Placeholder canvas

ऐसे 5 बल्लेबाज़ जिन्होंने 75 से कम गेंदों में लगाए हैं सबसे ज़्यादा शतक, लिस्ट में भारतीय बल्लेबाज़ भी शामिल

ऐसे 5 बल्लेबाज़ जिन्होंने 75 से कम गेंदों में लगाए हैं सबसे ज़्यादा शतक, लिस्ट में भारतीय बल्लेबाज़ भी शामिल

क्रिकेट की शुरुआत काफी धीरे हुई थी. धीरे-धीरे क्रिकेट में टेस्ट के अलावा वनडे जैसे फॉर्मेट आया और अब क्रिकेट में टी20 जैसा फॉर्मेट आ चुका है, जो लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. वहीं, क्रिकेट की दुनिया में धीरे-धीरे कुछ ऐसे क्रिकेट आने लगे, जिन्होंने इस खेल को एक अलग ही रफ्तार प्रदान की. पहले वनडे क्रिकेट में 100 का औसत बहुत अच्छा माना जाता था, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने इस बात को झूठ साबित कर दिया और उन्होंने दिखा दिया कि वनडे हो या टी20 औसत 100 से ज़्यादा होना चाहिए. हम आपको ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सबसे ज़्यादा बार 75 से कम गेंदो में शतक लगाया है.

1. एबी डिविलियर्स

Ab de Villiers

पूर्व साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स(AB DE VILLIERS) ने बैटिंग करने के तरीको को ही बदलकर रख दिया. उन्होंने दिखाया कि कैसे आक्रम खेल खेला जाता है. डिविलियर्स 75 से कम गेंदों में शतक लगाने की लिस्ट में सबसे अव्वल दर्जे के खिलाड़ी हैं. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 9 बार 75 से कम गेंदें खेलते हुए शतक लगाया है.

2. जॉस बटलर

JOSS BUTTLER

हालही में इयोन मॉर्गन के बाद इंग्लैंड वाइट बॉल कप्तान बने जॉस बटलर(JOSS BUTTLER) इस मामले में नंबर 2 पर मौजूद हैं. बटलर अपनी आक्रमक बल्लेबाज़ी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. बटलर ने अब तक वनडे क्रिकेट में 8 बार 75 से कम गेंदों में शतक लगाने का कारनामा किया है. बटलर इस सूची में नंबर एक पर पहुंच सकते हैं, क्योंकि अभी क्रिकेट में पूरी तरह एक्टिव हैं.

3. वीरेंद्र सहवाग

virendra sehwag

पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग(VIRENDRA SEHWAG) ने भारतीय क्रिकेट में बल्लेबाज़ी के अंदाज़ को ही बदलकर रख दिया था. वनडे क्रिकेट में टी20 खेलने वाले सहवाग ने वनडे क्रिकेट में 6 बार 75 से कम गेंदों में शतक जड़ा है. सहवाग अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर थे.

4. सनथ जयसूर्या

Sanath Jayasuriya

श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज़ सनथ जयसूर्या(SANATH JAYASURIYA) श्रीलंका ही नहीं बल्कि क्रिकेट की दुनिया में अपनी शानदार बल्लेबाज़ी को लेकर मशहूर थे. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने कई आक्रमक पारियां खेली हैं. जयसूर्या ने वनडे क्रिकेट में 5 बार 75 से कम गेंदों पर शतकीय पारी खेली है.

ALSO READ:IND vs ENG: 3 कारणों के चलते भारतीय टीम को झेलनी पड़ी शर्मनाक हार, इन खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में कटवाया भारत का नाक

5. शाहिद अफरीदी

Shahid Afridi

पहली ही गेंद से बल्ला धुमाने वाले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट शाहिद अफ्रीदी(SHAHID AFRIDI) एक विस्फोटक बल्लेबाज़ थे. शाहिद अफरीदी अपने बल्ले से ज़्याद गेंद कारगर दिखाई देते थे. अफरीदी ने अपने वनडे करियर में कुल 4 बार 75 से कम गेंदों में शतकीय पारी खेली है.

ALSO READ:36 साल बाद चेतेश्वर पुजारा ने तोड़ा यह रिकॉर्ड, सुनील गावस्कर के बाद ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

लाइव मैच में वीरेंद्र सहवाग ने पार की सारी हदें, कोहली को बोला- ‘छमिया नाच रही है..’ फैंस ने किया बवाल, देखें वीडियो

WhatsApp Image 2022 07 04 at 12.32.34 PM

भारतीय पूर्व क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग (VIRENDRA SEHWAG) अपने तीखे बयानों और ट्वीट्स को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं. सहवाग अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं. एक बार फिर सहवाग (VIRENDRA SEHWAG) ने बेबाकी दिखाई है. लेकिन इस बार की बेबाकी फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आयी.

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 284 रनों पर आलआउट हो गई. इंग्लैंड के आउट होते ही स्पिल पर फील्डिंग कर रहे विराट कोहली(VIRAT KOHLI) खुशी के मारे नाचने लगे. विराट के इस डांस को देखकर वीरेंद्र सहवाग (VIRENDRA SEHWAG) ने उन्हें सीधी छमिया बोल दिया.

भारतीय टीम की मज़बूत हुई पकड़

INDIA TEAM

आखिरी टेस्ट मैच में 3 दिन पूरे हो चुके हैं, इन तीन दिनों में इंडिया इंग्लैंड पर हावी दिखाई दे रही है. इंडिया ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड अपनी पहली पारी में तीसरे दिन तक 284 रन ही बना सकी. इसके बाद इंडिया ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की और तीसरे दिन के खत्म होते-होते इंडिया ने 3 विकेट खोकर 125 रन बना लिए.

इन रनों के साथ इंडिया ने 257 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. अब चौथे दिन के खेल में इंडिया अच्छी खासी बढ़त बनाकर इंग्लैंड को देना चाहेगी. इंडिया की तरफ से चौथे दिन की शुरुआत चेतेश्वर पुजारा(CHETESWAR PUJARA) और ऋषभ पंत(RISHAB PANT) करेंगे. पुजारा अर्धशतक लगाकर क्रीज़ पर खड़े हुए हैं.

ALSO READ:‘भारतीय टीम टेस्ट मैच से ज्यादा तो आईपीएल खेलना पसंद है’ इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने लगाए आरोप

सहवाग ने पारी की सारी हदें

https://twitter.com/Priyesh_py29/status/1543587360038080513

वहीं इस मैच के तीसरे दिन मैच की हिन्दी कॉमेंट्री मोहम्मद कैफ(MOHAMMAD KAIF) और वीरेंद्र सहवाग(VIRENDRA SEHWAG) कर रहे थे. वीरेंद्र सहवाग सोनी के ऑफिशियल कॉमेंट्री पैनल में शामिल हैं.

वीरेंद्र सहवाग ने चुना T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया के टॉप 3 बल्लेबाज, कोहली को किया बाहर

वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली को जो बोला वो किसी को भी पसंद नहीं आया. दरसल, इंग्लैंड के ऑलआउट होने की खुशी में विराट कोहली खुशी से झूम उठे. इस पर कैफ ने सहवाग से कहा, कोहली का डांस देखिए ज़रा. इसके जवाब में वीरेंद्र सहवाग ने कहा, देखो छमिया नाच रही है. सहवाग ये शब्द किसी को नहीं पसंद आए हैं.

ALSO READ:वीरेंद्र सहवाग ने चुना T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टॉप 3 बल्लेबाज, जो दिला सकते है भारत को वर्ल्ड कप, कोहली को किया बाहर

ऐसे 3 भारतीय बल्लेबाज़ जिन्होंने एशिया के बाहर 100 से कम गेंदों में शतक लगाने का किया है कारनामा

ऐसे 3 भारतीय बल्लेबाज़ जिन्होंने एशिया के बाहर 100 से कम गेंदों में शतक लगाने का किया है कारनामा

टेस्ट क्रिकेट सबसे क्रिकेट फॉर्मेट में सबका बाप माना जाता है. क्रिकेट की शुरुआत इसी फॉर्मेट से हुई थी. टेस्ट क्रिकेट खेलना हर खिलाड़ी का एक सपना रहता है. टेस्ट क्रिकेट में अक्सर धीरे और सहूलियत भरा खेल देखने को मिलता है. टेस्ट में बल्लेबाज़ खेलने के लिए अपना एक वक़्त लेता और फिर धीरे-धीरे रन बनाते है.

इस प्रारूप में आराम-आराम से रन बनाए जाते हैं. वहीं, कुछ बल्लेबाज़ ऐसे भी जो टेस्ट क्रिकेट को वनडे क्रिकेट की तरह खेलते हैं. हम आपको ऐसे ही तीन भारतीय बल्लेबाज़ों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने एशिया के बाहर 100 से कम गेंदों में शतक लगाया है.

1. ऋषभ पंत

Rishab pant

साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे रिशड्यूल टेस्ट मैच में ऋषभ पंत(RISHAB PANT) ने 89 गेंदों पर शतक लगाकर एक रिकॉर्ड कायम कर दिया है. यह मैच इंग्लैंड के ऐजबेस्टन के ग्राउंड पर खेला जा रहा था. पंत अब तक कुल 5 शतक लगा चुके हैं, जिसमें से उन्होंने 4 शतक एशिया के बाहर लगाए हैं. इस शतक के साथ पंत भारतीय टीम के सबसे तेज़ विदेशी सरज़मीं पर शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.

2. मोहम्मद अजहरूद्दीन

Mohammad Azharuddin

साल 1990 में पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ मोहम्मद अजहरूद्दीन(MOHAMMAD AZHARUDDIN) ने इंग्लैंड के लॉड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 88 गेंदों पर एक ताबड़तोड़ शतक लगाया था. उस वक़्त ऐशिया के बाहर 100 से कम गेंदों में मारा गया पहला शतक था. हालांकि ऋषभ पंत अजहरूद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ एक गेंद पीछे रहे गए.

ALSO READ:5 भारतीय बल्लेबाज जो इंग्लैंड के खिलाफ बनाये वनडे में सबसे ज्यादा रन, कोहली नहीं इस बल्लेबाज का सबसे ज्यादा औसत

3. वीरेंद्र सहवाग

Virender Sehwag

पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग(VIRENDEA SHEWAG) अपने आक्रमक रव्वैये के लिए जाने जाते थे. साल 2006 में वीरेंद्र सहवाग ने वेस्टइंडीज के ग्रास आइलेट के मैदान पर 78 गेंदों में शतक जड़ा था. इस शतक के साथ-साथ वीरेंद्र सहवाग टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए थे. वीरेंद्र सहवाग ने अपने टेस्ट क्रिकेट के करियर में 7 बार 100 से कम गेंदों पर शतक लगाने का कारनामा किया है.   

ALSO READ:जूनियर नहीं टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में की शर्मनाक हरकरत, BCCI की लताड़ के बाद भी नहीं आये बाज

‘उसकी क्या मजाल कि वो कुछ कहे…. पाक अंपायर ने वीरेंद्र सहवाग की बात का दिया करारा जवाब

‘उसकी क्या मजाल कि वो कुछ कहे.... पाक अंपायर ने वीरेंद्र सहवाग की बात का दिया करारा जवाब

पूर्व पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ(ASAD RAUF) एक वक़्त पर काफा मशहूर अंपायर थे. लेकिन विवादों और आरोपों ने उनकी ज़िंदगी कुछ इस कद्र बर्बाद की, अब वो अपनी रोज़ी-रोटी के लिए जूते चप्पल की दुकान चला रहे हैं. असद रऊफ के उपर साल 2013 में आईपीएल के दौरान भ्रष्टाचार और यौन शोषण का आरोप लगा था. असद रऊफ को ब्रांडेड चीज़ों का बहुत शौक था. ऐसे में उन्होंने वीरेंद्र सहवाग(VIRENDRA SEHWAG) से रिश्वत ली थी.

वीरेंद्र सहवाग ने किया इस बात का खुलासा

virendra sehwag

वीरेंद्र सहवाग (VIRENDRA SEHWAG) ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया कि असद रऊफ(ASAD RAUF) को ब्रांडेड चीज़ों का बहुत शौक था. इत्तेफाक से सहवाग (VIRENDRA SEHWAG) उन दिनों एडिडास के ब्रांड एंबेसिडर थे. वीरू ने असद को कई ब्रांडेड चीज़ें गिफ्ट में दी और उनसे मज़ाक-मज़ाक में कहे दिया कि जब मैं बल्लेबाज़ी के लिए आउं तो मेरे आउट होने पर उंगली न उठाना.

सहवाग (VIRENDRA SEHWAG) की मज़ाक में कही हुई बात असद ने सीरियस ले ली और उन्होंने मिचेल जॉनसन की बॉल पर सहवाग को नॉटआउट करार दे दिया. हालांकि सहवाग क्लियर आउट थे. इस बात को लेकर उस वक़्त के ऑस्ट्रेलिआई कप्तान रिकी पोंटिंग(RICKY PONTING) ने उनसे काफी बहस भी की थी.

ALSO READ:IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का कप्तान होता यह खिलाड़ी, सेलेक्टर्स ने उपकप्तान लायक भी नहीं समझा

असद ने सहवाग की बात का दिया करारा जवाब

Asad rauf

सहवाग के इंटरव्यू को लेकर असद रऊफ ने अपनी बात रखी है. असद ने एक पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कहा, “जहां तक सहवाग का सवाल है तो उसकी क्या मजाल कि वो एक आईसीसी एलीट अंपायर से कुछ कहे. मेरे करियर में पहले कभी भी इस तरह के व्यवहार का आरोप नहीं लगाया गया था.”

इससे पहले भी लगे हैं तमाम आरोप

साल 2012 में असद रऊफ के उपर आईपीएल में एक मॉडल ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. मॉडल का कहना था कि असद ने उससे शादी का वादा करके उसके साथ यौन शोषण किया. इस घटना के बाद उन्हें आईपीएल से बैन कर दिया गया था. इसके बाद साल 2013 में सट्टेबाज़ी के आरोप के चलते बीसीसीआई ने उन्हें पांच साल के लिए बैन कर दिया था.

ALSO READ:Ind Vs Eng: दूसरे दिन बल्ले से गेंदबाजी तक बुमराह का कहर, भारतीय गेंदबाजो के सामने लुढ़की इंग्लैंड, भारत ने लिए 332 का लीड

वीरेंद्र सहवाग ने चुना T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टॉप 3 बल्लेबाज, जो दिला सकते है भारत को वर्ल्ड कप, कोहली को किया बाहर

वीरेंद्र सहवाग को नहीं भाया टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी, सुझाया खुद के जैसा बतौर ओपनर विस्फोटक बल्लेबाज का नाम

भारतीय क्रिकेट टीम के मिशन ऑस्ट्रेलिया यानी कि ICC T20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर टीम में खिलाड़ियों की मौजूदगी को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद तीन टी20 मैच खेले जाने हैं। जिसके लिए जल्द ही बीसीसीआई स्क्वाड का चयन कर सकती है। इस स्क्वाड में टी20 विश्व कप के लिए टीम का चित्र कुछ साफ समझ में आने लगेगा।

लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने टॉप तीन खिलाड़ियों के विषय में बताया है। वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) में इन तीन खिलाड़ियों में विराट कोहली को जगह नहीं दी है। साथ ही तेज गेंदबाजी में इस युवा खिलाड़ी के होने की भी उम्मीद जताई है।

इन तीन बल्लेबाजों को बताया पसंदीदा

ईशान किशन और जसप्रीत बुमराह नहीं ये खिलाड़ी होगा मुंबई इंडियंस का नया कप्तान, रोहित शर्मा ने किया नाम की घोषणा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने मिशन ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे टॉप इन तीन खिलाड़ियों को बताया है। इन तीन खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और ईशान किशन मौजूद हैं। वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि शुरुआत में दाएं और बाएं का कॉम्बिनेशन देखते हुए इन तीन खिलाड़ियों को टॉप बल्लेबाज बताया है। जाहिर है वीरेंद्र सहवाग ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर इन तीन खिलाड़ियों को चुना है। जबकि विराट कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हैं।

Also Read : IND vs ENG: बदल गया भारत बनाम इंग्लैंड के फाइनल टेस्ट का समय, अब इतने बजे शुरू होगा मैच, ECB ने लिया फैसला

इस युवा गेंदबाज के होने की जताई उम्मीद

IND vs SA: उमरान मलिक नहीं यह खिलाड़ी सबसे पहले करेगा टीम इंडिया में डेब्यू , IPL में मचाई थी तबाही

वीरेंद्र सहवाग ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी के विषय में बात करते हुए कहा कि उन्हें मात्र एक गेंदबाज ने प्रभावित किया है और एक गेंदबाज उमरान मालिक है। उमरान मालिक को टी20 विश्व कप स्क्वाड का हिस्सा होना चाहिए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के साथ उनरान मालिक को शामिल करना चाहिए। हाल में उमरान मालिक ने भारतीय टीम में टी20 फॉर्मेट में आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू किया है। लेकिन उन्हें मात्र एक ओवर गेंदबाजी मिली, जिसमें उन्होंने 15 रन खर्चे हैं।

ALSO READ:IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ वसीम जाफर ने चुनी भारतीय टीम की प्लेइंग XI, भुवनेश्वर की जगह इस खिलाड़ी को दिया मौका

रोहित शर्मा के कंधे से हटाना चाहिए कप्तानी का भार

रोहित शर्मा के कोरोना संक्रमित होते ही खुली इस खिलाड़ी की किस्मत, शुभमन गिल के साथ करेगा पारी की शुरुआत

वीरेंद्र सहवाग के आगे अपनी बातचीत में कहा कि अगर भारतीय टीम मैनेजमेंट की नजर में कोई खिलाड़ी कप्तान के तौर कर है तब उसे टी20 फॉर्मेट में कप्तानी दे देनी चाहिए। ताकि रोहित शर्मा का बाहर कम हो सके। कप्तानी मिलने के बाद रोहित शर्मा कभी आराम, कभी इंजर्ड तो कभी कुछ और कारणों से टीम से दूर है। साथ ही वीरेंद्र सहवाग ने कहा लेकिन अगर बीसीसीआई तीनों फॉर्मेट में एक ही कप्तान चाहती है तब रोहित शर्मा ही बेस्ट ऑप्शन हैं।

ALSO READ: IND vs ENG: आयरलैंड के बाद अब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मिला नया कप्तान, रोहित शर्मा के जगह इसे दी जाएगी कप्तानी

‘रोहित शर्मा से छीन लेनी चाहिये टी20 की कप्तानी’ वीरेंद्र सहवाग के इस बयान ने सबको चौकाया

वीरेंद्र सहवाग को नहीं भाया टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी, सुझाया खुद के जैसा बतौर ओपनर विस्फोटक बल्लेबाज का नाम

भारतीय क्रिकेट टीम में कप्तानी को लेकर इस साल के शुरुआत में शुरू हुई उठापटक अभी खतम नहीं हुई है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को तीनों फॉर्मेट में कप्तान बनाने के बाद टीम में उनका एक्टिव रहना कुछ कम हो गया हैं। तो वहीं कप्तानी के इस भार को बताने के लिए बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों में इसका विकल्प तलाश रही है।

केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह का नाम इसमें शामिल हैं। इन लगातार घूम रहें समीकरणों पर विश्वभर की नजर है। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधे से टी20 फॉर्मेट की कप्तानी हटा देनी चाहिए, ये कहा है। साथ ही इसकी खास और सटीक नजर आ रही वजह भी बताई हैं।

वीरेंद्र सहवाग ने कहा टी20 की कप्तानी बदल देनी चाहिए

"रोहित शर्मा को भी कर देना चाहिए टीम से बाहर" हिटमैन की कप्तानी पर भड़के वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग ने कहा रोहित शर्मा को कर देना चाहिए टी20 कप्तानी से आजाद

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय टीम के सबसे छोटे प्रारूप में कप्तानी का भार रोहित शर्मा के कंधे से हटा देना चाहिए। ऐसा कहा है। विरेंद्र सहवाग ने इसके साथ ही इसकी खास वजह भी बताई हैं। रोहित शर्मा के ऊपर से टीम का वर्क लोड कम हो इसके लिए उन्हें टी20 क्रिकेट में कप्तानी से आजाद कर देना चाहिए। वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि,

“अगर भारतीय टीम मैनेजमेंट के दिमाग में टी20 फॉर्मेट में कप्तानी करने के लिए किसी और खिलाड़ी का नाम है। तब मुझे इस पर लगता है कि रोहित शर्मा को इस जिम्मेदारी से आजाद कर दिया जाना चाहिए। रोहित शर्मा की उम्र को देखते हुए इससे उन्हें इससे वर्कलोड मैनेजमेंट में भी मदद मिलेगी”।

Also Read : IND vs IRE: दूसरे टी20 में तय हुआ 2 बड़े बदलाव, हार्दिक पांड्या देंगे इन खिलाड़ियों को मौका, ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI

लेकिन तीनों फॉर्मेट में एक कैप्टन हो तब रोहित शर्मा बेस्ट चॉइस है

रोहित शर्मा के कोरोना संक्रमित होते ही खुली इस खिलाड़ी की किस्मत, शुभमन गिल के साथ करेगा पारी की शुरुआत
वीरेंद्र सहवाग ने कहा तीनों फॉर्मेट में एक कप्तान हो तब रोहित शर्मा सबसे बेस्ट विकल्प

विरेंद्र सहवाग ने साफ कहा है कि रोहित शर्मा को टी20 फॉर्मेट में कप्तानी से आजाद कर देना चाहिए। अगर बीसीसीआई या टीम मैनेजमेंट के दिमाग में कोई नाम है तब रोहित शर्मा को इस पद से आजाद किया जा सकता है। लेकिन अगर तीनों फॉर्मेट में एक ही कप्तान हो ऐसा सोचा जा रहा है तब रोहित शर्मा सबसे बेस्ट ऑप्शन है। विरेंद्र सहवाग ने कहा,

“एक बार जब कोई खिलाड़ी टी20 का कप्तान बन जाएगा तब इससे रोहित शर्मा को वनडे इंटरनेशनल और टेस्ट मैच में अगुवाई करने के लिए ब्रेक मिल सकता है। लेकिन अगर टीम मैनेजमेंट ऐसा चाहता है कि तीनों फॉर्मेट में एक ही कप्तान रहे, तब ऐसे में रोहित शर्मा सबसे लिए बेस्ट च्वॉइस हैं”।

Also Read : IND vs IRE: खत्म होने के कागार पर है 27 साल के इस खिलाड़ी का करियर, पंत के बाद हार्दिक पांड्या ने भी किया नजरंदाज

भारतीय टीम के वो 3 स्टार बल्लेबाज जिन्होंने बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंद से पलटा गेम, 1 मैच में चटकाए है 5 विकेट

भारतीय टीम के वो 3 स्टार बल्लेबाज जिन्होंने बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंद से पलटा गेम, 1 मैच में चटकाए है 5 विकेट

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) विश्व की सबसे मजबूत टीम में से एक मानी जाती है। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विश्व भर में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर मैच पलटने की काबिलियत के लिए मशहूर हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस टीम के कुछ खिलाड़ी जिन्हे बल्लेबाजी के लिए जाना जाता था। वो अपने क्रिकेट के करियर में पांच विकेट भी ले चुके है।

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि अपनी बल्लेबाजी की रिदामंसे गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते वाले ये खिलाड़ी एक साथ पांच विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं। जानिए क्या हैं ये रोमांचक किस्से जब बल्लेबाजी से मैच पलटने वाले खिलाड़ी गेंदबाजी के लिए मैदान पर उतरे..

सचिन तेंदुलकर

सचिन गेंदबाजी

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इंटरनेशनल क्रिकेए 100 शतक जड़ने वाले एक मात्र खिलाड़ी जिन्हें हम क्रिकेट के भगवान के तौर पर जानते हैं। वो भारतीय टीम में नियमित बल्लेबाज बनकर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि सचिन तेंदुलकर एक पार्ट टाइम बॉलर भी है। जोकि सिर्फ एक तरफ नहीं बल्कि दोनों तरफ गेंद को फिरकी घुमाने में कामयाब रहे हैं।

क्रिकेट के मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे क्रिकेट में दो बार 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि सचिन तेंदुलकर ने साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में 10 ओवरों में 32 रन देकर 5 विकेट और 2005 में चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान के खिलाफ भी वनडे में वह 5 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।

Also Read : टिम पेन ने रोहित शर्मा समेत इन 5 भारतीय खिलाड़ियों को बताया स्वार्थी, जानिए क्यों भड़का ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

सौरव गांगुली

सौरव गांगुली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को मैदान पर उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और कप्तानी के लिए याद किया जाता है।

सौरव गांगुली अपने समय में बल्लेबाजी और कप्तानी से विरोधी टीम को धराशाई करने की हिम्मत रखते थे। वहीं खिलाड़ी के इस हुनर को जानकर आप हैरान होंगे कि वो पार्टटाइम गेंदबाज भी थे। जिन्होंने साल 1997 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में 16 रन देकर पांच विकेट ले लिए थे।

वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग

भारतीय क्रिकेट टीम में जब भी विस्फोटक बल्लेबाज का जिक्र किया जाता है तब वीरेंद्र सहवाग का नाम पहली फुरसत में लिया जाता है। लेकिन क्या आप सोच सकते हैं बल्ले से गेंदबाजी के धजियां उड़ाने वाला ये खिलाड़ी पांच विकेट भी ले चुके हैं।

तो जी हां भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग साल 2008 में दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 रन देकर पांच विकेट ले चुकेहैं। वही जानकारी के लिए बता दें कि वीरेंद्र सहवाग भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 300 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर हैं।

Also Read : भारतीय टीम से कटेगा ऋषभ पंत का पत्ता, ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं टीम में उनकी जगह, नंबर 3 है सबसे प्रबल दावेदार

महेंद्र सिंह धोनी ने खत्म कर दिया इन 5 दिग्गज क्रिकेटर्स का करियर, लिस्ट में अपने जिगरी यार को भी नहीं छोड़ा

महेंद्र सिंह धोनी ने खत्म कर दिया इन 5 दिग्गज क्रिकेटर्स का करियर, लिस्ट में अपने जिगरी यार को भी नहीं छोड़ा

इंडियन टीम में जब से धोनी (DHONI) आए हैं, तब से ही टीम को एक अलग ही पहचान मिली हैं. धोनी (DHONI) अभी तक इंडिया टीम के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टीम को तीन आईसीसी ट्रॉफी (ICC TROPHY) दिलाई हैं. साल 2011 में वर्ल्ड कप (2011 WORLD CUP) जीतने के बाद धोनी (DHONI) का तो मानो नाम बिकने लगा था. धोनी ने कई खिलाड़ियों को टीम में मौको दिए और उन्हें क्रिकेट की दुनिया में अलग ही मकाम पर पहुंचा दिया. वहीं, कुछ लगों का ऐसा मानना है कि धोनी(DHONI) ने कई खिलाड़ियों करियर बर्बाद भी किया है और उन्हें टीम से बाहर करवाया है. एक तरफ धोनी(DHONI) ने कुछ टैलेंट की वैल्यू की और दूसरी तरफ कुछ की पीठ में छुरा भोंका.

1. युवराज सिंह

Yuvraj singh

साल 2011 के वर्ल्ड के हीरो रहे युवराज सिंह (YUVRAJ SINGH) के पिता ने धोनी पर खुले तौर पर लगाया था. युवराज साल 2011 में प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट रहे थे. युवराज सिंह(YUVRAJ SINGH) के पिता योगराज सिंह(YOGRAJ SINGH) ने कहा था कि धोनी(DHONI) ने उनके बेटे का करियर खराब किया है. कैंसर से ठीक होने के बाद युवराज टीम(YUVRAJ SINGH) इंडिया में वापस आए थे, लेकिन वो ज़्यादा टीम में नहीं टिक पाए.

2. गौतम गंभीर

Gautam gambhir

साल 2011 के वर्ल्ड के फाइनल में एक अहम पारी खेलने वाले गौतम गंभीर(GAUTAM GAMBHIR) ने पहले धोनी को लेकर कहा था कि सिर्फ एक खिलाड़ी को वर्ल्ड कप का श्रेय नहीं देना चाहिए. इसके बाद धोनी गौतम गंभीर(GAUTAM GAMBHIR) समेत वीरेंद्र सहवाग(VIRENDRA  SHEWAG) और सचिन तेंदुलकर(SACHIN TENDULKAR) को स्लो फील्डर्स बता दिया था.

3. वीरेंद्र सहवाग

virendra sehwag

टीम के आक्रमक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने अपने वक़्त पर खूब कहर बरपाया है. सहवाग ऐसे खिलाड़ी थे, जो अक्सर अपनी पारी की शुरुआत बाउंड्री से करते थे. टीम से बाहर होने के बाद सहवाग ने धोनी को लेकर कहा था कि वो बिना किसी टीममेट्स को बताए अपने फैसले कर लेते हैं और उन्हें मीडिया में भी बोल देते हैं.

ALSO READ:हार्दिक-पंत की जगह ये खिलाड़ी बनता भारतीय टीम का नया कप्तान, खुद ही तबाह कर रहा अपना करियर

4. सुरेश रैना

suresh raina

मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना को आईपीएल 2022 में किसी टीम ने नहीं खरीदा था. रैना धोनी को अपना बहुत अच्छा दोस्त मानते हैं. रैना को आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने भी नहीं खरीदा था.

5. रवींद्र जड़ेजा

 ravindra jadeja

 

आईपीएल 2022 में रवींद्र जड़ेजा चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए दिखे थे. हालांकि अपनी कप्तानी में जड़ेजा ने टीम को पूरी तरह से डूबा दिया था. अब ख़बरें सामने आ रही हैं कि उन्हें टीम से रिलीज कर दिया जाएगा.

ALSO READ:भारत की B टीम के लायक भी नहीं हैं शिखर धवन! राहुल द्रविड़ ने कॉल कर बताया क्यों नहीं मिला दिग्गज को टीम में जगह

परिवार का पेट पालने के लिए बस ड्राइवर बन गया महेंद्र सिंह धोनी का ये दोस्त, वीरेंद्र सहवाग के साथ कर चुका है धोखा

परिवार का पेट पालने के लिए बस ड्राइवर बन गया महेंद्र सिंह धोनी का ये दोस्त, वीरेंद्र सहवाग के साथ कर चुका है धोखा

आईसीसी वनडे विश्व कप 2011 फाइनल मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ छक्का लगाकर जीत दिलाई थी। श्रीलंका की टीम फाइनल मैच हार गई थी। इस समय श्रीलंका अपने बुरे समय से जूझ रही है। श्रीलंका की महंगाई से परेशान जन जीवन बहुत प्रभावित नजर आ रहा है, जिसके बाद कई श्रीलंकन क्रिकेटर्स क्रिकेट को छोड़कर पेट पालने के लिए नए-नए काम कर रहे हैं। जिसमें से एक बस ड्राइवर भी बन गए हैं। ये खिलाड़ी 2011 विश्व कप में श्रीलंका टीम का हिस्सा रह चुके हैं, वहीं महेंद्र सिंह धोनी के अंडर मैच खेलकर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए विकेट निकाल चुके हैं।

श्रीलंका का ये खिलाड़ी पेट पालने के लिए चला रहा बस

suraj randiv

श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके सूरज रणदीव अब क्रिकेटर से बस ड्राइवर का काम कर रहे हैं। श्रीलंका टीम के पूर्व स्पिनर खिलाड़ी सूरज रणदीव ने साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। जहां पर वो ड्राइवरी करने के साथ साथ एक लोकल क्लब के लिए क्रिकेट भी खेलते हैं।

सूरज रणदीव ने श्रीलंका के लिए खेलते हुए 12 टेस्ट में 46 विकेट, 31 वनडे में 36 विकेट और 7 T20 मुकाबलों में 7 विकेट लिए हैं। इसी के साथ उन्हींने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 8 मैच में 6 विकेट लिए हैं।

ALSO READ: IPL 2023: आईपीएल 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद इन 3 खिलाड़ियों को हर हाल में वापस लायेंगे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

सहवाग के शतक को रोकने के लिए जानबूझकर की नो बॉल

MS DHONI AND SURAJ RANDIV

श्रीलंका के खिलाड़ी सूरज रणदीव को भारतीय टीम के फैंस वीरेंद्र सहवाग के खिलाफ जानबूझकर नो बॉल करने के लिए याद करते हैं। विरेंद्र सहवाग 99 रन पर थे। जिसके बाद दिलशान के कहने पर खिलाड़ी ने जानबूझ कर नो बॉल फेकी थी। एक मैच में वीरेंद्र सहवाग 99 रन पर थे और भारतीय टीम की जीत के लिए मात्र एक रन चाहिए था। जिसके बाद दिलशान के कहने पर सूरज रणदीव ने नो बॉल डाली। जिसपर वीरेंद्र सहवाग ने छक्का जड़ दिया।

अंपायर ने नो बॉल के कारण एक रन दे दिया और वीरेंद्र सहवाग 99 रन कर नॉट आउट रह गए। जिसके बाद खिलाड़ी को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया था और साथ ही दिलशान पर जुर्माना लगाया था। लेकिन फिर भी खिलाड़ी को 2011 विश्वकप में श्रीलंका टीम की तरफ से जगह मिली थी। लेकिन अब श्रीलंका का ये खिलाड़ी पेट पालने के लिए ऑस्ट्रेलिया में गाड़ी चला रहा है।

ALSO READ: Virendra Sehwag ने इन्हें ठहराया करियर खत्म करने का जिम्मेदार, कहा अगर ड्रॉप न होता 10 हजार से अधिक रन बनाता

वीरेंद्र सहवाग के भांजे ने रणजी में मचाई खलबली, 9 विकेट लेकर अपनी टीम के लिए बने हीरो

वीरेंद्र सहवाग के भांजे ने रणजी में मचाई खलबली, 9 विकेट लेकर अपनी टीम के लिए बने हीरो

वीरेंद्र सहवाग (VIRENDRA SHEWAG) इंडिया टीम का वो खिलाड़ी, जिसे सोचकर दिमाग में एक ही बात आती है, वो है ताबतोड़ बल्लेबाज़ी. सहवाग हमेशा अपनी आक्रमक बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर रहे. जब क्रिकेट इतना तेज़ नहीं था, तब उन्होंने अपने बल्लेबाज़ी से वो करके दिखाया जो बल्लेबाज़ आज भी आसानी से नहीं कर पाते हैं. वहीं अब, वीरेंद्र सहवाग (VIRAENDRA SHEWAG) के भांजे ने भी मामा जैसा ही कुछ कारामान किया है, जिसे लेकर उसकी चारो तरफ चर्चाएं हो रही हैं.

9 विकेट लेकर मचा दिया रणजी में कोहराम

mayank dnger

वीरेंद्र सहवाग (VIRAENDRA SHEWAG) का भांजा यानी उनकी चचेरी बहन का बेटा मयंक डांगर (MAYANK DANGER) ने रणजी में वो कमाल कर दिया है, जो हर कोई नहीं कर पाता है. मयंक डांगर (MAYANK DANGER) रणजी में हिमाचल प्रदेश की तरफ से खेलते हैं. रणजी में त्रिपुरा और हिमाचल प्रदेश के बीच खेले गए एक मैच में मंयक ने अपनी गेंदबाज़ से सभी को हैरान कर दिया है. उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ 9 विकेट ले डाले.

ALSO READ: IND vs SA: 2 मैच में शर्मनाक हार के बाद भी नहीं सुधर रहे ऋषभ पंत, शानदार फॉर्म में चल रहे इस खिलाड़ी से पिलवा रहे पानी

मैच में घातक रहा मयंक का प्रदर्शन

mayank dnger

हिमाचल प्रदेश और त्रिपुरा के बीच खेले जा रहे रणजी मैच की पहली पारी में मंयक डांगर ने 21.2 ओवरों में 55 रन देकर और 4 ओवर मेडन फेंककर 5 विकेट अपने नाम किए. वहीं, दूसरी पारी में मंयक ने 13.4 ओवरों में 30 देकर 4 विकेट झटके. दोनों पारियों का मिलाकर उन्होंने कुल 9 विकेट अपने नाम किए. इसके बाद चारो तरफ मंयक की चर्चाएं होने लगी. सिर्फ  गेंदबाज़ी नहीं मयंक बल्लेबाज़ी भी काफी अच्छी करते हैं.

मंयक की इस परफॉर्मेंस को देखर लोग उन्हें खूब सरहा रहे हैं और कहे रहे हैं कि आखिर भांजा किसका है. सहवाग का कुछ तो असर आना ही था. वीरेंद्र सहवाग के चलते उनको और ज़्यादा सुर्खियां मिल रही हैं. मंयक इसी तरह से खेलते रहे तो वो बहुत आगे जाएंगे और अपने मामा जैसा अपना भी एक नाम बनाएंगे.

ALSO READ: Team India: ‘डूबते को तिनके का सहारा’ 2 मैचों में मिली हार के बाद ये खिलाड़ी संभालेगा टीम को जिताने की कमान