Placeholder canvas

टीम में KL Rahul क्यों, अनफिट खिलाड़ियों को जगह…BCCI ने चेतना शर्मा से पूछे ये सवाल और फिर दिखाया बाहर का रास्ता

CHETAN SHARMA AND BCCI

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से बुरी तरह हारने के बाद बीसीसीआई (BCCI) अब कड़ा रुख अपनाती नजर आ रही है. सबसे पहले तो बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति को बर्खास्त किया और अब नई समिति के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार के पीछे चयनकर्ताओं की सबसे बड़ी गलती मानी जा रही है, जिन्होंने अपनी मनमानी की जिसका भुगतान टीम इंडिया को कई मौके पर भुगतना पड़ा. अब बीसीसीआई ने कई कारणों से इस समिति को बर्खास्त किया है, जिस पर शायद एक नजर डालें तो पता चलेगा कि यह सेलेक्टर्स की कितनी बड़ी गलती थी.

लगातार दो बार वर्ल्ड कप में 10 विकेट से मिली हार

इस बार टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार का सामना नहीं हुआ. इससे पहले भी पिछले साल के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी, जहां पिछली हार के बावजूद भी टीम ने कोई सबक नहीं लिया और फिर वही गलती को दोहराया गया.

फ्लॉप होने के बाद भी केएल राहुल को मिलता रहा मौका

इस साल केएल राहुल का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. इसके बावजूद भी हर मौके पर उन्हें ओपनिंग करने के लिए भेज दिया गया और यह सिलसिला टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी जारी रहा. शुरुआती मुकाबले में खराब प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता था ,लेकिन चयनकर्ताओं की समिति ने ऐसा कुछ नहीं किया और टूर्नामेंट के अंत तक इस खिलाड़ी का यही खेल जारी रहा.

बार-बार बनाएं नए कप्तान

विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को जबसे कप्तान बनाया गया है तब से लगातार यह देखा जा रहा है कि बड़े-बड़े दौरे पर इन्हें आराम दिया जाता है और इसके लिए दूसरे किसी खिलाड़ियों को कप्तानी सौंपी जाती है. पिछले 1 साल में 8 नए कप्तानों को आजमाया जा चुका है, जिस पर बीसीसीआई (BCCI) ने सवाल खड़ा किया है.

हर टूर्नामेंट में अलग टीम बनाई

इस साल की शुरुआत से ही देखा जाए तो भारत को जितने भी देशों का दौरा करना था वहां पर अलग-अलग स्क्वाड के साथ खिलाड़ियों को भेजा गया. कुछ खिलाड़ियों को विश्वकप में जगह मिली थी जिन्हें वर्ल्ड कप से पूरी तरह गायब कर दिया गया और वर्ल्ड कप में कई ऐसे खिलाड़ियों को भी आजमाया गया, जो पिछले कई साल से गायब थे. इस वजह से भी बीसीसीआई (BCCI) ने चयनकर्ताओं को फटकार लगाई है.

ALSO READ: पहली बार बिना बुर्के के नजर आईं पठान बंधुओ की बेगम, उर्वशी, आलिया भी भरती हैं इनकी खूबसूरती के सामने पानी

चोटिल खिलाड़ियों को जबरदस्ती खिलाया

टीम इंडिया को लगातार बड़े-बड़े टूर्नामेंट में हार मिलने की एक सबसे बड़ी वजह यह है कि उन खिलाड़ियों को जबरदस्ती टीम में शामिल किया गया जो चोट से पूरी तरह फिट नहीं हुए थे.

साउथ अफ्रीका सीरीज में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई थी लेकिन उस समय वह पूरी तरह फिट नहीं थे, लेकिन टीम में उन्हें शामिल कर लिया गया.

बाद में उन्हें चोटिल होकर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा. इन सारी बातों को लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने चेतन शर्मा की समिति को बर्खास्त कर दिया है और अब नई समिति का गठन किया जाएगा.

ALSO READ: IPL से खुद हटने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने बताया क्या क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कैमरुन ग्रीन को देगी आईपीएल खेलने की अनुमति?

IND vs SA: अफ्रीका के खिलाफ ये 5 खिलाड़ी दिलाएंगे भारत को जीत, नंबर 2 बन सकता है मैन ऑफ द मैच

IND VS SA

30 अक्टूबर के दिन भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सेमीफाइनल की तरफ अपना रास्ता साफ करेगी। हालांकि टीम इंडिया इस मैच को जीतने का पूरा जोर लगाएगी। क्योंकि सामने साउथ अफ्रीका की टीम भी काफी मजबूत है।

ऐसे में टीम इंडिया के पास ऐसे कुछ खिलाड़ी मौजूद हैं, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच को जिताने का दम रखते हैं, तो चलिए आपको इस लिस्ट में उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगर शानदार प्रदर्शन देते हैं तो यकीनन टीम इंडिया को इस मैच में जीत मिलेगी।

अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह ने टी-20 वर्ल्ड कप में बहुत ही शानदार तरीके से गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वह काफी ज्यादा किफायती भी साबित हुए हैं, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट अपने नाम किए थे और वही नीदरलैंड के खिलाफ थी उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी दिखाते हुए 2 विकेट चटकाए हैं।

विराट कोहली

दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली का नाम भी आता है। इस समय विराट कोहली का बल्ला T20 वर्ल्ड कप में खूब चल रहा है, उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ भी मैच में जीत दिलाई थी और नीदरलैंड के खिलाफ भी उन्होंने 62 रन बनाए थे ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी यह खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से टीम को जीत दिला सकता है।

मोहम्मद शमी

टीम इंडिया के गेंदबाज का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है मोहम्मद शमी के पास ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। वह पारी की शुरुआत में काफी ज्यादा खतरनाक भी नजर आते हैं। हालांकि जब भी मैदान पर इस खिलाड़ी की मौजूदगी होती है तो विरोधी टीमों के बल्लेबाज खिलाड़ी को देखकर खौफ में आ जाते हैं।

Read MoreT20 World Cup 2022: श्रीलंका की हार से भारत का बिगड़ा समीकरण! टूर्नामेंट में बढ़ गयी भारतीय टीम की मुसीबत, समझे

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव साल 2022 में T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। आपको बता दें कि जब भी ये खिलाड़ी अपनी फॉर्म में होता है तो किसी भी बल्लेबाज की धज्जियां उड़ा देता है, हालांकि इस खिलाड़ी को इंडिया में एबी डिविलियर्स भी कहा जाता है।

रविचंद्रन अश्विन

टीम इंडिया के खिलाड़ी अपनी जादुई गेंदबाज़ी और शानदार बैटिंग के लिए जाना जाता है उनकी कैरम बॉल को समझना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। हालांकि अगर ये खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी फॉर्म में नजर आते हैं। तो यकीनन टीम इंडिया को जीत दिलाने में यह खिलाड़ी अपनी अहम भूमिका निभा सकता है।

Read More : T20 World Cup 2022: श्रीलंका की हार से भारत का बिगड़ा समीकरण! टूर्नामेंट में बढ़ गयी भारतीय टीम की मुसीबत, समझे

टी20 विश्व कप के बाद संन्यास का ऐलान करेंगे विराट कोहली? बचपन के कोच ने खोला राज

टी20 विश्व कप के बाद संन्यास का ऐलान करेंगे विराट कोहली? बचपन के कोच ने खोला राज

रन मशीन और किंग कोहली के नाम से मशहूर भारत के मौजूदा दौर के सबसे बड़े खिलाड़ी विराट कोहली के बारे में एक बड़ी ख़बर आ रही है. दरअसल सोशल मीडिया पर फैंन्स और पूर्व क्रिकेटरों के द्वारा एक थीयरी चल रही है कि टी-ट्वेंटी विश्व कप के बाद विराट कोहली टी-ट्वेंटी क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. आइए जानते हैं इस मुद्दे पर कोहली के कोच ने क्या कहा है.

क्या है कोहली के संन्यास की सच्चाई

विराट कोहली के संन्यास वाली थीयरी पर उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा है कि,

‘मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि विराट कोहली के लिए यह आखिरी टी20 वर्ल्ड कप नहीं होगा. वे लंबे समय से टीम इंडिया के साथ हैं. फॉर्म, फिटनेस, रन बनाने और मैच जीतने की भूख अभी भी उनमें हैं. मुझे उम्मीद है कि वे अगले टी20 वर्ल्ड कप में भी दिखाई देंगे. कोहली ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है और हर कोई उनके प्रदर्शन को जानता है. वह तरोताजा दिखते है और अच्छा करने के लिए उत्सुक हैं. मुझे उम्मीद है कि अगर भारत यदि इस टी20 वर्ल्ड कप को जीतना चाहता है, तो वह अहम भूमिका निभाएगा.’

ALSO READ: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले आया केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव का तुफान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए 186 रन

शोएब अख्तर ने किया था कोहली के संन्यास की भविष्यवाणी

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट कोहली के संन्यास की भविष्यवाणी की थी. उन्होंने कहा था कि,

‘कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले सकते हैं. वह अन्य प्रारूपों में ज्यादा समय तक खेलने के लिए ऐसा कर सकते हैं. अगर मैं उनकी जगह होता तो यह निर्णय लेता.’

इससे पहले पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने भी विराट के संन्यास पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि,

‘विराट ने जिस तरह से खेला है, अपने करियर की जो शुरुआत की है, शुरुआत में वह खुद के लिए नाम बनाने से पहले संघर्ष कर रहा था. वह एक चैंपियन है और मेरा मानना है कि एक समय ऐसा आता है जब आप संन्यास की ओर बढ़ रहे होते हैं. लेकिन उसमें उद्देश्य अपने चरम पर रहकर संन्यास लेने का होना चाहिए.’

ALSO READ: “निकालो इसे टीम से बाहर” अभ्यास मैच में इस खिलाड़ी को देख भड़के फैंस, केएल राहुल की हुई तारीफ

“मारी छोरियां छोरों से बढ़कर हैं”- भारतीय महिला टीम ने 7वीं बार एशिया कप जीतकर रचा इतिहास, सोशल मीडिया पर लगा बधाईयों का तांता

भारतीय महिला टीम

वूमेंस एशिया कप (WOMENS ASIA CUP) 2022 का फाइनल मुकाबला आज भारतीय महिला टीम (INDIAN WOMEN TEAM) और श्रीलंका महिला टीम (SRILANKA WOMEN TEAM) के बीच खेला जा रहा था। भारतीय महिला टीम ने एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर सातवीं बार एशिया कप अपने नाम कर लिया है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन आज श्रीलंकाई टीम अपनी ही चाल पर पूरी तरह फंसती हुई नजर आयी है।

भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को मात्र 65 रनों पर ही रोक दिया। 66 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मृति मंधाना (SMRITI MANDHAHA) ने 51 रनों की नाबाद पारी खेल भारत को विजयी बना दिया। एशिया कप के जीत के बाद सोशल मीडिया में बधाईयों का तांता लगता हुआ नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया पर छाई हुई है भारतीय महिला टीम

भारतीय महिला टीम ने सातवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया हैं।  इस टूर्नामेंट में शुरू से ही नंबर-1 टीम बनी हुई थी जिसे टीम ने बरकरार रखते हुए टूर्नामेंट को खत्म भी ट्रॉफी जीतकर किया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार था।

आज फाइनल मुकाबले में पहले गेंदबाजी करते हुए रेणुका सिंह (RENUKA SINGH), राजेश्वरी गायकवाड़ (RAJESHWARI GAIKWAD) और स्नेह राणा (SNEH RANA) का शानदार खेल हमने देखा। उसके बाद 66 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मृति मंधाना (SMRITI MANDHANA) ने 51 रनों की नाबाद पारी खेल कर ट्रॉफी जीतवा दी।

फैंस पुरूष एशिया कप में भारत के जीत का सपना देख रहे थे। लेकिन वह सच नहीं हो पाया  महिला टीम ने अपने आत्मविश्वास को चरम सीमा पर रखते हुए एशिया कप अपने नाम कर गर्व बढ़ाया हैं। एशिया कप जीत के बाद सोशल मीडिया में फैंस जमकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं।

यहां देंखें फैंस के रिएक्शन-

https://twitter.com/jayatiayat/status/1581233004491739136?s=20&t=iUOz1GeGief8sb-352mZnA

https://twitter.com/Rishi1RJ/status/1581233257026584582?s=20&t=iUOz1GeGief8sb-352mZnA

ALSO READ: 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो टी20 विश्व कप 2022 में खेलते आयेंगे नजर, नाम से ही कांपती हैं विरोधी टीम

https://twitter.com/shappyh2/status/1581228899366686721?s=20&t=iUOz1GeGief8sb-352mZnA

https://twitter.com/YourSonakshi/status/1581229929043152896?s=20&t=iUOz1GeGief8sb-352mZnA

ALSO READ: ASIA CUP 2022: स्मृति मंधाना और रेणुका के चक्रव्यूह में फंसी श्रीलंका, भारत ने 8 विकटों से एशिया कप कर लिया अपने नाम

ASIA CUP 2022: स्मृति मंधाना और रेणुका के चक्रव्यूह में फंसी श्रीलंका, भारत ने 8 विकटों से एशिया कप कर लिया अपने नाम

ASIA CUP 2022: स्मृति मंधाना और रेणुका के चक्रव्यूह में फंसी श्रीलंका, भारत ने 8 विकटों से एशिया कप कर लिया अपने नाम

स्मृति मंधानाः वूमेंस एशिया कप (WOMENS ASIA CUP) 2022 का फाइनल मुकाबला आज भारतीय महिला टीम (INDIAN WOMEN TEAM) और श्रीलंका महिला टीम (SRILANKA WOMEN TEAM) के बीच खेला जा रहा था। भारतीय महिला टीम ने एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर सातवीं बार एशिया कप अपने नाम कर लिया है।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन आज श्रीलंकाई टीम अपनी ही चाल पर पूरी तरह फंसती हुई नजर आयी हैं। भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को मात्र 65 रनों पर ही रोक दिया। 66 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मृति मंधाना (SMRITI MANDHAHA) ने 51 रनों की नाबाद पारी खेल भारत को विजयी बना दिया।

रेणुका सिंह की फिरकी में फंसी श्रीलंकाई टीम

भारतीय महिला टीम ने एशिया कप के पूरे टूर्नामेंट में कमाल का खेल दिखाया हैं, पूरे टूर्नामेंट में भारत नंबर-1 पायदान पर थी जिसे भारत ने बरकरार रखते हुए फाइनल मुकाबले में अपनी पूरी जान झोंक दी। भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंकाई महिला टीम को 20 ओवरों में मात्र 65 रनों पर ही रोक दिया।

श्रीलंका को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब टीम के ओपनिंग बल्लेबाज चमारी अटापटु 6 रन और अनुष्का संजीवनी 2 रन के स्कोर पर रन आऊट हो गए। उसके बाद श्रीलंका के सारे बल्लेबाज एक के बाद एक भारत के गेंदबाजों के चक्रव्यूह में फंसते दिखे।

भारतीय खिलाड़ी रेणुका सिंह (RENUKA SINGH) ने आज अपने 3 ओवरो में 5 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। फाइनल मुकाबले में उनका ऐसा प्रदर्शन भारत के जीत का कारण बना हैं। राजेश्वरी गायकवाड़ (RAJESHWARI GAIKWAD) ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट और स्नेह राणा (SNEH RANA) ने 4 ओवर में 13 रन और 2 विकेट लेकर भारतीय टीम को मजबूत पक्ष में रखने में अपना पूरा दम दिखाया है।

ALSO READ: 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो टी20 विश्व कप 2022 में खेलते आयेंगे नजर, नाम से ही कांपती हैं विरोधी टीम

स्मृति मंधाना की फिफ्टी ने भारत को जीताया खिताब

भारतीय महिला टीम सि्फ 66 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी। भारतीय खेमें में एक से बढ़कर एक घातक बल्लेबाज मौजूद थे, इसलिए रनों का पीछा करने के लिए भारत शायद ही दबाव में होगी। भारत को शुरूआत शानदार मिली शेफाली वर्मा (SHEFALI VERMA) और स्मृति मंधाना (SMRITI MANDHAHA) के बीच 32 रन की साझेदारी हुई।

शेफाली वर्मा आज सिर्फ 5 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गई। उसके बाद जेमिमा रॉड्रिग्स भी 2 रन पर आऊट हो गयी। फिर कप्तान हरमनप्रीत कौर (HARMANPREET KAUR) और स्मृति मंधाना ने भारत को मैच जीताने की ठान कर क्रिज पर खड़ी रही है।

66 रन का पीछा करने उतरी भारत की खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने 25 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 51 रनों की नाबाद पारी खेली। हरमनप्रीत कौर ने 11 रनों से अपनी टीम का साथ दिया। स्मृति मंधाना ने विनिंग शॉर्ट मारकर भारत को सातवां एशिया कप जीता दिया।

ALSO READ: अपनी-अपनी टीम को छोड़ इस वजह से अकेले ही न्यूज़ीलैंड से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए बाबर आजम और केन विलियमसन

1 रन से हारकर पाकिस्तान एशिया कप से बाहर, इस RUN OUT ने बदला मैच, भारत-श्रीलंका के बीच होगा एशिया कप का फाइनल, देखें VIDEO

1 रन से हारकर पाकिस्तान एशिया कप से बाहर, इस RUN OUT ने बदला मैच, भारत-श्रीलंका के बीच होगा एशिया कप का फाइनल, देखें VIDEO

इस वक्त महिला एशिया कप (Asia Cup) खेला जा रहा है, जिसका दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बेहद ही रोचक रहा जो पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा और पाकिस्तान टीम के लिए एशिया कप (Asia Cup) का सफर यहीं पर खत्म हो गया.

1 रन से सेमीफाइनल का मुकाबला जीतने वाली श्रीलंका अब फाइनल में भारत के साथ भिड़ेगी. इस मुकाबले में कई ऐसे दृश्य देखने को मिले जिसने दर्शकों को दांतो तले उंगली चबवा दिए. इसके अलावा एक शानदार रन आउट ने इस पूरे खेल के रुख को बदल कर रख दिया, जिसने पाकिस्तान का एशिया कप 2022 का सपना तोड़ दिया.

आखिरी ओवर रहा बेहद ही रोचक

https://twitter.com/CricCrazeVideos/status/1580511154576949248?

महिला एशिया कप (Asia Cup) के सेमीफाइनल मुकाबले के अगर आखिरी ओवर की बात करें, तो इस ओवर में पाकिस्तान को 9 रनों की जरूरत थी, जहां पहली गेंद पर 1 रन और फिर दूसरी गेंद पर किसी तरह से 1 रन मिला. वहीं तीसरी गेंद पर जल्दबाजी में 2 रन लिए गए और चौथी गेंद पर भी 1 रन मिला.

इसी तरह 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर भी बल्लेबाज 1 रन लेने में कामयाब हुई, जहां आखिरी 1 गेंद पर 3 रनों की जरूरत थी, तो उस वक्त बल्लेबाज ने लॉफ्टेट शॉट खेला, जहां गेंद हवा में गई, लेकिन अफसोस श्रीलंकाई फिल्डर के हाथों कैच छूट गया, लेकिन तुरंत उन्होंने थ्रो कीपर की ओर फेंका और कीपर ने स्टंप्स उड़ा दिया. इस तरह से श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान को 1 रन से हराया.

रोचक रहा सेमीफाइनल मुकाबला

महिला एशिया कप (Asia Cup) के सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर सबसे पहले श्रीलंका ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए. इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर केवल 121 रन ही बनाए, जिस दौरान पाकिस्तान की बल्लेबाज बिस्माह ने 42 रन और निदा ने 26 रन की पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद भी वह अपनी टीम को एशिया कप (Asia Cup) के फाइनल तक नहीं पहुंचा पाई.

ALSO READ:अभ्यास मैच में ही मिली हार अब ब्रेट ली ने बीसीसीआई पर कसा तंज, इस खिलाड़ी को विश्व कप टीम में जगह न देने पर चेतन शर्मा को लगाई फटकार

भारत और श्रीलंका में होगी फाइनल भिड़ंत

पाकिस्तान को हराने के बाद अब महिला एशिया कप (Asia Cup) का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. आपको बता दें कि यह महिला एशिया कप का आठवां संस्करण है और टीम इंडिया सभी आठों संस्करण के फाइनल में पहुंची है.

2004 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट को 2008 तक वनडे फॉर्मेट में खेला गया था, लेकिन साल 2012 से अब तक इसे टी-20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है जहां महिला एशिया कप (Asia Cup) के टी-20 फॉर्मेट के फाइनल में पहली बार यह दोनों टीमें आमने- सामने हैं.

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP: वसीम अकरम की भविष्यवाणी कोई कितना भी जोर लगा ले ये 2 टीम खेल सकती हैं टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल

पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में मिली हार के बाद से टीम इंडिया से बाहर हैं ये 2 खिलाड़ी, नहीं मिला 1 भी टी20 खेलने का मौका

पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में मिली हार के बाद से टीम इंडिया से बाहर हैं ये 2 खिलाड़ी, नहीं मिला 1 भी टी20 खेलने का मौका

इस साल के टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में बस कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में पिछले टी20 वर्ल्ड कप की जब भी चर्चा होती है, तो टीम इंडिया (Team India) की वो हार सामने आ जाती है, जब सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी माने जाने वाली पाकिस्तान के हाथों टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था और इस बीच टीम इंडिया (Team India) के 2 बड़े खिलाड़ी सबसे बड़े विलेन साबित हुए जो लगभग 1 साल से अब टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं.

ऐसे में भारत के पास इस साल के टी20 वर्ल्ड कप में हर हिसाब को बराबर करने का मौका है ताकि पुरानी हार हमेशा के लिए लोगों के दिमाग से निकल जाए.

इस खिलाड़ी का दाव पड़ गया उल्टा

पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से टीम इंडिया (Team India) को हार का सामना करना पड़ा था, जिसकी चर्चा आज तक होती रहती है और यह चर्चा तब तक चलेगी जब तक भारत इसे जीत में तब्दील न कर दे. उस वक्त पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती सबसे बड़े मिस्ट्री स्पिनर माने गए थे जो उस हार के बहुत बड़े जिम्मेदार थे.

उस वक्त उन्हें इस वजह से टीम में शामिल किया गया था, ताकि वह अपनी स्पिन गेंदबाजी में वेरिएशन से सामने वाली टीम के खिलाड़ियों के लिए मुश्किल खड़ी करें, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ जमकर रन बनाए और इस खिलाड़ी को एक भी विकेट नहीं मिला, जहां अकेले बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने पाकिस्तान की झोली में इस जीत को डाल दिया और भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा.

उसके बाद से ही लगातार यह देखा जा रहा है कि वरुण चक्रवर्ती को किसी भी टी20 में मौका नहीं दिया गया.

ALSO READ: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में न चुने जाने पर छलका शार्दुल ठाकुर का दर्द, कहा “हर खिलाड़ी का सपना होता है…..”

एक खराब प्रदर्शन इस खिलाड़ी पर पड़ा भारी

पिछले साल पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी हार के लिए केवल अकेले वरुण चक्रवर्ती नहीं बल्कि मोहम्मद शमी भी जिम्मेदार हैं, जिसके बाद उन्हें टी20 के किसी भी मुकाबले में शामिल नहीं किया गया. हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में मोहम्मद शमी को मौका दिया गया था, लेकिन कोविड-19 के कारण वह वापसी नहीं कर पाए.

हालांकि इस वक्त जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद शमी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं.

पुराना हिसाब बराबर करने का है खास मौका

इस बार भी टी-20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को भारत का मुकाबला पाकिस्तान के साथ होना है, जहां टीम इंडिया (Team India) इस वक्त ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. ऐसे में भारत की पूरी तरह यही कोशिश होगी कि पुरानी हार का बदला लेकर हिसाब बराबर करें.

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया 15 खिलाड़ी के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है,लेकिन अभी तक यह स्पष्ट रूप से नहीं कहा गया है कि जसप्रीत बुमराह की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर किस खिलाड़ी को जगह दी जाएगी.

ALSO READ:ब्रेट ली जैसा खतरनाक था ये भारतीय गेंदबाज, 11 साल पहले किया था डेब्यू, अब 7 सालों से नहीं मिला खेलने का मौका

IND vs PAK: पाकिस्तान को एक बार और मात देने उतरेगी भारतीय टीम, जानिए, कब, कहां और कैसे देख सकते हैं आज का मैच

पाकिस्तान को एक बार औत मात देने उतरेगी भारतीय टीम, जानिए, कब, कहां और कैसे देख सकते हैं आज का मैच

महिला एशिया कप 2022: बांग्लादेश (BANGLADESH) में इस वक्त महिला एशिया कप 2022 (WOMENS ASIA CUP) का सीजन खेला जा रहा है, जिसमें महिला टीम अपना जौहर दिखाती हुई नजर आ रही हैं। भारत (INDIA) और पाकिस्तान (PAKAISTAN) का मैच चाहे पुरूषों के बीच हो या महिलाओं के बीच उसकी चर्चा होना आम बात है। दोनों टीमों के बीच मैच बाकी सब चीजों को दरकिनरा कर खूब सुर्खियां बटोरता है।

भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम एशिया कप में आमने-सामने आने के लिए तैयार हो चुकी हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का 13वां मैच आज 7 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे से सिलहट (SYLHET) में खेला जाएगा। आइए आपको बताते हैं कि रोमांच से भरे इस मैच को आप कब कहां और कैसे देख सकते हैं।

एशिया कप 2022 की नंबर-1 टीम में भारत

भारतीय महिला टीम (INDIAN WOMEN TEAM) का दबदबा टूर्नामेंट में हमेशा बना रहता है, लेकिन वह उसे जीत पाने में कामयाब नहीं हो पाती हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में फाइनल तक का सफर तय करने वाली भारतीय महिला टीम को निराशा मिली थी, लेकिन इस बार भारतीय टीम जीत दर्ज करने के इरादे से ही उतरती हुई नजर आ रहे हैं।

एशिया कप 2022 के हुए 3 मुकाबलों में भारत ने प्रचंड जीत हासिल कर नंबर-1 पायदान पर है। भारत जब पाकिस्तान (PAKISTAN) से अपने चौथे मैच में टकराएगी तो अपना दबदबा तब भी कायम रखना चाहेगी। भारत अपने तीनों मुकाबलों जीतकर तो वहीं पाकिस्तान की टीम थाईलैंड जैसी कमजोर टीम के आगे 4 विकेट से हारकर आ रही है। देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में कौन बाजी मारता है।

भारत और पाकिस्तान का मैच कब और कहां खेला जाएगा

महिला एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला शुक्रवार 7 अक्टूबर को बांग्लादेश के सिलहट क्रिकेट स्टेडियम (SYLHET CRICKET STADIUM BANGLADESH) में दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा।

भारत और पाकिस्तान के लाइव मैच का टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं

महिला एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (STAR SPORTS NETWORK) पर देखा जा सकता है।

ALSO READ: रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया गई भारतीय टीम के 14 खिलाड़ियों का कैसा रहा है प्रदर्शन, जानिए

भारत और पाकिस्तान के मैच का लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें-

महिला एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार (DISNET PLUS HOTSTAR) पर देखा जा सकता है।

ऐसी हो सकती है भारत और पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11-

भारतीय महिला टीम- स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), पूजा वास्त्रकार, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष. रेणुका ठाकुर, राजेश्वरी गायकवाड़, स्नेह राणा।

पाकिस्तान महिला टीम- मुनिबा अली, सिदरा अमीन, बिस्माह मारूफ (कप्तान), निदा डार, आयशा नसीम, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, कायनात इम्तियाज, डायना बेग, तुबा हसन, नशरा संधू।

ALSO READ: IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार के बाद इन 2 खिलाड़ियों का दूसरे वनडे से बाहर होना तय

एशिया कप 2022 में माँ और बेटी एक साथ कर रही हैं पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व, पहली बार देखने को मिला ये अद्भुत नजारा

एशिया कप 2022 में माँ और बेटी एक साथ कर रही हैं पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व, पहली बार देखने को मिला ये अद्भुत नजारा

एशिया कप 2022 वूमेंस एशिया कप (WOMEN ASIA CUP) 2022 की शुरूआत हो चुकी है। कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद महिला क्रिकेट टीम एक बार फिर अपने एक्शन से धमाका करती हुई नजर आ रही हैं। भारतीय महिला टीम (INDIA WOEMN TEAM) ने कल अपना पहला मुकाबला श्रीलंका (SRILANKA) के खिलाफ खेला जिमें 41 रनों से प्रचंड जीत टीम ने हासिल की हैं।

इस मैच से जुड़ी एक खास जानकारी सामने आ रही है। इस मैच के दौरान कल पाकिस्तान महिला अंपायर सलीमा इम्तियाज (SALIMA IMTIAZ) ने कल अपना डेब्यू किया। आपको बता दें सलीमा पाकिस्तान क्रिकेट टीम (PAKISTAN CRICKET TEAM) की महिला खिलाड़ी कैनत इम्तियाज (KAINAT IMTIAZ) की मां हैं। जो कि एशिया कप 2022 में टीम का हिस्सा हैं।

मां और बेटी की जोड़ी एशिया कप 2022 में कर रही कमाल

पाकिस्तान की महिला अंपायर सलीमा इम्तियाज (SALIMA IMTIAZ) ने कल सिलहट क्रिकेट स्टेडियम (SYLHET CRICKET STADIUM) में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में अपना डेब्यू किया। पाकिस्तान की महिला अंपायर पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मौजूदा खिलाड़ी कैनत इम्तियाज (MAINAT IMTIAZ) की मां हैं।

अपनी मां को डेब्यू करता देख कैनत के पांव तो जमीन पर ही ना रहें। वह खुशी से फुले नहीं समां पा रही हैं। कैनत ने अपने इंस्टाग्राम अकाऊंट में अपने मां के डेब्यू की खुशी जाहिर करते हुए एक पोस्ट करते हुए दिल छूने वाली बात कही हैं। कैनत ने लिखा हैं-

“एसीसी महिला एशिया कप 2022 के लिए मेरी माँ को अंपायर के रूप में पेश करना। उसने जो हासिल किया है उस पर मुझे और अधिक गर्व नहीं हो सकता है। ऐसा प्रेरित व्यक्ति। पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना हमेशा उसका सपना था, जो सपना मैं अब तक उसके लिए जी रही थी और आज आखिरकार बहुत लंबे इंतजार के बाद वो पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने जा रही है. हम एक साथ पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। अति उत्साहित। अल्हम्दुलिल्लाह।”

ALSO READ:टी20 विश्व कप से पहले इस भारतीय गेंदबाज से भयभीत है ऑस्ट्रेलिया, जोश हेजलवुड ने कहा वो दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kainat Waqar (@kainatimtiaz23)

पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में कैनत को नहीं मिला मौका

एशिया कप 2022 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (PAKISTAN CRICKET TEAM) आज 2 अक्टूबर को मलेशिया (MALAYSIA) के साथ खेलती हुई नजर आई। जिसमें पाकिस्तान ने मलेशिया को 9 विकेट से शिकस्त दी हैं। कैनत टीम का तो हिस्सा हैं लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में आज मौका नहीं मिला हैं। कैनत इम्तियाज लगभग 10 सालों से पाकिस्तान टीम के साथ जुड़ी हुई हैं।

इस दौरान वो कई बार अंदर व बाहर होती रही हैं। हाल ही में 30 साल की कैनत इंग्लैंड में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का हिस्सा भी थी। कैनत ने अब तक 15 वनडे और 20 टी20 मैच खेले हैं। जिसके दौरान उन्होने 265 रन और 16 विकेट अपने नाम किए हैं।

ALSO READ: IND vs SA: दूसरे टी20 से पहले आई बुरी खबर, गुवाहाटी में आज नहीं हो पायेगा भारत और अफ्रीका के बीच मैच, जानिए वजह

भारतीय कोच का बचकाना बयान, कहा इस वजह से हमे एशिया कप में मिली हार

भारतीय कोच का बचकाना बयान, कहा इस वजह से हमे एशिया कप में मिली हार

टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जानी वाले टी20 सीरीज़ के पहले मैच के लिए तिरुवनंतपुरम पहुंच चुकी है. इससे पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी20 मैचों की टी20 सीरीज़ खेली थी और उससे पहले एशिया कप, जिसमें भारतीय टीम का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा था.

टीम ने सुपर में आकर पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना किया था. एशिया कप की परफॉर्मेंस को लेकर अब टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़(VIKRAM RATHORE) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एशिया कप में हार की सबसे बड़ी वजह ओस को बताया है.

ओस को ठहराया ज़िम्मेदार

बैटिंग कोच विक्रम राठौड़(VIKRAM RATHORE) ने अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ से पहले बयान देते हुए कहा,

“हम लक्ष्य का बचाव करते हुए बेहतर प्रदर्शन करने की दिशा में काम कर रहे हैं, लेकिन हमारे गेंदबाजों के लिए निष्पक्ष रहूं तो टॉस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हर बार जब हम लक्ष्य का बचाव करने में विफल रहे तो ये वे स्थान थे जहां ओस होती है जिससे लक्ष्य का पीछा करना आसान हो जाता है.”

हम बेहतर करेंगे

विक्रम राठौड़(VIKRAM RATHORE) ने आगे बात  करते हुए कहा,

“मैं गेंदबाजों के प्रति कठोर रुख नहीं अपनाऊंगा क्योंकि वे मैच को आखिरी ओवर तक ले जाने में सक्षम रहे हैं, हर बार, जब हम लक्ष्य का बचाव कर रहे थे. निश्चित रूप से हम बहुत अच्छा कर रहे हैं लेकिन उम्मीद है कि हम बेहतर होंगे.”

उन्होंने आगे बात करते हुए पहले बल्लेबाज़ी कर टीम के टारगेट को लेकर बात करते हुए कहा,

“निश्चित रूप से, यह उस सतह पर निर्भर करता है जिस पर हम खेल रहे हैं लेकिन जब आप कहते हैं कि हम अच्छा स्कोर नहीं बना पाए हैं तो मैं उससे सहमत नहीं हूं.”

ALSO READ: IND vs PAK: 15 साल बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच होगी टेस्ट सीरीज, अब रोहित शर्मा की टीम दिखायेगी पाकिस्तान को सही जगह

इस स्तर पर खिलाड़ियों को नहीं दी जाती ट्रेनिंग

विक्रम राठौर ने बताया कि इतने बड़े स्तर पर आने के बाद खिलाड़ियों को कोचिंग नहीं दी जाती है. उनसे बस कहा जाता है कि वो अपनी योजनाओं के हिसाब से चलें. इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा,

“इस स्तर पर हम उन्हें कुछ नहीं कर रहे हैं। अर्श (अर्शदीप सिंह) ने आईपीएल में डेथ ओवरों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए हम केवल उनका समर्थन करते हैं कि वह योजनाओं का पालन करें.”

ALSO READ: ‘मैं सही नहीं बता सकती, लेकिन…’ दीप्ति शर्मा-चार्ली डीन रन आउट पर झूलन गोस्वामी ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात