Placeholder canvas

शेन वॉटसन ने एशिया कप 2022 के विजेता को लेकर की भविष्यवाणी, कहा इस बार ये टीम बनेगी चैम्पियन

शेन वॉट्सन ने एशिया कप 2022 के विजेता को लेकर की भविष्यवाणी, कहा इस बार ये टीम बनेगी चैम्पियन

एशिया कप (ASIA CUP 2022) की शुरुआत से पहले ही कई तरह की भविष्यवाणी हो चुकी है. कई दिग्गज खिलाड़ी इस पर अपनी-अपनी राय रख चुके हैं. अब एशिया कप को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉट्सन (SHANE WATSON) ने अपनी राय पेश की है.

बता दे, एशिया कप (ASIA CUP 2022) की शुरुआत 27 अगस्त से होनी है. एशिया कप में होने वाला दूसरा मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है. इस मुकाबले के लिए भारत और पाकिस्तान आमनें-सामनें होंगी. शेन वॉट्सन (SHANE WATSON) ने भविष्वाणी करते हुए इस टीम को विजेता बताया.

ये टीम मारेगी बाजी

IND vs PAK

शेन वॉट्सन(SHANE WATSON) ने एशिया कप(ASIA CUP 2022) के बारे में बात करते हुए कहा,

“पहला मैच बहुत खास होने जा रहा है, क्योंकि पाकिस्तान को अब पूरा विश्वास है कि वो भारतीय टीम को हरा सकते हैं. मुझे लगाता है, जो कोई इस मैच को जीतेगा, वो आगे बढ़ेगा और एशिया कप जीतेगा.”

भारत की जीत का पूरा अहसास

INDIA TEAM

वॉट्सन ने आगे बात करते हुए कहा,

“मुझे भारत के एशिया कप जीतने का पूरा एहसासा है और मुझे लग रहा है कि भारत एशिय कप जीत जाएगा. उनके पास बहुत मज़बूत बल्लेबाज़ी लाइनअप है. उन्हें रोकना मुश्किल होगा.”

वॉट्सन ने आगे बात करते हुए कहा,

“भारत, एशिया कप में एक मज़बूत टीम के रूप में उतरेगी. वो इतने मज़बूत हैं और परिस्थितियों के आधार पर वो अनुकूल हो सकते हैं. इसलिए मुझे लगता है कि भारत एशिया कप जीतेगा.”

ALSO READ: Asia Cup 2022: एयरपोर्ट पर इरफान पठान के साथ हुई शर्मनाक हरकत, पत्नी के साथ किया गया ये काम

भारत, पाकिस्तान मैच को लेकर फिर कही बड़ी बात

IND vs PAK

उन्होंने 28 अगस्त को होने वाले भारत पाकिस्तान के बारे में एक बार फिर बात करते हुए कहा,

“मुझे लगता है कि पाकिस्तान भी भारत से जीत सकता है, क्योंकि लंब समय बाद भारतीय टीम के खिलाफ पहली बार जीत हासिल करने का आत्मविश्वास उन्हें मिला है.”

टी20 वर्ल्ड कप के बाद मज़बूत हुई भारत

बता दें, साल 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड में लीग मैचों से बाहर होने के बाद भारतीय टीम काफी मज़बूत दिखाई दी है. भारतीय टीम ने जब से लेकर अब तक कुल 24 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 19 में जीत हासिल की है.

ALSO READ: Asia Cup 2022: एशिया कप के लिए भारतीय टीम में हुआ बड़ा बदलाव, राजस्थान रॉयल्स के इस गेंदबाज को चयनकर्ताओं ने दी जगह

शेन वॉटसन ने चुने दुनिया के 5 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, बाबर आजम को रखा नंबर 2 पर जानिए किस स्थान पर हैं विराट कोहली

शेन वॉटसन ने चुने दुनिया के 5 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, बाबर आजम को रखा नंबर 2 पर जानिए किस स्थान पर हैं विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli) इस समय अपनी फॉर्म के सबसे बुरे दौर से गुजर रहें हैं। तमाम हो रही कोशिशों के बाद भी विराट कोहली के बल्ले से कोई रन नहीं बन रहें हैं। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनकी 2019 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय अच्छी पारी खेली थी।

विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 से ज्यादा दिन हो चुके हैं जब खिलाड़ी शतक लगाने में नाकाम रहें हैं। लेकिन इसके बाद है में शेन वॉटसन ने टेस्ट क्रिकेट में टॉप 5 बल्लेबाजों में विराट कोहली ( Virat Kohli) को टॉप पर जगह दी है। जानिए कौन है बाली खिलाड़ी….

1000 दिन से ज्यादा समय से कोई शतक नहीं

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विश्व एम धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ( Virat Kohli) ने पिछले 1000 से ज्यादा समय से कोई शतक नहीं बनाया है। विराट कोहली के टेस्ट कैरियर में उन्होंने 27 शतक और लगभग 50 की औसत से अब तक कुल 8,074 रन बनाए हैं।

विराट कोहली को लेकर आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व आलराउंडर खिलाड़ी शेन वाटसन का कहना है कि भले ही क्यों ना विराट कोहली इस समय काफी बुरे वक्त से गुहार रहें हैं। लेकिन इस समय के टॉप 5 टेस्ट खिलाड़ियों के विषय में बात करेंगे तब विराट कोहली टॉप पर होंगे।

Also Read : IND vs ZIM: “उसे एशिया कप से बाहर कर देना चाहिए” केएल राहुल को एशिया कप से बाहर करने की उठी मांग, जिम्बाब्वे में कर बैठे ये बड़ी गलती

विराट कोहली को हमेशा ही नंबर एक मानता हूं : शेन वॉटसन

शेन वाटसन ने हाल ही में विराट कोहली के विषय में द आइसीसी रिव्यू शो में बात करते हुए कहा कि

“हमेशा विराट कोहली को नंबर एक मानता हूं क्योंकि वो क्रिकेट के हर प्रारूप में अपने रेंज को मेंटेन करते हैं। वो हमेशा भारत के लिए हाई इंटेनसिटी के साथ मैदान पर खेलने उतरते हैं और इसे मेंटेन रखते हैं। इसलिए टेस्ट क्रिकेट में, हां विराट कोहली नंबर एक हैं।स्टीव स्मिथ को उनकी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहना चाहिए था, लेकिन बाबर आजम जिस तरह से उभर रहे हैं उसके बाद उनकी बल्लेबाजी ने उन्हें अपनी राय बदलने के लिए मजबूर कर दिया है”।

बाकी खिलाड़ियों में स्टीव स्मिथ को भी बताया शानदार खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी शेन वाटसन ने आगे अपनी बातचीत में कहा स्टीव स्मिथ का गेंदबाजों पर पहले की तरह से दवाब नहीं बना पाते हैं। जैसा कि स्टीव स्मिथ पहले किया करते थे और तब उनका प्रदर्शन बेहतरीन हुआ करता था। शेन वॉटसन ने कहा

“इसी कारण से मेरी लिस्ट में स्टीव स्मिथ जरा सा नीचे आ गए हैं। वहीं पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम इन दिनों शानदार खेल रहे हैं और ये देखा जा सकता है कि टेस्ट क्रिकेट को उन्होंने किस तरह से एडप्ट किया है। इसलिए बाबर आजम इस वक्त नंबर दो पर रखा जा सकता है।”

आगे शेन वॉटसन ने केन विलियमसन की कोहनी की इंजरी के विषय में बात करते हुए कहा कि वो सिर्फ बल्लेबाजी करना और गेंदबाजों पर दवाब बनाना जानते हैं। इसी के साथ इंग्लिश खिलाड़ी जो रूट हैं जिनके पास कुछ समय है।

Also Read : IND vs ZIM: विराट कोहली और रोहित शर्मा से नजरअंदाज किये जाने के बाद संजू सैमसन ने इन्हें समर्पित किया अपना मैन ऑफ द मैच

5 दिग्गज क्रिकेटर जिन्होंने केवल एक टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए की कप्तानी, लिस्ट में इस भारतीय का नाम चौकाने वाला

5 दिग्गज क्रिकेटर जिन्होंने केवल एक टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए की कप्तानी, लिस्ट में इस भारतीय का नाम चौकाने वाला

क्रिकेट की दुनिया में कई एक से बढ़कर एक खिलाड़ी गुज़रे हैं, जुन्होंने अपनी टीम के लिए बहुत कुछ किया. कई ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं, जो टीम में कई सालों तक खेले लेकिन कप्तानी उनका नसीब न बन सकी. कई ऐसे भी खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अपनी टीम के लिए टेस्ट(TEST) और वनडे क्रिकेट(ONE DAY) खूब कप्तानी की लेकिन टी20(T20) क्रिकेट में उन्हें ज़्यादा कप्तानी करने का मौका नहीं मिला. हम आपको ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो केवल एक टी20 मैच में टीम के कप्तान रहे.

1. एलियस्टर कुक

Alastair cook

सर एलियस्टर कुक(ALASTAIR COOK) का टेस्ट क्रिकेट में बहुत बड़ा नाम हैं. इंग्लैंड(ENGLAND) की तरफ से खेलने वाले एलियस्टर कुक(ALASTAIR COOK) ने टेस्ट क्रिकेट(TEST CRICKET) में एक अलग ही पहचान हासिल की है. उन्होंने कई सालों तक टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड(ENGLAND) की कप्तानी की है. टेस्ट और वनडे में लंबे वक़्त खेलने वाले एलियस्टर कुक(ALASTAIR COOK) ने अपने करियर में सिर्फ 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने सिर्फ एक मैच ही कप्तानी की. दरअसल टी20 टीम के स्थाई कप्तान कोलिंगवुड(COLLINGWOOD) किन्ही कारणों से टीम से बाहर हो गए थे, इसके चलते टीम की कप्तानी एलियस्टर कुक ने की थी.

2. शॉन पोलॉक

SHAUN POLLOCK

दक्षिण अफ्रीका से शानदार ऑलराउंडर रहे शॉन पोलाक ने अफ्रीका के लिए सिर्फ 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें से एक मैच में उन्होंने कप्तानी की है. बता दें, साल 2007 में अफ्रीका के कप्तान स्मिथ एक मैच के लिए टीम में मौजूद नहीं थे, जिसके बाद ये ज़िम्मा शॉन पोलॉक को दिया गया था.

3. इंज़माम उल हक़

inzamam ul haq

पाकिस्तानी क्रिकेटर रहे चुके इंज़माम उल हक़ ने पाकिस्तान की तरफ से सिर्फ 1 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था, जिसमे उन्होंने कप्तानी भी की थी. साल 2006 में खेला गया यह टी20 मैच पाकिस्तान का पहला टी20 मैच था.

ALSO READ:IND vs SA, 1st T20 : ‘एक IPL ट्रॉफी जीतकर इसे घमंड आ गया है…’ हार्दिक पांड्या ने मैच के दौरान दिनेश कार्तिक का किया अपमान भड़के फैंस

4. वीरेंद्र सहवाग

virendra sehwag

पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर में सिर्फ 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें एक मैच में उन्होंने टीम की कप्तानी भी की है. साल 2006 में अफ्रीका के खिलाफ खेला गया यह मैच इंडिया का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच था.

5. शेन वॉटसन

Shane Watson

पूर्व ऑस्ट्रेलिआई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने अपने करियर में बहुत आतंक मचाया है. उन्होंने गेंदबाज़ों का जीना हराम किया है. वॉटसन ने अपने करियर में 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें से एक मैच में उन्होंने टीम की कप्तानी भी की है. साल 2016 में टी20 कप्तान एरोन फिंच के चोटिल हो जाने से वॉटसन को कप्तानी का ज़िम्म दिया गया था.

ALSO READ:IND vs SA: अचानक घातक फॉर्म में लौटा टीम इंडिया का यह बल्लेबाज, केएल राहुल के लिए बना खतरा, टी20 वर्ल्ड कप में जगह हुई पक्की

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने चुनी दुनिया के 5 सबसे महान टी20 बल्लेबाज, रोहित शर्मा को नही दी जगह

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने चुनी दुनिया के 5 सबसे महान टी20 खिलाड़ी, रोहित शर्मा को नही दी जगह

चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings) के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ( Dwayne Bravo) ने हर्षा भोगले के साथ एक बातचीत में ऑप्शन के बीच पांच टी20 खिलाड़ियों को चुना हैं। इस पांच खिलाड़ियों की लिस्ट में कई नामी और दिग्गज खिलाड़ियों की जगह अपने इन पांच खिलाड़ियों को चुना है। जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स के उनके साथी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को फिनिशर के लिए चुना है। साथ ही जानिए किन खिलाड़ियों के बीच चुना ड्वेन ब्रावो ने इन खिलाड़ियों को…

पहले दो खिलाड़ी : क्रिस गेल और शेन वॉटसन को चुना सलामी बल्लेबाज में

Chris Gayle

हर्षा भोगले के साथ बातचीत में ब्रावो को सबसे पहले मैथ्यू हेडन, डेविड वॉर्नर, वीरेंद्र सहवाग, ब्रेंडन मैकुलम, क्रिस गेल और ड्वेन स्मिथ में से एक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को चुनने के लिए कहा गया था। जिसके बाद इस सूची में ड्वेन ब्रावो ने अपने हम वतन यूनिवर्सल बॉस और लंबे समय से टीम के साथी क्रिस गेल ( Chris Gayle) को चुना लिया।

जिसके बाद दूसरे खिलाड़ी के तौर पर उनसे टी20 फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ टी-20 ओपनर चुनने के लिए कहा गया। जिसके लिए ड्वेन ब्रावो ने ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन ( Shane Watson) को चुना। जबकि उनके पास इस लिस्ट में गौतम गंभीर, केएल राहुल, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर और क्रिस लिन भी उपलब्ध थे।

तीसरे खिलाड़ी : एबी डिविलियर्स को चुना

एबी डिविलियर्स

हर्षा भोगले ने तीसरे खिलाड़ी के तौर कर एक विस्फोटक खिलाड़ी को चुनने को कहा था। जिसमें एबी डीविलियर्स, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, युवराज सिंह, बेन स्टोक्स और माइकल हसी के विकल्प थे। इन विकल्पों में ड्वेन ब्रावो ने एबी डिविलियर्स ( AB De Villiers) को चुना।

फिनिशर की भूमिका में सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी, विराट ऑटोमेटिक चॉइस

रवि शास्त्री

विस्फोटक खिलाड़ियों के बाद ड्वेन ब्रावो को एक फिनिशर खिलाड़ी को चुनना था। जिसके लिए उन्हें हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, ग्लेन मैक्सवेल और महेंद्र सिंह धोनी का विकल्प दिया गया। लेकिन ड्वेन ब्रावो ने अपने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ( MS Dhoni) को चुना। इसके बाद पांचवे खिलाड़ी को चुनने का नंबर आया। जिसमें ऑटोमेटिक चॉइस का ऑप्शन था। इस ऑप्शन में ड्वेन ब्रावो ने विराट कोहली ( Virat Kohli) को चुना।

ALSO READ:IPL 2022 Points Table: 48वां मुकाबले के बाद अब इन 4 टीमों का प्लेऑफ खेलना हुआ तय, इन टीमों का ख़त्म हुआ सफ़र

ड्वेन ब्रावो इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस, गुजरात लाइंस और चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं। चेन्नई के लिए वो एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी भी हैं। तो वही आईपीएल में वो पर्पल कैप भी अपने नाम कर चुके हैं। ड्वेन ब्रावो का विश्व क्रिकेट में एक बहुत बड़ा मुकाम है। जिसके बाद उन्होंने कई ऑप्शन के के अब ये पांच विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, एबी डीविलियर्स, क्रिस गेल और शेन वाटसन खिलाड़ियों को चुना है।

ALSO READ:हार्दिक पांड्या ने चुनी आईपीएल की अपनी ऑल टाइम फेवरेट प्लेइंग XI, रोहित शर्मा को नहीं इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

DC vs RR : ‘NO BALL’ विवाद हो जाता और गहरा शेन वॉटसन ने नहीं मारी होती एंट्री, टीम से लेकर पंत को भी लगायी लताड़

DC vs RR : 'NO BALL' विवाद हो जाता और गहरा शेन वॉटसन ने नहीं मारी होती एंट्री, टीम से लेकर पंत को भी लगायी लताड़

इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) के बीच मैच में नो बॉल को लेकर हुए हंगामे के चलते दिल्ली टीम और कोच की जेंटलमैन खेल क्रिकेट में काफी आलोचना हुई। अंत में इस मैच को राजस्थान रॉयल्स ( RR) ने 15 रन से जीत कर अपने नाम कर लिया। मैच के बाद प्रेजेंटेशन में भी ऋषभ पंत ( Rishbh Pant) ने अपनी नाराजगी जाहिर की। इस नाराजगी के लिए शेन वॉटसन ने इसकी कड़े शब्दों में आलोचना की है। जिसके बाद मैच प्रेजेंटेशन में ऋषभ पंत ने भी अपनी बात समाने रखते हुए अपनी गलती स्वीकार है।

शेन वॉटसन बोले मैदान में इस तरह जाना नहीं है सही

शेन वाटसन

इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली और राजस्थान के साथ मैच में जो अंतिम ओवर में विवाद के बाद जब टीम के असिस्टेंट कोच शेन वॉटसन (Shane Watson) प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मौजूद हुए तब उन्होंने कड़े शब्दो में इस विवाद की आलोचना की ओर साफ तौर पर कहा कि इस तरह के विवाद को दिल्ली फ्रेंचाइजी बिलकुल भी सपोर्ट नहीं करती है। साथ ही अंपायर के फैसले पर तंज कसते हुए कहा कि अंपायर का फैसला कुछ भी ही सही या गलत उसे मनाना चाहिए। वहीं लाइव मैच में इस तरह कोच का बहस के लिए जाना वो सही नहीं मानते हैं।

शेन वॉटसन ने कहा ” अंत में को कुछ भी हुआ दिल्ली कैपिटल्स उसे सपोर्ट नहीं करती है। इस मामले का उन्हे खेद है। हमें अंपायर के फैसले को स्वीकार करना होगा, चाहे वह सही हो या फिर नहीं। मैच में विवाद के बीच दिल्ली कैपिटल्स टीम के बल्लेबाजी कोच प्रवीण आमरे मैदान में जाकर अंपायर से बहस करने लगे। अगर कोई मैदान में जाता है तो वो सही नहीं है”।

ALSO READ:IPL 2022 DC vs RR: मैच में विवाद के बाद लगे ताबड़-तोड़ जुर्माना, दिल्ली के कोच हुए बैन, पंत पर इतने करोड़ का भारी जुर्माना, शार्दुल भी आये चपेटे में

 ऋषभ पंत ने मानी अपनी गलती

ऋषभ पंत

मैच में नो बॉल का विवाद काफी बढ़ गया। जिस पर कप्तान ऋषभ पंत ने अपने खिलाड़ियों को बाहर आने का बुलावा भी भेज दिया था। हालांकि खिलाड़ियों ने नितिन मेनन ( अंपायर) से बात करना उचित समझा। लेकिन कप्तान ऋषभ पंत कुछ भी मानने के लिए तैयार नहीं थे। जिसके बाद कोच शेन वॉटसन ने उन्हें समझाया और खेल आगे बढ़ सका।

मैच के बाद प्रेजेंटेशन में ऋषभ पंत ने नो बॉल के फैसले पर अपना गुस्सा किया। लेकिन उन्होंने कोच के मैदान पर जाने को सही नही बताया। ऋषभ पंत ने कहा ” जाहिर तौर पर ये बात सही नहीं थी प्रवीण आमरे को मैदान पर भेजने का फैसला। लेकिन हमारी टीम के साथ जो कुछ भी हुआ वह भी सही नहीं है। यह सब इस समय की स्थिति के कारण हुआ था”।

ALSO READ:IPL 2022 Orange Cap: ऑरेंज कैप लिस्ट में जोस बटलर को अभी टक्कर दे रहा है ये भारतीय बल्लेबाज, टॉप 5 में हुई पृथ्वी शॉ की जबरदस्त एंट्री

IPL 2022: ‘नीलामी में अपने गलत फ़ैसलों की कीमत चुका रही मुंबई इंडियंस, ईशान किशन पर इतना पैसा बर्बाद करना समझ से परे’

शेन वॉटसन

हाल ही में अपने बयानों को लेकर पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन काफ़ी चर्चा में है. अभी कुछ वक़्त पहले ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के 5 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ चुन कर सबको चौंका दिया था. अभी वॉटसन के इस बयान पर चर्चा चल ही रही थी कि उन्होंने एक बार फिर अपने बयान से सबको हैरत में डाल दिया है.

आईपीएल 2022 के शुरुआती 5 मैचों में लगातार 5 हार का सामना करने वाली मुंबई इंडियंस के लिए आगे का सफ़र बेहद मुश्किल हो चुका है. इसी सिलसिले में मुंबई इंडियंस को लेकर शेन वॉटसन ने अपने बयान से सबको चौंका दिया है.

मुंबई की लगातार हार को लेकर बोले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर

मुंबई इंडियंस

इस साल आईपीएल 2022 के लिए हुई मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की टीम ने कई फ़ैसले ऐसे लिए जो शेन वॉटसन के मुताबिक इस फ़्रेंचाइज़ी को काफ़ी महंगे पड़ रहे हैं. सीज़न में अपने शुरुआती पांचों मैच हारने वाली मुंबई इंडियंस की टीम अंक तालिका में सबसे आखिरी स्थान पर मौजूद है.

आईपीएल 2022 की नीलामी में लिए गए कुछ गलत फ़ैसलों का ख़ामियाज़ा टीम को इस टूर्नामेंट में भुगतना पड़ रहा है. बुमराह के अलावा टीम में कोई भी ऐसा गेंदबाज़ नज़र नहीं आ रहा है जो विपक्षी बल्लेबाज़ों के लिए थोड़ी सी भी मुश्किल पैदा कर सके.

नीलामी में अपने गलत फ़ैसलों की कीमत चुका रही मुंबई इंडियंस – शेन वॉटसन

मुंबई इंडियन

इस सीज़न में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के ख़राब प्रदर्शन की वजह उसकी गलत च्वॉइस थी, ज़ाहिर है कि फ़्रेंचाइज़ी ने हार्दिक पांड्या, क्विंटन डी कॉक, ट्रेंट बोल्ट, क्रुणाल पांड्या और राहुल चाहर जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जाने दिया. वहीं उनकी जगह वो बड़े खिलाड़ियों को अपने साथ नहीं जोड़ सकी.

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर और राजस्थान के लिए पहला आईपीएल जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले शेन वॉटसन का मानना है कि अपने इन्हीं गलत फ़ैसलों की कीमत मुंबई को मैदान पर मैच गंवा कर चुकानी पड़ रही है. बैंगलोर और चेन्नई के लिए अहम भूमिका निभा चुके वॉटसन का कहना है कि ईशान किशन पर मुंबई की तरफ़ से खर्च किए गए 15.25 करोड़ सरासरर गलत हैं.

ALSO READ:बेटे ने IPL में करोड़ो कमाया स्टार खिलाड़ी बन गया, पिता ने नहीं छोड़ी फल का दुकान लगाना, बोला- इसी दुकान से उससे मैंने खाना खिलाया

ईशान किशन पर इतना पैसा खर्च करना समझ से बाहर – वॉटसन

इशान किशन

इस पूरे मामले में अपनी बात रखते हुए वॉटसन कहते हैं कि,

“मुझे इस बात से कोई अचंभा नहीं है कि मुंबई की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे क्यों है , क्योंकि इससे भी ज़्यादा चौंकाने वाला काम तो वो नीलामी में ही कर चुकी है. ईशान किशन किशन पर इतना ज़्यादा पैसा खर्च, माना कि वो एक टैलेंटेड खिलाड़ी हैं, लेकिन इतने भी कद्दावर नहीं कि आप उन पर इतना पैसा खर्च करें. 

इसके अलावा टीम ने जोफ़्रा आर्चर को अपने साथ जोड़, जिसके बारे में ये भी निश्चित नहीं है कि वो वापस आएगा भी या नहीं, उसने लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेली है. इसके अलावा मुंबई की टीम में इस बार कई कमियाँ हैं.”

ALSO READ:IPL 2022: भारत के इस युवा खिलाड़ी में रिकी पोंटिंग को दिखा यंग पोंटिंग, बोले इसे तैयार करके भारत को देना चाहता

बाबर आजम और विराट कोहली में से कौन है दुनिया का सबसे बेहतरीन टेस्ट प्लेयर, शेन वॉटसन ने लिया इस खिलाड़ी का नाम

शेन वॉटसन

पूर्व क्रिकेटर्स समय-समय पर अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों या गेंदबाज़ों के बारे में बताते हुए नज़र आते हैं. जिसके बाद दुनिया भर के तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स और क्रिकेट फ़ैंस के बीच एक अलग ही चर्चा छिड़ जाती है.

हाल ही में क्वींसलैंड से तअल्लुक़ रखने वाले 40 वर्षीय पूर्व सीनियर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने मौजूदा वक़्त की टेस्ट क्रिकेट में अपने 5 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ चुने हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म और पूर्व सीनियर भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली के बीच भी एक तुलना की है. इस आर्टिकल में हम बात करेंगे वॉटसन के 5 बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज़ों के बारे में.

शेन वॉटसन ने चुने दुनिया के सर्वश्रेष्ट 5 टेस्ट बल्लेबाज़

Shane-Watson

2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन फ़िलहाल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच हैं. उन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट के 5 बल्लेबाज़ चुने. इस लिस्ट में वॉटसन ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को पहले नंबर पर जगह दी है.

इसके अलावा उन्होंने इस लिस्ट में मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ, सीनियर कीवी कप्तान केन विलियमसन, सीनियर इंग्लिश कप्तान जो रूट और युवा पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म को चुना है.

शेन वॉटसन के मुताबिक विराट मौजूदा वक़्त के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज़

विराट कोहली

गौरतलब है कि 2019 से अब तक पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली कोई भी शतक नहीं लगा पाए हैं. लेकिन इसके बावजूद शेन वॉटसन के मुताबिक विराट कोहली मौजूदा वक़्त में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज़ हैं.

इसक अलावा अपनी इस लिस्ट में विराट कोहली के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म का नाम शेन वॉटसन ने चुना है. इसके अलावा जो रूट, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ की भी टेस्ट बल्लेबाज़ी को भी कोई नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता.

ALSO READ:IPL 2022: ‘मै अपनी तारीफ नहीं कर रहा, लेकिन टीम इंडिया का बेस्ट फिनिशर बन सकता हूँ और धोनी जैसा कप्तान भी हूँ’

टेस्ट क्रिकेट में विराट हमेशा मेरी पहली पसंद – शेन वॉटसन

इस मामले में बयान देते हुए शेन वॉटसन कहते हैं कि,

“टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली हमेशा मेरी पहली पसंद होंगे. उनके अंदर एक सुपरह्यूमन की सभी क्वालिटीज़ हैं. जिसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि वो जब भी मैदान पर बल्लेबाज़ी के लिए उतरते हैं तो पूरी इंटेंसिटी और गंभीरत के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आते हैं.” 

ALSO READ:MI vs PBKS: जिस खिलाड़ी को मुंबई ने बेंच पर बैठा कर एक-एक मौके के लिए तरसा दिया, वही बना पंजाब का हथियार खेला ताबड़-तोड़ पारी

IPL 2022 : लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले ऋषभ पंत के लिए आई खुशखबरी, दिल्ली कैपिटल्स में होगी 2 सबसे घातक खिलाड़ी की एंट्री

DELHI CAPITALS

इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) के लिए अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अब अपनी फ्रेंचाइजी के लिए जुड़ना शुरू कर चुके हैं। जिसमें दिल्ली कैपिटल ( Delhi Capitals) के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मैच से पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के स्टाफ में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी शेन वॉटसन ( Shane Watson) प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मौजूद हुए। इसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और एनरिक नॉर्खिया कब से दिल्ली के लिए खेलना शुरू करेगे? इस सवाल का सटीक जवाब दे दिया हैं। जानिए क्या कहा शेन वॉटसन ने …

डेविड वॉर्नर और एनरिक नॉर्खिया की कब खेलेंगे टीम में?

डेविड वार्नर

इंडियन प्रीमियर लीग में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ( David Warner) और गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया ( Anrich Nortje) टीम का हिस्सा है। डेविड वार्नर को दिल्ली ने मेगा ऑक्शन में अपने साथ 6.25 करोड़ की कीमत के साथ जोड़ा था। तो वहीं एनरिक नॉर्खिया ( Anrich Nortje) को रिटेन किया था। लेकिन डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया के साथ पाकिस्तान दौरे पर थे और एनरिक नॉर्खिया ( Anrich Nortje) चोटिल थे। जिसके बाद अब दोनो टीम से जुड़ चुके हैं। लेकिन फैंस के मन में सवाल बना हुआ था कि ये टीम के प्लेइंग इलेवन में कब से नजर आयेंगे।

शेन वॉटसन ने मैच से पहले प्री मैच प्रेस कांफ्रेंस में बताया है कि डेविड वार्नर अपना आइसोलेशन पूरा कर चुके है। अगले दिल्ली के मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वो टीम में चयन के लिए मौजूद होंगे।

एनरिक नॉर्खिया

वहीं एनरिक नॉर्खिया ( Anrich Nortje) भी अब फिटनेस टेस्ट पास कर चुके हैं। वो भी अलग मैच से चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। बता दें, एनरिक नॉर्खिया को पीठ और कूल्हे की चोट के कारण पिछले साल से उन्हें एक्शन में नहीं देखा गया था। लेकिन अब वो फिट हैं।

ALSO READ:IPL 2022: पैट कमिंस की तूफानी पारी से गदगद श्रेयस अय्यर ने वेंकटेश अय्यर की जबरदस्त पारी का खुद लिया क्रेडिट

मिचेल मार्श का खेलना अभी संदिग्ध

मिचेल मार्श

शेन वॉटसन ने आगे बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में मिचेल मार्श चोटिल हुए थे। वो अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं साथ ही उनका एक ट्रेनिंग सेशन बाकी है। इसलिए लखनऊ के। खिलाफ मैच में उनका होना मुमकिन नही है। उन्होंने कहा मिचेल मार्श असल में अच्छी रिकवरी कर रहे हैं।

वो आगामी मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं लेकिन मिचेल मार्श का एक और ट्रेनिंग सेशन अभी भी बाकी हैं। जिसके बाद ये कहा जा सकता है कि लखनऊ के खिलाफ मैच में वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नजर नहीं आएंगे। दिल्ली की टीम अपना अंतिम मैच 14 रन से गुजरात टाइटंस से हारी थी।

ALSO READ:IPL 2022: लगातार शर्मनाक हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस में आप खो बैठे रोहित शर्मा, सवाल के जवाब में निकालने लगे भड़ास

IPL 2022: ऋषभ पंत की खुली किस्मत, धोनी के CSK को चैम्पियन बनाने वाला DELHI CAPITALS का बना नया कोच, खुद किया ऐलान

धोनी पंत

इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) 2022 की शुरुआत होने में अब कुछ दिन ही शेष हैं। 26 मार्च को चेन्नई सुपर किग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले के साथ IPL 2022 की शुरूआत होने जा रही है। सभी फैंचाइजी के खिलाड़ी और स्टाफ अपनी अपनी फैंचाईजी के साथ जुड़ रहें है। इस बार फिर चेन्नई सुपर किग्स टीम का कैंप सबसे पहले शुरू हुआ है। लेकिन चैन्नई सुपर किंग्स का एक पुराना खिलाडी अब टीम के साथ जुडने जा रहा है। जिसका ऐलान खिलाड़ी ने खुद ही कर दिया है।

शेन वॉटसन जुडेंगे दिल्ली कैपिटल्स IPL टीम से

शेन वाटसन

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाडी शेन वॉटसन ( Shane Watson) इस बार दिल्ली कैपिटल की टीम के साथ अपने IPL सफर की शुरुआत करने वाले हैं। वो एक खिलाड़ी के तौर पर नहीं बल्कि असिस्टेंट कोच के तौर पर टीम से जुडेंगे। इस हफ्ते ही शेन वॉटसन ( Shane Watson) दिल्ली टीम के साथ जुड़ सकते हैं, इसके बारे में भी शेन वॉटसन ( Shane Watson) ने खुद ही साझा की है। जिसके मुताबिक वो दिल्ली कैपिटल के साथ एक असिस्टेंट कोच की भूमिका में नजर आएंगे।

टींम को आगे बढ़ाने की कोशिश रहेगी- शेन वॉटसन

Shane-Watson

दिल्ली कैपिटल के साथ जुड़ने के विषय में कंगारु खिलाड़ी शेन वॉटसन ( Shane Watson) नें कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) में उनका सफर काफी अच्छा रहा है। एक खिलाड़ी बनकर उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)में बहुत सारी यांदे बनाई हैं। अब वो दिल्ली कैपिटल्स टीम साथ असिस्टेंट कोच के तौर पर जुड़ने के साथ रिकी पॉंन्टिग के साथ मिलकर टींम को आगे ले जाने की कोशिश करेंगे। वो दिल्ली कैपिटल्स के साथ एक सपोर्टिंग कोच और स्टॉफ के तौर पर जुड़ कर काफी खुश हैं।

ALSO READ:IPL 2022: 26 विदेशी खिलाड़ीयों ने फ्रेंचाइजीयों को दिया झटका, नहीं खेलेंगे आईपीएल के शुरुआती मैच! देखें पूरी लिस्ट

IPL जीतने वाली स्कायड का रह चुकें है हिस्सा

Shane-Watson-and-MS-Dhoni

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शेन वॉटसन ( Shane Watson) 2008 में आईपीएल जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इसी के साथ उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स टींम के साथ भी IPL खेला है। साथ ही साथ चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खिताब जीतने के बाद प्रोफेसनल क्रिकेट से संयास लिया है।

बता दें, शेन वॉटसन ( Shane Watson) ने 2020 में इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) और प्रोफेशनल लीग से संयास लिया है। इंडियन प्रीमियर लीग में शेन वॉटसन ( Shane Watson) के नाम पर 3,875 रन और 90 से ज्यादा विकेट लेने का रिकार्ड दर्ज हैं शेन वॉटसन ( Shane Watson) ने अपने बल्ले से कई मैच जीताऊ पारियां भी खेली हैं।

ALSO READ:IPL 2022: संजू सैमसन का चमका किस्मत, राजस्थान रॉयल्स को मिला युवराज सिंह जैसा धाकड़ खिलाड़ी, बल्ले से मचाता है गदर

IPL 2022: DELHI CAPITALS के कोचिंग में डेब्यू करेगा ये दिग्गज, CSK को अपने दम पर दिला चुका है ट्रॉफी

DELHI CAPITALS

इंडियन प्रीमियर लीग IPL के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व खिलाड़ी शेन वॉटसन इस बात DELHI CAPITALS टीम के साथ जुड़ सकते है। टीम के मुख्य कोच रिकी पॉन्टिंग के कहने के बाद वो उनसे जुड़ सकते हैं। एक वेबसाइट के अनुसार शेन वॉटसन का नाम लगभग फाइनल हो चुका है। सिर्फ कॉन्ट्रैक्ट साइन होने बचे हैं। शेन वॉटसन कोचिंग स्टाफ के साथ जुड़ने वाले हैं। 40 वर्ष के शेन वॉटसन का इस तौर पर किसी फ्रेंचाइजी के साथ ऐसा पहला करार होगा।

DELHI CAPITALS से जुड़ने की तैयारी में शेन वॉटसन

शेन वाटसन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी शेन वॉटसन दिल्ली के डग आउट से जुड़ सकते हैं। ऑस्ट्रेलियन कोच रिकी पॉन्टिंग के कहने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया जा रहा है, ये समाने आया है। एक स्पोर्ट्स वेबसाइट ने ऐसा दावा किया है। वहीं शेन वॉटसन किस रोल में नजर आयेंगे ये बात अभी साफ नही हैं। हालांकि ये माना जा रहा है कि उन्हें असिस्टेंट कोच बनाया जा सकता है। लेकिन उनका कॉन्ट्रैक्ट साइन होना ही बचा है। इसके अलावा सब फाइनल हो चुका है।

दो बार आईपीएल विजेता टीम का हिस्सा

शेन वाटसन

शेन वॉटसन आईपीएल में दो बार आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके है। 2008 में शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स में आईपीएल खिताब जीता था। वहीं 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में उन्होंने खिताब जीतने वाली फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं। 2018 में शेन वॉटसन ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। टीम के फाइनल तक पहुंचने में अच्छी भूमिका निभाई थी।

ALSO READ:IND vs SL: दीपक चाहर के बाद अब भारतीय टीम का सबसे धाकड़ बल्लेबाज हुआ बाहर, वेस्टइंडीज सीरीज अपने दम पर दिलाई थी जीत

अजीत अगरकर भी जुड़े टीम से

अजित अगरकर

दिल्ली की फ्रेंचाइजी की ओर से अजीत अगरकर को भी असिस्टेंट कोच के तौर पर टीम से जोड़ा गया है। रिकी पोंटिंग DELHI CAPITALS के मुख्य कोच है। अजय रात्रा को सहायक कोच, प्रवीण आमरे को बल्लेबाजी कोच, जेम्स होप्स को गेंदबाजी और मोहम्मद कैफ को सहायक कोच का पद दिया गया है। अब अजीत अगरकर को टीम से जोड़ने के बाद शेन वॉटसन का नाम सामने आया है।

ALSO READ:IPL 2022: ‘अपने आप पर बोली लगते देख ऐसा लगता है कोई पालतू जानवर हूं’, नीलामी में बिकने के बाद CSK खिलाड़ी ने जताई चिंता