Placeholder canvas

IPL 2021: हैदराबाद से रोमांचक मैच में मिली हार के बाद कप्तान संजू सैमसन ने इन 2 को ठहराया हार का जिम्मेदार

SANJU SAMSON

आईपीएल का 40वां मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दुबई के मैदान पर खेला गया. जहां टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बोर्ड पर लगा दिया. हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार बल्लेबाजी की. इस आईपीएल का अपना पहला मैच खेल रहे जेसन रॉय ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर मैच हैदराबाद की झोली में डाल दिया.

संजू सैमसन ने गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को बताया हार की वजह

SANJU SAMSON LOSS

सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने हार की वजह बताते हुए कहा कि

“मुझे लगा कि यह एक अच्छा स्कोर था. विकेट थोड़ा स्टिकी था, वे अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे. हम 10-20 रन और बना सकते थे. एक स्टिकी विकेट पर एक बार जब आप शुरुआत कर लेते हैं तो आपको आगे बढ़ते रहना होता है. मैं पावरप्ले के बाद आगे बढ़ना चाहता था, लेकिन हम विकेट गंवाते रहे, इसलिए मैं टिके रहना चाहता था और साझेदारी करना चाहता था. हम वापस लड़ने के लिए एक सम्मानजनक स्कोर बनाना चाहते थे. टाइमआउट के बाद हमने जो टारगेट किया था, वह हमें मिला. हमें गेंदबाजी और बल्लेबाजी पर काम करने की जरूरत है. हमें हर गेंद पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा और अच्छा प्रदर्शन करना होगा. हमें अपने मानकों को ऊपर उठाने की जरूरत है.”

ALSO READ: IPL 2021: हैदराबाद से रोमांचक मैच में मिली हार के बाद कप्तान संजू सैमसन ने इन 2 को ठहराया हार का जिम्मेदार

प्लेऑफ में अभी भी पहुंच सकती है राजस्थान रॉयल्स

RAJSTHAN ROYALS PLAYOFF

आईपीएल 2021 के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने प्ले ऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब प्लेऑफ में 6 में से सिर्फ 2 टीम ही जगह बना सकती हैं. हालांकि अब तक कोई भी टीम प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर नहीं हुई है. राजस्थान रॉयल्स को अगर अभी भी प्लेऑफ में जगह बनाना है, तो उसे अपने बाकी बचे सभी 4 मैचो में जीत हासिल करनी होगी.

ALSO READ:टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम के लिए आई बुरी खबर, ये खिलाड़ी है अनफिट नहीं खेल सकेगा टूर्नामेंट, इस क्रिकेटर की खुली किस्मत

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए आई एक और बुरी खबर, कप्तान संजू सैमसन पर लग सकता है 1 मैच का बैन!

Sanju Samson Fined RR Slow Over Rate

आईपीएल 2021 का 36वां मैच दुबई के मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. जहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 154 रन ही बना सकी. लेकिन राजस्थान रॉयल्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 121 रन ही बना सकी और टीम को हार का सामना करना पड़ा. हार के साथ ही राजस्थान रॉयल्स के लिए एक और बुरी खबर आई. पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ संजू सैमसन पर स्लो ओवर रेट की वजह से 12 लाख का जुर्माना लगाया था अब दिल्ली के खिलाफ मैच में उनके उपर 24 लाख का जुर्माना लगाया गया है.

बुरी फंसी राजस्थान रॉयल्स की टीम

pic 3

राजस्थान रॉयल्स की टीम को पहले तो दिल्ली कैपिटल्स के सामने 33 रनों से हार का सामना करना पड़ा, उसके बाद बीसीसीआई ने स्लो ओवर रेट को लेकर अपना फैसला सुनाया और टीम के कप्तान संजू सैमसन पर 24 लाख का जुर्माना लगा दिया. कप्तान संजू सैमसन के अलावा बीसीसीआई ने प्लेइंग इलेवन के हर सदस्य पर मैच फीस का 25 प्रतिशत या फिर 6 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है.

एक और गलती और 1 मैच से बैन हो जायेंगे संजू सैमसन

Singh65 957

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अगर इस साल एक बार और इस गलती को दोहराते हैं, तो उन पर 1 मैच का बैन लगाया जा सकता है. इससे पहले संजू सैमसन ने 2 बार गलती कर दी है, पहली बार पंजाब किंग्स के खिलाफ 1 ओवर स्लो डालने की वजह से उन पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया था. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 24 लाख का जुर्माना लगा.

संजू सैमसन के अब 2 डिमेरिट पॉइंट हो चुके हैं, अब अगर 1 और पॉइंट उनके खाते में जुड़ता है, तो उनके 3 डिमेरिट पॉइंट हो जायेंगे. जिसके बाद उनके उपर 1 मैच का बैन लगाया जा सकता है. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की टीम चाहेगी कि वो अपने बाकी बचे 4 मैचो में ये गलती न दोहराए नहीं तो टीम को 1 मैच के लिए अपने कप्तान को खोना पड़ेगा.

PBKS vs RR: जीता हुआ मैच हारने के बाद केएल राहुल का फूटा गुस्सा अपने ही खिलाड़ियों को लगाई फटकार, तो एडेन मार्क्रम के लिए कही दिल जीतने वाली बात

img 9736 1556613444

कल दुबई के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल का 32वां मुकाबला खेला गया. जहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स के गेंदबाजो ने शुरुआत में तो खराब गेंदबाजी की, लेकिन दूसरे हाफ में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह ने पंजाब की मैच में वापसी कराई. मोहम्मद शमी ने 3 तो अर्शदीप सिंह ने इस दौरान 5 विकेट लेकर राजस्थान रॉयल्स की कमर तोड़ दी. इसके बाद कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की और पंजाब को जीत के मुंह तक पहुंचा दिया. लेकिन अंत में टीम को 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

हार के बाद केएल राहुल ने तोड़ी चुप्पी

राजस्थान रॉयल्स से जीता हुआ मैच हारने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि

“इस हार को निगलना कठिन है। हम ऐसी टीम रहे हैं, जिसने पहले भी इस तरह के खेलों का अनुभव किया है. हमें यह देखने की जरूरत है कि हम दबाव को बेहतर तरीके से कैसे संभाल सकते हैं. 18वें ओवर में खत्म करने की कोशिश में कभी-कभी आप बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं और अपना रास्ता खो देते हैं और विरोधियों को मैच में वापसी करा देते हैं. हमने पिछली गलतियों से नहीं सीखा है. अब हम मजबूत वापसी करने और अगले पांच मैच जीतने की कोशिश करेंगे. हमने गेंद से चीजों को अच्छी तरह से वापस खींचा, विकेट लेते रहे, जो इस प्रारूप में बहुत महत्वपूर्ण है. मेरे लिए, मयंक अग्रवाल और यहां तक कि एडेन मार्क्रम के लिए अपने पहले आइपीएल मैच में रन बनाना महत्वपूर्ण था.”

पंजाब किंग्स के प्लेऑफ में पहुंचना हुआ मुश्किल

राजस्थान रॉयल्स के लिए आगे का रास्ता अब मुश्किल नजर आ रहा है. पंजाब किंग्स अब तक इस आईपीएल में अपने 9 मैच खेल चुकी है और अब तक उनके सिर्फ 6 ही पॉइंट हैं. पंजाब किंग्स के पास अब सिर्फ 5 मैच ही बचे हैं और अगर पंजाब सभी मैच जीतती है तो उसके 16 पॉइंट होंगे और प्लेऑफ में जगह बना सकती है, लेकिन अगर पंजाब एक भी मैच गंवाती है तो उसके प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीद एकदम खत्म हो जाएगी.

IPL 2021: पंजाब किंग्स पर मिली जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए आई बुरी खबर, कप्तान संजू सैमसन पर लगा 12 लाख रूपये का जुर्माना

sanju samson rajasthan royals

कल रात UAE के मैदान पर पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. जहां 19वें ओवर तक जीत की दावेदार मानी जा रही पंजाब किंग्स को अंतिम 6 गेंद पर हार का सामना करना पड़ा. पंजाब की तरफ से पहले अर्शदीप और मोहम्मद शमी ने मैच अपनी टीम की झोली में डाला और फिर मयंक अग्रवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने मैच को जीत के करीब पहुंचा दिया, लेकिन टीम के लिए कोई भी मैच फिनिश नहीं कर सका और यही कारण रहा कि पंजाब किंग्स को इस जीते हुए मुकाबके में 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

संजू सैमसन पर बीसीसीआई ने लगाया जुर्माना

IPL 2021 Rajasthan Royals Sanju Samson fined ₹12 lakh for 590x375 1

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने ये मैच जीतकर पॉइंट टेबल में अपनी जगह पांचवे स्थान पर पक्की कर ली है, लेकिन राजस्थान के जीत की ये ख़ुशी थोड़े देर बाद ही फीकी पड़ गई, जब राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर बीसीसीआई ने स्लो ओवर रेट की वजह से जुर्माना ठोक दिया.

राजस्थान रॉयल्स की टीम निर्धारित समय में सिर्फ 19 ओवर ही डाल सकी थी, 1 ओवर देरी होने की वजह से आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई ने मिलकर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख की मोटी रकम जुर्माने के तौर पर लगाई गई है.

ALSO READ: आईपीएल 2022 में ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं RCB के नये कप्तान, नंबर 2 का कप्तान बनने का दावा है सबसे मजबूत

आगे दोहाराई गलती तो लगेगा और भारी जुर्माना

Singh65 957

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर इस मैच में सिर्फ 12 लाख का ही जुर्माना लगा है, लेकिन अगर वो आगे के मैच में भी ऐसी गलती करते हैं तो उनके उपर इससे भी ज्यादा मोटी रकम का जुर्माना लगाया जा सकता है. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और उनकी टीम चाहेगी कि वो आगे ऐसी गलती करने से बचें जिससे टीम के उपर आगे कोई फाइन न लगाया जा सके.

आईपीएल 2021 में संजू सैमसन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान ओएन मॉर्गन पर भी 12-12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया जा चुका है.

ALSO READ: रवि शास्त्री टी20 विश्व कप 2021 के बाद छोड़ेंगे भारतीय टीम का कोच पद, नवंबर से ये दिग्गज खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया कोच