वनडे विश्व कप 2023 ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ समाप्त हो गया। अब फैंस को आईपीएल 2024 का बेसब्री से इंतज़ार है। आईपीएल 2024 के लिए 19 दिसबंर को दुबई में ऑक्शन का आयोजन होगा। इस दौरान कई खिलाड़ियों को रिलीज और खरीदा जा सकता है। इस बीच राजस्थान रॉयल्स के खेमे से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है।

इस खिलाड़ी को निकाल बाहर करेंगे कप्तान

बता दें कि विश्व कप 2023 में इंग्लैंड का प्रदर्शन सवालों के घेरे में रहा। 2019 की विश्व विजेता टीम सेमीफाइनल की रेस से ग्रुप स्टेज पर ही बाहर हो गई। इंग्लैंड ने 9 मैचों में सिर्फ 3 मुकाबलों में जीत हासिल की। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर अपनी टीम को सेमीफाइनल तक ले जाने में कामयाब नहीं हुए।

ऐसे में अब इस खिलाड़ी पर गाज़ गिर सकती है। आईपीएल 2024 से पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

बटलर के अलावा इन 7 प्लेयर्स पर गिरेगी गाज़!

राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने आईपीएल 2022 में दमदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 17 मुकाबले खेले थे। इस दौरान बटलर ने 863 रन बनाए थे। उनकी इन शानदार पारियों के दमपर राजस्थान रॉयल्स ने फाइनल तक का सफर किया था। हालांकि, आईपीएल 2023 में बटलर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने 14 मुकाबलों में सिर्फ 392 रन बनाए। यही वजह रही की टीम लीग स्टेज पर ही बाहर हो गई।

अब खबर आ रही है कि आईपीएल 2024 में टीम मैनेजमेंट जोस बटलर के अलावा 7 अन्य खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकता है। इनमें तेज गेंदबाज  नवदीप सैनी और इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट, स्पिनर मुरूगन अश्विन, तेज गेंदबाज केएम आसिफ, केसी कैसी करिअप्पा, कुणाल राठौड़ और डोनोवन फरेरा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

IPL 2023 के लिए चुनी गई राजस्थान रॉयल्स की टीम

संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेद मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन। युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), कुणाल राठौड़, एडम ज़म्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए, जो रूट।

ALSO READ:LLC 2023: पहले रैना ने बल्ले से काटा ग़दर, जमकर की पिटाई, केविन पीटरसन ने 6 छक्के ठोक मचाया कोहराम, गंभीर फ्लॉप, 3 रनों से हारी टीम