ORANGE CAP

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हरा दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद ही शानदार रही, पंजाब किंग्स के ओपनर बल्लेबाजों ने गजब बल्लेबाजी की. पंजाब किंग्स की तरफ से कप्तान मयंक अग्रवाल ने 52 तो ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने 50 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 70 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस पारी की बदौलत ही भारतीय टीम के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन ने ऑरेंज कैप की लिस्ट में नम्बर 3 पर जगह बना ली है.

ऑरेंज कैप की रेस में भारत का दबदबा कायम

बल्लेबाज मैच  रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर औसत स्ट्राइक रेट  100 50
जोस बटलर 4 218 100 72.67 141.65 1 1
शिवम दुबे 5 207 95* 51.75 176.92 0 2
शिखर धवन 5 197 70 39.40 133.11 0 1
रोबिन उथप्पा 5 194 88 38.80 163.02 0 2
क्विंटन डिकॉक 5 188 80 37.60 132.39 0 2

ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप पर जोस बटलर का कब्जा है. बटलर ने अब तक 4 मैचों में 72.67 की औसत से 218 रन बनाये हैं, जिसमे 1 शतक और 1 अर्द्धशतक शामिल है. वहीं दुसरे नम्बर पर भारत के शिवम दुबे हैं. शिवम दुबे ने अब तक 5 मैचों में 51.75 की औसत से 2 अर्द्धशतक की बदौलत 207 रन बनाये हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 95 रनों का है.

ALSO READ: IPL 2022, POINT TABLE: आईपीएल 2022 के 23वें मैच के बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर रहीं ये 4 टीमें, तो खत्म की कगार पर है इन 2 टीमो का सफर

शिवम दुबे के बाद तीसरे स्थान पर भारत के ही शिखर धवन हैं, जिन्होंने 5 मैचों में 39.40 की औसत से 1 अर्द्धशतक की बदौलत 197 रन बनाये हैं. इस दौरान उनकासर्वाधिक स्कोर 70 रनों का है.

PBKS IPL 2022

ऑरेंज कैप की लिस्ट में चौथा नाम है भारत के रोबिन उथप्पा का जिन्होंने 5 मैचों में 38.80 की औसत से 194 रन बनाये हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्द्धशतक भी निकले हैं. रोबिन उथप्पा का सर्वाधिक स्कोर इस समय 88 रनों का था. बात करें पांचवे स्थान के बल्लेबाज की तो इस पर लखनऊ सुपर जायंटस के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का कब्जा है. डिकॉक ने 5 मिचो में 2 अर्द्धशतक की बदौलत 188 रन बनाये हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 80 रनों का रहा है.

ऑरेंज कैप की इस लिस्ट में टॉप 5 में 3 भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा कायम है.

ALSO READ: IPL 2022: ‘मै अपनी तारीफ नहीं कर रहा, लेकिन टीम इंडिया का बेस्ट फिनिशर बन सकता हूँ और धोनी जैसा कप्तान भी हूँ’