Shubman-Gill-GUJRAT TITANS

दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को IPL 15 के 10वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। गुजरात टाइटन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के शानदार अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 171 रन बनाए हैं। 

गुजरात की ओर से शुभमन गिल ने सर्वाधिक 84 रन बनाए। उन्होंने 46 गेंद खेलते हुए 6 चौके और 4 छक्के लगाए। कप्तान हार्दिक पंड्या ने 27 गेंद में 31 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट झटके। खलील अहमद को भी दो विकेट मिला।

शुभमन गिल ने इन्हें दिया अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय

शुभमन गिल (SHUBHAMAN GILL)

पहली इनिंग्स में बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 171 रन बनाए जिसमे शुभमन गिल ने शानदार पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। मिड इनिंग्स ब्रेक में उनसे बातचीत के दौरान शुभमन गिल ने कहा,

“यह अच्छा लगा। अपने और टीम के लिए रनों का योगदान देना अच्छा लगा। मुझे इसका एहसास नहीं था (उनकी कम डॉट बॉल प्रतिशत के बारे में) लेकिन वह योजना थी। स्ट्राइक रोटेट करते रहने और जब भी संभव हो सिंगल्स लेने के लिए। मुझे लगता है कि विकेट काफी अच्छा था। शुरुआत में थोड़ा होल्ड कर रहा था लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, मुझे लगा कि यह शांत हो गया है। मुझे लगता है कि 165-180 के बीच कहीं भी इस विकेट पर अच्छा स्कोर है, इसलिए उम्मीद है कि हम इसका बचाव करने में सक्षम होंगे।”

ALSO READ:IPL 2022, DC vs GT: गुजरात टाइटंस से मिली हार के बाद भड़के कप्तान ऋषभ पंत, इन्हें माना सीधे तौर पर हार का जिम्मेदार, लगाई फटकार

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग-XI)

पृथ्वी शॉ, टिम सेफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद और मुस्तफिजुर रहमान

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग-XI)

शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर सदरंगनी, राशिद खान, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण आरोन और मोहम्मद शमी

ALSO READ: IPL 2022: “REAL कैप्टन हैं हार्दिक पंड्या” खुद को नहीं बल्कि इन 2 खिलाड़ियों को दिया जीत का पूरा-पूरा श्रेय, ऋषभ पंत के लिए कही ये बात

Published on April 3, 2022 7:04 am