इंडियन खिलाड़ियों ने एक बार फिर की शर्मनाक हरकरत, BCCI की लताड़ के बाद भी नहीं आई बात समझ

इंग्लैंड के बर्मिंघम में 1 जुलाई से इंडिया इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच खेला जाना है. इस मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. रोहित के कोरोना संक्रमित होनी की वजह उनकी लापरवाही बताई जा रही है.

उनके संक्रमित पाए जाने से पहले सोशल मीडिया पर विराट कोहली(VIRAT KOHLI) और रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वारयल हुई थी, जिसमें दोनों अपने फैंस के साथ इंग्लैंड की स्ट्रीट्स पर फोटो खिंचवाते हुए दिखाई दे रहे थे. इसके बाद रोहित के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई थी. अब एक बार फिर इंडियन खिलाड़ियों की तरफ से ऐसी हरकत को अंजाम दिया गया  है.

भारतीय खिलाड़ियों ने फिर पार की हदें

Indian players in resturent in england

एक बार की घटना से इंडियन खिलाड़ियों के बात समझ नहीं आई. कप्तान के पॉजिटिव होने के बाद भी भारतीय खिलाड़ी एक रेस्टोरेंट में एक साथ डिनर करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सभी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

इस फोटो में विराट कोहली (VIRAT KOHLI), श्रेयस अय्यर(SHREYAS IYER), ऋषभ पंत (RISHAB PANT), शुभमन गिल (SHUBHMAN GILL), शार्दुल ठाकुर (SHARDUL THAKUR), मोहम्मद सिराज (MOHAMMAD SIRAJ), नवदीप सैनी (NAVDEEP SAINI) और कमलेश नागरकोटी (KAMLESH NAGARKOTI) दिखाई दे रहे हैं. इन खिलाड़ियों की एक फोटो डिनर करते वक़्त की है और दूसरी फोटो में सभी खिलाड़ी रेस्टोरेटं के स्टाफ के साथ दिखाई दे रहे हैं.

ALSO READ:IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल टेस्ट में भारतीय टीम को खलेगी इस दिग्गज की कमी, संजय मांजरेकर ने लिया नाम

बीसीसीआई ने की सलाह के बाद भी नहीं आए बाज़

Indian players in resturent in england

रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) के पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीसीसीआई(BCCI) ने खिलाड़ियों को सलाह दी थी कि सभी खिलाड़ी अंदर ही रहें और बाहर जाने से बचें. खिलाड़ियों ने बीसीसीआई(BCCI) की नसीहत पर बिल्कुल गौर नहीं किया और डिनर के लिए एक साथ बाहर चले गए. बीसीसीआई(BCCI) के एक सूत्र ने एएनआई को बताया,

‘बीसीसीआई ने कुछ खिलाड़ियों को बाहर घूमने की आदत की वजह से लताड़ लगाई है. पिछले कुछ दिनों में ऐसी कई तस्वीरें सामने आईं, जिसमें कुछ खिलाड़ी प्रशंसकों के साथ तस्वीरें क्लिक कर रहे थे. यह खतरनाक हो सकता है. हमने उन्हें अंदर ही रहने की सलाह दी है.’

ALSO READ:IND vs IRE: भारतीय टीम में हुई इन 2 गेंदबाजों की एंट्री, दहशत में है पूरी आयरलैंड की टीम, अकेले मैच खत्म करने की रखते हैं क्षमता

Published on June 29, 2022 1:32 pm