Placeholder canvas

IPL 2022 PURPLE CAP: हसरंगा ने बढ़ाया युजवेंद्र चहल की मुश्किलें मात्र एक कदम दूर, पर्पल कैप में भारत को टक्कर दे रहें विदेशी

PURPLE CAP

DC VS RR, MATCH 58th: Purple Cap Update : इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में बीती राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) और दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) के बीच मैंच खेला गया। इस मैंच में दिल्ली ने राजस्थान से पिछली मैंच में हार का हिसाब चुकता करते हुए 8 विकेट से 11 गेंद पहले जीत दर्ज की है। मैंच में दिल्ली कैपिटल्स ( DC) के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की निर्णय किया।

राजस्थान रॉयल्स ( RR) टींम में रविचंद्रन अश्रिन के अर्ध्दशतक के साथ 160 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स के दोनों ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों की शतकीय साझेदारी से आसानी से जीत हासिल कर ली। राजस्थान रॉयल्स भले ही मैंच हार गई लेकिन प्लेऑफ में पहुंच सकती है, दिल्ली के साथ इस मैंच में युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal) ने पर्पल कैप पर अपनी पकड़ और भी मजबूत कर ली है।

पर्पल कैप के संघर्ष के बीच चहल ने मजबूत की अपनी पोजिशन

राजस्थान रॉयल्स युजवेंद्र चहल

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैंच में मुकाबला दूसरी पारी में पूरे समय दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) के पक्ष में ही रहा था। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal) मे दिल्ली के दिलेर खिलाड़ी  मिचेल मार्श को 89 के स्कोर पर आइट किया। मैंच में सबसे मंहगें गेंदबाज साबित हुए लेकिन एक विकेट लेने के साथ उन्होंने पर्पल कैप की अपनी दावेदारी को और भी मजबूत कर लिया है। युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal) ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 10.75 की इकोनॉमी से 43 रन देकर एक विकेट लिया है। जिसके बाद पर्पल कैप में 12 मैंच में 7.54 की इकोनामी के साथ वो 23 विकेट के साथ सबसे ऊपर हैं।

ALSO READ:IPL 2022: बल्ले और गेंद से खेला करिश्माई पारी, ‘मैन ऑफ द मैच’ लेते हुए मिचेल मार्श ने बताया- ‘मैं इसे पर्थ का पिच समझ रहा था’

कुलदीप यादव भी हैं रेस में

कुलदीप यादव IPL 2022

राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) के खिलाफ मैंच में कुलदीप यादव ने भले ही कोई विकेट नहीं लिया है, लेकिन पर्पल कैप की रेस में तीसरे स्थान पर हैं। कुलदीप यादव 18 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर है, तो  वहीं वानिंदु हसारंगा 21 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर हैं।

पर्पल कैप की रेस में भारतीय खिलाड़ियों की जलवा

पर्पल कैप लिस्ट

 

इस साल आईपीएल 2022 की पर्पल कैप की रेस में भारतीय गेंदबाजों ने विदेशी दिग्गज गेंदबाजों से आगे लिस्ट में नाम लिखा रखा है। एक पर युजवेंद्र चहल  ( Yuzvendra Chahal), दूसरे पर श्रीलंका के गेंदबाज वानिंदु हसारंगा और तीसरे स्थान पर कुलदीप यादव हैं। टॉप 10 खिलाडियों में 6 भारतीय गेंदबाज हैं। टी नटराजन ( 17 विकेट) 5वें स्थान पर हैं। खलील अहमद ( 16 विकेट) के साथ 6वें, मोहम्मद शमी ( 16 विकेट) के 7वें और आवेश खान ( 16 विकेट) के साथ 8वें स्थान पर हैं।

ALSO READ:IPL 2022: ‘मै बिलकुल असहाय महसूस कर रहा था, इस क्रिकेट ने मुझे करियर सब कुछ दिखा दिया’, कोहली का छलका दर्द

IPL 2022 Purple Cap: राशिद खान ने चटकाए 4 विकेट बदला पर्पल कैप का समीकरण, लिस्ट में विदेशी खिलाड़ी का जलवा

PURPLE CAP

IPL 2022 LSG VS GT Purple Cap Update : इंडियन प्रीमियर लीग  (IPL 2022)  में 57वां मैच बीती रात महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7­ बजकर 30 मिनट पर खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस ( GUJRAT TITANS) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम नें 4 विकेट के नुकसान पर 144 रन स्कोर खड़ा किया। जवाब में 145 रन की पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ( LUCKNOW SUPER GIANTS) की टीम 82 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसके बाद गुजरात टाइटंस ने ये मैच 62 रन के बड़े अंतर से जीत लिया है। मैंच में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी राशिद खान और आवेश खान ने बेहेतरीन गेंजबाजी करते हुए विकेट लिए, जानिए क्या बदलाव हुआ पर्पल कैप की रेस में…

राशिद खान और आवेश खान पहुंचें टॉप 10 में

Rashid Khan Gujrat Titans IPL 2022
Rashid Khan Gujrat Titans IPL 2022

गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंटस के साथ मैंच में दोनों तरफ से अच्छी गेंदबाजी देखने को  मिली। गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी और उपकप्तान राशिद खान नें 3.5 ओवर्स में 6.25 की इकोनॉमी से 24 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए हैं। जिसके बाद अब वो अपनी टीम की जीत के साथ  ही पर्पल कैप की रेस में 10वें स्थान पर हैं। अब तक राशिद खान के नाम पर कुल 15 विकेट हैं।

ALSO READ:IPL Point Table Update: 56 मैच के बाद इन 3 टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना तय, चौथे स्थान के लिए इन टीमों में है लड़ाई

आवेश खान ने भी गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैंच में चार ओवर्स गेंदाबाजी करके 6.50 की इकोनॉमी से 26 रन देकर दो विकेट हासिल किए हैं। जिसके बाद पर्पल कैप की रेस में आवेस खान 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं। आवेश खान के नाम अब तक 16 विकेट हैं। गुजरात टाइटंस की टीम प्ले ऑफ में पहुंच गई है और लखनऊ के प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि वो भी प्ले ऑफ तक जरूर पहुंचेगी। जिसके चलते पर्पल कैप की रेस रोमांचक होने वाली है।

युजवेंद्र चहल के पास है पर्पल कैप

पर्पल कैप लिस्ट

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने 11 मैंच में 7.25 की इकोनॉमी से 22 विकेट हासिल किए हैं, जिसके बाद उन्होंने पर्पल कैप पर अधिकार स्थापित कर रखा है। दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंजबाज वानिंदु हसारंगा ने 21 विकेट के साथ चहल को टक्कर दे रहें हैं। वहीं तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के कगीशो रबाडा हैं, जिन्होनें 18 विकेट चटकाएं हैं। चौथे स्थान पर 18 विकेट के साथ लेकिन अपनी इकोनामी के चलते तीन से चार नंबर पर कुलदीप यादव हैं। टॉप 5 में पांचवा स्थान 17 विकेट लेने वाले टी नटराजन का है।

इसी के साथ छटवें स्थान पर खलील अहमद ( 16 विकेट), सांतवें स्थान पर मोहम्मद शमी ( 16), आठवें स्थान पर आवेश खान ( 16 विकेट), नौवे स्थान पर ड्वेन ब्रावो ( 16 विकेट) और राशिद खान ( 15 विकेट ) के साथ हैं।

ALSO READ:IPL 2022: ‘वो कैप्टन है ही नहीं जिसकी कीमत चेन्नई को मैच हारकर चुकानी पड़ी’ रविन्द्र जडेजा की कैप्टेंसी पर रवि शास्त्री ने दिया बयान

IPL 2022 Orange Purple Cap: जसप्रीत बुमराह के ताबड़-तोड़ प्रदर्शन के बाद बदला पर्पल कैप का समीकरण, ऑरेंज कैप में भारतीय का दबदबा

ऑरेंज कैप लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) और कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders) के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में मैच हुआ। इस मैच में एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR) ने मुंबई इंडियंस ( MI) को पटकनी दी। पहले चरण के मैच में मुंबई को पांच विकेट से हार मिली थी तो इस बार 52 रन से हार मिली है।

मैच में एक मात्र अर्धशतक हराने वाली टीम के खिलाड़ी ईशान किशन ने लगाया तो वहीं विकेट में जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट लेने के बाद भी पर्पल कैप का समीकरण अब कुछ ऐसा है। हालांकि Mumbai Indians VS Kolkata Knight Riders के बीच मैच में बेस्ट बॉलिंग फिगर जरूर बन गया है।

IPL 2022 का Best Bowling Figure

IPL 2022: जसप्रीत बुमराह के बेस्ट देने के बाद भी हारी मुंबई तो 'मैन ऑफ द मैच' लेते छलका दर्द, कहा- 'मै जैसे कर सकता किया..'

Mumbai Indians VS Kolkata Knight Riders के आईपीएल के 56वें मैच में लीग का अब तक का सबसे बेहतरीन स्पेल देखने को मिला। जिसके साथ ही जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumrah) ने 2013 से अभी तक के अपने आईपीएल करियर में पांच विकेट का पहला हॉल स्पेल भी अपने नाम कर लिया। जसप्रीत बुमराह ने अपने चार ओवर्स में 2.50 की इकॉनमी से 10 रन देकर पांच विकेट लिए। जोकि आईपीएल 2022 का अभी तक का बेस्ट गेंदबाजी का स्पेल है।

आईपीएल में पांच विकेट अभी तक ये चार खिलाड़ी ही ले सके है, जिसमें एक श्रीलंका का तो बाकी तीन भारतीय खिलाड़ी हैं। जसप्रीत बुमराह के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB) के वानिंदु हसरांगा ( Wanindu Hasaranga) ने 4 ओवर्स में 4.50 की इकॉनमी से 18 रन देकर पांच विकेट लिए थे।

इस लिस्ट में तीसरा नाम इस साल अपनी 152 किमी के ऊपर की गेंद डालकर सनसनी मचा रहे उमरान मालिक ( Umran Malik) का हैं। उन्होंने चार ओवर्स में 6.25 की इकॉनमी से 25 रन देकर पांच विकेट लिए। तो वहीं पर्पल कैप अपने हक में रखने वाले युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal) ने चार ओवर्स में 10 की इकॉनमी से 40 रन देकर पांच विकेट लिए हैं।

ALSO READ:IPL 2022: जसप्रीत बुमराह के बेस्ट देने के बाद भी हारी मुंबई तो ‘मैन ऑफ द मैच’ लेते छलका दर्द, कहा- ‘मै जैसे कर सकता किया..’

Orange Cap : जॉस बटलर के पास है ऑरेंज कैप

ऑरेंज कैप

इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक जॉस बटलर तीन शतक लगा चुके है। जिसके बाद 11 मैच में 61.80 की एवरेज से 618 रन के साथ राजस्थान रॉयल्स ( RR) के खिलाड़ी जॉस बटलर ( Jos Buttler) के पास ऑरेंज कैप है। इस लिस्ट में केएल राहुल ( KL Rahul) भी अपने तीन शतक के साथ 451 रन के साथ लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। वहीं फाफ डु प्लेसिस ( 389 रन), शिखर धवन ( 381 रन) और डेविड वार्नर ( 375 रन ) के साथ क्रमश तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।

Purple Cap : यूजी चहल के पास है पर्पल कैप

पर्पल कैप

इंडियन प्रीमियर लीग में युजवेंद्र चहल ने अपनी वापसी की है। सीजन के शुरुआत से अच्छा प्रदर्शन करते हुए 11 मैच में 44 ओवर्स डालने के बाद 22 विकेट के साथ युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal) के पास पर्पल कैप है। वहीं वानिंदु हसरंगा ( Wanindu Hasaranga) ने 21 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है। इसी के साथ ही कागिसो रबादा ( 18), कुलदीप यादव ( 18) और टी नटराजन ( 17) विकेट के साथ क्रमश तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।

ALSO READ:‘आदमी जैसी दिखती केएल राहुल कहा फंस गया’, इस वीडियो की वजह से ट्रोलर के निशाने पर आई आथिया शेट्टी

IPL 2022 Purple Cap Update: युज़वेंद्र चहल के पर्पल कैप को इस भारतीय गेंदबाज से खतरा, करोड़ो लेने वाले विदेशी गेंदबाज हैं इस लिस्ट में बहुत पीछे

PURPLE CAP

आईपीएल 2022 का 53वाँ मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शनिवार, 7 मई को शाम 7.30 बजे से खेला गया. इस मैच में कोलकाता की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुक़सान पर 176 रन बनाए.

दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता की टीम 14.3 ओवरों में ही 101 रनों पर ऑलआउट हो गई और 75 रनों से मैच हार गई. इस मैच में गेंदबाज़ों के प्रदर्शन के बाद टूर्नामेंट में पर्पल कैप की रेस के समीकरण बदल चुके हैं. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे आईपीएल 2022 में पर्पल कैप रेस के टॉप 5 गंदबाज़ों के बारे में.

युज़वेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाज़ी के साथ बरकरार रखी अपनी टॉप पोज़ीशन

Yuzvendra Chahal

राजस्थान रॉयल्स के सीनियर लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल ने दोपहर वाले मैच में पंजाब के ख़िलाफ़ पारी में 3 विकेट के साथ ही 22 विकेट के आँकड़े के साथ ही शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. इस टूर्नामेंट में चहल ने 14.50 के बेहतरीन गेंदबाज़ी औसत के साथ बेहतरीन गेंदबाज़ी की  है.

इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने 17.17 के औसत से गेंदबाज़ी करते हुए आईपीएल 2022 में 36.4 ओवरों में 220 रन देकर 18 विकेट लिए हैं. इसी के साथ वो भी दूसरे स्थान पर बरकरार हैं.

तीसरे नंबर पर बरकरार हैं कगिसो रबाडा

punjab kings

वहीं, पंजाब किंग्स के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा ने 18 ही विकेट इस सीज़न में लिए हैं. लेकिन गेंदबाज़ी औसत कुलदीप यादव से कम होने के चलते तीसरे स्थान पर हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के 30 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन 17 विकेट के साथ चौथे नंबर पर बने हुए हैं.

ALSO READ:IPL 2022: ‘हमे पता था वह अच्छा करने वाला है, उसने नेट में बहुत मेहनत की थीं’, संजू सैमसन इस खिलाड़ी पर हुए गदगद, जमकर की तारीफ

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले युवा श्रीलंकाई स्पिनर वनिंदु हसारांगा ने अभी तक आईपीएल 2022 में 11 मैच खेलने के बाद भी 37 ओवरों की गेंदबाज़ी करते हुए 19.00 के औसत से गेंदबाज़ी करते हुए 222 रन देकर 16 विकेट लिए हैं. इसी के साथ वो फ़िलहाल पांचवें नंबर पर बने हुए हैं.

पर्पल कैप प्वॉइंट्स टेबल

POS PLAYER MATCHES OVERS BALLS WKTS AVG RUNS 4-FERS 5-FERS
1 युज़वेंद्र चहल 11 44.0 264 22 14.50 319 1 1
2 कुलदीप यादव 10 36.4 220 18 17.17 309 2
3 कगिसो रबाडा 10 37.0 222 18 17.94 323 2
4 टी नटराजन 9 35.0 210 17 17.82 303
5 वनिंदु हसारांगा 11 37.0 222 16 19.00 304 1

ALSO READ: IPL 2022: करारी हार के बाद तिलमिलाए कप्तान मयंक अग्रवाल, इन्हें माना हार का दोषी, अपने इस गेंदबाज की जमकर की तारीफ

IPL 2022 के प्रदर्शन के दम पर टी20 विश्व कप का टिकट कटा चुके हैं ये 2 खिलाड़ी, विरोधियों पर दोनों बरपायेंगे कहर

भारत

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) 2022 में जहां युवा खिलाड़ियों ने सुर्खिया बटोरी है। तो वहीं सीनियर खिलाड़ियों ने भी अपनी वापसी की है। भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian Cricket Team) के खिलाड़ी, जोकि लंबे समय से अपने प्रभावहीन प्रदर्शन और चोटिल होने के कारण बनाए थे। आईपीएल में अपनी दमदार वापसी करके भारतीय टीम के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है।

भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी लीग में फॉर्म के बाहर नजर आ रहे है। ऐसे में इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से टीम में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। जिसके बाद फैंस का मानना है कि ये दोनों खिलाड़ी मैदान पर एक बार फिर विरोधी टीम के विकेट निकलते नजर आएंगे।

विश्वकप के लिए पेश की सबसे मजबूत दावेदारी

टीम इंडिया

इंडियन प्रीमियर लीग में अपने प्रदर्शन के दम पर युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal) और कुलदीप यादव ( Kuldeep Yadav) ने अपनी दावेदारी पेश की है। जिसके बाद आगामी विश्व कप ( ICC T 20 World Cup) के लिए भारतीय टीम में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा सकता है कि ये खिलाड़ी टी20 विश्व कप की स्क्वाड का हिस्सा जरूर होंगे। जिसके बाद खिलाड़ी एक बार फिर अपने कुलचा ( KulCha) कॉम्बिनेशन से विरोधी टीम को परेशान करेंगे।

युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal)

युजवेंद्र चहल

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal) को पिछले साल विश्व कप की स्क्वाड में जगह नहीं मिली थी। जिसके बाद कई दिग्गजों ने इस बात पर आपत्ति जताई थी। युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal) ने भारतीय टीम में अपनी वापसी की हैं। लेकिन इस साल आईपीएल ( IPL 2022) में युजवेंद्र चहल पर्पल कैप जीतने के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। अभी तक युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal) ने आईपीएल में अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स ( RR) की तरफ से 8 मैच में 7.09 की इकॉनमी से 18 विकेट हासिल किए है। जिसके बाद वो विश्व कप में भी अपनी जगह बना लेंगे। ऐसा कहा जा सकता है।

ALSO READ:IPL2022: इन विदेशी खिलाड़ियों ने आईपीएल फ्रेंचाइजियों को खूब लगाया चुना, करोड़ो लेकर अब सिर्फ पिला रहे हैं पानी

कुलदीप यादव ( Kuldeep Yadav)

कुलदीप यादव

कुलदीप यादव भारतीय क्रिकेट टीम से लंबे समय से नजर नहीं आए हैं। कुलदीप यादव को अंतिम सीरीज में भारतीय टीम की तरफ से मौका दिया गया था। हालांकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नही मिला, जिसके बाद कुलदीप यादव को इंजरी के नाम पर टीम से बाहर रखा गया था। जिसके बाद आईपीएल 2022 में 8 मैच में 8.08 की इकोनॉमी से 17 विकेट हासिल किए हैं। कुलदीप यादव युजवेंद्र चहल से पर्पल कैप जीतने में अभी मात्र एक विकेट पीछे हैं।

ALSO READ:IPL 2022 Winner: कौन होगा IPL 2022 का विजेता, केविन पीटरसन ने लिया इन 3 टीमों का नाम जो बनेगी विजेता

IPL 2022 Purple Cap: युजवेंद्र चहल की बढ़ी मुशिकलें, अब इन 3 खिलाड़ियों में मचा पर्पल कैप के लिए घमासान

PURPLE CAP

आईपीएल 2022 का 50वाँ मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करनी उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुक़सान पर 207 रनों का स्कोर बनाये.

दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवर खेल कर 8 विकेट खो कर मात्र  186 रन ही बना सकी और 21 रन से मैच हार गई. इस मैच में गेंदबाज़ों के प्रदर्शन के बाद टूर्नामेंट में पर्पल कैप की रेस के समीकरण बदल चुके हैं. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे पर्पल कैप की रेस की रेस में शामिल टॉप 5 गेंदबाज़ों के बारे में.

कुछ इस तरह है पर्पल कैप की रेस के समीकरण

कुलदीप यादव

पर्पल कैप की रेस में बैंगलोर के लिए खेलने वाले युवा श्रीलंकाई गेंदबाज़ वनिंदु हसारांगा 16 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर बने हुए हैं. इस टूर्नामेंट में वो अभी तक 1 बार पारी में 4 विकेट भी ले चुके हैं.

वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के 30 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन 9 मैचों में 17 विकेट के साथ चौथे नंबर पर बने हुए हैं. नटराजन ने अभी तक टूर्नामेंट के कुछ मैचों में काफ़ी शानदार गेंदबाज़ी की है. उन्होंने इस सीज़न में 35 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए कुल 303 रन दिए हैं.

युज़वेंद्र चहल शीर्ष पर बरकरार

युजवेंद्र चहल

दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो रबाडा के नाम भी 17 विकेट हैं लेकिन उनका औसत टी नटराजन से बेहतर है इसलिए वो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. नटराजन अभी तक इस सीज़न में दो बार पारी में 4 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं.

राजस्थान रॉयल्स के सीनियर लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल सबसे ज़्यादा 19 विकेट्स के साथ पर्पल कैप की रेस में शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं. वो टूर्नामें एक बार पारी में 5 विकेट तो वहीं 1 बार पारी में 4 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. वहीं, कुलदीप यादव इस लिस्ट में 18 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं.

ALSO READ:IPL 2022 : महेला जयवर्धने ने किया अपने ड्रीम टी20 टीम का ऐलान, लिस्ट में मात्र एक भारतीय को दी जगह

पर्पल कैप प्वॉइंट्स टेबल

POS PLAYER MATCHES OVERS BALLS WKTS AVG RUNS 4-FERS 5-FERS
1 युज़वेंद्र चहल 10 40.0 240 19 15.32 291 1 1
2 कुलदीप यादव 10 36.4 220 18 17.17 309 2
3 कगिसो रबाडा 9 33.0 198 17 16.06 273 2
4 टी नटराजन 9 35.0 210 17 17.82 303
5 वनिंदु हसारांगा 11 37.0 222 16 19.00 304 1

ALSO READ:IPL 2022: धोनी के कप्तान बनते है चेन्नई सुपर किंग्स के लिए साफ़ हुई ये 3 बातें, IPL 2023 में इस खिलाड़ी के हाथ होगी कमान!

IPL 2022: कुलदीप यादव ने इस भारतीय खिलाड़ी को दिया अपनी सफलता का श्रेय, कहा मुझे पता है इस साल वो पर्पल कैप जीतेगा

KULDEEP YADAV PC

अपने गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के बाद डेविड वॉर्नर के 42 रन और रोवमैन पॉवेल की सूझबूझ भरी पारी के दम पर IPL 2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 4 विकेट से हरा दिया। दिल्ली की आठ मैचों में यह चौथी जीत है जबकि कोलकाता की 9 मैचों में यह छठी हार है।

दिल्ली के लिए छाए कुलदीप और वार्नर

dc vs kkr

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए IPL के 41वें मैच में कोलकाता ने दिल्ली के सामने 147 रन का लक्ष्य रखा था। दिल्ली ने 6 गेंद बाकी रहते 6 विकेट पर 150 रन बनाए। रोवमैन पॉवेल 16 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए जबकि शार्दुल ठाकुर 8 रन पर नाबाद लौटे। वॉर्नर ने 26 गेंदों पर 42 रन बनाए जबकि ललित यादव ने 29 गेंदों पर 22 रनों का योगदान दिया।

दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव ने 4 जबकि मुस्ताफिजुर रहमान ने तीन विकेट चटकाए। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर कोलकाता नाइटराइडर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

ALSO READ:IPL 2022: लगातार 5वीं हार के बाद गौतम गंभीर वाले KKR को फैन्स ने किया याद, वही श्रेयस अय्यर का जमकर उड़ाया मजाक, देखें

कुलदीप यादव ने युजवेंद्र चहल के तारीफों के बांधे पूल

कुलदीप यादव

एक बार फिर दिल्ली के लिए कुलदीप यादव छा गए और मैच में अपने स्पिन के जाल में KKR के बल्लेबाज़ों को फंसा लिया। मैन ऑफ द मैच बनने के बाद कुलदीप ने कहा,

“मैं भले ही एक बेहतर गेंदबाज बन गया, लेकिन मैं मानसिक रूप से पहले से ज्यादा मजबूत हूं। जब आप जीवन में असफल होते हैं तो आप वह चुनते हैं जिसमें आप सुधार कर सकते हैं और यही वह चीज है जिसे मुझे सुधारना था। मुझे अब असफल होने का डर नहीं है। मुझे रसेल का विकेट पसंद आया क्योंकि मैंने उसे सेट किया था, यह मेरी योजना थी और मुझे पता था कि वह बाहर निकल जाएगा। यह मेरे लिए सबसे अच्छा आईपीएल सीजन है। मैं अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं। मुझे नहीं लगता कि बल्लेबाज क्या करेगा और अगर मैं हिट हो गया तो क्या होगा। मेरा ध्यान सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने पर रहा है। मुझे लगा कि बल्ला है लेकिन लगा कि गेंद जमीन को छू गई है लेकिन जब ऋषभ ऊपर गया तो मैं सकारात्मक था, यह एक महत्वपूर्ण विकेट था क्योंकि श्रेयस अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था। उनका (चहल) कभी कोई मुकाबला नहीं रहा। वह मेरे बड़े भाई की तरह हैं और उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है। जब मैं चोटिल हुआ तो वह मुझे प्रेरित करता रहा और मुझे उम्मीद है कि वह पर्पल कैप जीतेगा।”

ALSO READ: DC vs KKR : मैच देखने पहुंची ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड लुट ले गयी महफ़िल, फैंस ने बोल भाभी आई है, तस्वीर हुई वायरल

IPL 2022 Purple Cap Update: पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंचे उमरान मलिक, भारतीयों का दबदबा कायम, विदेशी छूटे पीछे

PURPLE CAP

आईपीएल 2022 का 41वाँ मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार, 27 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मैच में गुजरात ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुक़सान पर 195 रन बनाए.

इसके बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 199 रन बना कर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच में गेंदबाज़ों के प्रदर्शन के बाद पर्पल कैप की रेस के समीकरण भी बदल चुके हैं. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे पर्पल कैप रेस के बदले हुए समीकरणों पर.

उमरान मलिक की पर्पल कैप रेस में जोरदार एंट्री

umran malik

गुजरात के खिलाफ़ मैच में कश्मीर से तअल्लुक़ रखने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के युवा तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए. इसी के साथ उन्होंने पर्पल कैप की रेस में शानदार एंट्री मारते हुए दूसरे नंबर पर जगह बना ली है.

वहीं दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव 13 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं, उमरान मलिक की शानदार गेंदबाज़ी के बाद हैदराबाद के ही 30 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

चौथे नंबर पर पहुंचे ब्रावो, चहल शीर्ष पर बरकरार

Yuzvendra Chahal

इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के सीनियर लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल सबसे ज़्यादा 18 विकेट्स के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं. चहल ने इस टूर्नामेंट में 7.09 के शानदार इकॉनोमी रेट के साथ 227 रन दिए हैं. अभी तक उन्होंने कुल 32 ओवर डाले हैं.

ALSO READ: IPL 2022 SRH vs GT: राशिद खान ने लगाया विनिंग छक्का तो स्टैंड में ही नाचने लगी नताशा स्टेनकोविक, देखें वीडियो

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले सीनियर कैरिबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो 14 विकेट के आँकड़े के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. ब्रावो ने अभी तक टूर्नामेंट में 8.73 के इकॉनोमी रेट के साथ 29.4 ओवरों में 259 रन दिए हैं.

पर्पल कैप प्वॉइंट्स टेबल

सबसे ज़्यादा विकेट
Player Mat Inns Overs Mdns Runs Wkts BBI Ave Econ SR 4 5
युज़वेंद्र चहल 8 8 32.0 0 227 18 5/40 12.61 7.09 10.6 1 1
(राजस्थान रॉयल्स)
उमरान मलिक 8 8 30.0 1 239 15 5/25 15.93 7.96 12.0 1 1
(सनराइजर्स हैदराबाद)
टी नटराजन 8 8 31.0 0 261 15 3/10 17.40 8.41 12.4 0 0
(सनराइजर्स हैदराबाद)
ड्वेन ब्रावो 8 8 29.4 1 259 14 3/20 18.50 8.73 12.7 0 0
(चेन्नई सुपर किंग्स)
कुलदीप यादव 7 7 26.4 0 226 13 4/35 17.38 8.47 12.3 1 0
(दिल्ली कैपिटल्स)

ALSO READ: IPL 2022 Points Tables: आईपीएल के 40वें मैच बाद साफ़ हुआ प्लेऑफ का समीकरण, पक्की हुई इन 2 टीमों की जगह, इन टीमो का बाहर होना तय!

IPL 2022, PURPLE AND ORANGE CAP UPDATED LIST: केएल राहुल ने ऑरेंज कैप के लिए दी जॉस बटलर को चुनौती, भारतीय खिलाड़ियों से बहुत पीछे रह गये विदेशी खिलाड़ी

orange-cap-and-purple-cap-winners-in-ipl

CSK VS PBKS; Orange Cap & Purple Cap : इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) 2022 में बीती रात चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings) और पंजाब किंग्स ( Punjab Kings) की टीम के बीच मैच पंजाब किंग्स ने 11 रन से जीत दर्ज की। इस मैच में दोनों पक्षों की तरफ से दो अच्छी पारियां देखने को मिली। चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK) की ओर से अंबाती रायुडू ( Ambati Rayudu) ने और पंजाब किंग्स ( PBKS) की ओर से शिखर धवन ( Shikhar Dhawan) ने दो अच्छी पारियां खेली। ऑरेंज कैप ( Orange Cap) की रेस में दोनों खिलाड़ियों में अपनी पोजिशन में बड़ा किया। वहीं पंजाब किंग्स टीम ने 6 विकेट और चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेट लिए। जिसके बाद पर्पल कैप ( Purple Cap) लिस्ट में भी बदलाव हुआ। जानिए क्या है अपडेट…

केएल राहुल और शिखर धवन ने पेश की जॉस बटलर के लिए चुनौती

ऑरेंज कैप

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) में अंग्रेजी बल्लेबाज जॉस बटलर ( Jos Buttler) ने 7 मैच में शतक के बाद शतक लगा लगातार ऑरेंज कैप पर अधिकार ले रखा है। जॉस बटलर ने 7 मैच में 81 से ज्यादा की औसत के साथ 491 रन बनाए हैं, जिसके बाद एक और शतवीर केएल राहुल ( KL Rahul) ने एक ही टीम के खिलाफ सीजन में दो शतक लगाने के बाद ऑरेंज कैप की रेस में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

केएल राहुल ने 8 मैच में 61 से ज्यादा की औसत के साथ 367 रन बनाए हैं। वहीं अब भारतीय टीम के एक और सलामी खिलाड़ी शिखर धवन ( Shikhar Dhawan) भी दोनों खिलाड़ियों को टक्कर देने के लिए टॉप 3 में पहुंच गए हैं। 8 मैच में 43 की औसत से 302 रन बनाए है। इसी के साथ हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya) 295 रन के साथ चौथे और मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा ( Tilak Verma) के साथ 272 रन के साथ पांचवे स्थान पर हैं।

CSK की हार लेकिन ड्वेन ब्रावो ने की टॉप 3 में एंट्री

पर्पल कैप

इंडियन प्रीमियर लीग में बीती रात चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings) और पंजाब किंग्स ( Punjab Kings) में चेन्नई ( CSK) ने 4 और पंजाब किंग्स ने 6 विकेट लिए। जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स के ड्वेन ब्रावो ( Dwayne Bravo) ने दो विकेट चटकाए। हालांकि वो अपनी टीम को विजय नहीं दिला सके हैं। लेकिन 8 मैच में लगभग 9 की इकॉनमी के साथ 14 विकेट लिए हैं। जिसके बाद वो पर्पल कैप में तीसरे स्थान पर हैं।

वहीं टी नटराजन 7 मैच में 8 की इकॉनमी के साथ 15 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं। भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल 7 मैच में लगभग 7 की इकोनॉमी के साथ 18 विकेट के साथ पर्पल कैप ( Purple Cap) पर अधिकार जमाए हुए है। इसी के साथ कुलदीप यादव 13 और आवेश खान 11 विकेट के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।

IPL 2022 Purple Cap: पर्पल कैप में युजवेंद्र चहल को भी पीछे छोड़ने वाला है ये यॉर्कर किंग, लिस्ट में मात्र एक विदेशी गेंदबाज

PURPLE CAP

आईपीएल 2022 का 37वाँ मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रविवार, 24 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. इस मैच में मुंबई ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 162 रन बनाए.

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम पूरे 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ़ 132 रन ही बना सकी और 36 रनों से मैच हार गई. इस में गेंदबाज़ों के प्रदर्शन के बाद पर्पल कैप की रेस के समीकरण भी बदल चुके हैं. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम नज़र डालेंगे आईपीएल 2022 में पर्पल कैप के बदले हुए समीकरण पर.

चौथे नंबर पर पहुंचे चेन्नई के ड्वेन ब्रावो

ड्वेन ब्रावो

चेन्नई सुपर किंग्स के सीनियर ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो इस लिस्ट में 12 विकेट के साथ चौथे नंबर पर बने हुए हैं. वहीं उनके बाद इस लिस्ट में पांचवें और आखिरी नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के युवा तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद 11 विकेट्स के साथ मौजूद हैं.

इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के ही स्पिनर कुलदीप यादव कुल 13 विकेट के आँकड़े के साथ पर्पल कैप की रेस में तीसरे नंबर पर हैं. इस टूर्नामेंट में दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने कई मैचों में काफ़ी शानदार गेंदबाज़ी की है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पारी में 35 रन देकर 4 विकेट रहा है.

युज़वेंद्र चहल सबसे ज़्यादा विकेट्स के साथ टॉप पर बरकरार

युजवेंद्र चहल

बैंगलोर के खिलाफ़ मैच में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट चटकाने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के 30 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन लिस्ट में दूसरे नंबर पर बरकरार हैं. वो अभी तक इस टूर्नामेंट में कुल 15 विकेट चटका चुके हैं.

वहीं पर्पल कैप की रेस में टॉप 5 की लिस्ट में राजस्थान के सीनियर लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल अभी भी शीर्ष पर बने हुए हैं. उनके नाम इस टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट हैं. इस टूर्नामेंट की इकलौती हैट्रिक और इकलौता 5-विकेट हॉल भी चहल के ही नाम है.

ALSO READ:IPL 2022 LSGvsMI Stats: लखनऊ की बंपर जीत के साथ मैच में बने कुल 9 बड़े रिकार्ड्स, केएल राहुल ने रचा इतिहास

पर्पल कैप प्वॉइंट्स टेबल

सबसे ज़्यादा विकेट
Player Mat Inns Overs Mdns Runs Wkts BBI Ave Econ SR 4 5
युज़वेंद्र चहल 7 7 28.0 0 204 18 5/40 11.33 7.28 9.3 1 1
(राजस्थान रॉयल्स)
टी नटराजन 7 7 27.0 0 218 15 3/10 14.53 8.07 10.8 0 0
(सनराइजर्स हैदराबाद)
कुलदीप यादव 7 7 26.4 0 226 13 4/35 17.38 8.47 12.3 1 0
(दिल्ली कैपिटल्स)
ड्वेन ब्रावो 7 7 25.4 1 217 12 3/20 18.08 8.45 12.8 0 0
(चेन्नई सुपर किंग्स)
खलील अहमद 6 6 24.0 0 190 11 3/25 17.27 7.91 13.0 0 0
(दिल्ली कैपिटल्स)

ALSO READ:IPL 2022 LSGvsMI: 8वी हार के साथ टूट गया मुंबई इंडियंस का सपना, टीम मैनेजमेंट की इस गलती की सजा भुगत रहे रोहित शर्मा