IPL 2023 में इन 4 युवा खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी पानी तरह बहायेंगी पैसे, टूटेंगे कई रिकॉर्ड, लिस्ट में 1 विदेशी भी शामिल
IPL 2023 में इन 4 युवा खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी पानी तरह बहायेंगी पैसे, टूटेंगे कई रिकॉर्ड, लिस्ट में 1 विदेशी भी शामिल

आईपीएल(IPL) की तो बात ही अलग होती है. आईपीएल(IPL) का इंतज़ार हर किसी को रहता है. आईपीएल दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट लीग है. आईपीएल 2022(IPL 2022) का खिताब नई-नवेली टीम गुजरात टाइटंस(GUJRAT TITANS) ने अपने नाम किया था. वहीं, इस बार के आईपीएल में कुछ खिलाड़ियों पर सभी टीमों की नज़र बनी रहगी.

आईपीएल 2022 में खेलते हुए दिखे इन यंग खिलाड़ियों को इस बार फ्रेंचाइज़ी मोटी रकम देकर अंदर ले सकती हैं. हम आपको ऐसे ही चार खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहें हैं.

1. रजट पाटीदार

Rajat Patidar

आईपीएल 2022(IPL 2022) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर(RCB) की तरफ से खेलने वाले रजट पाटीदार(RAJAT PATIDAR) को टीम में एक रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया था. आईपीएल 2022(IPL 2022) में उन्होंने 8 मैचों में 333 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 153 के लगभग का रहा था. उन्होंने एक 112 रनों की नाबाद शतकीय पारी भी खेली थी. अगर आरसीबी उन्हें रिटेन नहीं करती है तो, साल 2023 में उनकी महंगी बोली लग सकती है.

2. मोहसिन खान

Mohsin Khan

तेज़ गेंदबाज़ मोहसिन खान(MOHSIN KHAN) को मेगा ऑक्शन 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स(LUCKNOW SUPER GaINTS) ने 20 लाख रूपए की कीमत देकर खरीदा था. मोहसिन ने उस सीजन दिखाया था कि उनके पास लाइन लेंथ और स्पीड जैसी क़बिलियत है. मोहसिन ने साल 2022 के आईपीएल के 9 मैचों में 5.48 की इकॉनमी के साथ 14 विकेट अपने नाम किए थे. अगर लखनऊ मोहिसन को रिलीज कर देती है तो, उन्हें 2023 में कोई भी टीम अच्छी रकम देकर खरीद सकती है.

3. जितेश शर्मा

JITESH SHARMA

आईपीएल 2022(IPL 2022) में पंजाब किंग्स(PUNJAB KINGS) की तरफ से खेलने वाले जितेश शर्मा(JITESH SHARMA) ने 12 मैचों में 163.64 के स्ट्राइक रेट से 234 रन बनाए थे. अगर पंजाब किंग्स उन्हें अलग साल रिटेन नहीं करती है तो, उन्हें कोई भी फ्रेंचाइजी मोटी रकम के साथ अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी.

ALSO READ:‘भारतीय टीम टेस्ट मैच से ज्यादा तो आईपीएल खेलना पसंद है’ इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने लगाए आरोप

4. डेवाल्ड ब्रेविस

DEWALD BRAVIS

आउथ अफ्रीका से ताल्लुक रखने वाले डेवाल्ड ब्रेविस(DEWALD BREVIS) आईपीएल 2022(IPL 2022) में मुंबई इंडियंस(MUMBAI INDIANS) की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे. ब्रेविस को मुंबई ने 3 करोड़ रूपए की कीमत देकर टीम में शामिल किया था. आईपीएल में बेबी एबी के नाम से मशहूर होने वाले डेवाल्ड ब्रेविस ने अपने आक्रम शॉट्स से सभी को प्रभावित किया था. उन्होंने आईपीएल 2022 के 7 मैचों में 161 रन बनाए थे. अगर मुंबई अगले साल उनका साथ छोड़ती है तो साल 2023 की नीलामी में ब्रेविस एक महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं

ALSO READ:IND vs ENG: ‘लक हो तो बुमराह जैसा’, बुमराह का NO BALL भी बना इंग्लैंड के लिए काल..एक नहीं 2 बल्लेबाज हुए आउट

Published on July 4, 2022 1:41 pm