IPL

IPL 2022 का 30वाँ मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मैच में टॉस जीत कर कोलकाता की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 217 रनों का स्कोर खड़ा किया.

इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता की टीम 19.4 ओवर में 210 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई और उसे 7 रन की हार का सामना करना पड़ा. 400 से ज़्यादा स्कोर तक पहुंचे इस मैच में चहल की हैट्रिक के साथ कुल 12 रिकॉर्ड बने वहीं चहल और बटलर ने भी शानदार खेल दिखाते हुए इतिहास रच दिया.

मैच में दर्ज हुए कुल 12 रिकॉर्ड्स, चहल ने रचा इतिहास

युजवेंद्र चहल

1. कोलकाता के खिलाफ़ खेलते हुए देवदत्त पडिक्कल ने अपने IPL करियर में कुल 1000 रन पूरे किए.

2. इस सीज़न में राजस्थान के लिए ये सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी थी, इस मैच में पडिक्कल और बटलर ने पहले विकेट के लिए कुल 97 रन जोड़े.

3. इस सीज़न में राजस्थान के लिए करुण नायर और औबेद मैकॉय का पहला ही मैच था.

4. इस सीज़न में जोस बटलर का ये दूसरा शतक था. इस शतक के साथ ही वो IPL में राजस्थान के लिए सबसे ज़्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.

5. इस सीज़न में एक पारी में सर्वाधिक स्कोर राजस्थान रॉयल्स (217) ने इस मैच में बनाया.

6. ब्रेबोर्न स्टेडियम में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज़ बने जोस बटलर.

यूसुफ पठान द्वारा 100 (आरआर बनाम एमआई, 2010)
104* शेन वॉटसन द्वारा (आरआर बनाम केकेआर, 2015)
103* केएल राहुल द्वारा (एलएसजी बनाम एमआई, 2022)
जोस बटलर द्वारा 103 (केकेआर बनाम आरआर, 2022)

7. पहली ही गेंद पर रन आउट होने वाले सुनील नरेन इस सीज़न में कोलकाता की तरफ़ से रन आउट होने वाले पहले बल्लेबाज़ बन चुके हैं. इससे पहले IPL 2018 और 2019 में भी वो राजस्थान के खिलाफ़ रन आउट हो चुके हैं.

8. कोलकाता के आरोन फ़िंच ने इस  सीज़न में अपना पहला अर्धशतक लगाया.

9. आँद्रे रसल के नाम दर्ज हुआ स्पिन गेंदबाज़ की पहली गेंद पर आउट होने का रिकॉर्ड. इस मैच में अश्विन की गेंद पर हुए थे बोल्ड.

10. हैट्रिक के साथ ही युज़वेंद्र चहल ने पांच विकेट लेने का कारनामा अपने नाम दर्ज कराया. उन्होंने IPL में इस सीज़न का सबसे शानदार स्पेल डाला.

11. चहल की हैट्रिक के साथ ही आईपीएल के अभी तक के इतिहास के कुल 21वीं हैट्रिक है. राजस्थान के लिए वो पांचवें गेंदबाज़ हैं जिन्होंने हैट्रिक ली.

12. आईपीएल में ब्रेबोर्न स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स का ये पांचवां मैच था. अभी तक सभी मैचों में उसे हार का ही सामना करना पड़ा है.

ALSO READ:IPL 2022 से लगभग बाहर हो चुकी है ये टीमें, अब प्लेऑफ में पहुंचना हुआ नामुमकिन

Published on April 19, 2022 1:25 am