ORANGE CAP

IPL 2022 का 34वाँ मैच मुंबई के  वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार, 22 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच शाम 7.30 बजे से खेला गया. इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में सिर्फ़ 2 विकेट के नुकसान पर 222 रनों का स्कोर खड़ा किया.

इसके बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम पूरे 20 ओवर खेल कर 8  विकेट के नुकसान पर 207 रन ही बना सकी और 16 रनों से मैच हार गई. इस मैच में बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन के बाद टूर्नामेंट में ऑरेंज कैप की रेस के सारे समीकरण बदल चुके हैं. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ऑरेंज कैप की इस लिस्ट में आए बदलावों के बारे में.

शानदार शतकीय पारी के साथ जोस बटलर शीर्ष पर बरकरार

जोस बटलर
जोस बटलर

दिल्ली के खिलाफ़ मैच में राजस्थान के सीनियर सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 65 गेंदों में 116 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली. इसी के साथ अब वो ऑरेंज कैप की रेस में एक बड़े अंतर से पहले नंबर पर बने हुए हैं.

जोस बटलर ने इस टूर्नामेंट में 81.83 के शानदार बल्लेबाज़ी औसत से कुल 491 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 3 शतक और 2 अर्धशतक लगा चुके हैं. आईपीएल 2022 में जोस बटलर काफ़ी शानदार बल्लेबाज़ी फ़ॉर्म में नज़र आ रहे हैं.

तीसरे नंबर पर पहुंचे पृथ्वी शॉ, लिस्ट में 3 भारतीय बल्लेबाज़

पृथ्वी शॉ

इसके बाद दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल बने हुए हैं, केएल राहुल ने टूर्नामेंट में अभी तक 7 मैच खेलने के बाद कुल 265 रन बनाए हैं. इस दौरान केएल राहुल ने बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है.

दिल्ली कैपिटल्स के युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ 254 रनों के कुल स्कोर के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. तो वहीं चौथे नंबर पर फ़ाफ़ डु प्लेसिस पहुंच गए हैं, इसके अलावा ऑरेंज कैप की रेस में पांचवें और टॉप 5 में आखिरी नंबर पर शिवम दुबे 239 रनों के साथ बने हुए हैं.

ALSO READ:IPL 2022 RRvsDC: बटलर की आंधी में निकला दिल्ली का दम, ऋषभ पंत की इस मामूली चूक की वजह से गंवाया रोमांचक मैच

ऑरेंज कैप प्वॉइंट्स टेबल

सबसे ज़्यादा रन 
Player Mat Inns NO Runs HS Ave BF SR 100 50 0 4s 6s
जोस बटलर 7 7 1 491 116 81.83 304 161.51 3 2 0 41 32
(राजस्थान रॉयल्स)
केएल राहुल 7 7 1 265 103* 44.16 187 141.71 1 1 2 21 11
(लखनऊ सुपर जायंट्स)
पृथ्वी शॉ 7 7 0 254 61 36.28 154 164.93 0 2 0 34 9
(दिल्ली कैपिटल्स)
फ़ाफ़ डु प्लेसिस 7 7 0 250 96 35.71 189 132.27 0 2 0 23 9
(रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
शिवम दुबे 7 7 1 239 95* 39.83 148 161.48 0 2 0 18 14
(चेन्नई सुपर किंग्स )

ALSO READ:IPL 2022: जोस बटलर ने तीसरा शतक ठोक आईपीएल में रचा इतिहास, आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज