Placeholder canvas

विश्व के 3 सबसे खतरनाक बल्लेबाज जो किसी भी गेंदबाज से नहीं खाते थे खौफ, लिस्ट में भारत का ये खिलाड़ी भी है शामिल

Chris Gayle

कई दिनों तक खेले जाने वाले टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत में Cricket के खेल को काफी धीमा खेल माना जाता था, पर समय के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हुए बदलावों के बाद जब वनडे क्रिकेट और फिर टी-20 प्रारूप आया तब बेहद कम समय में ही लोग इसके दीवाने हो गए। क्रिकेट के धीमे माने जाने वाले प्रारूप टेस्ट क्रिकेट में भी कुछ धाकड़ बल्लेबाज ऐसे थे जो बिना प्रारूप से मतलब कीए अपने बल्ले से एक तरह का ही प्रहार किया करते थे। ऐसे बल्लेबाजों का खेलने का अपना अलग ही अंदाज होता था जो कि गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल खड़ी करता था।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई ऐसे तूफानी खिलाड़ी देखे गए हैं जो अपनी निर्भीक शैली के चलते तेज गेंदबाज हो या स्पिनर सभी के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते थे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही तीन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जो बिना किसी भी गेंदबाज से डरे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते थे।

विवियन रिचर्ड्स

विवियन रिचर्ड्स

अपने लाजवाब खेल के चलते अपने समय के ताबड़तोड़ खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स ने कभी भी गेंदबाजों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। आमतौर पर टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज डिफेंस करने पर ज्यादा फोकस करता था पर वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स द्वारा उस समय इस प्रारूप में भी तूफानी बल्लेबाजी की जाती थी। वह गेंदबाज या फिर किसी भी चीज पर बिना ध्यान दिए सिर्फ बल्ला चलाने में विश्वास रखते थे जिसके चलते उन्होंने टेस्ट में 8540 और वनडे में 6721 रन जड़े।

क्रिस गेल

क्रिस गेल

तूफानी खिलाड़ी क्रिस गेल द्वारा जैसा तूफान t20 क्रिकेट में मचाया गया ठीक वैसा ही उन्होंने वनडे और टेस्ट प्रारूप में भी किया। t20 आईपीएल में उनके द्वारा बनाए गए नाबाद 175 रन आज भी सबको याद है साथ ही टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम तिहरा शतक भी दर्ज है।

तेज गेंदबाज हो या स्पिनर वह दोनों ही प्रकार के गेंदबाजों से बिना डरे ज्यादातर मौकों पर खड़े होकर छक्का लगाने में विश्वास करते थे।

ALSO READ: ICC WTC Points Table: पाकिस्तान की करारी हार से पॉइंट टेबल में भारत को जबरदस्त फायदा, अब फाइनल के बनेगा ये समीकरण

वीरेंद्र सहवाग

virendra sehwag

विश्व भर के दिग्गज तेज गेंदबाजों या शानदार स्पिनरों के खिलाफ बड़ी सहायता से क्रिकेट खेल कर उनकी धुनाई करने वाले वीरेंदर सहवाग किसी भी प्रारूप में बिना डरे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज रहे हैं। सहवाग द्वारा टेस्ट क्रिकेट में 2 बार तिहरा शतक जड़ा गया और इसके अलावा उन्होंने वनडे क्रिकेट में भी दोहरा शतक बनाया।

विश्व के हर कोने में अपनी बल्लेबाजी के दौरान आक्रमक रहने वाले वीरेंद्र सहवाग को मौसम की परिस्थिति या पिच से कोई भी फर्क नहीं पड़ता था वह हमेशा निर्भीक शैली से बल्लेबाजी करते नजर आते थे।

ALSO READ: ICC Men’s Rankings: रैंकिंग में बुमराह को हुआ फिर नुकसान , इस गेंदबाज ने किया टॉप 3 से बाहर, इस देश का रैंकिंग में दिखा जलवा

‘मैं कभी वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर नहीं बन सकता, मुझे ये एहसास हो गया..’

'मैं कभी वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर नहीं बन सकता, मुझे ये एहसास हो गया..'

भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ जोकि द वॉल के नाम से जाने जाते है। एक समय में वो भारत के लिए ही नहीं बल्कि विश्वकप राहुल द्रविड़ धैर्य का पर्याय थे। राहुल द्रविड़ के समय टीम इंडिया का हिस्सा विस्फोटक खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग, 100 शतक बनाने वाले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण जैसे बल्लेबाज थे।

इन बल्लेबाजो की शैली से अलग बल्लेबाजी राहुल द्रविड़ की थी। राहुल द्रविड़ का नाम विस्फोटक खिलाड़ियों में नहीं गिना जाता है लेकिन विरोधी गेंदबाजों के लिए राहुल द्रविड़ एक बड़ी परेशानी साबित होते थे। लेकिन राहुल द्रविड़ का खुद के विषय में क्या कहना है आइए जानते हैं।

ऊर्जा को चैनलाइज करना मेरे लिए गेम चेंजर था : राहुल द्रविड़

ऋषभ पंत के खराब प्रदर्शन के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने बताया क्या टी20 विश्व कप 2022 में मिलेगा उन्हें टीम में मौका? कही ये बात

राहुल द्रविड़ ने हाल ही में द जोन पॉडकास्ट में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा के साथ बातचीत के दौरान कहा कि “अगर मैं अपने करियर को पीछे मुड़कर देखता हूं, तो ऊर्जा को चैनलाइज करना मेरे लिए एक गेम-चेंजर था। मैं वास्तव में अपनी मानसिक ऊर्जा को प्रसारित करने में सक्षम था। जब मैं अपने खेल के बारे में नहीं सोच रहा था, इसकी चिंता कर रहा था और उस पर चिंतन कर रहा था तब भी मैं बहुत सारी ऊर्जा खर्च करता था। मुझे तरोताजा होने की जरूरत थी”।

खुद को बताया वीरेंद्र सहवाग से बिल्कुल अलग

rahul dravid

भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ स्वयं को अपने साथी खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग या सचिन तेंदुलकर से अलग खिलाड़ी मानते है। राहुल द्रविड़ ने कहा,

” अगर मैं सच कहूं तो मैं वीरू (वीरेंद्र सहवाग) जैसा कभी नहीं बनने वाला था। उन्होंने अपने व्यक्तित्व के कारण स्विच ऑफ करना बहुत आसान समझा। मैं उस स्तर तक कभी नहीं पहुंचने वाला था, लेकिन मैंने लाल निशानों को पहचानना शुरू कर दिया, मुझे एहसास हुआ कि जब मैं बहुत तेज हो रहा था। मुझे पता था कि मुझे इसे बंद करने का एक तरीका खोजने की जरूरत है, लेकिन यह उस चीज का मानसिक पक्ष था जिसकी आपको खुद की मदद करने की जरूरत है”।

मानसिक रूप से स्विच ऑफ करना जिम कर अभ्यास की तरह ही है जरूरी

Rahul Dravid WI

राहुल द्रविड़ ने अपने अनुभव को साझा करते हुए आगे कहा कि,

“यह आपके लिए उतना ही महत्वपूर्ण था जितना कि जिम और अभ्यास सत्रों में अतिरिक्त घंटे बिताना। यदि आपने वह सब किया, लेकिन मानसिक रूप से स्विच ऑफ करने में असमर्थ थे, तो आपके पास खेल खेलने के लिए पर्याप्त ऊर्जा नहीं होगी। एक बार जब मैंने अपने करियर में तीन या चार साल को पहचानना शुरू कर दिया, तो मैंने बहुत अधिक स्विच ऑफ करने का प्रयास करना शुरू कर दिया और इससे मुझे बहुत मदद मिली। जैसे-जैसे मेरा करियर आगे बढ़ा, मुझे एहसास हुआ, मैं कभी भी ऐसा नहीं बनने वाला था जो सहवाग की तरह तेजी से स्कोर कर रहा हो या शायद उस हद तक जितना सचिन ने किया था। मुझे हमेशा धैर्य की जरूरत थी। मुझे अपने और गेंदबाज के बीच का वह मुकाबला पसंद आया, मैंने इसे आमने-सामने की प्रतियोगिता बनाने की कोशिश की। मैंने पाया कि इससे मुझे थोड़ा और ध्यान केंद्रित करने में मदद मिली”।

Also Read : रिकी पोंटिंग को मुंबई के इस धाकड़ खिलाड़ी में दिखा एंड्रयू साइमंड्स की झलक, बोले- T20 वर्ल्ड कप में मचाएगा कहर

Legends League Cricket 2022 में ऐसी होगी भारत की बेस्ट प्लेइंग XI , सहवाग के साथ ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, देखें प्लेइंग XI

Legends League Cricket 2022 में ऐसी होगी भारत की बेस्ट प्लेइंग XI , सहवाग के साथ ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, देखें प्लेइंग XI

Legends League Cricket 2022 : लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2022 का दूसरा सीजन इसी साल सितंबर से अक्टूबर में आयोजित होगा। लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2022 (Legends League Cricket) के लिए खिलाड़ियों का ऐलान शुरू हो गया था। इस लीग में एक तरफ शेन वॉटसन और इयोन मोर्गन तो वहीं दूसरी तरफ भारत के पास भी एक मजबूत टीम मौजूद है। लेकिन अब भारतीय पूर्व खिलाड़ियों में जानिए कौन होगा टीम का हिस्सा। क्या होगी प्लेइंग इलेवन…

वीरेंद्र सहवाग और पार्थिव पटेल करेंगे पारी की शुरुआत

वीरेंद्र सहवाग

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल साथ में सलामी बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। लीजेंड्स क्रिकेट लीग के सीजन में शामिल हो रहे दोनों ही खिलाड़ी लंबे वक्त पहले ही भारतीय टीम को अलविदा कह चुके हैं। तो वीरेंद्र सहवाग इस टूर्नामेंट का भी हिस्सा रह चुके हैं। लेकिन पार्थिव पटेल के लिए ये एक अच्छा अनुभव होने वाला है।

बद्रीनाथ और नमन ओझा होंगे मिडिल ऑर्डर की रीढ़

सुब्रमण्यम बद्रीनाथ
सुब्रमण्यम बद्रीनाथ

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी एस बद्रीनाथ और नमन ओझा मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। एस बद्रीनाथ अपने समय के एक अंडररेटेड क्रिकेटर रहे हैं। उन्हें घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी टीम इंडिया में उनकी योग्यता के अनुसार मौके नहीं मिल है। लेकिन लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2022 (Legends League Cricket) में वो नंबर तीन कर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। नमन ओझा नंबर चार पर बल्लेबाजी करेंगे।

ALSO READ:Team India: भारत को मिला महेंद्र सिंह धोनी जैसा मैच फिनिशर, टीम इंडिया को जीता देगा टी20 विश्वकप!

 ये ऑलराउंडर खिलाड़ी टीम के लिए एक बार फिर होंगे हिट

इरफान पठान युसूफ पठान

लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2022 (Legends League Cricket) के दूसरे सीजन में टीम कपास काफी ऑल राउंडर खिलाड़ी हैं। इरफान पठान और यूसुफ पठान यानी कि पठान ब्रदर्स टीम का हिस्सा हैं तो वहीं स्टुअर्ट बिन्नी भी टीम में शामिल हैं। जोकि अपनी बड़ी हिटिंग और क्षमता के साथ उपयोगी होंगे। इसके साथ ही टीम में रितिंदर सोढ़ी और जोगिंदर शर्मा भी मौजूद हैं।

ALSO READ:IND vs WI: टीवी पर नहीं देख पाएंगे भारत और वेस्टइंडीज का मैच, सिर्फ इस तरीके से देख सकते है लाइव स्ट्रीम, जानिए सबकुछ

हरभजन, श्रीसंत के साथ ये गेंदबाज विरोधियों को करेगे आउट

हरभजन सिंह श्रीसंत

लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2022 (Legends League Cricket) के दूसरे सीजन में भारतीय टीम में हरभजन सिंह ओ श्रीसंत मौजूद हैं। उनके साथ ही टीम में अशोक डिंडा भी स्पेशल गेंदबाज के तौर पर मौजूद हैं। ये खिलाड़ी टीम को ताकत बनकर समाने आ सकते हैं।

Also Read : ICC T20 WORLD CUP 2022 को लेकर बड़ा ऐलान, 4 ग्रुप में बटी टीमें, तारीख भी हुआ फाइनल, जानिए किस ग्रुप में है भारत-पाकिस्तान

धवन vs रोहित vs सहवाग : वनडे में टीम इंडिया के लिए कौन-सा ओपनर रहा सबसे खतरनाक, देखें किसने बनाए सबसे ज्यादा रन और शतक

धवन vs रोहित vs सहवाग : वनडे में टीम इंडिया के लिए कौन-सा ओपनर रहा सबसे खतरनाक, देखें किसने बनाए सबसे ज्यादा रन और शतक

इंडिया टीम (TEAM INDIA) में कई ओपनर आए और चले गए. फिलहाल टीम में मौजूदा ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा हैं. रोहित ओपनिंग पर आकर टीम को एक अच्छी शरुआत दिलाते हैं. वहीं, इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर टीम में ओपनिंग की ज़िम्मेदारी शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) निभा रहे हैं. धवन की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है.

शिखर धवन टीम के लिए एक शानदार ओपनर के तौर पर उभर थे. हम आपको शिखर धवन, रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) और वीरेंद्र सहवाग (VIRENDRA SEHWAG) के आंकड़ो के बारे में बताने जा रहे हैं.

वीरेंद्र सहवाग

Virender Sehwag

वीरेंद्र सहवाग (VIRENDRA SHEWAG) भारतीय टीम के एक घातक ओपनर थे. सहवाग के आगे विपक्षी टीम के गेंदबाज़ी हमेशा खौफ में रहते थे. सहवाग हमेशा एक आक्रम पारी ही खेलते हुए दिखाई देते थे.

वहीं, उनके ओपनिंग आंकड़ो की बात करें तो, उन्होंने कुल 214 मैच टीम में बतौर ओपनर खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36.49 की औसत से 7518 रन बनाए हैं. उनकी इन पारियों में बतौर ओपनर 14 शतक शामिल रहे और सहवाग का सर्वाधिक स्कोर 214 रनों का रहा.

रोहित शर्मा

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) मौजूदा दौर में टीम के कप्तान हैं और टीम में ओपनिंग की ज़िम्मेदारी भी संभालते हैं. रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने अब तक इंडिया टीम के लिए 149 वनडे मैचों में ओपनिंग की है, जिसमें उन्होंने 56.55 की औसत से 7409 रन बनाए हैं. वहीं, उनकी इन पारियों में 27 शतक शामिल रहे हैं और रोहित का सर्वाधिक स्कोर 264 रनों का रहा.

ALSO READ: ENG vs SA: आखिरी वनडे में बारिश ने मारी एंट्री रद्द हुआ ‘करो या मरो’ मुकाबला, जानिये किसके हाथ लगी ट्रॉफी

शिखर धवन

Shikhar Dhawan

शिखर धवन(SHIKHAR DHAWAN) इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे में कप्तान और ओपनर की भूमिका अदा कर रहे हैं. धवन ने अब तक बतौर ओपनर टीम के के लिए कुल 152 मैचों में 45.54 की औसत से 6622 रन बनाए हैं. ओपनिंग करते हुए उन्होंने 17 शतक लगाए हैं और धवन का सर्वाधिक स्कोर 143 का रहा है. हालही में वेस्टइंडीज दौर में खेले गए पहले वनडे मैच में धवन सिर्फ 3 रन से शतक करने में चूक गए थे.

ALSO READ: Team India: शुभमन गिल की वजह से बर्बाद हो रहा इस खिलाड़ी का करियर, शानदार फॉर्म में होने के बाद भी नहीं मिल रहा प्लेइंग इलेवन में मौका

खराब फॉर्म की वजह से इन खिलाड़ियों को वक्त से पहले ही मजबूरी में लेना पड़ा संन्यास, कई दिग्गज लिस्ट में शामिल

VVS LAXMAN AND RAHUL DRAVID

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय काफी आलोचनाओं से घिरे चल रहें हैं। विराट कोहली अपनी फॉर्म वापसी के लिए हर मुमकिन कोशिश करते नजर आ रहे हैं। लेकिन खिलाड़ी की फॉर्म वापसी होती नजर नहीं आ रही है। हाल में उन्हें आगमी वेस्टइंडीज दौरे से भी आराम दिया गया है। दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को रन मशीन कहा जाता है, लेकिन अब उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहें हैं।

आज हम आपको ऐसे कुछ दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहें हैं। जिन्होंने अपनी फॉर्म के चलते संन्यास लेकर अपने फैंस को आश्चर्य में डाल दिया था।

वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को उनकी स्ट्राइक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। लेकिन भारतीय टीम में सबसे पहले ट्रिपल सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने शुरुआत में जमकर रन बनाए। लेकिन 2011 में डबल सेंचुरी बनाने के बाद वीरेंद्र सहवाग का कैरियर ढलान की तरफ जाने लगा।

2012-13 में उनके बल्ले से रन नहीं बन रहे थे। 2010 में टेस्ट में एक शतकीय पारी खेलने के बाद 40 पारियों में वह सिर्फ एक बार शतक बना सके थे। टीम से बाहर रहते हुए आखिर में उन्होंने 2015 में संन्सास ले लिया था।

दिलिप वेंगसारकर

dilip vengsarkar

भारतीय क्रिकेट टीम के मुंबई के महान बल्लेबाज दिपिल वेंगसारकर ने खराब फॉर्म के बाद खुद ही संन्यास ले लिया था। 1980 के समय दुनियाभर में अपनी बल्लेबाजी का डंका पीटने वाले दिपिल वेंगसारकर का समय 1988 से 1992 के दौरान काफी बुरा बीता। 18 टेस्ट मैच खेलने के बाद एक शतक भी नहीं बना सके।

42 की औसत से पूरे कैरियर में रन बनाने वाले दिलीप वेंगसारकर ने ओम कैरियर के अंतिम दिनों में 22 की औसत से रन बना रहे थे। 1991-92 में आस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट में औसत 17 रहने के बाद खिलाड़ी का ये आखिरी दौरा भी साबित हुआ।

राहुल द्रविड़

RAHUL DRAVID

भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कोच और भारतीय टीम में द वॉल के नाम से जाने जाने वाले राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के लिए 154 टेस्ट में 36 शतक बनाए हैं। जिसके साथ ही 13288 रन भी बनाए हैं। लेकिन 2012 में ऑस्ट्रेलिया दौरे में नाकाम रहने के बाद उन्होंने अचानक से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया।

राहुल द्रविड़ ने अपनी आखिरी 10 टेस्ट पारियों में बड़ा स्कोर ना कर पाने और आउट होने के तरीके की वजह से उन्होंने यह फैसला लिया था।

Also Read : IPL 2023 में इन 4 युवा खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी पानी तरह बहायेंगी पैसे, टूटेंगे कई रिकॉर्ड, लिस्ट में 1 विदेशी भी शामिल

वीवीएस लक्ष्मण

VVS LAXMAN

वीवीएस यानी वेरी वेरी स्पेशल के नाम से जाने जाने वाले वीवीएस ने भी अंत में फॉर्म खराब होने के कारण ही संयाहस लिया था। कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में 281 रन की ऐतिहासिक पारी खेलने वाले वीवीएस लक्ष्मण ऑस्ट्रेलिया दौरे कर खुद को साबित नहीं कर पाए थे, जिसके बाद अपने घर हैदराबाद पर उनके पास खेलते हुए उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया और खराब फार्म को ज्यादा ना खींचते हुए क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

Also Read :आईपीएल 2023 में इन 3 खिलाड़ियों को छोड़ना होगा मुंबई इंडियंस का साथ, कप्तान रोहित शर्मा को नहीं है इनकी जरूरत

दुनिया के 3 बेखौफ बल्लेबाज जिसने कभी नहीं की गेंदबाजो की इज्जत, बल्ले से जमकर उड़ाई धज्जियां, लिस्ट में 1 भारतीय दिग्गज

दुनिया के 3 बेखौफ बल्लेबाज जिसने कभी नहीं की गेंदबाजो की इज्जत, बल्ले से जमकर उड़ाई धज्जियां, लिस्ट में 1 भारतीय दिग्गज

क्रिकेट की शुरुआत टेस्ट फॉर्मेट(TEST CRICKET) से हुई थी और आज क्रिकेट टी20(T20) तक पहुंच गया है. क्रिकेट को जेनटलमेन का गेम कहा जाता है. लेकिन अब इस खेल में बहुत हड़बड़ी हो चुकी है. टेस्ट क्रिकेट में खेल को आराम से खेला जाता था. वहीं, इस खेल में हमें कुछ ऐसे बल्लेबाज़ भी देखने को मिले, जिन्होंने सारे प्रारूपों में एक जैसा ही खेल दिखाया.

टेस्ट, एकदिवसिय(ODI) और टी20 क्रिकेट में उनका बल्ला कभी अलग-अलग नही बल्कि एक जैसा ही चला. हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों(बल्लेबाज़) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सभी बॉलर्स के खिलाफ हमेशा बेखौफी से क्रिकेट खेला और अपना एक अलग ही नाम कायम किया.

1. विवियन रिचर्ड्स

Vivan Richards

वेस्टइंडीज के महान और दिग्गज खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स(VIVIAN RICHARDS) ने अपने ज़माने में बल्लेबाज़ी से खूब आतंक मचाया. जहां, टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज़ सम्मान के साथ बल्लेबाज़ी करना पसंद करते थे, वहीं विवयन रिचर्ड्स हमेशा आक्रम रूप में ही दिखाई देते थे. उन्हें किसी गेंदबाज़ से कोई फर्क नहीं पड़ता था. वो हर किसी की एक समान मार लगाते थे. विवियन ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 8540 और वनडे क्रिकेट में कुल 6721 रन बनाए.

ALSO READ:सुरेश रैना ने लिया बड़ा फैसला, संन्यास के बाद भारतीय टीम में करेंगे वापसी, ट्वीट कर कही ये बात

2. क्रिस गेल

Chris Gayle

वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज़ क्रिस गेल(CHRIS GAYLE) को आज पूरी दुनिया में जाना जाता है. गेल अपनी तूफानी पारियों से सभी को अपनी बल्लेबाज़ी का फैन बनाया है. गेल टेस्ट क्रिकेट से लेकर टी20 क्रिकेट तक एक ही खेल को आज़माते हैं. गेल ने टेस्ट क्रिकेट में तेहरा शतक लगाया था और वहीं, आईपीएल में उन्होंने 175* रनों की पारी खेली थी. गेल को यूनिवर्स बॉस के नाम से भी जाना जाता है. वो ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जो क्रीज़ पर सिंगल डबल रन लेना कम पसंद करते हैं. उन्हें बाउंड्री लगाने में ज़्यादा यकीन है.

ALSO READ:‘अगर मै विराट कोहली की कप्तानी में खेलता तो टीम इंडिया का पक्का था 2015 का विश्वकप’, S. Sreesanth का बड़ा बयान

3. वीरेंद्र सहवाग

सचिन सहवाग

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग(VIRENDRA SEHWAG) अपनी बेखौफी के लिए जाने जाते हैं. सहवाग ओपनिंग आकर अक्सर बाउंड्री से अपनी पारी की शुरुआत किया करते थे. वो तीनो फॉर्मेट में लगभग एक जैसा ही खेल दिखाते थे. सहवाग ने टेस्ट दो बार तेहरा शतक लगाने का कारनामा किया है. वहीं, वनडे क्रिकेट में उन्होंने एक बार दोहरा शतक लगाया है. अपनी बल्लेबाज़ी को लेकर सहवाग दुनियाभर में मशहूर हैं

ALSO READ:वीरेंद्र सहवाग को नहीं भाया टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी, सुझाया खुद के जैसा बतौर ओपनर विस्फोटक बल्लेबाज का नाम

वीरेंद्र सहवाग को नहीं भाया टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी, सुझाया खुद के जैसा बतौर ओपनर विस्फोटक बल्लेबाज का नाम

वीरेंद्र सहवाग को नहीं भाया टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी, सुझाया खुद के जैसा बतौर ओपनर विस्फोटक बल्लेबाज का नाम

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) टीम में पारी की शुरुआत करने की ज़िम्मेदारी भी निभाते हैं. रोहित अपनी दोनों ज़िम्मेदारियों को निभाना बखूबी जानते हैं. वहीं, रोहित शर्मा के साथ टीम में केएल राहुल (KL RAHUL) को ओपनिंग पर देखा जाता है. केएल राहुल अपनी इंजरी के चलते इन दिनों टीम से बाहर चल रहे हैं.

टीम में केएल राहुल और रोहित शर्मा ओपनिंग पर आकर टीम को फायदा पहुंचाते हैं. वहीं, भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग को दोनो के ओपनिंग आने से आपत्ति है. उन्होंने टीम के लिए दो नए ओपनर का नाम सुझाया है.

नए ओपनर्स का सुझाया नाम

Rishab Pant

वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि ऋषभ पंत(RISHAB PANT) ने अंडर-19 टीम से लेकर दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग की है. ऐसे में वो एक ओपनर के तौर पर ज्यादा प्रभावशाली हो सकता है. सहवाग ने भारतीय टीम में ओपनिंग के लिए ऋषभ पंत(RISHAB PANT) और पृथ्वी शॉ(PRITHVI SHAW) का नाम सुझाया है. ऋषभ पंत को लेकर उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘होम ऑफ हीरोज़’ में कहा,

ALSO READ:सुरेश रैना ने लिया बड़ा फैसला, संन्यास के बाद भारतीय टीम में करेंगे वापसी, ट्वीट कर कही ये बात

‘हम 50 ओवर का मैच अर्धशतक या शतक लगना के लिए नहीं बल्कि तेज़ गति से रन बनाने के लिए खलते हैं. स्थिति या विपक्ष कैसा भी हो, लेकिन नंबर 4 या 5 पर बल्लेबाज़ी करते हुए वो खुद को उस पोज़ीशन में पाएगा, जहां ज़्यादा ज़िम्मेदारी की ज़रूरत होगी. अगर वो ओपन करेगा तो वो और ज़्यादा कामयाब होगा.’

पृथ्वी शॉ को बताया टेस्ट का ओपनर

Prithvi Shaw

सहवाग ने कहा कि दोनों का टीम में होना टेस्ट क्रिकेट के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है पृथ्वी शॉ के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘पृथ्वी शॉ वो खिलाड़ी है, जो टेस्ट क्रिकेट में रोमांच को वापस ला सकता है. ऋषभ पंत और शॉ के साथ विपक्ष को सोचना होगा कि क्या 400 काफी होंगे या नहीं. पंत और शॉ का एक टीम में होना इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने में काफी मदद कर सकता है.’

ALSO READ:IND vs ENG: सीरीज पर कब्ज़ा के बाद गदगद हुए रोहित शर्मा, सिराज को नजरअंदाज कर, इन 3 खिलाड़ियों को बताया जीत के असली हीरो

IND vs ENG: ‘हम भी एक ऐसे के साथ खेले, जो इस दौर से गुजर रहे थे’, सहवाग ने कोहली की सचिन तेंदुलकर से तुलना कर किया सपोर्ट

SACHIN TENDULKAR AND VIRENDRA SEHWAG

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीमें इस समय लॉर्ड्स में दूसरा वनडे मैच खेल रही हैं। लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है और इंग्लैंड को 246 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया है। 

इस मैच में स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है। चोट के कारण विराट कोहली पहले वनडे में नहीं खेल सके थे, जिसे टीम इंडिया ने 10 विकेट से आसानी से जीत लिया था। 

सहवाग ने की कोहली की सचिन से तुलना

virender sehwag and virat kohli

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से की है और कोहली को सचिन की तरह महान बताया है। उन्होंने सोनी स्पोर्ट्स से कहा,

“मुझे लगता है कि सभी उनके शतक का इंतजार कर रहे हैं, जोकि काफी लंबे समय से नहीं आया है। अगर आप उनके पिछले रिकॉर्ड को देखेंगे तो वह हर 3-4 मैच में शतक लगाते थे और ऐसा हुए काफी समय बीत गया है। यही वजह है कि इस बारे में काफी बातें हो रही हैं। हम भी एक ऐसे खिलाड़ी के साथ खेला करते थे जिनका नाम सचिन तेंदुलकर है। अगर वह 3-4 पारियों में रन नहीं बनाते थे, तो उनके बारे में भी ऐसी बातें होती थी, जो उस हद तक पहुंच जाती थी कि जैसे उन्होंने काफी समय से बड़ा स्कोर नहीं बनाया हो। वह भी 3-4 पारियों में शतक बना देते थे। ऐसा ही विराट कोहली के साथ हुआ है।”

ALSO READ:IPL 2022: फाइनल में भले ही नहीं पहुंच सकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेकिन विराट कोहली ने मैदान पर जो किया जीत लिया सभी का दिल

ऑल आउट हुई इंग्लैंड की टीम

india 2

इंग्लैंड की टीम 246 रन के स्कोर पर सिमट गई है। लगातार दूसरे मैच में इंग्लैंड पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाया। जसप्रीत बुमराह ने शानदार यॉर्कर पर रीसी टॉप्ली को आउट कर इंग्लैंड की पारी खत्म की। दूसरे मैच में जीत हासिल करने के लिए भारत के सामने 247 रन का लक्ष्य है। यह लक्ष्य भारत के लिए बहुत मुश्किल नहीं है, लेकिन इंग्लैंड के निचले क्रम ने गेंदबाजों को लड़ने लायक स्कोर दे दिया है।

ALSO READ:सचिन तेंदुलकर ने चुनी इतिहास की बेस्ट प्लेइंग XI, वर्ल्ड कप का सपना पूरा करने वाले धोनी को ही किया बाहर

इस खिलाड़ी को वीरेंद्र सहवाग करना चाहते हैं टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल, पक्का हो जायेगा भारत का वर्ल्डकप!

वीरेंद्र सहवाग को नहीं भाया टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी, सुझाया खुद के जैसा बतौर ओपनर विस्फोटक बल्लेबाज का नाम

इंडिया इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में इंडिया ने 50 रनों से जीत हासिल कर ली. इस मैच के साथ ही इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त भी बना ली है. अब इस सीरीज को जीतने के लिए इंडिया को दो मैचों में सिर्फ एक मैच ही जीतना है. पहले टी20 मैच में इंडिया की तरफ से एक शानदार बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी देखने को मिली.

पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ करते हुए इंडिया 8 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए. वहीं, टीम में खेलने वाले एक खिलाड़ी से भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग (VIRENDRA SEHWAG) काफी प्रभावित हुए और उन्होंने उसे टी20 विश्व कप की टीम में शामिल करने मांग कर दी.

इस खिलाड़ी को टी20 विश्व कप में शामिल करने की मांग

Deepak Hooda

पहले टी20 मैच में इंडिया की तरफ से नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने वाले खिलाड़ी दीपक हुड्डा(DEEPAK HOODA) की परफॉर्मेंस से पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग(VIRENDRA SEHWAG) काफी प्रभावित हुए. दीपक हुड्डा ने इस मैच में 17 गेंदों पर 33 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. दीपक की इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. दीपक ने दोनों छक्के मोईन अली की गेंद पर लगातार लगाए.

दीपक हुड्डा की एक पारी के सामने बौना साबित हुए ये 3 युवा खिलाड़ी, टी20 वर्ल्ड कप से पत्ता कटना हुआ तय

सहवाग ने दीपक हुड्डा(DEEPAK HOODA) को लेकर कहा कि उन्हें वर्ल्ड टीम में होना चाहिए, अगर मैच टीम का सिलेक्टर होता तो मैं दीपक हुड्डा(DEEPAK HOODA) को वर्ल्ड कप टी में ज़रूर शामिल करता. सहवाग(VIRENDRA SEHWAG) ने कहा कि जिस तरह से दीपक इन दिनों बल्लेबाज़ कर रहे हैं, वो कमाल है. वेस्टइंडीज दौरे पर भी ऐसा परफॉर्म करके वो टीम में निश्चित रूप से जगह बना सकते हैं.

टी20 इंटरनेशनल में यह सिर्फ उनकी चौथी पारी थी, लेकिन उनको खेल को देख ये कहीं से भी नहीं लगा कि यह उनकी चौथी पारी है. इससे पहले दोनों पारियों में उन्होंने कमाल किया था. इन चार पारियों में दीपक हुड्डा(DEEPAK HOODA) का औसत 86 का रहा है और वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 168.6 का रहा.

ALSO READ:T20 World Cup 2022 से पहले भारतीय टीम को लगा झटका, विराट कोहली होंगे बाहर, वजह आई सामने!

आयरलैंड सीरीज में किया था अच्छा परफॉर्म

Deepak Hooda

हालही में आयरलैंड के खिलाफ इंडिया ने दो टी20 मैचों की सीरीज खेली थी. इस सीरीज में दीपक हुड्डा को शामिल किया गया था. दीपक ने इस सीरीज के एक मैच में 47 रनों और दूसरे मैच में 104 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली थी. दीपक आईपीएल 2022 से अपनी फॉर्म को कैरी कर रहे हैं.

ALSO READ:IND vs ENG: कोहली, पंत और बुमराह की वापसी पर इन खिलाड़ियों का कटा टीम से पत्ता, दूसरे टी20 से हुए बाहर

यह है 3 भारतीय धाकड़ खिलाड़ी जिन्होंने एशिया के बाहर जाकर 100 गेंद से कम में ही बनाया टेस्ट शतक

यह है 3 भारतीय धाकड़ खिलाड़ी जिन्होंने एशिया के बाहर जाकर 100 गेंद से कम में ही बनाया टेस्ट शतक

भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भारत ओर इंग्लैंड के बीच मैच टेस्ट मैच में पहली पारी में 89 गेंद में शतक बना दिए। इस शतक के साथ ही खिलाड़ी ने उन चुनिंदा तीन खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज करा लिया, जिन्होंने भारत से बाहर जाकर 100 से कम गेंदों का इस्तेमाल करके 100 बनाए हैं।

भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अब तक मात्र तीन ही ऐसे बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत से बाहर और एशिया महाद्वीप के बाहर सबसे कम गेंदों पर शतक जड़ने का कारनामा किया है।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने का रिकार्ड ब्रैंडम मैकुलम के पास है वहीं भारतीय खिलाड़ियों में ये रिकॉर्ड कपिल देव के पास है। 1986-87 में 74 गेंद पर श्रीलंका के खिलाफ कानपुर में शतक जड़ा था। आज हम आपको तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहें हैं जिन्होंने 100 से कम गेंद में शतक बनाए हैं।

ऋषभ पंत (89 गेंदों पर)

rishabh pant

 

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत ने हाल ही में 2022 के इंग्लैंड के साथ पांचवे रीशेड्यूल मैच में एजबेस्टन में पहली पारी में 89 गेंदों पर शतक बनाया था। जिसमें 15 चौका और एक छक्का जड़ा शामिल था। इसी के साथ ऋषभ पंत ने कुल टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक जड़ दिए हैं। जिसमें चार शतक एशिया के बाहर बनाए हैं। साथ ही 9 अर्धशतक दर्ज हैं, जिसमें 5 बार 90 से अधिक रनों की पारियां भी शामिल हैं।

Also Read : Ind Vs Eng: इस बल्लेबाज के आउट होने पर विराट कोहली रिएक्शन देख सब हुए दंग, देखें वीडियो

मोहम्मद अजहरुद्दीन (88 गेंदों पर)

555379 azhar zee news edited

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1990 के इंग्लैंड दौरे 88 गेंद में शतक बनाया था। उस समय किसी भी भारतीय बल्लेबाज के द्वारा एशिया के बाहर लगाया गया ये सबसे तेज शतक था। मोहम्मद अजहरुद्दीन में 88 गेंद में 100 रन पूरे कर लिए थे, जोकि उनसे पहले भारत के बाहर कोई नहीं कर पाया था।

वीरेंद्र सहवाग (78 गेंदों पर)

145817 jcrjnxvnrg 1597074972

भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एशिया के बाहर 2006 के वेस्टइंडीज दौरे पर ग्रॉस आइलेट टेस्ट मैच में 78 गेंदों पर ही शतक बनाया था।

उन्होंने इस कारनामे से ना सिर्फ एशिया के बाहर सबसे कम गेंदों पर शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया। बल्कि एशिया के बाहर तेज शतक बनाने वाले पहले भारतीय भी बन गए थे। अगर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक की बात करें तो भारतीय टीम की तरफ से वीरेंद्र सहवाग में सबसे तेज शतक बनाया है तो कपिल देव के बाद दूसरे स्थान पर आते हैं।

Also Read : ICC WTC Points Table में वेस्टइंडीज की जीत से पाकिस्तान को लगा झटका, पॉइंट टेबल का बदला समीकरण, देखें भारत की रैंकिंग