Placeholder canvas

IPL 2022 : ‘NO BALL’ विवाद में सबसे अलग अंदाज में भिड़े कुलदीप-चहल, दोनों में हुई बच्चों की जैसे लड़ाई, वीडियो हुआ वायरल

IPL 2022 : 'NO BALL' विवाद में सबसे अलग अंदाज में भिड़े कुलदीप-चहल, दोनों में हुई बच्चों की जैसे लड़ाई, वीडियो हुआ वायरल

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) में बीती रात मैच दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली को राजस्थान के हाथो 15 रन से हर का समाना करना पड़ा। दिल्ली ( DC) और राजस्थान रॉयल्स ( RR) के बीच इस मैच में नो बॉल विवाद काफी चरम पर रहा, कप्तान ऋषभ पंत ( Rishabh Pant) के अंपायर के इस फैसले के बाद मैदान पर काफी विवाद हुआ।

मैच में मैदान के बाहर से खिलाड़ी और कैप्टन ऋषभ पंत और मैदान का अंदर खिलाड़ी और अंपायर इस बहस से जुड़े हुए थे। इसी के साथ भारतीय टीम की मशहूर स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव ( Kuldeep Yadav) और युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal) के बीच भी अंदाज ( Kul – Cha) में गहमा गहमी हुई। जिसकी तस्वीरें काफी वायरल है।

कुलचा के बीच बच्चो वाला झगड़ा

युजवेंद्र चहल कुलदीप यादव

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच में अंतिम ओवर्स में नो बॉल विवाद काफी ट्रेंडिंग पर रहा। इस विवाद में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल भी मैदान पर अपने अंदाज़ में भिड़ गए। युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव भारतीय क्रिकेट टीम में गेंदबाजी के समय काफी अच्छे दोस्त बन गए थे। जिसके बाद जब मैदान पर दिल्ली और राजस्थान के बीच मैच में छिड़ा तब दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। हालांकि ये भिड़त गंभीर से ज्यादा मस्ती मजाक वाली थी। गंभीर समय में युजवेंद्र चहल ने अपने चित परिचित मस्ती भरे अंदाज में कुलदीप यादव को सिर पर धक्का देते हुए आगे भेजा। जिसके बाद ये घटना भी चर्चा का विषय बन गई।

 देखें वीडियो, नो बॉल विवाद के बीच कुलचा समीकरण

https://twitter.com/18poonia/status/1517582658934808576?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1517582658934808576%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fcricket%2Fstory-yuzvendra-chahal-and-kuldeep-yadav-banter-almost-got-missed-amidst-rishabh-pant-no-ball-controversy-6332429.html

इंडियन प्रीमियर लीग में बीती रात मैच में नो बॉल विवाद सोशल मीडिया पर बातचीत का कारण बना हुआ है। आईपीएल में तकनीक होने के बाद भी थर्ड अंपायर के दखल न देने को लोग गलत और सही दोनों तराजू में रख रहे है। मैदान कर दोनो टीम के बीच काफी गम्भीर माहौल भी हुआ था। उस पर कप्तान ऋषभ पंत ने अपने खिलाड़ियों को वापस भी बुलाने की कोशिश की। इसी बे वह युजवेंद्र चहल ने कुलदीप यादव के साथ मस्ती मजाक में धक्का मुक्की की।

ALSO READ:IPL 2022 RRvsDC Stats: राजस्थान की रोमांचक जीत के साथ मैच में बने कुल 9 बड़े रिकॉर्ड्स, जोस बटलर ने रचा इतिहास

दरअसल, दिल्ली को अंतिम ओवर्स में 36 रन की तरकार थी। रोवमैन पॉवेल ने मेकॉय की शुरुआती दोनो गेंद पर छक्का लगा दिया। तीसरी गेंद जोकि यॉर्कर डालने की कोशिश में फूल टॉस पड़ गई। जिसपर भी खिलाड़ी ने छक्का लगा दिया। लेकिन दिल्ली के खेमे की तरफ से नो बॉल की मांग उठने लगी। जिसके बाद कैप्टन ऋषभ पंत इस पर अपना आपा खोते नजर आए। दिल्ली को मैच 15 रन से गवाना पड़ा। मैच प्रेजेंटेशन में भी ऋषभ पंत इस बटवा नाखुश नजर आए।

ALSO READ:IPL 2022 DCvsRR: नो बाल विवाद ही नहीं, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों में भी हुआ विवाद, शार्दुल ठाकुर भड़के तो पंत ने भी दिया रिएक्शन

IPL 2022 Purple Cap Update: पर्पल कैप की रेस में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा कायम, विदेशी रह गये बहुत पीछे, टॉप 5 पर है इनका कब्जा

PURPLE CAP

IPL 2022 का 30वाँ मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मैच में टॉस जीत कर कोलकाता की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 217 रनों का स्कोर खड़ा किया.

इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता की टीम 19.4 ओवर में 210 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई और उसे 7 रन की हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में चहल की हैट्रिक के साथ ही गेंदबाज़ों के प्रदर्शन के बाद आईपीएल 2022 में पर्पल कैप की रेस के समीकरण बदल चुके हैं. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे टूर्नामेंट में पर्पल कैप की रेस के इन्हीं बदले हुए समीकरणों के बारे में.

हैट्रिक के साथ पर्पल कैप की रेस में चहल का दबदबा क़ायम, आस पास भी नहीं है कोई

chahal 2

कोलकाता के खिलाफ़ मैच में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए युज़वेंद्र चहल ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 40 रन देकर कुल 5 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने बेहद शानदार गेंदबाज़ी करते हुए हैट्रिक भी अपने नाम की और 1 ही ओवर में कुल 4 विकेट चटकाने का कारनामा किया.

अपने इस प्रदर्शन के साथ ही एक बड़े अंतर के साथ युज़वेंद्र चहल पर्पल कैप की रेस में शीर्ष पर स्थान पर बने हुए हैं. इसके अलावा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले 30 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन मौजूद हैं.

लिस्ट में वनिंदु हसारांगा अकेले विदेशी गेंदबाज़

RCB-IPL-2021-Hasranga-And-Chameera
RCB-IPL-2021-Hasranga-And-Chameera

इसके बाद इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव मौजूद हैं जिनके नाम इस सीज़न में कुल 11 विकेट हैं. वहीं चौथे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले इंदौर के 24 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान बने हुए हैं.

पर्पल कैप की रेस में पांचवें और आखिरी नंबर पर बैंगलोर के लिए खेलने वाले युवा श्रीलंकाई स्पिनर वनिंदु हसारांगा मौजूद हैं. उनके नाम भी इस सीज़न में कुल 11 विकेट हैं. लेकिन गेंदबाज़ी औसत कम होने के चलते वो लिस्ट में आखिरी नंबर पर हैं.

ALSO READ: IPL 2022 Points Tables: 30वें मैच के बाद साफ़ हुआ प्लेऑफ का समीकरण, इन 4 टीमों ने पक्की की अपनी जगह!

पर्पल कैप प्वॉइंट्स टेबल

सबसे ज़्यादा विकेट
Player Mat Inns Overs Mdns Runs Wkts BBI Ave Econ SR 4 5
युज़वेंद्र चहल 6 6 24.0 0 176 17 5/40 10.35 7.33 8.4 1 1
(राजस्थान रॉयल्स)
टी नटराजन 6 6 24.0 0 208 12 3/37 17.33 8.66 12.0 0 0
(सनराइजर्स हैदराबाद)
कुलदीप यादव 5 5 19.4 0 162 11 4/35 14.72 8.23 10.7 1 0
(दिल्ली कैपिटल्स)
आवेश खान 6 6 22.4 0 188 11 4/24 17.09 8.29 12.3 1 0
(लखनऊ सुपर जायंट्स)
वनिंदु हसारांगा 6 6 23.0 0 195 11 4/20 17.72 8.47 12.5 1 0
(आरसीबी)

IPL 2022:जोस बटलर को नही युजवेद्र चहल को मिला ‘मैन ऑफ द मैच’, अवार्ड लेते हुए इन 2 लोगो दी अपनी गेंदबाजी का श्रेय

युजवेंद्र चहल

संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2022 के 30वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रनों से मात दी। राजस्थान की इस जीत में स्पिनर युजवेंद्र चहल चमके जिन्होंने सीजन की पहली हैट्रिक लेने के साथ अपने करियर का पहला 5 विकेट हॉल लिया। 

राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर के 103 रनों के दम पर 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके सामने केकेआर 210 रनों पर सिमट गई। कोलकाता के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 85 रनों की पारी खेली, मगर वह टीम को जीत नही दिला पाए। राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर के कोटे में 40 रन खर्च कर 5 विकेट झटके।

चहल के नाम हुआ MOM

yuzi chahal

इस मैच में जॉस बटलर के शानदार शतक से राजस्थान रॉयल्स को मजबूत स्कोर मिला। इसके बाद चहल की लाजवाब गेंदबाजी से कोलकाता नाइट राइडर्स को हार का सामना करना पड़ा। अपने पहले 5 विकेट हॉल से चहल ने मैन ऑफ द मैच जीता। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में चहल ने कहा,

“मुझे इस मैच में परिणाम बदलने के लिए विकेट लेने पड़े। मैंने अपनी गेंदबाजी पर काम किया। मैंने कोचों और कप्तान से बात की। मैं एक गुगली के बारे में सोच रहा था लेकिन फिर मैं कोई चांस नहीं लेना चाहता था। मेरी हैट्रिक गेंद पर डॉट बॉल से भी खुशी होती। मेरी गुगली अच्छी निकल रही थी और वेंकटेश अय्यर को सही रही।” 

ALSO READ:IPL 2022RRvsKKR STATS : राजस्थान की रोमांचक जीत के साथ मैच में बने कुल 12 रिकॉर्ड्स, युजवेंद्र चहल ने रच दिया इतिहास

बटलर का सीजन का दूसरा शतक

जोस बटलर

राजस्थान की ओर से जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 103 रन बनाए। उनका इस सीजन यह दूसरा शतक है। बटलर के अलावा राजस्थान की ओर से देवदत्त पडिक्कल ने 18 गेंद में 24, संजू सैमसन ने 19 गेंद में 38 रन बनाए। शिमरॉन हेटमायर 13 गेंद में 26 रन बनाकर नाबाद रहे।

केकेआर की ओर से सुनील नरेन ने 21 रन देकर 2 विकेट चटकाए। आंद्रे रसेल ने 29 रन देकर एक विकेट लिया। शिवम मावी और पैट कमिंस भी क्रमशः 34 और 50 रन देकर एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।

ALSO READ:IPL 2022 RRvsKKR: जीत रही थी कोलकाता तभी आया युजवेंद्र चहल नाम का तूफान, 4 विकेट के साथ मारी हैट्रिक, श्रेयस अय्यर की इस गलती से हारी मैच

IPL 2022RRvsKKR STATS : राजस्थान की रोमांचक जीत के साथ मैच में बने कुल 12 रिकॉर्ड्स, युजवेंद्र चहल ने रच दिया इतिहास

IPL

IPL 2022 का 30वाँ मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मैच में टॉस जीत कर कोलकाता की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 217 रनों का स्कोर खड़ा किया.

इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता की टीम 19.4 ओवर में 210 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई और उसे 7 रन की हार का सामना करना पड़ा. 400 से ज़्यादा स्कोर तक पहुंचे इस मैच में चहल की हैट्रिक के साथ कुल 12 रिकॉर्ड बने वहीं चहल और बटलर ने भी शानदार खेल दिखाते हुए इतिहास रच दिया.

मैच में दर्ज हुए कुल 12 रिकॉर्ड्स, चहल ने रचा इतिहास

युजवेंद्र चहल

1. कोलकाता के खिलाफ़ खेलते हुए देवदत्त पडिक्कल ने अपने IPL करियर में कुल 1000 रन पूरे किए.

2. इस सीज़न में राजस्थान के लिए ये सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी थी, इस मैच में पडिक्कल और बटलर ने पहले विकेट के लिए कुल 97 रन जोड़े.

3. इस सीज़न में राजस्थान के लिए करुण नायर और औबेद मैकॉय का पहला ही मैच था.

4. इस सीज़न में जोस बटलर का ये दूसरा शतक था. इस शतक के साथ ही वो IPL में राजस्थान के लिए सबसे ज़्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.

5. इस सीज़न में एक पारी में सर्वाधिक स्कोर राजस्थान रॉयल्स (217) ने इस मैच में बनाया.

6. ब्रेबोर्न स्टेडियम में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज़ बने जोस बटलर.

यूसुफ पठान द्वारा 100 (आरआर बनाम एमआई, 2010)
104* शेन वॉटसन द्वारा (आरआर बनाम केकेआर, 2015)
103* केएल राहुल द्वारा (एलएसजी बनाम एमआई, 2022)
जोस बटलर द्वारा 103 (केकेआर बनाम आरआर, 2022)

7. पहली ही गेंद पर रन आउट होने वाले सुनील नरेन इस सीज़न में कोलकाता की तरफ़ से रन आउट होने वाले पहले बल्लेबाज़ बन चुके हैं. इससे पहले IPL 2018 और 2019 में भी वो राजस्थान के खिलाफ़ रन आउट हो चुके हैं.

8. कोलकाता के आरोन फ़िंच ने इस  सीज़न में अपना पहला अर्धशतक लगाया.

9. आँद्रे रसल के नाम दर्ज हुआ स्पिन गेंदबाज़ की पहली गेंद पर आउट होने का रिकॉर्ड. इस मैच में अश्विन की गेंद पर हुए थे बोल्ड.

10. हैट्रिक के साथ ही युज़वेंद्र चहल ने पांच विकेट लेने का कारनामा अपने नाम दर्ज कराया. उन्होंने IPL में इस सीज़न का सबसे शानदार स्पेल डाला.

11. चहल की हैट्रिक के साथ ही आईपीएल के अभी तक के इतिहास के कुल 21वीं हैट्रिक है. राजस्थान के लिए वो पांचवें गेंदबाज़ हैं जिन्होंने हैट्रिक ली.

12. आईपीएल में ब्रेबोर्न स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स का ये पांचवां मैच था. अभी तक सभी मैचों में उसे हार का ही सामना करना पड़ा है.

ALSO READ:IPL 2022 से लगभग बाहर हो चुकी है ये टीमें, अब प्लेऑफ में पहुंचना हुआ नामुमकिन

KKR vs RR: ‘ना डरे ना जिम करे, हैट्रिक ले लू जब मन करे’ हैट्रिक ले छाये युजवेंद्र चहल, मीम्स देख नहीं रुकेगी हंसी

युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) 2022 में 30वा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Knight riders) और राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) के बीच ब्रेबौर्न स्टेडियम ( Brabourne Stadium) में खेला गया। मैच में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ( Shreyas Iyer) ने टॉस जीतकर संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मैच में राजस्थान रॉयल्स ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 217 रन का लक्ष्य बनाया। जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 रन से इस बेहद रोमांचक मैच में हार का समाना करना पड़ा है। जिसमे सबसे बड़ा जीत का हाथ रहा युजवेंद्र चहल का

RR WON

राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए। जिसमें जॉस बटलर ने शानदार शतक लगाया। जॉस बटलर ने 103 रन की पारी खेली। 61 गेंदों की इस पारी में 9 चौके और 5 छक्के लगाए है।

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से युजवेंद्र चहल ने ही आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। युजवेंद्र चहल ने चार ओवर्स में 40 रन देकर पांच विकेट निकाले।

युजवेंद्र चहल ने एक ही ओवर में 4 विकेट जिसमे हैट्रिक भी शामिल था KKR को अकेले ही खत्म कर दिया. चहल के इस तूफानी गेंदबाजी के बाद सोशल मीडिया पर हीरो बन गए है. फैन्स एक से एक मीम्स बनाये जा रहे है. आइये जिसे देखकर आपकी हंसी भी नहीं रुकेगी. आइये देखते है मजेदार मीम्स…

https://twitter.com/The_Righty_Guy/status/1516115696945532928

https://twitter.com/jhampakjhum/status/1516125168493494277

https://twitter.com/kingashu1008/status/1516128397717815296

https://twitter.com/Satu_paiyan/status/1516117210258829313

ALSO READ:IPL 2022 RRvsKKR: जीत रही थी कोलकाता तभी आया युजवेंद्र चहल नाम का तूफान, 4 विकेट के साथ मारी हैट्रिक, श्रेयस अय्यर की इस गलती से हारी मैच

IPL 2022: पहले मुंबई और फिर दिल्ली ने ठुकराया इस खिलाड़ी को, अब राजस्थान का बना सबसे बड़ा मैच विनर, बारी-बारी सबसे ले रह बदला

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स

इंडियन प्रीमियर लीग में इस साल लीग के 15वें संस्करण में हर फ्रेंचाइजी एम ज्यादातर खिलाड़ी किसी अन्य टीम का हिस्सा है। लेकिन सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम के मैच विनर खिलाड़ियों को या तो रिटेन करके या फिर मेगा ऑक्शन में अपने साथ जोड़ लिया है। लेकिन सभी फ्रेंचाइजी के कुछ खिलाड़ी अब दूसरी टीम से मैचविनिंग परियां खेलकर अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी को जवाब दिया है। इसी में एक युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal) भी है। युजवेंद्र चहल पिछले सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा थे। जिसके बाद इस साल वो राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा है।

राजस्थान रॉयल्स ने यूजी चहल को 6.5 करोड़ में किया अपने साथ

युजवेंद्र चहल

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में मेगा ऑक्शन के चलते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने युजवेंद्र चहल को रिलीज किया था। जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है। मैच विनर स्पिन खिलाड़ी युजवेंद् चहल ( Yuzvendra Chahal) को बिडिंग में 6.5 करोड़ की कीमत के साथ अपने साथ जोड़ा है। युजवेंद् चहल ( Yuzvendra Chahal) ने लीग में शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन भी किया है।

मैच विनर खिलाड़ी बनकर की वापसी

राजस्थान रॉयल्स युजवेंद्र चहल

युजवेंद् चहल ( Yuzvendra Chahal) जोकि पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म से बाहर नजर आ रहे था। राजस्थान रॉयल्स की पिंक जर्सी में मैच विनर खिलाड़ी बनकर वापसी की है। युजवेंद् चहल ( Yuzvendra Chahal) ने 4 मैच में 6.50 की इकॉनमी से 11 विकेट के किए है। अब तक के अनेक प्रदर्शन के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बनाए हुए है। इसी के साथ ही युजवेंद् चहल ( Yuzvendra Chahal) इस बार फिर से अनुभवी गेंदबाजी का परिचय दे रहे हैं।

ALSO READ:MI vs PBKS: जिस खिलाड़ी को मुंबई ने बेंच पर बैठा कर एक-एक मौके के लिए तरसा दिया, वही बना पंजाब का हथियार खेला ताबड़-तोड़ पारी

मुंबई, बैंगलोर और दिल्ली के बाद राजस्थान रॉयल्स में

युजवेंद्र चहल

युजवेंद् चहल ( Yuzvendra Chahal) 2011 से 2013 तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे है। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 10 लाख के बेस प्राइज के साथ अपने साथ जोड़ा है। इसके बाद फ्रेंचाइजी के साथ उनका सफर अच्छा रहा। 2018 में ऑक्शन में दिल्ली में उनको अपने साथ शामिल किया लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में राइट टू मैच कार्ड के जरिए उन्हे वापस अपने साथ जोड़ लिया है।

लेकिन अब वो राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा है। युजवेंद् चहल ( Yuzvendra Chahal) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फ्रेंचाइजी ने उन्हे मेगा ऑक्शन में खरीदने की बात कही थी। लेकिन ऐसा हुआ नही। मेरे लिए पैसे से ज्यादा आरसीबी जरुरी थी। लेकिन फ्रेंचाइजी में उन्हें अपने साथ नहीं बनाए रखा। जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपने साथ शामिल कर लिया है।

ALSO READ:IPL 2022: ‘मै अपनी तारीफ नहीं कर रहा, लेकिन टीम इंडिया का बेस्ट फिनिशर बन सकता हूँ और धोनी जैसा कप्तान भी हूँ’

IPL 2022 RRvsGT: गुजरात के खिलाफ इस प्लेइंग XI के साथ उतरेगी राजस्थान रॉयल्स, ऐसी होगी संजू सैमसन की प्लेइंग XI

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स

IPL 2022 का 24वाँ मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुरुवार, 14 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले टूर्नामेंट में दोनों टीमों की स्थिति के बारे में बात करें तो हार-जीत के आँकड़े दोनों टीमों के बराबर हैं लेकिन नेट रन रेट के चलते अंक तालिका में दोनों टीमों के बीच काफ़ी अंतर है.

राजस्थान ने अभी तक 4 मैच खेलने के बाद 3 में जीत दर्ज की है तो वहीं 1 में उसे हार मिली है. दूसरी ओर गुजरात का भी यही हाल है, लेकिन नेट रन रेट कम होने के चलते 4 मैचों में 3 जीत के बावजूद वो पांचवें नंबर पर है और राजस्थान पहले नंबर पर. इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए दोनों टीम अपनी मजबूत प्लेइंग इलेवन उतारना चाहेंगी. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में.

सलामी बल्लेबाज़ – जोस बटलर और रैसी वैन डर डुसेन

जॉस बटलर

सलामी बल्लेबाज़ी के लिए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स का टीम मैनेजमेंट यशस्वी जैसवाल को बाहर बिठा कर सीनियर सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर के साथ रैसी वैन डर डुसेन को मौका दे सकता है. गौरतलब है कि बटलर अभी तक इस टूर्नामेंट में काफ़ी शानदार फ़ॉर्म में नज़र आ रहे हैं. इस लिहाज़ से उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना तय है.

इसके अलावा दूसरे सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर बीते कुछ मैचों में बेअसर रहे युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जैसवाल की जगह रैसी वैन डर डुसेन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. जिसके बाद ये देखना अहम होगा कि ये दोनों बल्लेबाज़ राजस्थान को किस तरह की शुरुआत दिला पाते हैं.

मध्यक्रम – देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान & विकेटकीपर) और शिमरन हेटमेयर

शिमरन हेटमायर

राजस्थान के मध्यक्रम पर नज़र डालें तो काफ़ी हद तक मजबूत नज़र आता है. तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए टीम के पास युवा बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल हैं जो काफ़ी बेहतरीन फ़ॉर्म में है. गौरतलब है कि बीते साल आईपीएल 2021 में बैंगलोर के लिए खेलते हुए पडिक्कल ने शानदार बल्लेबाज़ी की थी.

इसके बाद चौथे नंबर पर टीम के पास खुद कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज़ संजू सैमसन हैं जो अपने बल्ले के दम पर किसी भी वक़्त मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं. वहीं आखिर में पांचवें नंबर पर टीम के पास शिमरन हेटमेयर ने जिन्होंने पिछले मैच में 59 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी.

ऑलराउंडर्स – रियान पराग और रविचंद्रन अश्विन

तिलक वर्मा के हाथों हुई बेईज्जती बर्दाश्त नहीं कर सके रविचंद्रन अश्विन, लाइव मैच के दौरान अगले पल ही लिया बदला

ऑलराउंडर्स की जब बात आती है तो राजस्थान का लाइन-अप इस मामले में काफ़ी बैलेंस पोज़ीशन में नज़र आता है. एक तरफ़ टीम के पास युवा क्रिकेटर रियान पराग हैं जो गेंद और बल्ले, दोनों से कमाल दिखा कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

वहीं दूसरी तरफ़ टीम के पास 34 वर्षीय सीनियर भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन हैं जिनका शुमार दुनिया के महानतम ऑलराउंडर्स में किया जाता है. पिछले मैच में भी उन्होंने काफ़ी शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के लिए अहम योगदान दिया था. इसके अलावा गेंद से भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता.

ALSO READ:IPL 2022: ORANGE CAP: शिखर धवन ने ऑरेंज कैप की रेस में लगाई लंबी छलांग, अब इस खिलाड़ी के सिर पर है ये कैप

गेंदबाज़ – कुलदीप सेन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और युज़वेंद्र चहल

trent boult

गेंदबाज़ी आक्रमण में राजस्थान के पास युवा जोश के साथ-साथ अनुभव भी मौजूद है. सीनियर कीवी तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट की अगुवाई वाले पेस अटैक में उनके 2 और युवा तेज़ गेंदबाज़ कुलदीप सेन और प्रसिद्ध कृष्णा इस मैच की प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए नज़र आ सकते हैं.

इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन के जोड़ीदार और एक स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर टीम हर हाल में युज़वेंद्र चहल को ही प्लेइंग इलेवन में मौका देना चाहेगी. गौरतलब है कि अभी तक आईपीएल 2022 में कुल 11 विकेट चुके युज़वेंद्र चहल इस वक़्त पर्पल कैप के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं.

ALSO READ:IPL 2022 GTvsRR: राजस्थान खिलाफ ऐसी होगी गुजरात टाइटंस की प्लेइंग XI, अब इन खिलाड़ियों को मौका देंगे हार्दिक पांड्या

IPL 2022, PURPLE CAP: 23 मैच के बाद भी पर्पल कैप की रेस में इन भारतीय खिलाड़ियों का है दबदबा, इनके सामने आने से भी डरते हैं बल्लेबाज

PURPLE CAP

कल पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2022 का एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, लेकिन अंत में पंजाब किंग्स ने अपने शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हरा दिया. मुंबई इंडियंस की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा के बाद तिलक वर्मा और बेबी एबी ने कुछ अच्छे शॉट लगा मुंबई इंडियंस के जीत की उम्मीद को बनाये रखा, लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद कोई दूसरा बल्लेबाज मैदान पर टिक नहीं सका और मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में सिर्फ 186 रन ही बना सकी.

पर्पल कैप की रेस में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा

सबसे ज़्यादा विकेट
Player Mat Inns Overs Mdns Runs Wkts BBI Ave Econ SR 4 5
युज़वेंद्र चहल 4 4 16.0 0 104 11 4/41 9.45 6.50 8.7 1 0
(राजस्थान रॉयल्स)
कुलदीप यादव 4 4 15.4 0 116 10 4/35 11.60 7.40 9.4 1 0
(दिल्ली कैपिटल्स)
उमेश यादव 5 5 20.0 1 132 10 4/23 13.20 6.60 12.0 1 0
(केकेआर)
वनिंदु हसारांगा 5 19.0 0 155 10 4/20 15.50 8.15 11.4 1 0
(आरसीबी)
टी नटराजन 4 4 16.0 0 133 8 2/26 16.62 8.31 12.0 0 0
(हैदराबाद)

अगर इस मैच के बाद पर्पल कैप की रेस के समीकरण और टॉप 5 गेंदबाज़ों के बारे में बात करें तो कोई भी खासा बदलाव नहीं आया है. हां लेकिन बैंगलोर के लिए खेलने वाले श्रीलंका के युवा स्पिनर वनिंदु हसारांगा ने अपने विकेट्स के आँकड़े में ज़रूर इज़ाफ़ा किया है.

इस मैच में 2 विकेट चटकाने के बाद अब उनके नाम कुल 10 विकेट हो चुके हैं और वो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर बने हुए हैं. इसके अलावा पहले नंबर पर इस लिस्ट में सबसे ज़्यादा 11 विकेट्स के साझ राजस्थान के लिए खेलने वाले सीनियर भारतीय लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल बने हुए हैं.

ALSO READ: IPL 2022: ‘मै अपनी तारीफ नहीं कर रहा, लेकिन टीम इंडिया का बेस्ट फिनिशर बन सकता हूँ और धोनी जैसा कप्तान भी हूँ’

पर्पल कैप की रेस में जल्द हो सकती है इस भारतीय खिलाड़ी की एंट्री

mahesh_theekshana

दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले  कानपुर के भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव 10 विकेट के आँकड़े के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव भी 10 विकेट के ही साथ तीसरे नंबर पर बने हुए हैं.

आखिर में पर्पल कैप के दावेदारों की सूची में पांचवें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन 8 विकेट्स के साथ बने हुए हैं. गौरतलब है कि चेन्नई और बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में श्रीलंका के युवा स्पिनर महेश तीक्षणा ने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट चटकाए हैं और वो भी जल्द ही पर्पल कैप की दावेदारी में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं.

ALSO READ: IPL 2022: ORANGE CAP: शिखर धवन ने ऑरेंज कैप की रेस में लगाई लंबी छलांग, अब इस खिलाड़ी के सिर पर है ये कैप

IPL 2022 Purple Cap Update: बुमराह जैसा यार्कर किंग गेंदबाज की टॉप 5 में हुई एंट्री, पर्पल लिस्ट में भारतीयों का दबदबा

SRH

IPL  2022 का 21वाँ मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में सोमवार, 11 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रन बनाए.

दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने इस लक्ष्य को 19.2 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टूर्नामेंट में गुजरात की ये पहली हार है. इस मैच में दोनों टीमों की तरफ़ से हुई गेंदबाज़ी के बाद पर्पल कैप के समीकरण बदल चुके हैं. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम नज़र डालेंगे पर्पल कैप उन्हीं बदले हुए समीकरणों के बारे में.

जीत के बाद टी नटराजन ने ऑरेंज कैप की रेस में मारी एंट्री

टी नटराजन

गुजरात के खिलाफ़ मिली जीत के बाद हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन ने कुल 8 विकेट का आँकड़ा छूते हुए पर्पल कैप की रेस में एंट्री मार ली है. फ़िलहाल 8 विकेट के साथ वो पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा उनसे ऊपर चौथे नंबर पर बैंगलोर के स्पिनर वनिंदु हसारांगा है जिनके नाम भी 8 विकेट हैं.

तीसरे नंबर पर काबिज़ उमेश यादव अभी तक टूर्नामेंट में कुल 10 विकेट चटका चुके हैं. गौरतलब है कि सीज़न की शुरुआत में उन्होंने बेहद शानदार गेंदबाज़ी की थी और पहले नंबर पर थे लेकिन कुछ एक मैचों के बाद उनकी वो धार नज़र नहीं आई इसलिए वो तीसरे नंबर पर खिसक गए.

युज़वेंद्र चहल लिस्ट में शीर्ष पर कायम

राजस्थान रॉयल्स युजवेंद्र चहल

इस लिस्ट में पहले नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के सीनियर स्पिन गेंदबाज़ युज़वेंद्र चहल का नाम है. वो IPL के इस सीज़न में अभी तक कुल 11 विकेट चटका चुके हैं. इस दौरान एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 41 रन देकर 4 विकेट है. वहीं उनका गेंदबाज़ी औसत भी बाकी गेंदबाज़ों से काफ़ी बेहतर है.

इसके अलावा लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले कानपुर के कुलदीप यादव का नाम है. उनके नाम IPL के इस सीज़न में कुल 10 विकेट हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 35 रन देकर 4 विकेट रहा है.

पर्पल कैप प्वॉइंट्स टेबल

सबसे ज़्यादा विकेट
Player Mat Inns Overs Mdns Runs Wkts BBI Ave Econ SR 4 5
युज़वेंद्र चहल 4 4 16.0 0 104 11 4/41 9.45 6.50 8.7 1 0
(राजस्थान)
कुलदीप यादव 4 4 15.4 0 116 10 4/35 11.60 7.40 9.4 1 0
(दिल्ली कैपिटल्स)
उमेश यादव 5 5 20.0 1 132 10 4/23 13.20 6.60 12.0 1 0
(केकेआर)
वनिंदु हसारांगा 4 4 16.0 0 120 8 4/20 15.00 7.50 12.0 1 0
(आरसीबी)
टी नटराजन 4 4 16.0 0 133 8 2/26 16.62 8.31 12.0 0 0
(सनराइजर्स हैदराबाद)

ALSO READ:IPL 2022: ताबड़-तोड़ पारी खेल जीत दिलाने वाले निकोलस पूरन ने कप्तान को नही दुनिया के इस महान खिलाड़ी को दिया अपने पारी का श्रेय

IPL 2022 Purple Cap: युज़वेंद्र चहल के शानदार प्रदर्शन के बाद पूरी तरह बदले पर्पल कैप के समीकरण, अब ये खिलाड़ी टॉप 2 में

orange-cap-and-purple-cap-winners-in-ipl

IPL 2022 का 20वाँ मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच लखनऊ की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 165 रन बनाए.

इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी लखनऊ की टीम पूरे 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना सकी. इस मैच में दोनों टीमों के गेंदबाज़ों की ओर से बेहतर प्रदर्शन और युज़वेंद्र चहल के चलते ऑरेंज कैप की रेस के समीकरणों में बदलाव आया. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम नज़र डालेंगे पर्पल कैप के इसी बदले समीकरण के बारे में.

शानदार प्रदर्शन के साथ शीर्ष पर पहुंचे युज़वेंद्र चहल, दूसरे नंबर पर कुलदीप यादव

युजवेंद्र चहल

लखनऊ के खिलाफ़ शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट चटकाने वाले सीनियर भारती स्पिनर युज़वेंद्र चहल कुल 11 विकेट्स के साथ पर्पल कैप की रेस में शीर्ष पर पहुंच गए हैं. बीते मैच में उनकी शानदार गेंदबाज़ी के दम पर राजस्थान की टीम ने लखनऊ को 3 रन से हरा कर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की.

Kuldeep yadav delhi capitals

इसके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव पहुंच चुके हैं. कुलदीप के नाम अब कुल 10 विकेट हो चुके हैं. पिछले मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे. उनकी इसी गेंदबाज़ी के दम पर दिल्ली की टीम ने कोलकाता को हराया था.

तीसरे नंबर पर पहुंचे उमेश यादव

उमेश यादव

बीते कई दिनों तक इस लिस्ट में टॉप 5 में शीर्ष पर रहने वाले कोलकाता के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव अब कुल 10 विकेट्स के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनके बाद इस लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरे के स्पिनर वनिंदु हसारांगा का नाम है. वो कुल 8 विकेट चटका चुके हैं.

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर लखनऊ के लिए खेलने वाले इंदौर के युवा भारतीय तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान मौजूद हैं. उनके नाम कुल 8 विकेट हैं. गौरतलब है कि टूर्नामेंट में अब गेंदबाज़ों के बीच पर्पल कैप की रेस रोमांचक स्थिति में पहुंचने वाली है.

ALSO READ:IPL 2022: फैंस में दिखा रोहित का क्रेज, बीच मैदान में पहुंचा फैन जबरदस्ती लगने लगा गले, क्रीज पर मौजूद कोहली का वीडियो हुआ वायरल

पर्पल कैप प्वॉइंट्स टेबल

सबसे ज़्यादा विकेट
Player Mat Inns Overs Mdns Runs Wkts BBI Ave Econ SR 4 5
युज़वेंद्र चहल 4 4 16.0 0 104 11 4/41 9.45 6.50 8.7 1 0
(राजस्थान रॉयल्स)
कुलदीप यादल 4 4 15.4 0 116 10 4/35 11.60 7.40 9.4 1 0
(दिल्ली कैपिटल्स)
उमेश यादव 5 5 20.0 1 132 10 4/23 13.20 6.60 12.0 1 0
(केकेआर)
वनिंदु हसारांगा 4 4 16.0 0 120 8 4/20 15.00 7.50 12.0 1 0
(आरसीबी)
आवेश खान 5 5 18.4 0 158 8 4/24 19.75 8.46 14.0 1 0
(लखनऊ)

ALSO READ:IPL 2022: इस सीजन मुंबई इंडियंस क्यों नहीं जीत पा रही एक भी मैच, जहीर खान ने बताया वजह