Placeholder canvas

IPL 2024: आईपीएल 2024 के लिए सभी 10 कप्तानों का हुआ ऐलान, जानिए कौन है किस टीम का कैप्टन

captains list for ipl 2024

आईपीएल 2024 के लिए तैयारियां शुरु हो गई हैं। रविवार को 10 टीमों ने रिटेन और रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सौंपी। इनमें कुल 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है जबकि 89 प्लेयर्स को रिलीज किया गया है। अब फैंस को 19 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन का इंतज़ार है।

बहरहाल, आज हम आपको इन टीमों के कप्तानों के विषय में बताएंगे जो आईपीएल 2024 में इनका नेतृत्व करते नज़र आएंगे।

रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस)

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कमान रोहित शर्मा एक बार फिर संभालते नज़र आएंगे। रविवार को जारी सूची से पहले अफवाह थी कि फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज करने का मन बना रही है। लेकिन ये सब दावे तब गलत साबित हुए जब टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बतौर कप्तान रिटेन किया। रोहित के नेतृत्व में एमआई 5 बार आईपीएल का खिताब हासिल कर चुकी है।

महेंद्र सिंह धोनी (चेन्नई सुपर किंग्स)

आईपीएल 2024 से पहले फैंस को खुशखबरी मिल गई है। उनके फेवरेट और थाला के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते नज़र आएंगे। माना जा रहा था कि वह इस सीजन से पहले रिटायरमेंट अनाउंस कर देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

धोनी को उनकी टीम ने रिटेन किया है और नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी है। रोहित की तरह धोनी भी चेन्नई को पांच बार आईपीएल का खिताब जिता चुके हैं।

फाफ डु प्लेसिस (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2024 में भी टीम के नेतृत्व का जिम्मा फाफ डु प्लेसिस को ही सौंपा है। फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन किया है। वह एक बार फिर अपनी कप्तानी में टीम को खिताब दिलाने की जंग लड़ते नज़र आएंगे। इस टीम ने अब तक एक भी बार आईपीएल के टाइटल पर कब्जा नहीं जमाया है।

शुभमन गिल (गुजरात टाइटंस)

आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस की कप्तानी में बड़ा फेरबदल हुआ है। टीम मैनेजमेंट ने हार्दिक पांड्या की जगह इस बार शुभमन गिल को टीम के नेतृत्व का जिम्मा सौंपा है। युवा सलामी बल्लेबाज इस वक्त फॉर्म में हैं और विरोधियों के लिए काल बने हुए हैं। खबर है कि हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते नज़र आएंगे।

संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स)

आईपीएल 2022 मे राजस्थान रॉयल्स को फाइनल तक का सफर तय करा चुके संजू सैमसन को इस सीजन में भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। टीम मैनेजमेंट ने विकेटकीपर बल्लेबाज को बतौर कप्तान रिटेन किया है। उम्मीद है कि वह इस बार टीम को खिताब दिलाने में कामयाब होंगे।

एडेन मार्करम (सनराइजर्स हैदराबाद)

सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। आईपीएल 2024 में ऐडन मार्क्रम ही इस टीम का नेतृत्व करते नज़र आएंगे। पिछले सीजन में भी साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने टीम की अगुवाई की थी। अब फ्रेंचाइजी ने उन्हें एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

श्रेयस अय्यर (कोलकाता नाईट राइडर्स)

आईपीएल 2023 में चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हुए श्रेयस अय्यर एक बार फिर मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी ने बतौर कप्तान रिटेन किया है। पिछले सीजन में धाकड़ बल्लेबाज की जगह नितीश राणा ने टीम का नेतृत्व किया था। अब टीम में गौतम गंभीर की भी वापसी हो गई है।

शिखर धवन (पंजाब किंग्स)

आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की कप्तानी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ही इस टीम का नेतृत्व करते नज़र आएंगे। पिछले सीजन में भी उन्होंने ही टीम की अगुवाई की थी। फैंस को उम्मीद है कि धवन इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन के साथ टीम इंडिया में वापसी के लिए दावेदारी पेश करेंगे।

केएल राहुल (लखनऊ सुपर जायंट्स)

लखनऊ सुपर जॉयंट्स के नेतृत्व की जिम्मेदारी केएल राहुल को ही सौंपी गई है। पिछले सीजन में भी उन्होंने ही टीम की अगुवाई की थी। इस बार फ्रेंचाइजी ने उन्हें बतौर कप्तान रिटेन किया है।

ऋषभ पंत (दिल्ली कैपिटल्स)

आईपीएल 2023 के पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई डेविड वॉर्नर ने की थी। ऋषभ पंत की जगह उन्हें टीम मैनेजमेंट ने ये जिम्मेदारी सौंपी थी। लेकिन इस बार पंत खेलते नज़र आएंगे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने विकेटकीपर बल्लेबाज को ही टीम के नेतृत्व का जिम्मा सौंपा है।

ALSO READ: IPL 2024 Retention Full List: रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट आइए सामने, एक नजर में देखें सभी 10 टीमों के खिलाड़ी

IPL 2024 Retention Full List: रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट आइए सामने, एक नजर में देखें सभी 10 टीमों के खिलाड़ी

IPL 2024

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए तैयारियां शुरु कर दी हैं। 19 दिसंबर को इस टूर्नामेंट के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन होगा। इससे पहले 26 नवंबर को सभी फ्रेंचाइजियों ने बीसीसाई को रिटेन और रिलीज किए जाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपी। टी20 टूर्नामेंट में शामिल होने वाली 10 टीमों ने कुल 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जबकि 89 प्लेयर्स को रिलीज किया गया है।

आइये देखते हैं आईपीएल 2024 की पूरी रिटेंशन लिस्ट…

मुंबई इंडियंस

रिटेन प्लेयर्स: रोहित शर्मा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, कैमरून ग्रीन, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडॉर्फ, रोमारियो शेफर्ड (व्यापार)।

रिलीज प्लेयर्स: अरशद खान, रमनदीप सिंह, रितिक शौकीन, राघव गोयल, जोफ्रा आर्चर, ट्रिस्टन स्टब्स, डुआन जानसन, झाय रिचर्डसन, रिले मेरेडिथ, क्रिस जॉर्डन, संदीप वारियर।

चेन्नई सुपर किंग्स

रिटेन प्लेयर्स: एमएस धोनी (कप्तान), मोइन अली, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिचेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा।

रिलीज प्लेयर्स: बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, अंबाती रायुडू, सिसंडा मगाला, काइल जैमीसन, भगत वर्मा, सेनापति और आकाश सिंह।

गुजरात टाइटंस

रिटेन प्लेयर्स: हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकांडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, आर साई किशोर, राशिद खान, जोश लिटिल, मोहित शर्मा।

रिलीज प्लेयर्स: यश दयाल, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान, ओडियन स्मिथ, अल्ज़ारी जोसेफ, दासुन शनाका।

पंजाब किंग्स

रिटेन प्लेयर्स: शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, मैथ्यू शॉर्ट, अर्शदीप सिंह, कागिसो रबाडा, नाथन एलिस, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, हरप्रीत भाटिया, अथर्व तायदे, ऋषि धवन, शिवम सिंह, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, गुरनूर बराड़, विदवथ कावेरप्पा।

रिलीज प्लेयर्स: भानुका राजपक्षे, मोहित राठी, बलतेज ढांडा, राज अंगद बावा, शाहरुख खान।

सनराइजर्स हैदराबाद

रिटेन प्लेयर्स: अब्दुल समद, एडेन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन, मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, उपेन्द्र यादव, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद (आरसीबी से ट्रेडेड), अभिषेक शर्मा, मार्को यानसेन, वाशिंगटन सुंदर, सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन, फजाहक फारूकी।

रिलीज प्लेयर्स: हैरी ब्रूक, समर्थ व्यास, कार्तिक त्यागी, विवरांत शर्मा, अकील होसेन, आदिल राशिद।

कोलकाता नाइट राइडर्स

रिटेन प्लेयर्स: नितीश राणा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन, जेसन रॉय, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।

रिलीज प्लेयर्स: शाकिब अल हसन, लिटन दास, डेविड विसे, आर्या देसाई, एन जगदीसन, मंदीप सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, जॉनसन चार्ल्स।

लखनऊ सुपर जायंट्स

रिटेन प्लेयर्स: केएल राहुल(कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, दीपक हुडा, के गौतम, क्रुणाल पांड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, प्रेरक मांकड़, युद्धवीर सिंह, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, नवीन उल हक।

रिलीज प्लेयर्स: डेनियल सैम्स, करुण नायर, जयदेव उनादकट, मनन वोहरा, करण शर्मा, सूर्यांश शेडगे, स्वप्निल सिंह, अर्पित गुलेरिया।

ट्रेड आउट प्लेयर्स: रोमारियो शेफर्ड, आवेश खान।

ट्रेडेड प्लेयर्स: देवदत्त पडिक्कल।

दिल्ली कैपिटल्स

रिटेन प्लेयर्स: ऋषभ पंत, डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, मिचेल मार्श, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, लुंगी एनगिडी, अभिषेक पोरेल, ललित यादव, यश ढुल, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्टवाल, खलील अहमद।

रिलीज प्लेयर्स: मनीष पांडे, सरफराज खान, रायली रूसो, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, अमन खान, प्रियम गर्ग, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान, फिल साल्ट, कमलेश नागरकोटी।

राजस्थान रॉयल्स

रिटेन प्लेयर्स: संजू सैमसन, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, अवेश खान (LSG से ट्रेडेड), यशस्वी जायसवाल, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, कुणाल सिंह राठौड़, जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट, एडम जाम्पा, शिम्रोन हेटमायर, डोनोवन फरेरा।

रिलीज प्लेयर्स: देवदत्त पडिक्कल (LSG में ट्रेड), मुरुगन अश्विन, केसी करियप्पा, केएम आसिफ, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल बाजिथ, कुलदीप यादव, जो रूट, जेसन होल्डर, ओबेद मैककॉय।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

रिटेन प्लेयर्स: फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर (ट्रेड), विशाल विजयकुमार, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार।

रिलीज प्लेयर्स: वानिंदु हसरंघा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, वेन पार्नेल, सोनू यादव, अविनाश सिंह, सिद्धार्थ कौल, केदार जाधव।

ALSO READ: IPL 2024: हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस से जुड़ते ही गुजरात टाइटंस ने किया अपने नये कप्तान का ऐलान, इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी

आईपीएल 2024 से पहले राजस्थान रॉयल्स को लगा तगड़ा झटका, विस्फोटक बल्लेबाज ने छोड़ा टीम का साथ, किया IPL नहीं खेलने का फैसला

RAJSTHAN ROYALS

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2024 की तैयारियां शुरु कर दी हैं। 19 दिसंबर को दुबई में टी20 टूर्नामेंट के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन होगा। इस दौरान तमाम खिलाड़ियों पर टीमें बोली लगाएंगी। बोर्ड ने 26 नवंबर तक आईपीएल 2024 के लिए टीमों को खिलाड़ियों के रिटेन और रिलीज करने की सूची सौंपने का आदेश दिया है।

इस बीच राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा झटका लगा है। टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ने खेलने से इनकार कर दिया है। उन्होंने आगामी टूर्नामेंट से पहले टीम का साथ छोड़ने का निर्णय किया है।

इस खिलाड़ी ने ऑक्शन से पहले लिया नाम वापस

हम जिस खिलाड़ी की यहां चर्चा कर रहे हैं उसका नाम जो रूट है। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रुट ने पिछले सीजन में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें पिछले सीजन के मिनी ऑक्शन में 1 करोंड़ रुपये में खरीदा था। आईपीएल 2023 में जो रूट ने 3 मैचों की 1 पारी में सिर्फ 10 रन बनाए।

वह अपनी कीमत के साथ न्याय नहीं कर सके। इस बीच आईपीएल 2024 से पहले जो रुट ने अपना नाम वापस लेने का फैसला कर लिया है। इस बात की पुष्टि राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने की है।

कुमार संगाकारा ने पुष्टि करते हुए कहा कि,

“हमारी रिटेंशन बातचीत के दौरान जो रूट ने हमें आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं लेने के अपने फैसले के बारे में बताया। जो रूट बहुत कम समय में टीम पर इतना सकारात्मक प्रभाव डालने में सक्षम रहे। फ्रेंचाइजी और ग्रुप में उनकी ऊर्जा और रॉयल्स के लिए उनके द्वारा लाए गए अनुभव की कमी खलेगी। हम उनके फैसले का पूरा सम्मान करते हैं और उनके हर काम में सफलता की कामना करते हैं।”

RR और LSG के बीच हुई खिलाड़ियों की अदला-बदली

गौरतलब है कि आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच ट्रेड हुआ है। इसमें संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम के धाकड़ बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और केएल राहुल के नेतृत्व वाली टीम के गेंदबाज आवेश खान की अदला-बदली हुई है। ऐसे में दोनों खिलाड़ी अब अलग-अलग टीमों की तरफ से खेलते नज़र आएंगे।

ALSO READ: आईपीएल 2024 से पहले राजस्थान रॉयल्स को लगा तगड़ा झटका, विस्फोटक बल्लेबाज ने छोड़ा टीम का साथ, किया IPL नहीं खेलने का फैसला

आईपीएल 2024 से पहले राजस्थान रॉयल्स में मचा अफरा-तफरी, टीम से ये 7 खिलाड़ी बाहर! बदल जाएगी पूरी टीम!

rr3 1

वनडे विश्व कप 2023 ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ समाप्त हो गया। अब फैंस को आईपीएल 2024 का बेसब्री से इंतज़ार है। आईपीएल 2024 के लिए 19 दिसबंर को दुबई में ऑक्शन का आयोजन होगा। इस दौरान कई खिलाड़ियों को रिलीज और खरीदा जा सकता है। इस बीच राजस्थान रॉयल्स के खेमे से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है।

इस खिलाड़ी को निकाल बाहर करेंगे कप्तान

बता दें कि विश्व कप 2023 में इंग्लैंड का प्रदर्शन सवालों के घेरे में रहा। 2019 की विश्व विजेता टीम सेमीफाइनल की रेस से ग्रुप स्टेज पर ही बाहर हो गई। इंग्लैंड ने 9 मैचों में सिर्फ 3 मुकाबलों में जीत हासिल की। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर अपनी टीम को सेमीफाइनल तक ले जाने में कामयाब नहीं हुए।

ऐसे में अब इस खिलाड़ी पर गाज़ गिर सकती है। आईपीएल 2024 से पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

बटलर के अलावा इन 7 प्लेयर्स पर गिरेगी गाज़!

राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने आईपीएल 2022 में दमदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 17 मुकाबले खेले थे। इस दौरान बटलर ने 863 रन बनाए थे। उनकी इन शानदार पारियों के दमपर राजस्थान रॉयल्स ने फाइनल तक का सफर किया था। हालांकि, आईपीएल 2023 में बटलर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने 14 मुकाबलों में सिर्फ 392 रन बनाए। यही वजह रही की टीम लीग स्टेज पर ही बाहर हो गई।

अब खबर आ रही है कि आईपीएल 2024 में टीम मैनेजमेंट जोस बटलर के अलावा 7 अन्य खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकता है। इनमें तेज गेंदबाज  नवदीप सैनी और इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट, स्पिनर मुरूगन अश्विन, तेज गेंदबाज केएम आसिफ, केसी कैसी करिअप्पा, कुणाल राठौड़ और डोनोवन फरेरा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

IPL 2023 के लिए चुनी गई राजस्थान रॉयल्स की टीम

संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेद मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन। युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), कुणाल राठौड़, एडम ज़म्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए, जो रूट।

ALSO READ:LLC 2023: पहले रैना ने बल्ले से काटा ग़दर, जमकर की पिटाई, केविन पीटरसन ने 6 छक्के ठोक मचाया कोहराम, गंभीर फ्लॉप, 3 रनों से हारी टीम

Yashasvi Jaiswal: 4 साल में ही खरीद लिया आलीशान फ्लैट, IPL से कुल इतने करोड़ की कमाई कर चुके हैं यशस्वी जायसवाल

YASHASVI JAISAL THEN AND NOW

उत्तर प्रदेश के भदोही से आए यशस्वी जयसवाल ने सिर्फ 3 वर्षों में दुनिया जीत ली है. जब वह भदोही से मुंबई आए थे तब उनकी उम्र 11 वर्ष थी. खाने-रहने की भी जगह यशस्वी के पास नही थी. जो थोड़े-बहुत पैसे घर से मिले थे वही यशस्वी की पूंजी थी. लेकिन टैलेंट और अनुशासन में यशस्वी जायसवाल बाकि खिलाड़ियों से कहीं आगे थे.

यशस्वी जायसवाल के अंदर के इस लगन को उनके पहले कोच ज्वाला सिंह ने पहचाना. ज्वाला सिंह ने ही यशस्वी को रहने की जगह दी थी. जो यशस्वी टेंट में रहते थे आज अपने परफार्मेंस के दम पर आलीशान फ्लैट में रह रहे है.

यशस्वी जायसवाल ने खरीदा आलीशान फ्लैट

यशस्वी जायसवाल अब स्थाई रूप से मुंबई में ही रह रहे है. यशस्वी ने हाल ही में मुंबई से सटे ठाणे में 5 BHK फ्लैट खरीदा है. आप से बता दे की यशस्वी पिछले तीन साल से आईपीएल से खेल रहे हैं.

आईपीएल में वह राजस्थान रॉयल्स के तरफ से सलामी बल्लेबाजी करते हैं. टीम मैनेजमेंट ने उनको 2.50 करोड़ में अपने स्क्वॉड का हिस्सा बनाई थी.

यशस्वी जायसवाल का नेट वर्थ

यशस्वी जायसवाल की नेट वर्थ कुछ ही दिन में आसमान छू रही है. एक रिपोर्ट ने बताया है कि यशस्वी जायसवाल की नेट वर्थ 23 करोड़ रूपए है. यह 5 BHK का फ्लैट तो अभी शुरुआत है.

नए घर के बारे में बोलते हुए यशस्वी के भाई तेजस्वी ने बताया कि,

‘वेस्टइंडीज दौरे पर जाने के बाद भी वह यही पूछता रहता था कि नए घर में शिफ्ट हुए या नहीं? वह नहीं चाहता था कि वापस आने के बाद वह पुराने दो BHK के घर में रहे.’

यशस्वी जायसवाल का करियर

यशस्वी जयसवाल ने अब तक भारत के लिए 2 टेस्ट मैच खेला है. यशस्वी ने अपने डेब्यू टेस्ट में शतक ठोका था. अब तक खेले दो टेस्ट में जायसवाल ने 88 की शानदार औसत के साथ 266 रन बनाया है. वही टी-20 फाॅर्मेट में यशस्वी जायसवाल ने अब तक भारत के लिए 9 मैच खेला है.

इस दौरान यशस्वी ने 35 की औसत से 248 रन बनाया था. इंडियन प्रीमियर लीग में भी जायसवाल ने गदर काटा हुआ है. यशस्वी जायसवाल ने 37 मैच में 32 की औसत से 1172 रन बनाया है.

ALSO READ: IND vs NZ: भारत ने अगर दोहराया विश्व कप 2019 वाली ये 5 गलतियां तो इस बार भी फाइनल खेलने से रहना होगा वंचित

राजस्थान को छोड़ अचानक CSK में शामिल हुआ ये खतरनाक बल्लेबाज! अंबाती रायडू की जगह धोनी ने दिया टीम में मौका

CSK VS RR IPL 2023

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन को खत्म हुए कुछ ही महीनों का समय बीता है। आगामी सीजन की तैयारियां शुरू हो गई। आईपीएल 2023 के ख़िताब को चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात को हराकर पांचवीं बार अपने नाम किया था। आईपीएल के लिए चेन्नई के सभी खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया था।

पिछले सीजन में संन्यास का ऐलान करने वाले अंबाती ने भी काफी शानदार खेल दिखाया था। अब इस खिलाड़ी के संन्यास लेने के बाद धोनी इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की तैयारी कर ली है।

इस बल्लेबाज को अपने खेलने का हिस्सा बनाएंगे धोनी

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि संजू सैमसंग की कप्तानी से सजी राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल हैं। धोनी अंबाती रायडू की जगह सीएसके का हिस्सा बना सकते हैं।

बता दें कि अंबाती ने साल 2023 के आईपीएल में संन्यास का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर यह खबरें काफी तेजी से वायरल हो रही है कि धोनी अंबाती की जगह देवदत्त को टीम में शामिल कर सकते हैं।

आईपीएल में खिलाड़ी का प्रदर्शन

बता दें कि देवदत्त को साल 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने 7.75 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। तो वहीं साल 2022 की अगर बात करें तो खिलाड़ी ने 17 मुकाबले खेलते हुए 22.12 की स्ट्राइक रेट के साथ 376 रन बनाए थे। आईपीएल 2023 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा उन्होंने खेलते हुए 261 रन बनाए हैं।

ALSO READ: शाहिद अफरीदी ने की भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम जीतेगी आईसीसी विश्व कप 2023 का ख़िताब

IPL 2024 के ऑक्शन में 15 करोड़ से भी ज्यादा की रकम में बिकेंगे ये 3 खिलाड़ी, नंबर 1 तो 200 के स्ट्राइक रेट से बनाता है रन

IPL 2024 AUCTION

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग विश्व की सबसे महंगी और सबसे लोकप्रिय लीग है. विश्व भर के क्रिकेटर यहां खेलते हैं. जब आईपीएल शुरू होने वाला होता है तब सभी टीम में अपने विपक्ष सीरीज को रोक देते हैं और आईपीएल को दो महीने का विंडो मिलता है. पिछले सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स चैंपियन बनी थी.

इस लेख में हम बात करने वाले हैं ऐसे तीन खिलाड़ी की जो 2024 (IPL 2024) के ऑप्शन में सबसे महंगे बिक सकते हैं.

जोस बटलर

जोस बटर T20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के तरफ से सलामी बल्लेबाजी करते हैं .साल 2021 के आईपीएल सीजन में उन्होंने 800 प्लस रन बनाए थे और उसमें उनके तीन शतकीय पारी भी शामिल थी.

बताया जा रहा है कि अगले सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स जोस बटलर को रिलीज कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो जोस बटलर साल 2024 (IPL 2024) के ऑप्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी होंगे. आंकड़ों की बात करें तो क्रिकेट एक्सपोर्ट का मानना है कि जोस बटलर को 15 करोड़ रुपए मिल सकते हैं.

ईशान किशन

ईशान किशन आईपीएल में मुंबई इंडियंस के तरफ से खेलते हैं. पिछले बार ऑक्शन में जब मुंबई इंडियंस ने उन्हें खरीदा था तो उनकी रकम थी 15 करोड़ 25 लाख थी. लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम मैनेजमेंट को ऐसा लगता है कि ईशान किशन उस लायक नहीं है.

दूसरी तरफ जो बाकी के फ्रेंचाइजी हैं उनको यह लगता है ईशान किशन का वैल्यू उससे भी अधिक हैं. ऐसे में अगले ऑक्शन (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस ईशान किशन को रिलीज कर सकती है और बाकी के 9 फ्रेंचाइजी में से कोई भी फ्रेंचाइजी इशान किशन को 15 करोड़ से अधिक रुपए में अपनी टीम में शामिल कर सकती हैं.

तिलक वर्मा

तिलक वर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के तरफ से चार नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं. इस बीच तिलक वर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला.

तिलक वर्मा ने यहां पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया और टीम इंडिया को जीत भी दिलाई वहीं यह भी देखा जा रहा है कि वह पार्ट टाइम के गेंदबाजी भी कर रहे हैं.

ऐसे में अगले सीजन (IPL 2024) मुंबई इंडियंस जब उन्हें रिलीज करेगी तो बाकी टीम में होने के पीछे पड़ सकती है और उनका नाम भी 15 करोड़ी लिखा जा सकता है.

ALSO READ: मौका मिलते ही Team India के इन 3 खिलाड़ियों की जगह खा जाएंगे Prithvi Shaw, बस ताक में बैठा है ये खिलाड़ी

“मैं बाथरूम में रोता रहा” युजवेंद्र चहल के 5 बड़े खुलासे टीम पर लगाए कई गंभीर आरोप, जिनसे हिल गया वर्ल्ड क्रिकेट

YUZI CHAHAL WHY DID NOT GET CHANCE IN T20 WC 2022

भारत और देश विदेश में पाॅडकास्ट की बहुत मांग हो रही है. भारत में रणबीर इलाहबादिया का पाॅडकास्ट सबसे हिट है. रणवीर अपने पाॅडकास्ट में सबसे अलग और सबसे महत्वपूर्ण सवालों पर बात करते हैं. रणवीर ने इस सेशन में भारतीय सुपरस्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल से बात की है जिसमे चहल ने कुछ सनसनीखेज बयान दिए हैं. इस पाॅडकास्ट के कुछ सनसनीखेज अंश को हम आपके सामने रख रहे हैं.

आरसीबी टीम मैनेजमेंट पर क्या बोल गए चहल

युजवेंद्र चहल ने रणवीर इलाहबादिया के यूट्यूब चैनल पर कहा,

‘जब मैंने नीलामी में अपना नाम रखा तो उन्‍होंने मेरे से वादा किया था कि वे मेरे साथ जाएंगे. मैंने कहा सही है लेकिन बाद में मुझे बहुत ग़ुस्‍सा आया. मुझे लगता है कि दो-तीन दिन तक मैंने कोचों से बात नहीं की थी. यहां तक कि जब मेरा आरआर के लिए आरसीबी के ख़‍िलाफ़ पहला मैच आया तो मैंने किसी से बात नहीं की. आरसीबी के टीम मैनेजमेंट का व्यवहार बिल्‍कुल, मुझे बहुत बुरा लगा. मेरा मुख्‍य सफ़र 2014 में शुरू हुआ. मुझे बहुत अजीब भी लगा क्‍योंकि मैंने फ़्रैंचाइज़ी के साथ आठ साल तक खेला. मैं यह भी कहना चाहूंगा कि मुझे इंडियन कैप भी आरसी के लिए प्रदर्शन की वजह से मिली क्‍योंकि उन्‍होंने मुझे प्रदर्शन करने का मौक़ा दिया. पहले ही मैच से विराट भाई ने मुझ पर विश्‍वास जताया.’

कुलदीप यादव पर भी बोले चहल

इस वक्त कुलदीप यादव ने युजवेंद्र चहल का स्थान ले लिया है. कुलदीप पर बोलते हुए चहल ने कहा कि,

‘यदि हम अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो हम ऊपर हैं, यदि नहीं तो बस सोशल मीडिया से दूर हो जाएं. एक दिन हर प्लेयर को रिप्लेस कर दिया जाता है. अगर मैं आज प्रदर्शन नहीं करूंगा, तो कल कोई और आएगा और मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है.’

टेस्ट में सलेक्शन पर बोले चहल

चहल को कभी टेस्ट फाॅर्मेट में जगह नही मिला. इस पहलू पर बोलते हुए चहल ने कहा कि,

‘मुझे लगता है कि टेस्ट ही असली क्रिकेट है. मुझे लगता है कि वहां आपको विकेट लेने के लिए पांचों दिन मेहनत करनी पड़ती है. आपका शरीर थक जाता है, लेकिन आपको अगले दिन उठकर गेंदबाजी करनी होती है. यही असली टेस्ट है. मैं कम से कम एक टेस्ट मैच खेलने की इच्छा रखता हूं.’

राजस्थान रॉयल्स की टीम मैनेजमेंट ने दिया चहल का साथ

राजस्थान रॉयल्स में चहल पिछले दो साल से महत्वपूर्ण रोल निभा रहे है. राजस्थान पर बोलते हुए चहल ने कहा कि,

‘राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा बनने के बाद से एक गेंदबाज के रूप में मुझमें बहुत सुधार हुआ है, क्योंकि अब मैं डेथ ओवर्स में भी गेंदबाजी करना सीख गया हूं.’

ALSO READ: Team India: वेस्टइंडीज सीरीज के बीच पिता बना ये भारतीय खिलाड़ी, पत्नी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी, बताया 8 साल खेलने के बाद क्यों छोड़ा 2022 में RCB का साथ

yuzvendra-chahal

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी की टीम ने अपने स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को रिटेन नहीं करके जहां सबको हैरान कर दिया था। तो वहीं इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल 2014 में टीम के साथ जुड़े थे और चिन्नास्वामी के छोटे से मैदान पर खिलाड़ी ने अपनी फिरकी का जलवा दिखाया था। आरसीबी के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले चहल ने टीम में भी अपनी जगह को पक्का किया था।

आरसीबी से बाहर होने के बाद राजस्थान की टीम ने चैनल पर दांव लगाया आरसीबी से बाहर होने के 2 साल बाद अब चाहे ले अपना दुख सबके सामने बयां किया है।

मुझे नहीं आया एक भी फोन कॉल

बता दें कि युजवेंद्र चहल जब हाल ही में रणवीरअल्लाह बादिया के शो में जब चहल से सवाल किया गया कि बहुत से लोगों को अजीब लगा जब आरसीबी ने आपको रिटर्न नहीं किया तब आपको कैसा लगा तो चहल ने इस पर बेबाकी से अपना जवाब देते हुए कहा कि,

“डेफिनेटली बहुत बुरा लगा क्योंकि मेरा मुख्य सफर साल 2014 से शुरू हुआ था। मैं 8 साल उस टीम में खेला मुझे काफी कुछ वहां से मिला उसी दौरान मैंने भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया। जब मैं साल 2014 में आरसीबी में आया तो मुझे परफॉर्म करने के लिए चांस दिया गया विराट भाई ने मुझ पर भरोसा जताया और पहले ही मैच में मुझे खेलने का मौका दिया बहुत बुरा लगता है। जब आप एक टीम के लिए 8 साल तक खेलते हैं, क्योंकि वह आपकी फैमिली बन जाती है।”

मेरे लिए करी गई कई तरह की बातें

चहल यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि

“मैंने देखा की तरह तरह की बातें मेरे लिए की गई अरे चहल ने बहुत पैसे मांग लिए होंगे, यह मांग लिया होगा वह मांग लिया होगा बहुत सारी चीजें सामने आई थी। मैंने एक इंटरव्यू में क्लियर किया था। कि कुछ पैसा नहीं मांगा मैंने कुछ नहीं बोला कि मुझे इतना पैसा चाहिए। मुझे पता है कि मैं कितना डिजर्ट करता हूं मुझे इस बात का बहुत ज्यादा बुरा लगा कि कोई भी फोन नहीं आया और ना ही मुझे बताया गया कम से कम बात तो करते।”

आरसीबी ने किया था मुझसे प्रॉमिस

चहल ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि

“मैं ऑक्शन में आया तो आरसीबी ने मुझसे प्रॉमिस किया कि हम आपके लिए ऑल आउट जाएंगे। लेकिन जब मैं उधर गया तो बहुत गुस्सा आया था मैं 8 साल किसी टीम को दे चुका हूं। चिन्नास्वामी मेरा फेवरेट ग्राउंड है मैंने आरसीबी के कोर से बात भी नहीं की थी जब राजस्थान और आरसीबी का मैच हुआ तो मैंने किसी से बात नहीं की ऑक्शन ऐसी चीज है। जिसमें कुछ भी हो सकता है आप कहीं भी जा सकते हैं। मुझे भी एहसास हुआ कि जो भी होता है वह अच्छे के लिए होता है।”

Read More : आईपीएल 2023 में धमाल मचाने वाले इन 5 खिलाड़ियों के साथ हुई नाइंसाफी, नहीं मिला वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 टीम में जगह

संजू सैमसन की होगी छुट्टी, राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर छोड़ रहे इंग्लैंड का साथ, 1 साल का इतने करोड़ रूपये देगी फ्रेंचाइजी

rr3 1

दुनिया की सुप्रसिद्ध इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर कई अन्य देशों ने टी20 लीग की शुरुआत की है, जिनमें विश्व भर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। ऐसे में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी प्रभाव पड़ता है, जिसकी वजह से वह अपनी फ्रेंचाइजियों के लिए अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। इस समस्या को खत्म करने के लिए राजस्थान रॉयल्स ने एक खिलाड़ी के साथ कॉन्ट्रैक्ट करने का निर्णय लिया है।

राजस्थान रॉयल्स ने दिया तगड़ा ऑफर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान रॉयल्स ने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के साथ 4 साल के लिए अनुंबध करने का फैसला किया है। डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, धाकड़ प्लेयर को राजस्थान की तरफ से प्रस्ताव अभी औपचारिक रुप से नहीं भेजा गया है।

वहीं, अभी तक यह भी क्लियर नहीं है कि खिलाड़ी इस प्रस्ताव को स्वीकार करेंगे या नहीं। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत बटलर को कितनी रकम मिलेगी ये भी तय नहीं है। बटलर को राजस्थान रॉयल्स ने 4 साल के अनुबंधित करने का फैसला किया है। खिलाड़ी 2018 से इस टीम का हिस्सा हैं।

मालूम हो कि राजस्थान रॉयल्स से पहले मुंबई इंडियंस और जोफ्रा आर्चर के बीच कॉन्ट्रैक्ट की खबरें वायरल हुई थीं। जानकारी के अनुसार, एमआई ने इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज को हर साल 10 करोड़ रुपये देने का फैसला किया। कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने वाले खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए इजाजत लेनी होगी।

आईपीएल में चमके बटलर

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 14 मैचों में 139 के स्ट्राइक रेट से 392 रन बनाए।

पूरे सीजन में उनका हाइएस्ट स्कोर 95 रनों का रहा। वहीं, बटलर ने 4 अर्धशतक जड़े लेकिन वह एक भी शतक नहीं लगा सके।

ALSO READ: BCCI ने कर दिया कन्फर्म, Rohit Sharma के बाद 29 साल का ये खिलाड़ी संभालेगा भारतीय टीम की कप्तानी, धोनी से सीखे हैं कप्तानी के गुर