टी20 विश्व कप के बाद संन्यास का ऐलान करेंगे विराट कोहली? बचपन के कोच ने खोला राज
टी20 विश्व कप के बाद संन्यास का ऐलान करेंगे विराट कोहली? बचपन के कोच ने खोला राज

रन मशीन और किंग कोहली के नाम से मशहूर भारत के मौजूदा दौर के सबसे बड़े खिलाड़ी विराट कोहली के बारे में एक बड़ी ख़बर आ रही है. दरअसल सोशल मीडिया पर फैंन्स और पूर्व क्रिकेटरों के द्वारा एक थीयरी चल रही है कि टी-ट्वेंटी विश्व कप के बाद विराट कोहली टी-ट्वेंटी क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. आइए जानते हैं इस मुद्दे पर कोहली के कोच ने क्या कहा है.

क्या है कोहली के संन्यास की सच्चाई

विराट कोहली के संन्यास वाली थीयरी पर उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा है कि,

‘मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि विराट कोहली के लिए यह आखिरी टी20 वर्ल्ड कप नहीं होगा. वे लंबे समय से टीम इंडिया के साथ हैं. फॉर्म, फिटनेस, रन बनाने और मैच जीतने की भूख अभी भी उनमें हैं. मुझे उम्मीद है कि वे अगले टी20 वर्ल्ड कप में भी दिखाई देंगे. कोहली ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है और हर कोई उनके प्रदर्शन को जानता है. वह तरोताजा दिखते है और अच्छा करने के लिए उत्सुक हैं. मुझे उम्मीद है कि अगर भारत यदि इस टी20 वर्ल्ड कप को जीतना चाहता है, तो वह अहम भूमिका निभाएगा.’

ALSO READ: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले आया केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव का तुफान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए 186 रन

शोएब अख्तर ने किया था कोहली के संन्यास की भविष्यवाणी

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट कोहली के संन्यास की भविष्यवाणी की थी. उन्होंने कहा था कि,

‘कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले सकते हैं. वह अन्य प्रारूपों में ज्यादा समय तक खेलने के लिए ऐसा कर सकते हैं. अगर मैं उनकी जगह होता तो यह निर्णय लेता.’

इससे पहले पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने भी विराट के संन्यास पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि,

‘विराट ने जिस तरह से खेला है, अपने करियर की जो शुरुआत की है, शुरुआत में वह खुद के लिए नाम बनाने से पहले संघर्ष कर रहा था. वह एक चैंपियन है और मेरा मानना है कि एक समय ऐसा आता है जब आप संन्यास की ओर बढ़ रहे होते हैं. लेकिन उसमें उद्देश्य अपने चरम पर रहकर संन्यास लेने का होना चाहिए.’

ALSO READ: “निकालो इसे टीम से बाहर” अभ्यास मैच में इस खिलाड़ी को देख भड़के फैंस, केएल राहुल की हुई तारीफ

Published on October 17, 2022 1:52 pm