Placeholder canvas

“उसने महिला अंपायर को देखकर गंदे….” युसूफ पठान और मिचेल जॉनसन के बीच हुई लड़ाई की असली वजह आई सामने

"उसने महिला अंपायर को देखकर गंदे...." युसूफ पठान और मिचेल जॉनसन के बीच हुई लड़ाई की असली वजह आई सामने

Legends League Cricket 2022 : लीजेंड्स लीग 2022 में गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया कैपिटल्स ने जीत हासिल की है। गौतम गंभीर ने हाल ही में युसूफ पठान और मिचेल जॉनसन के बीच हुई हाथापाई पर विचार व्यक्त किया है, जिसमें पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि मिचेल जॉनसन को वो उनकी टीम में बैक करेंगे। साथ ही शारीरिक हाथापाई को भी गलत बताया।

रिटायर्ड खिलाड़ियो की इस टी20 लीग लीजेंड लीग क्रिकेट में काफी मनोरंजक खेल देखने को मिले। इस लीग का फाइनल मैच रविवार को इंडिया कैपिटल्स और भिलवाड़ा किंग्स के बीच क्वॉलिफायर मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन और युसूफ पठान के बीच झड़प हुई। जिसके बाद आयोजकों ने जुर्माना भी लगाया।

मिचेल जॉनसन को चेतावनी और जुर्माना

भारतीय क्रिकेट प्लेयर युसूफ पठान के साथ तकरार के बाद इंडिया कैपिटल्स के ऑस्ट्रेलियाई संघ के खिलाड़ी तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना ठोका गया है। रविवार को हुए इस तकरार में मिचेल जॉनसन ने विरोधी टीम के खिलाड़ी युसूफ पठान के साथ बहस की थी।

साथ ही अंपायर इस मामले कुछ कह पाते उससे पहले ही उन्होंने खिलाड़ी को धक्का भी दिया था। जिसके बाद लीग के आयुक्त रवि शास्त्री की अध्यक्षता वाली अनुशासन समिति ने मिचेल जॉनसन को इसके तुरंत बाद चेतवानी दी थी और जुर्माना भी लगाया था।

Also Read : ICC T20 World Cup 2022: भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज के बीच आई बुरी खबर, चोटिल होकर बाहर टी20 विश्व कप से हुआ ये खिलाड़ी, अब किसे मिलेगी जगह?

युसूफ पठान ने की थी महिला अंपायर से बदतमीजी?

युसूफ पठान और मिचेल जॉनसन की बहस की शुरुआत महिला अंपायर किम कॉटन को यूसुफ पठान के द्वारा स्लेज करने के साथ हुई थी, रिपोर्ट्स का ऐसा दावा है। रिपोर्ट के अनुसार ओवर की तीसरी गेंद जब कॉटन ने वाइड नहीं दी तो युसूफ पठान ने महिला अंपायर को स्लेज किया और अपशब्द कहे। जोकि मिचेल जॉनसन से बर्दाश्त नहीं हुआ। इस घटना को देखकर ऐसा लग रहा था कि दोनों खिलाड़ियों के बीच हाथापाई हो जाएगी, जिसके बाद अंपायर्स ने मामला शांत कराया।

खेल भावना को बनाये रखना है बहुत जरूरी

लीजेंड लीग के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमन रहेजा ने कहा

‘‘ हम इस लीग के माध्यम से गंभीर और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए यहां हैं। कल क्वॉलिफायर मैच के दौरान मैदान पर जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था। किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हमने कई बार वीडियो को बारीकी से देखा है। मुझे उम्मीद है कि सभी को स्पष्ट संदेश मिल गया होगा कि खेल भावना सबसे महत्वपूर्ण है और इस लीग में ऐसी कोई चीज नहीं दोहराई जाएगी”।

Also Read : टी20 विश्व कप में भारत का ब्रह्मास्त्र साबित होगा ये खिलाड़ी, अकेले ही बना देगा टीम इंडिया को चैम्पियन!

LLC 2022 : गौतम गंभीर ने बताया मिचेल जॉनसन और युसूफ पठान की लड़ाई में किसकी थी गलती? कहा अगर युसूफ जॉनसन को धक्का देता तो…

गौतम गंभीर ने बताया मिचेल जॉनसन और युसूफ पठान की लड़ाई में किसकी थी गलती? कहा अगर युसूफ जॉनसन को धक्का देता तो...

Legend League 2022 (Yusuf Pathan Mitchell Johnson fight): लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2022) के एक मैच के दौरान भारतीय पूर्व खिलाड़ी यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) और मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) के बीच हाथापाई हो गई थी।

लीजेंड्स लीग की दोनों टीम इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच क्वालीफायर गेम के दौरान इस हाथापाई का वीडियो काफी वायरल हुआ था। इंडिया कैपिटल्स के कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने यूसुफ पठान और इरफान पठान को सलाम करते हुए जो कहा वो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

गौतम गंभीर ने कही ये बात

लीजेंड्स लीग 2022 में गौतम गंभीर ने मिचेल जॉनसन और यूसुफ पठान के बीच हुई हाथापाई पर बयान देते हुए कहा कि कोई भी टूर्नामेंट हो, आप शारीरिक रूप से धक्का मुक्की नही कर सकते हो।

गौतम गंभीर से कहा

“जो पिछला मैच हुआ था, उसमें मिचेल जॉनसन और यूसुफ पठान के बीच लड़ाई हुई थी, उस पर आपका रिएक्शन क्या था?”

जिसका जवाब देते हुए गौतम गंभीर ने कहा

“पहली चीज मैं बहुत साफ करना चाहूंगा मैं हर हालात में अपने खिलाड़ियों को बैक करुंगा। लेकिन, आप किसी भी स्टेज पर हों कोई भी क्रिकेट खेल रहे हों आप किसी को फिजिकल पुश नहीं कर सकते”।

Also Read : IND vs SA: विराट कोहली के इस खास दोस्त को शिखर धवन देंगे आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू का मौका

मिचेल जॉनशन मेरी टीम में मैं उन्हे बैक करूंगा: गंभीर

गौतम गंभीर ने आगे अपनी बातचीत में कहा कि

“मिचेल जॉनशन मेरी टीम में हैं मैं उनको बैक करुंगा लेकिन, मैं वो चीज बैक नहीं करूंगा, जो इस खेल के नियम के विरुद्ध हो। मैंने पूरी जिंदगी क्रिकेट बहुत हार्ड तरीके से खेली है, लेकिन क्रिकेट के दायरे में रहकर खेली है। सलाम है यूसुफ पठान को सलाम है इरफान पठान को कि जिस तरह से उन्होंने चीजों को हैंडल किया”।

लीजेंड्स लीग में इंडिया कैपिटल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने आगे कहा कि

“अगर उस टाइम पर आप यूसुफ पठान को देखते और वो भी अपना आपा खो देते तो और ज्यादा माहौल खराब हो सकता था। वर्बली आप एक दूसरे को स्लेज कर सकते हैं, उसमें कुछ गलत नहीं है, क्योंकि दो इंसान खेल रहे हैं रोबोट नहीं खेल रहे हैं। लेकिन, उससे ज्यादा आप किसी भी स्टेज पर कभी भी लाइन क्रॉस नहीं कर सकते”।

Also Read : IND vs SA: तीसरे टी20 में भारत की हार का सबसे बड़ा गुनाहगार है ये भारतीय खिलाड़ी, अब गलती से भी टी20 विश्व कप में चयनकर्ता नहीं देंगे जगह

5 क्रिकेटर जिनकी काबिलयत के अनुसार नहीं दिया गया मौका, बल्कि उनके प्रतिभा को कुचला गया, लिस्ट में 2 भारतीय

chopra

हर किसी क्रिकेटर का सपना होता है कि वह अपने देश के लिए क्रिकेट खेल सके और खूब नाम कमाए। लेकिन कुछ ऐसे दिग्गज क्रिकेटर्स भी रहे, जिन्हें अपने अपने देश के लिए इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका तो मिला, लेकिन कुछ ही मैचों बाद उन्हे फिर से मौका नहीं मिला या उनकी काबिलियत पर भरोसा नहीं जताया गया। 

आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा उनमें से एक खिलाड़ी रहे जिन्हे उनकी काबिलियत के हिसाब से नही आंका गया। उनका फर्स्ट क्लास करियर का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा था। उन्होंने 45.35 की औसत से 10,839 रन बनाए जिसमे 29 शतक शामिल थे। इसके बावजूद सिर्फ उन्हे 10 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला, जो की विदेशी जमीन पर खेले गए थे। 

यूसुफ पठान

यूसुफ पठान सफेद गेंद क्रिकेट में बेहद लाजवाब खिलाड़ी थे। उन्होंने आईपीएल में 140 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। साथ ही उन्हे सिर्फ 57 वनडे और 22 टी20 खेलने का मौका मिला जबकि उनका वनडे में स्ट्राइक रेट 113.6 का था और टी20 में 146.58। 

इरफान पठान

हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान अपने करियर के शुरुआती दिनों में बेहद प्रभावी और सनसनीखेज प्रदर्शन से काफी डिमांड में रहे। लेकिन चोट के कारण उन्हे टीम से कई दफा अंदर बाहर होना पड़ा था। लेकिन इसके बावजूद उनका प्रदर्शन खराब नही हुआ था। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 29 टेस्ट मैच, 120 वनडे मैच और 24 टी20 मैच खेले। 

ALSO READ:IND vs AUS: आज दूसरे टी20 में जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद भारतीय टीम से बाहर होगा ये खिलाड़ी

इमरान नजीर

इस लिस्ट में एक पाकिस्तानी खिलाड़ी भी है जिसे उतने मौके नही मिले जितना वो डिजर्व करते दे। ये खिलाड़ी है इमरान नजीर। इस सलामी बल्लेबाज ने पाकिस्तान टीम के लिए 8 टेस्ट, 79 वनडे और 20 टी20 मैच खेले। वह अपने समय में बेहतरीन हिटर माने जाते थे पर उन्हे ज्यादा मौके नही दिए गए। 

क्रिस लिन

मॉडर्न क्रिकेट के वो खिलाड़ी, जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, उनमें नाम आता है ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन का। क्रिस लिन आईपीएल और बिग बैश लीग में अपने खेल से बेहद प्रसिद्ध हुए हैं और वे लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने आज तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 वनडे और 18 टी20 खेले हैं। 

ALSO READ:IND vs AUS: “उसे क्यों नजरअंदाज कर रहे हो” सुनील गावस्कर ने राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा के टीम चयन पर उठाया सवाल

रोहित शर्मा की वजह से खत्म हो गया इन 5 भारतीय खिलाड़ियों का करियर, एक ही साथ किया था करियर की शुरुआत

रोहित शर्मा की वजह से खत्म हो गया इन 5 भारतीय खिलाड़ियों का करियर, एक ही साथ किया था करियर की शुरुआत

क्रिकेट की दुनिया में बहुत कुछ से खिलाड़ी आते हैं और चले जाते हैं. कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जो टीम में टिक जाते हैं और अपना एक शानदार करियर बना लेते हैं. वहीं, कुछ ऐसे खिलाड़ी होते हैं, जो टीम में आने के कुछ साल बाद ही टीम से बाहर हो जाते हैं. कई बार तो खिलाड़ियों एक दूसरे के चलते टीम से बाहर जाना पड़ता है. हम आपको ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) के चलते करियर बर्बाद हो गया था.

1 यूसुफ पठान

Yusuf Pathan

टीम इंडिया में बतौर हिटर खेलने वाले यूसुफ पठान(YUSUF PATHAN) ने इंडियन क्रिकेट टीम में 22 दिसंबर साल 2007 में कदम रखा था. यूसुफ पठान इंडिया टीम में कभी अपना एक पक्का स्थान नहीं बना पाए. वहीं, उनसे कुछ महीनें पहले ही आए रोहित टीम के अखंड हिस्सा बन गए थे.

यूसुफ पठान ने साल 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहे दिया था. पठान ने इंडिया के लिए 57 वनडे और सिर्फ 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले.

2 प्रवीण कुमार

Praveen kumar

इंडियन टीम के लिए बतौर तेज़ गेंदबाज़ 18 नंवबर साल 2007 में डेब्यू करने वाले प्रवीण कुमार(PRAVEEN KUMAR) टीम के लिए शरुआत में अच्छे गेंदबाज़ साबित हुए थे, लेकिन ज़्याद सालों तक वो टीम में अपना स्थान पक्का नहीं कर पाए.

साल 2018 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहे दिया था. उन्होंने इंडिया के लिए कुल 6 टेस्ट मैच, 68 एकदिवसिय मैच और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले.

3 सुब्रमण्यम बद्रीनाथ

सुब्रमण्यम बद्रीनाथ

साल 2008 में इंडिया के बतौर बल्लेबाज़ डेब्यू करने वाले सुब्रमण्यम बद्रीनाथ(SUBRAMANIAM BADRINATH) टीम के लिए ज़्यादा मैच नहीं खेल पाए. उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर बहुत छोटा रहा. साल 2011 में ही उन्होंने संन्यास ले लिया था. बद्रीनाथ ने इंडिया के लिए सिर्फ 2 टेस्ट मैच, 7 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला.

4 प्रज्ञान ओझा

pragyan-ojha

साल 2008 में इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले प्रज्ञान ओझा(PRAGYAN OJHA) अपनी स्पिन गेंदबाज़ी के लिए काफी मशहूर हुए थे. उन्होंने इंडिया के लिए कुल 24 टेस्ट मैच, 18 वनडे और 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. उन्होंने साल 2013 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे दिया था.

ALSO READ:  TNPL 2022: शाहरुख खान ने मचाई खलबली, 24 गेंदों में विरोधी टीम के जबड़े से जीत छीन अपनी टीम को दिलाया फाइनल का टिकट

5 मनप्रीत गोनी

MANPREET GONY

साल 2008 में इंडिया के लिए बतौर गेंदबाज़ डेब्यू करने वाले मनप्रीत गोनी(MANPREET GONY) इंडिया के लिए सिर्फ 2 ही वनडे मैच खेल सके थे. इसके बाद उन्हें आईपीएल में खेलते हुए देखा गया है.

ALSO READ: विराट कोहली की वजह से सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत से कराया जा रहा है भारतीय पारी की शुरुआत, जानिए वजह

IND vs WI: मात्र 19 गेंद में दिनेश कार्तिक ने मचाई तबाही, तोड़ डाला धोनी का 10 साल पुराना रिकार्ड, युसूफ पठान को छोड़ा पीछे

IND vs WI: मात्र 19 गेंद में दिनेश कार्तिक ने मचाई तबाही, तोड़ डाला धोनी का 10 साल पुराना रिकार्ड, युसूफ पठान को छोड़ा पीछे

वेस्टइंडीज को वन डे सीरीज में क्लीन स्वीप करके के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 की शुरुआत भी जीत से की है। भारत बनाम वेस्टइंडीज पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने 68 रन से मेजबान टीम को शिकस्त दी है।

इस जीत के हीरो अंत में विस्फोटक बल्लेबाजी करके मैच फिनिश करने वाले दिनेश कार्तिक ( Dinesh Karthik) और टीम को जाता है। कार्तिक की अंत में खेली 215 के स्ट्राइक रेट की पारी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ( MS Dhoni) के 10 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त किया हैं।

नंबर 7 पर बल्लेबाजी करके दिनेश कार्तिक ने बनाया नया कीर्तिमान

Dinesh Karthik के घातक बल्लेबाजी के इन 2 खिलाड़ियों के करियर पर लगा ग्रहण, गेंदबाजो का कर देतें तहस-नहस

दिनेश कार्तिक ( Dinesh Karthik) सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। उन्होंने 2022 में इस स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए महेंद्र सिंह धोनी का 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड दिया हैं। वहीं यूसुफ पठान और इरफान पठान के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। 2022 में दिनेश कार्तिक ने सातवें नंबर पर 94 रन बनाए हैं। इसके पहले महेंद्र सिंह धोनी ( Mahendra Singh Dhoni) ने 76 रन बनाए थे।

 कार्तिक की 215 के स्ट्राइक रेट की पारी

'37 की उम्र में मैं इतना घातक खेल रहा इसके पीछे केवल इन 2 लोग का हाथ', 'मैन ऑफ द मैच' दिनेश कार्तिक ने किया खुलासा
’37 की उम्र में मैं इतना घातक खेल रहा इसके पीछे केवल इन 2 लोग का हाथ’, ‘मैन ऑफ द मैच’ दिनेश कार्तिक ने किया खुलासा

भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज के पहले मैच में 215 के स्ट्राइक रेट से 19 गेंद में 41 रन की नाबाद पारी खेली जिससे टीम इंडिया 20 ओवर में 190 रन के स्कोर तक पहुंचाने में सफल रही। जब कार्तिक ( Dinesh Kartik) क्रिस पर आए टीम का स्कोर तब 14.5 ओवर में 5 विकेट पर 127 रन था।

दिनेश कार्तिक ने आखिरी 7 गेंद में 342.85 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।  कार्तिक ने अपनी पहली 12 गेंदों में 17 रन और उसके बाद आखिरी 7 गेंदों में कार्तिक ने 342.85 के स्ट्राइक रेट से 24 रन बना दिए। इसमें दिनेश कार्तिक ने 2 छक्के और तीन चौके जड़ दिए।

इस पिच का अनुभव आया काम

कार्तिक ने इस पिच पर बल्लेबाजी कर पाने को अनुभव को अपना हथियार बताया साथ ही एमएस धोनी के 10 साल पहले बनाए रिकॉर्ड की ध्वस्त करने के बाद उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ का धन्यवाद भी किया। दिनेश कार्तिक ( Dinesh Karthik) ने कहा “यह विकेट चिपचिपा था, जिस पर बल्लेबाजी करना आसान विकेट नहीं था।

Also Read : IND vs WI: भारत की बम्पर जीत के साथ आज के मैच में बने कुल 8 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, रोहित शर्मा ने लगाया रिकार्ड्स की झड़ी

Legends League Cricket 2022 में ऐसी होगी भारत की बेस्ट प्लेइंग XI , सहवाग के साथ ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, देखें प्लेइंग XI

Legends League Cricket 2022 में ऐसी होगी भारत की बेस्ट प्लेइंग XI , सहवाग के साथ ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, देखें प्लेइंग XI

Legends League Cricket 2022 : लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2022 का दूसरा सीजन इसी साल सितंबर से अक्टूबर में आयोजित होगा। लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2022 (Legends League Cricket) के लिए खिलाड़ियों का ऐलान शुरू हो गया था। इस लीग में एक तरफ शेन वॉटसन और इयोन मोर्गन तो वहीं दूसरी तरफ भारत के पास भी एक मजबूत टीम मौजूद है। लेकिन अब भारतीय पूर्व खिलाड़ियों में जानिए कौन होगा टीम का हिस्सा। क्या होगी प्लेइंग इलेवन…

वीरेंद्र सहवाग और पार्थिव पटेल करेंगे पारी की शुरुआत

वीरेंद्र सहवाग

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल साथ में सलामी बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। लीजेंड्स क्रिकेट लीग के सीजन में शामिल हो रहे दोनों ही खिलाड़ी लंबे वक्त पहले ही भारतीय टीम को अलविदा कह चुके हैं। तो वीरेंद्र सहवाग इस टूर्नामेंट का भी हिस्सा रह चुके हैं। लेकिन पार्थिव पटेल के लिए ये एक अच्छा अनुभव होने वाला है।

बद्रीनाथ और नमन ओझा होंगे मिडिल ऑर्डर की रीढ़

सुब्रमण्यम बद्रीनाथ
सुब्रमण्यम बद्रीनाथ

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी एस बद्रीनाथ और नमन ओझा मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। एस बद्रीनाथ अपने समय के एक अंडररेटेड क्रिकेटर रहे हैं। उन्हें घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी टीम इंडिया में उनकी योग्यता के अनुसार मौके नहीं मिल है। लेकिन लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2022 (Legends League Cricket) में वो नंबर तीन कर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। नमन ओझा नंबर चार पर बल्लेबाजी करेंगे।

ALSO READ:Team India: भारत को मिला महेंद्र सिंह धोनी जैसा मैच फिनिशर, टीम इंडिया को जीता देगा टी20 विश्वकप!

 ये ऑलराउंडर खिलाड़ी टीम के लिए एक बार फिर होंगे हिट

इरफान पठान युसूफ पठान

लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2022 (Legends League Cricket) के दूसरे सीजन में टीम कपास काफी ऑल राउंडर खिलाड़ी हैं। इरफान पठान और यूसुफ पठान यानी कि पठान ब्रदर्स टीम का हिस्सा हैं तो वहीं स्टुअर्ट बिन्नी भी टीम में शामिल हैं। जोकि अपनी बड़ी हिटिंग और क्षमता के साथ उपयोगी होंगे। इसके साथ ही टीम में रितिंदर सोढ़ी और जोगिंदर शर्मा भी मौजूद हैं।

ALSO READ:IND vs WI: टीवी पर नहीं देख पाएंगे भारत और वेस्टइंडीज का मैच, सिर्फ इस तरीके से देख सकते है लाइव स्ट्रीम, जानिए सबकुछ

हरभजन, श्रीसंत के साथ ये गेंदबाज विरोधियों को करेगे आउट

हरभजन सिंह श्रीसंत

लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2022 (Legends League Cricket) के दूसरे सीजन में भारतीय टीम में हरभजन सिंह ओ श्रीसंत मौजूद हैं। उनके साथ ही टीम में अशोक डिंडा भी स्पेशल गेंदबाज के तौर पर मौजूद हैं। ये खिलाड़ी टीम को ताकत बनकर समाने आ सकते हैं।

Also Read : ICC T20 WORLD CUP 2022 को लेकर बड़ा ऐलान, 4 ग्रुप में बटी टीमें, तारीख भी हुआ फाइनल, जानिए किस ग्रुप में है भारत-पाकिस्तान

ये 5 मशहूर देशी-विदेशी क्रिकेटर जो भेष बदल तफरी करने पहुंचे लोगो के बीच, तस्वीरें देख पहचानना हुआ मुश्किल

When Dada Disguised As Sardarji But Got Caught800 5f055411becba

भारत में क्रिकेट को किसी त्यौहार की तरह मनाया जाता है। जिस कारण क्रिकेटर आम जीवन में सामान्य तौर पर बाहर निकलने पर बाकी आम चीजों के लिए अकेले नहीं निकल सकते हैं। कई बार तो खिलाड़ियों में इस बात को इंटरव्यू के दौरान बताकर शिकायत जताई है। ऐसे में आज हम आपको उन पांच ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहें हैं। जोकि भेष बदलकर बाहर निकल चुके हैं। इस लिस्ट में देश के, विदेश और महिला क्रिकेटर का नाम भी शामिल है। जानिए कौन हैं वो पांच क्रिकेटर…

सौरव गांगुली

When Dada Disguised As Sardarji But Got Caught800 5f055411becba

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपनी किताब ए सेंचुरी इज़ नॉट इनफ जोकि 2018 में पब्लिश हुई थी। उसके बताया है कि दुर्गा पूजा के महोत्सव में शामिल होने के लिए उन्होंने दाढ़ी और पगड़ी वाले सिख व्यक्ति का रूप धारण किया था।

सौरव गांगुली ने खुलासा किया था कि उनकी पत्नी ने ही उन्हें एक आकर्षक दिखने वाले सिख में बदल दिया था। हालांकि जब सौरव गांगुली अपनी कार में बैठे थे, तब एक पुलिस अधिकारी ने उन्हे रोक दिया था, क्योंकि उसने खिलाड़ी को पहचा लिया था। जिसके बाद सौरव गांगुली ने उस अधिकारी ने इसे जाहिर न करने का आग्रह किया था।

Also Read : 24 साल का ये भारतीय खिलाड़ी है करोड़ो का मालिक, लक्जरी कारों का है कलेक्शन, घर की तस्वीरें देख रह जायेंगे भौचक्के

ब्रेट ली

5 Cricketers who disguised

विदेशी खिलाड़ी ब्रेट ली ने 2018 आईपीएल के दौरान मुंबई के पार्क में भूरे रंग के बाल और बूढ़े व्यक्ति के मैकअप के साथ गए थे। जहां उन्होंने बच्चों के साथ खेल खेला। यही नहीं बल्कि अपने खेल से सभी को हैरान भी कर दिया। जिसके बाद जब कई लोग और प्रशंसक सामने आए तब उन्होंने मेक अप हटाकर खुद को प्रकट किया।

मैथ्यू हेडन

विदेशी खिलाड़ी मैथ्यू हेडन भी एक बार ऐसा कारनामा कर चुके है। साथ खिलाड़ी शेन वार्न ने 1000 रुपए से कम कीमत में खरीदने की चुनौती दी थी। तब वो आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम का हिस्सा थे। जिसके बाद खिलाड़ी ने आम मार्केट में जाकर इस शर्त को पूरा किया था। इस दौरान उन्होंने दाढ़ी, मूछ, लूंगी और काला चश्मा लगाया हुआ था। जिसके बाद उन्होंने इस किस्से को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जाहिर किया था।

यूसुफ पठान

Yusuf Pathan

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी यूसुफ पठान भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने ही ब्रेट ली की तरह ही नकली बॉल और मेक अप का सहारा लिया और दिल्ली में भावी क्रिकेटर के बीच का पहुंचे। अपने व्यवहार के उलट उन्होंने एक बूढ़े व्यक्ति का व्यवहार किया। जोकि युवा लड़को को क्रिकेट सिखाने का शौक रखते हैं।

शेफाली वर्मा

shafali verma

पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू करने वाली शेफाली वर्मा ने अपने एक इंटरव्यू में ये जिक्र किया कि एक बार उन्होंने खुद को अपने भाई के रूप प्रस्तुत करके मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज जीता था। जिसके बाद आयोजको ने उनके पापा से शिकायत की कि आपमें अपनी बेटी को भेज दिया। जिसके बाद उनके पिता ने कहा कि आप भाग्यशाली थे कि मेरे बेटी आई। अगर मेरी बेटी ने इतनी मेहनत तब मेरा बेटा कितनी मेहनत कर सकता था।

Also Read : यह है 3 भारतीय धाकड़ खिलाड़ी जिन्होंने एशिया के बाहर जाकर 100 गेंद से कम में ही बनाया टेस्ट शतक