वीरेंद्र सहवाग को नहीं भाया टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी, सुझाया खुद के जैसा बतौर ओपनर विस्फोटक बल्लेबाज का नाम
वीरेंद्र सहवाग को नहीं भाया टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी, सुझाया खुद के जैसा बतौर ओपनर विस्फोटक बल्लेबाज का नाम

भारतीय क्रिकेट टीम में कप्तानी को लेकर इस साल के शुरुआत में शुरू हुई उठापटक अभी खतम नहीं हुई है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को तीनों फॉर्मेट में कप्तान बनाने के बाद टीम में उनका एक्टिव रहना कुछ कम हो गया हैं। तो वहीं कप्तानी के इस भार को बताने के लिए बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों में इसका विकल्प तलाश रही है।

केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह का नाम इसमें शामिल हैं। इन लगातार घूम रहें समीकरणों पर विश्वभर की नजर है। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधे से टी20 फॉर्मेट की कप्तानी हटा देनी चाहिए, ये कहा है। साथ ही इसकी खास और सटीक नजर आ रही वजह भी बताई हैं।

वीरेंद्र सहवाग ने कहा टी20 की कप्तानी बदल देनी चाहिए

"रोहित शर्मा को भी कर देना चाहिए टीम से बाहर" हिटमैन की कप्तानी पर भड़के वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग ने कहा रोहित शर्मा को कर देना चाहिए टी20 कप्तानी से आजाद

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय टीम के सबसे छोटे प्रारूप में कप्तानी का भार रोहित शर्मा के कंधे से हटा देना चाहिए। ऐसा कहा है। विरेंद्र सहवाग ने इसके साथ ही इसकी खास वजह भी बताई हैं। रोहित शर्मा के ऊपर से टीम का वर्क लोड कम हो इसके लिए उन्हें टी20 क्रिकेट में कप्तानी से आजाद कर देना चाहिए। वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि,

“अगर भारतीय टीम मैनेजमेंट के दिमाग में टी20 फॉर्मेट में कप्तानी करने के लिए किसी और खिलाड़ी का नाम है। तब मुझे इस पर लगता है कि रोहित शर्मा को इस जिम्मेदारी से आजाद कर दिया जाना चाहिए। रोहित शर्मा की उम्र को देखते हुए इससे उन्हें इससे वर्कलोड मैनेजमेंट में भी मदद मिलेगी”।

Also Read : IND vs IRE: दूसरे टी20 में तय हुआ 2 बड़े बदलाव, हार्दिक पांड्या देंगे इन खिलाड़ियों को मौका, ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI

लेकिन तीनों फॉर्मेट में एक कैप्टन हो तब रोहित शर्मा बेस्ट चॉइस है

रोहित शर्मा के कोरोना संक्रमित होते ही खुली इस खिलाड़ी की किस्मत, शुभमन गिल के साथ करेगा पारी की शुरुआत
वीरेंद्र सहवाग ने कहा तीनों फॉर्मेट में एक कप्तान हो तब रोहित शर्मा सबसे बेस्ट विकल्प

विरेंद्र सहवाग ने साफ कहा है कि रोहित शर्मा को टी20 फॉर्मेट में कप्तानी से आजाद कर देना चाहिए। अगर बीसीसीआई या टीम मैनेजमेंट के दिमाग में कोई नाम है तब रोहित शर्मा को इस पद से आजाद किया जा सकता है। लेकिन अगर तीनों फॉर्मेट में एक ही कप्तान हो ऐसा सोचा जा रहा है तब रोहित शर्मा सबसे बेस्ट ऑप्शन है। विरेंद्र सहवाग ने कहा,

“एक बार जब कोई खिलाड़ी टी20 का कप्तान बन जाएगा तब इससे रोहित शर्मा को वनडे इंटरनेशनल और टेस्ट मैच में अगुवाई करने के लिए ब्रेक मिल सकता है। लेकिन अगर टीम मैनेजमेंट ऐसा चाहता है कि तीनों फॉर्मेट में एक ही कप्तान रहे, तब ऐसे में रोहित शर्मा सबसे लिए बेस्ट च्वॉइस हैं”।

Also Read : IND vs IRE: खत्म होने के कागार पर है 27 साल के इस खिलाड़ी का करियर, पंत के बाद हार्दिक पांड्या ने भी किया नजरंदाज

Published on June 27, 2022 6:47 pm