Placeholder canvas

IPL 2022: इस खिलाड़ी को तुरंत करो बैन, क्रिकेट के आस-पास भी नहीं आने देना चाहिए’ भड़के पूर्व कोच रवि शास्त्री

संन्यास के करीब आ गए हार्दिक पांड्या, इस दिन लेंगे वनडे से संन्यास, खुद पूर्व कोच रवि शास्त्री ने की भविष्यवाणी

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal) ने जब खुद के 15वी मंजिल से लटकाए जाने का किस्सा सबके सामने रखा, तब मानो क्रिकेट को जेंटल मैन गेम के संदर्भ में भूचाल आ गया। अत्यंत गंभीर में मुद्दा फैंस के बीच काफी चर्चा में आ गया। हालांकि युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal) ने इस खिलाड़ी का नाम नहीं लिया है। लाजिमी मसले में सभी की प्रतिक्रिया समाने आने लगी हैं। वीरेंद्र सहवाग के बाद अब रवि शास्त्री ने भी इस मसले पर अपनी राय रखी है और कहा है कि खिलाड़ी कोई भी हो उसे बैन कर देना चाहिए।

रवि शास्त्री ने कहा कि कोई भी खिलाड़ी हो बैन कर देना चाहिए

रवि शास्त्री

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal) को 15वी मंजिल से लटकाने के मामले में खिलाड़ी को बैन लगा देने की बात कही है। उन्होंने इस मसले पर बेबाकी के साथ अपनी राय रखी है। रवि शास्त्री ने कहा है कि ” मुझे नहीं पता कि वो कौन खिलाड़ी था जोकि इस मसले में शामिल था।

लेकिन वो होश में नहीं था। ये काफी चिंता का विषय है। ये हसने लायक बात नहीं है। अगर ये घटना आज होती तो उस खिलाड़ी पर तुरंत बैन लगा दिया जाता। उसे तुरंत ही रिहैब भेजना चाहिए और आउट जीवन भर क्रिकेट पिच के आस – पास भी नहीं आने देना चाहिए”।

ALSO READ:IPL 2022: मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ने चहल के कमरे में घुस कर 15वी मंजिल से लटकाया, युजवेंद्र का खुलासा- साथी खिलाड़ियों ने बचाया वरना चली जाती जान

इससे पहले भी खिलाड़ी कर चुके हैं चहल के साथ बुरा बर्ताव

युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल में बताया कि 2011 में मुंबई इंडियंस के चैंपियन लीग जीतने के बाद एंड्रयू सायमंड्स और जेम्स फ्रेंकलिन युजवेंद्र चहल के पास आए। वो होश में इतने ज्यादा गुम थे कि उन्होंने युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal) के हाथ पैर बांध दिए थे और मुंह पर टेप भी लगा दिया था। जिसके बाद दोनों मस्ती मजाक के चक्कर में उनके साथ मस्ती में इसका बैठे। साथ ही इतने ज्यादा होश से बाहर थे कि युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal) को खोलना ही भूल गए। जिसके बाद सुबह जब होटल का सफाई करनी कमरे में आया तब उसने युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal) को खोला था।

बता दें, हाल ही में चहल ने बताया कि 2013 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। तब बैंगलोर में मैच के बाद एक गेट टुगेदर पार्टी में नशे में एक खिलाड़ी ने उन्हें 15वी मंजिल से लटका दिया था। जिसके बाद वहा लोगों ने उन्हें बचाया था। इसी के साथ उन्होंने उस खिलाड़ी की गर्दन भी पकड़ की थी। अगर उनकी ग्रिप छूट जाती तब वो नीचे गिर जाते। जिसके बाद लोगो ने उस स्तिथि की संभाला था।

ALSO READ:IPL 2022: बीच मैच में ही किसके दबाव में रविचंद्रन अश्विन ने लिया रिटायर्मेंट ,कप्तान संजू सैमसन ने किया खुलासा

IPL 2022: ‘मैन ऑफ द मैच’ लेते हुए युजवेंद्र चहल को मिली दोहरी ख़ुशी, 4 विकेट नहीं बल्कि इस एक खिलाड़ी के विकेट से मिली सबसे ज्यादा ख़ुशी

युजवेंद्र चहल

IPL 2022 में राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ मैच में लखनऊ के ऑलराउंडर मार्कस स्‍टोइनिस मैच को अंतिम ओवर तक ले जाने में तो कामयाब रहे लेकिन वो अपनी टीम को जीत की दहलीज तक लेकर नहीं पहुंच पाए।

आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 15 रन की दरकार थी लेकिन लखनऊ 11 रन ही बना पाया। राजस्‍थान की टीम को मैच में तीन रन से करीबी जीत मिली। मार्कस स्‍टोइनिस ने 17 गेंदों पर 38 रन बनाए। वही राजस्थान के तरफ युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की और 4 महत्वपूर्ण विकेट निकाले.

युजवेंद्र चहल ने जीता MOM के साथ पर्पल कैप

Yuzvendra Chahal

राजस्‍थान के युवजवेंद्र चहल ने मैच में चार विकेट हॉल अपने नाम किया। इसके अलावा वह सीजन में कुल 10 विकेट के साथ पर्पल कैप होल्डर भी बन गए हैं। शानदार प्रदर्शन के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने कहा,

“खुद का साथ दिया। मेरी मुख्य ताकत मेरा दिमाग है। मैं आमतौर पर जो करता हूं उससे विचलित नहीं होना चाहता था। मैं 1-20 ओवर से लेकर किसी भी समय गेंदबाजी करने के लिए हमेशा तैयार रहता था। डी कॉक के विकेट का सबसे ज्यादा मजा लिया। वह खेल बदल सकता था। उसे बाहर निकलते देखा था, एक अंतर्ज्ञान था कि वह फिर से आएगा (बडोनी)। इसे बाहर किया। मेरे खराब खेल के बारे में ज्यादा मत सोचो।”

लखनऊ को मिली थी खराब शुरुआत

राजस्थान रॉयल्स युजवेंद्र चहल

166 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने पहले ही ओवर में कप्‍तान केएल राहुल और कृष्‍णप्‍पा गौतम का विकेट गंवा दिया। ट्रेंट बोल्‍ट ने राजस्‍थान को शानदार शुरुआत दिलाई। जेसन होल्‍डर और आयुष बदोनी भी टीम के लिए खास कमाल नहीं दिखा पाए। 

दीपक हुड्डा 25 रन बनाकर आउट हुए। क्विंटन डी कॉक ने 39 रनों का अहम योगदान दिया लेकिन रनों और गेंद के बीच बढ़ते अंत को देखते हुए वो हवाई बड़ा शॉट लगाने के चक्‍कर में आउट हो गए।

ALSO READ:IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स से मिली हार के बाद फूटा कप्तान केएल राहुल का गुस्सा, इस खिलाड़ी को माना हार की असली वजह

इससे पहले राजस्‍थान की टीम मैच ने धीमी बल्‍लेबाजी के दौरान अंतिम पांच ओवरों के दौरान 73 रन ठोक दिए। शिमरोन हैटमायर ने छह छक्‍के और एक चौके की मदद से 36 गेदों पर 59 रन ठोक दिए। पहले 14 ओवरोंं के बाद राजस्‍थान का स्‍कोर चार विकेट के नुकसान पर 92 रन था। संजू सैमसन 13 रन बनाकर आउट हुए। 

रासी वान डेर डुसेन चार रन का योगदान ही दे पाए। राजस्‍थान ने पहले पांच ओवरों में देवदत्‍त पडिक्‍कल और जोस बटलर की सधी हुई बल्‍लेबाजी के दम पर 42 रन बनाए। हालांकि पावरप्‍ले से पहली आखिरी ओवर की पहली गेंद पर आवेश खान ने 13 रन बनाकर खेल रहे जोस बटलर को चलता किया।

ALSO READ:IPL 2022: राजस्थान की लखनऊ पर मिली जीत में बने 12 बड़े रिकार्ड्स, युजवेंद्र चहल और शिमरन हेटमेयर ने रच दिया इतिहास

IPL 2022: राजस्थान की लखनऊ पर मिली जीत में बने 12 बड़े रिकार्ड्स, युजवेंद्र चहल और शिमरन हेटमेयर ने रच दिया इतिहास

RR BEAT LSG

IPL 2022 का 20वाँ मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रविवार, 10 अप्रैल को शाम 7.30  बजे से लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए.

trent boult

जिसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी लखनऊ की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद भी 8 विकेट खोकर 162 रन बना सकी और 3 रन से मैच हार गई. इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों की ओर से खेली क्रिकेट की वजह से कुल  रिकॉर्ड्स बने. वहीं  ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाते हुए इतिहास रच दिया. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इस मैच में बने रिकॉर्ड्स के बारे में.

मैच में बने 12 रिकॉर्ड, शिमरन हेटमेयर ने ये कारनामा कर रचा इतिहास

Chahal 1

1. युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) ने आज आईपीएल इतिहास में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं.

2. क्विटंन डी कॉक ने आज 250 चौके लगा दिए हैं.

3. देवदत्त पडिक्कल (DEVDUTT PADIKKAL) ने आज टी20 क्रिकेट में अपने 200 चौके पूरे कर लिए हैं.

4. शिमरॉन हेटमायर ने आज टी20 क्रिकेट में अपने 2500 रन पूरे कर लिए हैं.

5. कृष्णपा गौतम ने टी20 क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं.

6. शिमरॉन हेटमायर (SHIMRON HETMYER) ने आईपीएल में अपना तीसरा अर्धशतक लगाया है.

7. आईपीएल में आरआर के लिए निकटतम जीत (रनों से)

  • 2 रन बनाम मुंबई इंडियंस डरबन, 2009
  • 2 रन बनाम डेक्कन चार्जर्स, नागपुर, 2010
  • 2 रन बनाम पंजाब किंग्स, दुबई 2021
  • 3 रन बनाम लखनऊ, मुंबई, वानखेड़े स्टेडियम

8. आईपीएल में सीज़न में दूसरी बार पारी की पहली गेंद पर आउट  होने वाले  बल्लेबाज़

  • 2009 में सनथ जयसूर्या
  • 2013 में उन्मुक्त चंद
  • 2022 में केएल राहुल

9. आईपीएल 2020 के बाद से 1 पारी के पहले ओवर में सबसे ज़्यादा विकेट

  • 12 विकेट, ट्रेंट बोल्ट
  • 5 जोफ़्रा आर्चर
  • 6 दीपक चाहर

10. रविचंद्रन अश्विन (RAVICHANDRAN ASHWIN) आईपीएल में रिटायर्ट हर्ट आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं.

11. कुलदीप सेन (KULDEEP SEN) ने आज आईपीएल में अपना पहला विकेट हासिल किया.

12. राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजांयट आईपीएल में पहली बार आमने- सामने आयी. जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने बाजी मारी.

ALSO READ:IPL 2022: ट्रेंट बोल्ट का खुलासा, इस खिलाड़ी ने सुबह ही बता दिया था केएल राहुल को शून्य पर आउट करने का प्लान

IPL 2022 DCvsLSG: इस गलती की वजह से जीत से मात्र इंच भर दूर रही लखनऊ की टीम, राजस्थान की जीत से आए ये बड़े बदलाव

राजस्थान रॉयल्स

IPL 2022 का 20वाँ मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रविवार, 10 अप्रैल को शाम 7.30  बजे से लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए.

जिसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी लखनऊ की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद भी 8 विकेट खोकर 162 रन बना सकी और 3 रन से मैच हार गई. इस टूर्नामेंट में लखनऊ की ये दूसरी हार है. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इस पूरे मैच की रिपोर्ट के बारे में लखनऊ की हार के कारणों के बारे में भी.

पहली पारी में राजस्थान के लिए चमके शिमरन हेटमेयर

शिमरन हेटमायर

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान की टीम के लिए जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल की जोड़ी ने शुरुआत तो सधी हुई दी, लेकिन इसके बाद उसे 2 झटके बड़ी जल्दी लगे और 42 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद उसके 4 विकेट 67 रन के स्कोर तक ही गिर चुके थे.

राजस्थान की तरफ़ से पहली पारी में शिमरन हेटमेयन ने 59 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा पडिक्कल ने 29 तो वहीं सीनियर ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने भी 28 रनों की पारी खेली. इन्हीं पारियों के सहारे राजस्थान की टीम 20 ओवर में 165 के स्कोर तक पहुंच सकी. लखनऊ की तरफ़ से गेंदबाज़ों की बात करें  तो जेसन होल्डर और कृष्णप्पा गौथम ने 2-2  विकेट चटकाए तो वहीं आवेश खान को भी 1 विकेट मिला.

गेंदबाज़ी में राजस्थान के लिए युज़वेंद्र चहल ने किया कमाल

राजस्थान रॉयल्स  युजवेंद्र चहल

दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही और उसका पहला विकेट एक भी रन बनने से पहले ही गिर गया. कप्तान केएल राहुल पारी की पहली गेंद पर सीनियर तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट को अपना विकेट गंवा बैठे. लखनऊ की तरफ़ से बल्लेबाज़ी की बात करें तो क्विंटन डी कॉक ने 39 रनों की सधी हुई पारी खेली.

ALSO READ:IPL 2022: रविचन्द्रन अश्विन ने क्यों लिया मैच के बीच रिटायरमेंट, शिमरोन हेटमायर ने बताई अंदर की बात

lsg

इसके बाद मध्यक्रम में पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए दीपक हुड्डा ने 25 रनों की पारी खेली. वहीं सातवें नंबर पर खेलने आए ऑलराउंडर कृणाल पांड्या ने 22 रनों का अहम योगदान दिया. लगभग आखिर में 9वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए मार्कस स्टॉयनिस ने 38 रनों की पारी खेल कर टीम की उम्मीद तो जगाई लेकिन वो जीत तक नहीं पहुंचा सके और 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 के स्कोर के साथ लखनऊ की टीम ये मैच 3 रन से हार गई.

राजस्थान की तरफ़ से गेंदबाज़ों में युज़वेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवरों में 4 विकेट चटकाए. उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट को भी 2 विकेट मिले तो वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 1 विकेट अपने नाम किया.

इस मैच के नतीजे से प्वॉइंट्स टेबल में आया बड़ा बदलाव

आईपीएल 2022 में अपने चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स की ये तीसरी जीत है और इसी के साथ अब वो प्वॉइंट्स टेबल में एक बार फिर से शीर्ष पर पहुंच गई हैं. वहीं लखनऊ की टीम इस हार के साथ टॉप 4 से बाहर हो गई है. जिसके बाद अब उसके लिए अगला मैच बेहद अहम होने वाला है.

ALSO READ:IPL 2022: लगातार हार से टूट चुकी है CSK टीम! हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया बड़ा बयान

IPL 2022: मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ने चहल के कमरे में घुस कर 15वी मंजिल से लटकाया, युजवेंद्र का खुलासा- साथी खिलाड़ियों ने बचाया वरना चली जाती जान

युजवेंद्र चहल

इंडियन प्रीमियर लीग में युजवेंद्र चहल अपने पुराने रंग में वापस आते दिखाई दे रहे हैं। इस साल युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स की पिंक जर्सी में नजर आ रहे हैं। युजवेंद्र चहल 2013 में मुंबई इंडियंस और 2014 से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे। युजवेंद्र चहल मस्ती मजाक करने के लिए भी जाने जाते हैं।

लेकिन राजस्थान रॉयल्स के एक वीडियो में जिसमें रविचंद्रन अश्विन और करुण नायर भी मौजूद है। एक बेहद डरावना और युजवेंद्र चहल की जान पर बनने वाला एक किस्सा शेयर किया है। जिसमें अगर युजवेंद्र चहल को वहां मौजूद लोग नहीं बचाते तो वो 15वी मंजिल की बालकनी से नीचे आ जाते। जानिए क्या कहा युजवेंद्र चहल ने…..

2013 में मुंबई इंडियंस खिलाड़ी ने चहल को बालकनी से नीचे लटका दिया था

युजवेंद्र चहल

यजुवेंद्र चाहल ने हाल में अपने एक वीडियो में एक खुलासा किया है। इसके लिए उन्होंने कहा है की ये बात किसी को नहीं पता है। 2013 में जब वो मुंबई इंडियंस की स्क्वाड का हिस्सा थे। एक मैच बैंगलोर में था। जिसमें एक गेट टुगेदर पार्टी भी थी। पार्टी में एक खिलाड़ी जिसका उन्होंने नाम नहीं बताया काफी नशे में था। पार्टी के बीच में से उस खिलाड़ी में युजवेंद्र चहल को बुलाया जिसपर वो उसके पास चले गए।

जब उस खिलाड़ी में युजवेंद्र चहल को बालकनी में लटका दिया। चहल ने आगे बताया कि उन्होंने खिलाड़ी की गर्दन में हाथ फसा लिए जिससे वो बच गए। जिसके बाद वहां पर लोगों ने उन्हें बचाया। वो उस समय कुछ बेहोश हो गए थे। वो 15वी मंजिल थी। अगर उनका हाथ फिसल जाता तब युजवेंद्र चहल वहां से गिर जाते। आगे उन्होंने बताया कि तब उन्हें अंदाजा हुआ कि बाहर जाते वक्त हमें कितना जिम्मेदार होना चाहिए।

यहाँ देखें वीडियो

https://twitter.com/RobinSaroy/status/1512091961385136137

ALSO READ:IPL 2022: लखनऊ को मिल रही जीत के बाद, कृणाल पांड्या से झगड़े पर दीपक हुड्डा ने तोड़ी चुप्पी, कहा-झगड़ा चलता रहेगा

खिलाड़ी के नाम का नहीं किया जिक्र, पार्टी में हुआ था ये हादसा

युजवेंद्र चहल

यजुवेंद्र चहल ने बताया कि बालकनी में लटकाने के बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बचाया। बाहर जाने पर कितना जिम्मेदार होना चाहिए? ये बात तब समझ आई। यजुवेंद्र चाहल ने बताया,

” 2013 में हमारा एक मैच बैंगलोर में था। मैच के बाद एक गेट टुगेदर था। पार्टी में एक खिलाड़ी था जोकि बहुत नशे में था, वो मुझे घूर रहा था फिर उसने मुझे बुलाया। वो मुझे बाहर ले गया और बालकनी से मुझे टांग दिया। मेरे हाथ इस खिलाड़ी के गले में फसे हुए थे, अगर मेरी ग्रिप छूट जाती तब मैं 15वी मंजिल पर था। वहा मौजूद लोग वहां अचानक से आय और सारी स्थिति को संभाला। मैं बेहोश का हो गया था मुझे पानी दिया तब मुझे समझ आया कि बाहर जाते समय हमें कितना जिम्मेदार होना चाहिए। ये एक ऐसी घटना थी, जिसके बारे एम मैं कह सकता हूं कि मैं बाल बाल बचा था। अगर थोड़ी से गलती हो जाती तो मैं नीचे गिर जाता”।

ALSO READ:IPL 2022: लखनऊ को मिल रही जीत के बाद, कृणाल पांड्या से झगड़े पर दीपक हुड्डा ने तोड़ी चुप्पी, कहा-झगड़ा चलता रहेगा

IPL 2022 Orange Cap/Purple Cap: जोस बटलर की धुआं-धार पारी और युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी ने बदला ऑरेंज कैप का समीकरण

जॉस बटलर

IPL 2022 का 13वाँ मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच बैंगलोर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. इसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए.

इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 173 रन बना कर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस मैच में बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल मे हम बात करेंगे इस मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस के बदले हुए समीकरणों के बारे में.

ऑरैंज कैप की रेस में बटलर का दबदबा कायम

जॉस बटलर

राजस्थान के लिए पिछले मैच में 100 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलने वाले जोस बटलर ने इस मैच में भी अपनी शानदार फ़ॉर्म जारी रखते हुए 70 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. इस पारी के बाद जोस बटलर अब ऑरेंज कैप की रेस में शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं. फ़िलहाल टूर्नामेंट में उनके नाम कुल 205 रन हो गए हैं.

इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 29 रनों की पारी के साथ इस लिस्ट में दोबारा एंट्री मार ली है. अब वो कुल 122 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. इसके अलावा दूसरे नंबर पर मुंबई के ईशान किशन 135 रनों के साथ बने हुए हैं. वहीं चौथे नंबर पर 119 रनों के साथ लखनऊ के दीपक हुड्डा और पांचवें नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम दुबे बने हुए हैं.

पर्पल कैप की रेस में चहल की छल्लांग

chahal

पर्पल कैप के दावेदारी के बारे में बात करें तो राजस्थान के युज़वेंद्र चहल ने इस मैच में 2 विकेट चटकाए हैं. इसी के साथ उनके नाम अब कुल 7 विकेट हो गए हैं और अब वो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनसे ऊपर इस लिस्ट में अब कोलकाता नाइट राइडर्स के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव का नाम है.

इसके अलावा तीसरे नंबर पर लखनऊ के आवेश खान (7 विकेट), चौथे नंबर पर पंजाब किंग्स के राहुल चाहर (6 विकेट) और पांचवें नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के वनिंदु हसारांगा 6 विकेट के साथ बने हुए हैं. जिसके बाद अब पर्पल कैप की ये रेस और भी रोमांचक हो चुकी हैं.

ALSO READ:IPL 2022: न कोच, न कप्तान, न कोई खिलाड़ी ‘मैन ऑफ मैच’ लेते हुए दिनेश कार्तिक ने इस शख्स को दिया अपने प्रदर्शन का श्रेय

कुछ इस तरह है पर्पल कैप और ऑरेंज कैप का मौजूदा सूरत-ए-हाल

orange-cap-and-purple-cap-winners-in-ipl

इस मैच में गेंदबाज़ों और बल्लेबाज़ों की तरफ़ से हुए शानदार प्रदर्शन के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस का सूरत-ए-हाल कुछ इस तरह है.

ऑरेंज कैप

सबसे ज़्यादा रन
Player Mat Inns NO Runs HS Ave BF SR 100 50 0 4s 6s
जोस बटलर 3 3 1 205 100 102.50 143 143.35 1 1 0 14 14
(राजस्थान रॉयल्स)
ईशान किशन 2 2 1 135 81* 135.00 91 148.35 0 2 0 16 3
(मुंबई इंडियंस)
फ़ाफ़ डु प्लेसिस 3 3 0 122 88 40.66 81 150.61 0 1 0 9 7
(आरसीबी)
दीपक हुड्डा 3 3 0 119 55 39.66 82 145.12 0 2 0 10 6
(लखनऊ सुपरजायंट्स)
शिवम दुबे 3 3 0 109 57 36.33 66 165.15 0 1 0 11 5
(चेन्नई सुपर किंग्स)

पर्पल कैप

सबसे ज़्यादा विकेट
Player Mat Inns Overs Mdns Runs Wkts BBI Ave Econ SR 4 5
उमेश यादव 3 3 12.0 1 59 8 4/23 7.37 4.91 9.0 1 0
(केकेआर)
युज़वेंद्र चहल 3 3 12.0 0 63 7 3/22 9.00 5.25 10.2 0 0
(राजस्थान रॉयल्स)
आवेश खान 3 3 11.4 0 95 7 4/24 13.57 8.14 10.0 1 0
(लखनऊ सुपर जायंट्स)
राहुल चाहर 3 3 12.0 1 60 6 3/25 10.00 5.00 12.0 0 0
(पंजाब किंग्स)
वनिंदु हसारांगा 3 3 12.0 0 92 6 4/20 15.33 7.66 12.0 1 0
(रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

ALSO READ:IPL 2022: जीतते -जीतते हार गयी राजस्थान रॉयल्स, हार बर्दाश्त नहीं कर सके कप्तान संजू सैमसन, मैच के बाद खोया आपा

IPL 2022 Oragene Cap/Purple Cap: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा हुआ कायम, पीछे रह गये विदेशी खिलाड़ी

orange-cap-and-purple-cap-winners-in-ipl

आईपीएल 2022 में शनिवार 2 अप्रैल को 2 मैच खेले गए. पहला मैच दोपहर 3.30 बजे से मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान के बीच खेला गया, तो वहीं दूसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया.

पहले मैच में राजस्थान ने 23 रनों से तो उसके बाद दूसरे मैच में गुजरात ने 14 रनों से जीत दर्ज की. दोनों मैचों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर ऑरैंज कैप और पर्पल कैप की रेस में एंट्री कर ली है. इसी  सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के टॉप 5 की बदली हुई सूरत-ए-हाल के बारे में.

शतक के साथ जोस बटलर ने अपने नाम की ऑरेंज कैप

BUTTLER IPL 2022

ऑरेंज  कैप की बात करें तो राजस्थान के सीनियर सलामी बल्लेबाज़ शतकीय पारी के बाद कुल 135 रनों के साथ पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. उनके बाद मुंबई इंडियंस के युवा सलामी बल्लेबाज़ 135 रनों के ही साथ दूसरे नंबर पर हैं.

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अब कोलकाता के सीनियर ऑलराउंडर आँद्रे रसल 95 रनों के साथ पहुंच गए हैं. उनके बाद चौथे नंबर पर बैंगलोर के कप्तान फ़ाफ़ डु प्लेसिस और पांचवें नंबर 85 रनों के साथ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन हैं.

पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंचे युज़वेंद्र चहल

chahal

पर्पल कैप की रेस में कोलकाता के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ उमेश 8 विकेट्स के साथ अभी भी शीर्ष पर बने हुए हैं. उनके बाद इस रेस में हाल ही में एंट्री मारी है राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल ने. चहल के अब इस टूर्नामेंट में 5 विकेट हो चुके हैं.

चहल के बीद तीसरे और चौथे नंबर पर गुजरात के मोहम्मद शमी और कोलकाता के टिम साउदी बने हुए हैं, इन दोनों के नाम भी 5-5 विकेट्स हैं. इन दोनों के बाद इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के वनिंदु हसारांगा हैं, उन्होंने भी अभी तक कुल 5 विकेट अपने नाम किए हैं.

कुछ इस तरह है पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की रेस का समीकरण

कल के दोनों मैचों के बाद पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की रेस का समीकरण कुछ इस तरह से है.

सबसे ज़्यादा विकेट 
Player Mat Inns Overs Mdns Runs Wkts BBI Ave Econ SR 4 5
उमेश यादव 3 3 12.0 1 59 8 4/23 7.37 4.91 9.0 1 0
(केकेआर)
युज़वेंद्र चहल 2 2 8.0 0 48 5 3/22 9.60 6.00 9.6 0 0
(राजस्थान रॉयल्स)
मोहम्मद शमी 2 2 8.0 0 55 5 3/25 11.00 6.87 9.6 0 0
(गुजरात टाइटंस)
टिम साउदी 2 2 8.0 0 56 5 3/20 11.20 7.00 9.6 0 0
(केकेआर)
वनिंदु हसारांगा 2 2 8.0 0 60 5 4/20 12.00 7.50 9.6 1 0
(आरसीबी)

ALSO READ:IPL 2022: “मुझे बहुत निराशा हुआ, अब दोबारा ऐसा नहीं करूंगा…” गुजरात टाइटंस की जीत के बाद भी इस वजह से निराश है राशिद खान

ऑरेंज कैप

सबसे ज़्यादा रन 
Player Mat Inns NO Runs HS Ave BF SR 100 50 0 4s 6s
जोस बटलर 2 2 0 135 100 67.50 96 140.62 1 0 0 14 8
(राजस्थान रॉयल्स)
ईशान किशन 2 2 1 135 81* 135.00 91 148.35 0 2 0 16 3
(मुंबई इंडियंस)
AD Russell 3 2 1 95 70* 95.00 49 193.87 0 1 0 3 11
(केकेआर)
फ़ाफ़ डु प्लेसिस 2 2 0 93 88 46.50 61 152.45 0 1 0 4 7
(आरसीबी)
संजू सैमसन 2 2 0 85 55 42.50 48 177.08 0 1 0 4 8
(राजस्थान रॉयल्स)

ALSO READ: IPL 2022 Points Table: राजस्थान और गुजरात की जीत ने बदले पॉइंट टेबल के समीकरण, अब इन 4 टीमो के लिए मुश्किल हुआ प्लेऑफ का समीकरण

IPL 2022: “मुझे बहुत बुरा लगा….” हैट्रिक न मिलने से युजवेंद्र चहल नाराज, मैच के बाद कह दी ये बड़ी बात

YUZI CHAHAL RAJSTHAN ROYALS

IPL 2022 के नौवें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 23 रनो से मात दी। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित इस मैच में 194 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई 8 विकेट पर 170 रन ही बना सकी। इस सीजन में यह मुंबई की लगातार दूसरी हार है। जहा मुंबई को अपनी पहली जीत की तलाश है, वहीं राजस्थान रॉयल्स ने अपना लगातार दूसरा मुकाबला जीता और अंक तालिका में टॉप पर आ गई। 

हैट्रिक ना मिलने पर युजवेंद्र चहल थे उदास 

युजवेंद्र चहल

इस मैच में RR की ओर से युजवेंद्र चहल ने कमाल की गेंदबाजी की और अपने चार ओवरों में दो विकेट लिए। वह हैट्रिक लेने से चूक गए थे जिसको लेके उन्होंने बात करते हुए कहा,

“मुझे थोड़ा बुरा लगा (हैट्रिक नहीं लेने के लिए) लेकिन यह खेल का हिस्सा है। हमारा मुख्य उद्देश्य इस मैच को जीतना था। यह एक दिलचस्प मैच था, अच्छा होता अगर मुझे वह हैट्रिक मिल जाती क्योंकि मैंने अभी तक एक भी हैट्रिक नहीं ली है। योजना किसी भी बल्लेबाज को गुगली डालने की थी जो अच्छी उछाल के साथ आता था और गेंद भी मुड़ रही थी। मैं स्थिति देखता हूं और टीम को क्या चाहिए, क्या मुझे डॉट्स या विकेट के लिए जाना चाहिए और फिर उसी के अनुसार लाइन और लेंथ को देखना चाहिए। पुणे में ओस नहीं थी और यहां ओस भी नहीं थी, देखते हैं क्या होता है जब हम स्वीमिंग पूल (वानखेड़े) में गेंदबाजी करते हैं।”

ALSO READ:IPL 2022: लगातार दूसरी जीत से खुश हैं कप्तान संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल को नजरअंदाज कर इन्हें दिया जीत का पूरा श्रेय

RR की ओर से लगाया बटलर ने शतक

जोस बटलर मुंबई इंडियंस के खिलाफ

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान ने आठ विकेट पर 193 रन बनाए। टीम के लिए जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 100 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं शिमरॉन हेटमेयर ने 35 और संजू सैमसन ने 30 रनों का योगदान दिया। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह और टायमल मिल्स ने 3-3 विकेट चटकाए। मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 61 और ईशान किशन ने 54 रनों का योगदान दिया।

ALSO READ: IPL 2022: तूफानी शतकीय पारी खेलकर भी खुश नहीं हैं जॉस बटलर, कहा इस भारतीय गेंदबाज के सामने बल्लेबाजी करने में भी लगता है डर

IPL 2022: लगातार दूसरी जीत से खुश हैं कप्तान संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल को नजरअंदाज कर इन्हें दिया जीत का पूरा श्रेय

SANJU SAMSON PC

IPL 2022 में मुंबई इंडियंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से था। राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में शनिवार को यहां मुंबई इंडियन्स को 23 रन से हराया। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। 

राजस्थान रॉयल्स ने  मुंबई इंडियन्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 193 रन बनाये। RR के लिए जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 100 रन बनाये। वहीं हेटमायर ने भी तेज 35 रन बनाए। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिये। 

जीत के लिए 194 रन का पीछा करते हुए मुंबई की टीम आठ विकेट पर 170 रन ही बना सकी. मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाये वहीं इशान ने 54 रन बनाए।

संजू सैमसन ने डेथ ओवर्स गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय

संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स कप्तान

संजू सैमसन ने अपनी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स (RR) को इस सीजन में लगातार दूसरी जीत दिलाई जिसके बाद वह काफी खुश नजर आए और उन्होंने अपने गेंदबाजों की तारीफ की। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने कहा,

“जीतना वाकई अच्छा लगता है। अंत में पोलार्ड सामने थे, खेल अभी भी जारी था और हमने अच्छा प्रदर्शन किया। मुंबई इंडियंस जैसी अच्छी टीम के साथ खेलते हुए, हम जानते हैं कि वे आपके पीछे आएंगे। अपने डेथ बॉलर्स पर भरोसा करना होगा और यही मेरे पास था। हम जानते थे कि एक दो विकेट और चीजें बदल जाएंगी। हमारे गेंदबाजी आक्रमण पर भरोसा करना होगा, बहुत सारे विचारक हैं और यह सिर्फ उन पर भरोसा करने के बारे में था। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता है, हमें अपना सबक सीखना होगा और आगे बढ़ना होगा, चाहे हम जीतें या हारें।”

ALSO READ: IPL 2022: शुभमन गिल ने हार्दिक पंड्या और आशीष नेहरा को नजरअंदाज कर इन्हें दिया अपनी विस्फोटक पारी का श्रेय

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन 

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, अनमोलप्रीत सिंह, तिलक वर्मा, काइरन पोलार्ड, टिम डेविड, डैनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह,टिमल मिल्स, बेसिल थम्पी

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI 

जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, आर.अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा

ALSO READ: IPL 2022: “वो होता तो परिणाम कुछ और होता…” लगातार 2 मैच हारने के बाद रोहित शर्मा को आई इस खिलाड़ी की याद

IPL 2022: अपने पहले मैच में युजवेंद्र चहल ने पर्पल कैप की लिस्ट में किया बड़ा फेरबदल, ऑरेंज कैप ये खिलाड़ी टॉप पर

IPL

IPL 2022 ( Purple Cap and Orange Cap ) : बीती रात राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) और सनराइजर्स हैदराबाद ( Rajasthan Royals) के बीच मैच में राजस्थान रॉयल्स ने जीत दर्ज की। इस मैच में अर्धशतक भी लगे और दो गेंदबाजों ने अपने विकेट से अभी तक खेले मैच में टॉप 10 बल्लेबाज और गेंदबाज की लिस्ट में प्रवेश भी कर लिया लिया है।

बता दें, अब तक आईपीएल में शमिल सभी टीम अपना एक एक मैच खेल चुकी हैं। जिसके बाद टॉप 10 गेंदबाज और बल्लेबाज की लिस्ट में फेरबदल जारी है। ये खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन ( Orange Cap) और सबसे ज्यादा विकेट की लिस्ट ( Purple Cap) के लिए आपस में मुकाबला कर रहे हैं। जानिए RR Vs SRH के बीच मैच के बाद क्या हुआ फेरबदल…..

ये फेरबदल हुआ टॉप बल्लेबाज और गेंदबाज में

ipl 2022 orange cap list

ऑरेंज कैप की रेस के लिए अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ( Faf Du Plessis) के पास ऑरेंज कैप है। वहीं मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ईशान किशन ( Ishan Kishan) 7 रन से पीछे हैं। इसी के साथ अब एडन मार्क्रम ( Aiden Markram) ने तीसरे स्थान पर और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ( Sanju Samson) ने चौथा स्थान प्राप्त कर लिया है। टॉप 5 में पांचवें नंबर पर दीपक हुड्डा ( Deepak Hooda) मौजूद हैं।

पर्पल कैप के लिए दिल्ली कैपिटल की ओर से कुलदीप यादव ( Kuldeep Yadav) तीन विकेट के साथ पर्पल कैप के दावेदार हैं। दूसरे नंबर पर ब्रावो (Dwayne Bravo ) है। अब तीसरे स्थान पर युजवेंद्र चहल )और चौथे स्थान पर मोहम्मद शमी ( Mohammad Shami) और पांचवे स्थान पर बेसिल थांपी ( Basil Thampi) है।

संजू सैमसन और एडन मार्क्रम ने बनाया अर्धशतक

sanju samson

राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) की तरफ से उनके कप्तान संजू सैमसन ( Sanju Samson) और सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Haidrabad) की तरफ से एडन मार्क्रम ( Aiden Markram) ने नाबाद अर्धशतक लगाया। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान भारतीय खिलाड़ी संजू सैमसन ने 27 गेंदों मे 207 से ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ 55 रन की पारी खेली। जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शमिल हैं।

इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की तरह से उनके साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडन मार्क्रम ( Aiden Markram) ने टीम के मुश्किल वक्त में अर्धशतकीय पारी खेली है। टीम के लगातार गिरते विकेट के बाद एडन मार्क्रम ( Aiden Markram) ने अंत तक खड़े रहकर 41 गेंदों में 139 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से 57 रन की पारी खेली। जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शमिल हैं।

ALSO READ:IPL 2022: हार के बाद भी केन विलियमसन का दुःख नही हो रहा कम, अब लगाया गया भारी भरकम जुर्माना, जानिए वजह

युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा ने विकेट लेकर समीकरण बदले

ipl 2022 purple cap list

पर्पल कैप की रेस में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से यजुवेंद्र चहल ( Yazuvendra Chahal) ने 4 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए साथ ही प्रसिद्ध कृष्णा ( Prasidh Krishna) 4 ओवर में 16 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।

ALSO READ:IPL 2022: टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को मिली खुशखबरी, बल्लेबाजी और गेंदबाजी से कहर बरपा रहा ये ऑलराउंडर खिलाड़ी