YUZI CHAHAL WHY DID NOT GET CHANCE IN T20 WC 2022

भारत और देश विदेश में पाॅडकास्ट की बहुत मांग हो रही है. भारत में रणबीर इलाहबादिया का पाॅडकास्ट सबसे हिट है. रणवीर अपने पाॅडकास्ट में सबसे अलग और सबसे महत्वपूर्ण सवालों पर बात करते हैं. रणवीर ने इस सेशन में भारतीय सुपरस्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल से बात की है जिसमे चहल ने कुछ सनसनीखेज बयान दिए हैं. इस पाॅडकास्ट के कुछ सनसनीखेज अंश को हम आपके सामने रख रहे हैं.

आरसीबी टीम मैनेजमेंट पर क्या बोल गए चहल

युजवेंद्र चहल ने रणवीर इलाहबादिया के यूट्यूब चैनल पर कहा,

‘जब मैंने नीलामी में अपना नाम रखा तो उन्‍होंने मेरे से वादा किया था कि वे मेरे साथ जाएंगे. मैंने कहा सही है लेकिन बाद में मुझे बहुत ग़ुस्‍सा आया. मुझे लगता है कि दो-तीन दिन तक मैंने कोचों से बात नहीं की थी. यहां तक कि जब मेरा आरआर के लिए आरसीबी के ख़‍िलाफ़ पहला मैच आया तो मैंने किसी से बात नहीं की. आरसीबी के टीम मैनेजमेंट का व्यवहार बिल्‍कुल, मुझे बहुत बुरा लगा. मेरा मुख्‍य सफ़र 2014 में शुरू हुआ. मुझे बहुत अजीब भी लगा क्‍योंकि मैंने फ़्रैंचाइज़ी के साथ आठ साल तक खेला. मैं यह भी कहना चाहूंगा कि मुझे इंडियन कैप भी आरसी के लिए प्रदर्शन की वजह से मिली क्‍योंकि उन्‍होंने मुझे प्रदर्शन करने का मौक़ा दिया. पहले ही मैच से विराट भाई ने मुझ पर विश्‍वास जताया.’

कुलदीप यादव पर भी बोले चहल

इस वक्त कुलदीप यादव ने युजवेंद्र चहल का स्थान ले लिया है. कुलदीप पर बोलते हुए चहल ने कहा कि,

‘यदि हम अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो हम ऊपर हैं, यदि नहीं तो बस सोशल मीडिया से दूर हो जाएं. एक दिन हर प्लेयर को रिप्लेस कर दिया जाता है. अगर मैं आज प्रदर्शन नहीं करूंगा, तो कल कोई और आएगा और मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है.’

टेस्ट में सलेक्शन पर बोले चहल

चहल को कभी टेस्ट फाॅर्मेट में जगह नही मिला. इस पहलू पर बोलते हुए चहल ने कहा कि,

‘मुझे लगता है कि टेस्ट ही असली क्रिकेट है. मुझे लगता है कि वहां आपको विकेट लेने के लिए पांचों दिन मेहनत करनी पड़ती है. आपका शरीर थक जाता है, लेकिन आपको अगले दिन उठकर गेंदबाजी करनी होती है. यही असली टेस्ट है. मैं कम से कम एक टेस्ट मैच खेलने की इच्छा रखता हूं.’

राजस्थान रॉयल्स की टीम मैनेजमेंट ने दिया चहल का साथ

राजस्थान रॉयल्स में चहल पिछले दो साल से महत्वपूर्ण रोल निभा रहे है. राजस्थान पर बोलते हुए चहल ने कहा कि,

‘राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा बनने के बाद से एक गेंदबाज के रूप में मुझमें बहुत सुधार हुआ है, क्योंकि अब मैं डेथ ओवर्स में भी गेंदबाजी करना सीख गया हूं.’

ALSO READ: Team India: वेस्टइंडीज सीरीज के बीच पिता बना ये भारतीय खिलाड़ी, पत्नी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Published on July 18, 2023 4:11 pm