IND vs IRE: दूसरे टी20 में तय हुआ 2 बड़े बदलाव, हार्दिक पांड्या देंगे इन खिलाड़ियों को मौका, ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI
IND vs IRE: दूसरे टी20 में तय हुआ 2 बड़े बदलाव, हार्दिक पांड्या देंगे इन खिलाड़ियों को मौका, ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI

इंडिया आयरलैंड के बीच खेली जा रही 2 टी20 मैचों की सीरीज(IND vs IRE) में इंडिया ने पहला मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया था. पहले मैच में आयरलैंड की शुरुआत थोड़ी लड़खड़ाते हुई थी, बाद में टीम ने अपने आप को संभाला और एक अच्छा टोटल इंडिया के सामने रखा. हालांकि, इंडिया ने उस टोटल का आसानी से पीछा कर लिया था.

इस मैच में इंडिया की तरफ से सभी खिलाड़ियों ने अच्छा परफॉर्म किया, सिर्फ एक खिलाड़ी को छोड़कर. अगले मैच उसे बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है. आइए जानते हैं दूसरे मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन.

ऐसी होगी ओपनिंग

Deepak Hooda

अगले मैच में भी ओपनिंग पर आपको ईशान किशन(ISHAN KISHAN) के साथ दीपक हुड्डा(DEEPAK HOODA) दिखाई देंगे. पिछले मैच में दीपक ने ओपनिंग पर अच्छा काम करते हुए 47 रनों की पारी खेली थी. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़(RUTURAJ GAYAKWAD) को उस मैच में बल्लेबाज़ी का मौका नहीं मिला था.

 मध्य क्रम में होगा बड़ा बदलाव 

संजू सैमसन

मध्य क्रम की बात करें तों, नंबर 3 पर संजू सैमसन (sanju samson ) दिखाई दे सकते हैं, बता दें रुतुराज गायकवाड़ को बाहर बैठाया जा सकता है, नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव(SURYAKUMAR YADAV), नंबर 5 पर कप्तान हार्दिक पांड्या(HARDIK PANDYA), नंबर 6 पर दिनेश कार्तिक(DINESH KARTIK) और नंबर 7 पर अक्षर पटेल(AXAR PATEL) आपको नज़र आएंगे.

ALSO READ:IND vs LEI: बीच मैच में BCCI ने बदला भारतीय टीम का कप्तान, चमक गयी इस खिलाड़ी की किस्मत, नए कप्तान देख हुए कन्फ्यूज

गेंदबाज़ी में होगा बड़ा बदलाव

arshdeep SINGH

गेंदबाज़ी में सबसे पहले आपको अनुभवी गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार(BHUVNESHAWAR KUMAR) दिखाई देंगे, उसके बाद जादुई स्पिनर युजवेंद्र चहल(YUZVENDRA CHAHAL) और उसके बाद आवेश खान(AVESH KHAN) दिखाई देंगे. वहीं, पिछला मैच खेलने वाले उमरान मलिक(UMRAN MALIK) अगले मैच में बाहर हो सकते हैं, उनकी जगह अर्शदीप सिंह(ARSHDEEP SINGH) को मौका दिया जा सकता है. उमरान ने अपने एक ही ओवर में 14 रन लुटा दिए थे, जिसके बाद कप्तान ने उन्हें दूसरा ओवर नहीं दिया था.

इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

ईशान किशन, दीपक हुड्डा, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या(कप्तान), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह.

ALSO READ:IRE vs IND: भारतीय टीम में हुई धाकड़ खिलाड़ी की वापसी, एबी डिविलियर्स की तरह चारो दिशाओं में करता है बल्लेबाजी!