिलाड़ी

राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल 2022 का 39वाँ मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मंगलवार, 26 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शाम 7.30 बजे से खेला गया. इस मैच में बैंगलोर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए.

इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी बैंगलोर की टीम पूरे 19.3 ओवर में  115 रनों पर ही ऑल आउट हो गई और 29  रन से मैच हार गई. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इस पूरे मैच की रिपोर्ट के बारे में और बैंगलोर की चौथी हार के अहम कारणों को लेकर.

रियान पराग ने खेली राजस्थान के लिए मैच विनिंग अर्धशतकीय पारी

रियान पराग

पहली पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान की टीम के लिए इस मैच में शुरुआत ज़्यादा अच्छी नहीं रही और उसकी आधी टीम 100 रन के कुल स्कोर से पहले ही पैविलियन लौट चुकी थी. टूर्नामेंट में अभी तक शानदार बल्लेबाज़ी फ़ॉर्म में नज़र आए जोस बटलर बैंगलोर के खिलाफ़ सस्ते में ही आउट हो गए और महज़ 8 रन बना सके.

राजस्थान की तरफ़ से युवा ऑलराउंडर रियान पराग ने सबसे ज़्यादा रियान पराग ने सबसे ज़्यादा 56 रनों की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा कप्तान संजू सैमसन ने भी 27 रनों की एक उपयोगी पारी खेली. इन्हीं पारियों के सहारे 20 ओवर में 144 रनों का स्कोर खड़ा किया.

बैंगलोर की तरफ़ से गेंदबाज़ों में मोहम्मद सिराज, वनिंदु हसारांगा और जोश हेज़लवुड ने 2-2 विकेट चटकाए वहीं हर्षल पटेल को भी 1 विकेट मिला.

बैंगलोर के नहीं चला कोई भी बल्लेबाज़

RCB LOSE

दूसरी पारी में 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम के लिए शुरुआत बेहद खराब रही और उसकी आधी टीम 66 रन के स्कोर तक ही आउट हो चुकी थी. कप्तान फ़ाफ़ डु प्लेसिस ने 23 रनों की एक धीमी पारी खेल कर टीम को संभालने की कोशिश ज़रूर की.

लेकिन डु प्लेसिस के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ कुछ बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सका और बैंगलोर की टीम पूरे 19.3 ओवर में 115 रनों पर ऑलआउट हो गई  और 29 रन से मैच हार गई. राजस्थान की तरफ़ से गेंदबाज़ों में सीनियर ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने 3 और कुलदीप सेन ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट चटकाए. उनके अलावा को भी 2 विकेट मिला.

ALSO READ:टुर्नामेंट से बाहर होने के बाद मुंबई इंडियंस को मिला सबक, IPL 2023 में इन 3 खिलाड़ियों को नीता अंबानी करेंगी बाहर!

ये रही बैंगलोर की हार की वजह

कुलदीप सेन

इस टूर्नामेंट में 9 मैच खेलने के बाद बैंगलोर की ये चौथी हार है. अभी तक 9 मैचों में आरसीबी ने 5 मैच जीते हैं और फ़िलहाल वो टॉप 4 की लिस्ट से भी बाहर है. जिसके बाद अब उसके लिए आगे के मैचों में जीत बेहद ज़रूरी है.

इस मैच में बैंगलोर की हार के कारण पर नज़र डालें तो वो था उसकी पूरी  बल्लेबाज़ी राजस्थान के गेंदबाजो के आगे दम तोडती नजर आई . सबसे बड़ा जीत का हीरो रहा उनका गेंदबाज कुलदीप सेन जिसे नीलामी में मात्र 20 लाख में हासिल किया था उन्होंने विराट कोहली फाफ डू प्लेसिस के को एक ही ओवर में चलता गया.  समय रहते बैंगलोर की अपनी इस कमजोरी पर काम करना होगा जो टूर्नामेंट में बने रहने के लिए बेहद ज़रूरी है.

ALSO READ:IPL 2022: धोनी नहीं ‘रैना भईया…मेरी जिंदगी के भगवान है, मेरी ज़िन्दगी बदल दिया’ करोड़ो में बिकने के बाद बोला 21 साल का खिलाड़ी

IPL 2022 LSGvsMI: 8वी हार के साथ टूट गया मुंबई इंडियंस का सपना, टीम मैनेजमेंट की इस गलती की सजा भुगत रहे रोहित शर्मा

LUCKNOW WIN

आईपीएल 2022 का 37वाँ मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच शाम 7.30 बजे से खेला गया. इस मैच में मुंबई की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुक़सान पर 168 रनों का स्कोर बनाया.

इसके बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम पूरे 20 ओवर में 8 विकेट खोकर महज़ 132 रन ही बना सकी और 36 रन से ये मैच हार गई. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इस पूरे मैच की रिपोर्ट के बारे में और मुंबई इंडियंस को मिली लगातार 8वीं हार के कारणों के लेकर.

लखनऊ के लिए एक बार फिर चमके कप्तान केएल राहुल

केएल राहुल शतक

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ की शुरुआत ज़्यादा अच्छी नहीं और उसको पहला झटका 27 रन पर ही लग चुका था. दक्षिण अफ़्रीका के सीनियर विकेटकीपर-बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक महज़ 10 रन बना कर पैविलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद टीम के कप्तान केएल राहुल ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए टीम का स्कोर आगे बढ़ाया.

केएल राहुल ने महज़ 62 गेंदों में 103 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके अलावा मनीष पांडे ने भी 22 रनों की पारी खेली. कप्तान की शतकीय पारी के दम पर लखनऊ की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 162 रनों का स्कोर खड़ा किया.

मुंबई की तरफ़ से गेंदबाज़ों में राइली मेरेडिथ और कीरोन पोलार्ड ने 2 विकेट चटकाए तो वहीं डेनियल सैम्स और जसप्रीत बुमराह को भी 1-1 विकेट मिला.

ताश के पत्तों की तरह बिखरी मुंबई की बल्लेबाज़ी, अकेले जूझते दिखे कप्तान रोहित और तिलक वर्मा

रोहित शर्मा

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने 49 रनों की शुरुआत तो दिलाई लेकिन इसके बाद उनकी पूरी बल्लेबाज़ी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 39 रनों की पारी खेली तो वहीं युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने 39 रनों की पारी खेल कर टीम को जीत के करीब ले जाने की कोशिश की.

लेकिन इन दोनों बल्लेबाज़ों के अलावा टीम के बाकी बल्लेबाज़ों ने काफ़ी निराश किया और मुंबई इंडियंस पूरे 20 ओवर खेलने के बाद भी 8 विकेट के नुक़सान पर सिर्फ़ 132 रन ही बना सकी और 36 रनों मैच हार गई. इस टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की ये लगातार 8वीं हार है.

लखनऊ की तरफ़ से गेंदबाज़ों में क्रुणाल पांड्या ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट चटकाए तो वहीं मोहसिन खान, जेसन होल्डर, रवि बिश्नोई और आयुष बदौनी को भी 1-1 विकेट मिला.

ALSO READ:IPL 2022: बुमराह या शमी को नहीं इस भारतीय गेंदबाज को सबसे बेस्ट मानते है ग्लेन मैकग्रा, IPL में मचा रहा तबाही

ये रही मुंबई के हारने की वजह

 

टूर्नामेंट में मिली 8वीं हार के साथ ही मुंबई की आईपीएल 2022 में सभी उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं. ये साफ़ जाहिर है कि नीलामी में मैनेजमेंट की गलती की सजा पूरी टीम भुगत रही है. टीम में बुमराह के अलावा कोई भरोसे वाली गेंदबाज पर ही दांव नहीं लगाया और ट्रेंट बोल्ट को जाने भी दिया. ईशान किशन पर मोटा रकम खर्चा करना जोफ्रा आर्चर पर एडवांस में खर्च करके पर्स खली करना ये सब बड़ी गलतियाँ देखने को मिली जिसकी कीमत टीम चूका रही है.

ALSO READ:IPL 2022 से दूर यह भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड काउंटी में मचा रहे धमाल, लगा रहा शतक पर शतक, भारतीय टीम में वापसी है तय!

IPL 2022 CSKvsMI : ‘जहांपनाह तुसी ग्रेट हो..’ धोनी ने अंतिम 4 गेंद में ठोके 16 रन, प्लेऑफ के लिए अब मुंबई का ऐसे बनेगा समीकरण

CSK WIN

आईपीएल 2022 का 33वाँ मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुरुवार, 21 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई के बीच शाम 7.30 बजे से खेला गया. इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 155 रनों का स्कोर बनाया.

इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस लक्ष्य को 20 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया और 3 विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की.  इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे पूरे मैच की रिपोर्ट के बारे में मुंबई को मिली लगातार सातवीं हार के बारे में.

मुंबई के लिए तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने खेली अहम पारियाँ

ईशान किशन ट्रोल
ईशान किशन ट्रोल

पहली पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद ही ख़राब रही उसके दोनों सलामी बल्लेबाज़, कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन खाता खोले बगैर ही मुकेश चौधरी के एक ओवर के अंदर आउट होकर चलते बने. इसके बाद युवा बल्लेबाज़ डीवाल्ड ब्रीविस भी महज़ 4 रन बना कर पैविलियन लौट गए.

सूर्य कुमार यादव

चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए सूर्यकुमार यादव ने 32 रन की पारी खेल कर पारी को थोड़ा संभालने की कोशिश की लेकिन जब टीम का कुल स्कोर 47 था तो वो भी मिचेल सैंटनर की गेंद पर मुकेश चौधरी को कैच थमा बैठे. इसके बाद पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने 51 रनों की सूझबूझ भरी अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को संभाला और दिल्ली के 22 वर्षीय ऑलराउंडर ऋतिक शौकीन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया.

ऋतिक ने भी 25 रनों की एक अहम पारी खेली. चेन्नई की तरफ़ से गेंदबाज़ों में भीलवाड़ा के 25 वर्षीय युवा तेज़ गेंदबाज़ मुकेश चौधरी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा ड्वेन ब्रावो ने भी 2 विकेट चटकाए तो वहीं सैंटनर और तीक्षणा को भी 1-1 विकेट मिला.

आखिर में धोनी ने दिलाई चेन्नई को रोमांचक जीत

महेंद्र सिंह धोनी

इसके बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम के लिए भी शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही और उसका पहला विकेट पारी की पहली ही गेंद पर गिर गया. युवा सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ खाता खोले बगैर ही डेनियल सैम्स की गेंद पर तिलक वर्मा को कैच थमा कर पैविलियन चलते बनें.

हालांकि इसके बाद नियमित अंतराल पर चेन्नई के विकेट गिरते रहे लेकिन सीनियर सलामी बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा की 30 रनों की और सीनियर  बल्लेबाज़ अंबाती रायडू की 40 रनों की पारियों टीम का स्कोरबोर्ड संभाला और उम्मीदें जगाए रखी. इसके बावजूद टीम हारती हुई दिखाई दे रही थी लेकिन पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी आखिरी ओवर में बेहद शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को आखिरी गेंद पर चौका जड़कर 3 विकेट की रोमांचक जीत दिलाई. चेन्नई ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए.

मुंबई की तरफ़ से गेंदबाज़ों में डेनियल सैम्स ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट चटकाए लेकिन वो काम न आ सके. इसके अलावा जयदेव उनादकट ने भी 2 विकेट लिए लेकिन आखिरी ओवर में उनकी ही गेंद पर धोनी ने चौका मारा. वहीं राइली मेरेडिथ को भी 1 विकेट मिला.

ALSO READ:IPL 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की वो 3 खिलाड़ी जिन्हें रिटेन न करने की खामियाजा भुगत रहे कप्तान जडेजा, नहीं होती इतनी दुर्गति

दूसरी टीमों के समीकरण निर्भर दोनों टीमों का आगे का सफ़र

आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की ये लगातार सातवी हार है  तो वहीं चेन्नई के लिए 7वें मैच में ये दूसरी जीत है. इसके बाद अब दोनों टीमें लगभग बराबर स्थिति में नज़र आ रही हैं और दोनों का ही प्लेऑफ़ में पहुंचना मुश्किल नज़र आ रहा है. जिसकी वजह साफ़ है कि दोनों टीमों का नेट रन रेट बेहद नीचे जा चुका है.

हालांकि इसके बाद अब टूर्नामेंट में आगे ये दोनों टीम दूसरी टीमों के समीकरण पर निर्भर रहेंगी. ये देखना बेहद अहम होगा कि 5 बार की चैंपियन मुंबई और 4 बार की चैंपियन चेन्नई इस बार प्लेऑफ़ में पहुंच पाती हैं या नहीं.

ALSO READ:IPL 2022: लम्बे समय से थी जूनियर मलिंगा पर धोनी की नजर, अब अचानक कराया CSK में एंट्री विरोधी खेमे भी हुआ हलचल