IPL 2022: जसप्रीत बुमराह के बेस्ट देने के बाद भी हारी मुंबई तो 'मैन ऑफ द मैच' लेते छलका दर्द, कहा- 'मै जैसे कर सकता किया..'
IPL 2022: जसप्रीत बुमराह के बेस्ट देने के बाद भी हारी मुंबई तो 'मैन ऑफ द मैच' लेते छलका दर्द, कहा- 'मै जैसे कर सकता किया..'

IPL 2022 के 56वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KRR) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 52 रनों से हरा दिया है। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई को अपनी सीजन की 9वीं हार का सामना करना पड़ा। 

वहीं केकेआर ने 12वें मुकाबले में सीजन की अपनी पांचवीं जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ बेहद मुश्किल को उम्मीदों को फिलहाल किसी तरीके से बरकरार रखा है। 

इस जीत के साथ कोलकाता पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स को 9वें और पंजाब किंग्स को 8वें पायदान पर खिसका खुद 7वें स्थान पर पहुंच गई है। केकेआर के 10 अंक हो गए हैं और सीएसके के 8 अंक हैं।

बुमराह ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

 

अपनी घातक गेंदबाजी के चलते, मैच हारने के बाद भी जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। मैच के बाद उन्होंने कहा,

“योगदान देना हमेशा अच्छा लगता है लेकिन टीम के लिए जीत महत्वपूर्ण है। हमारे पास ऐसा करने का मौका था लेकिन हम इसे पूरा नहीं कर सके। ऐसा ही है। मैं आंकड़ों या लक्ष्यों पर नज़र नहीं रखता, मेरा उद्देश्य प्रक्रिया से चिपके रहना है। कभी-कभी आप अच्छी गेंदबाजी करते हैं लेकिन विकेट नहीं लेते। हताश नहीं हो सकता। मैं जिस तरह से भी कर सकता हूं उसमें योगदान देना चाहता हूं। खैर, यह हमारी गलतियों को सुधारने और अगले सत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के बारे में है।”

ALSO READ:IPL 2022: W,W,0,W मैदान पर आया बुमराह का कहर, 5 विकेट लेने पर बोले- ‘बोल्ट जानता था वो मेरा हैट्रिक का शिकार है’

मुंबई में एक जबकि कोलकाता में 5 बदलाव 

mi vs kkr

मुंबई की टीम एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी। सूर्यकुमार यादव चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए और उनकी जगह पर रमनदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। वहीं कोलकाता की टीम में इस मैच के लिए कुल पांच बदलाव किए गए। अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन, पैट कमिंस और वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।

ALSO READ:IPL 2022 में मुंबई इंडियंस को लगा अब तक का सबसे बड़ा झटका, टीम का सबसे बड़ा मैच विनर पूरे टूर्नामेंट से बाहर, इस खिलाड़ी को मिला जगह