लखनऊ टीम

आईपीएल 2022 का 37वाँ मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रविवार, 24 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. इस मैच में मुंबई ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 162 रन बनाए.

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम पूरे 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ़ 132 रन ही बना सकी और 36 रनों से मैच हार गई. इसी सिलसिले में इस मैच में मुंबई की लगातार 8वीं हार के साथ ही कुल 9 रिकॉर्ड्स बने तो वहीं केएल राहुल ने कई शानदार रिकॉर्ड्स बनाते हुए इतिहास रच दिया.

मैच में दर्ज हुए कुल 9 रिकॉर्ड, केएल राहुल ने रचा इतिहास

केएल राहुल शतक

1. मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ केएल राहुल का ये तीसरा शतक था. इस सीज़न में मुंबई के खिलाफ़ दूसरे मैच में केएल राहुल का ये लगातार दूसरा शतक है.

2. इस सीज़न में मुंबई इंडियंस की ये लगातार 8वीं हार है. ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने वाली वो पहली टीम बनी है.

3. टी20 क्रिकेट में केएल राहुल का ये छठा शतक है.

4. लखनऊ और मुंबई के बीच आईपीएल में ये दूसरा मुक़ाबला था. इन दोनों मैचों में लखनऊ की टीम को लगातार दूसरी जीत मिली है.

5. आईपीएल में केएल राहुल का ये चौथा शतक था.

6. लखनऊ की टीम के लिए आईपीएल 2022 में कुल 7 अर्धशतकीय साझेदारियाँ हुई हैं. इन में सबसे ज़्यादा 6 साझेदारियों का हिस्सा अकेले केएल राहुल रहे हैं.

7. केएल राहुल ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर पिछली 10 पारियों में 6 में 50 का आँकड़ा छुआ है.

8. दुश्मंथ चमीरा ने डाला टी20 क्रिकेट में अपना सबसे किफ़ायती स्पेल. इससे पहले ये था रिकॉर्ड,
0-14 एमआई 2022
1-16 भारत 2021
4-17 इंग्लैंड 2021
1-17 एसएलएएफ 2015
1-17 केटी 2020

9. आयुष बदौनी मुंबई के खिलाफ़ मैच में चटकाया अपने आईपीएल करियर का पहली विकेट.

ALSO READ:IPL 2022: मुम्बई इंडियंस के पास प्लेऑफ में पहुंचने की यह है अंतिम उम्मीद, इसके बाद नहीं बचेगा कोई विकल्प