PURPLE CAP

IPL 2022 का 30वाँ मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मैच में टॉस जीत कर कोलकाता की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 217 रनों का स्कोर खड़ा किया.

इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता की टीम 19.4 ओवर में 210 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई और उसे 7 रन की हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में चहल की हैट्रिक के साथ ही गेंदबाज़ों के प्रदर्शन के बाद आईपीएल 2022 में पर्पल कैप की रेस के समीकरण बदल चुके हैं. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे टूर्नामेंट में पर्पल कैप की रेस के इन्हीं बदले हुए समीकरणों के बारे में.

हैट्रिक के साथ पर्पल कैप की रेस में चहल का दबदबा क़ायम, आस पास भी नहीं है कोई

chahal 2

कोलकाता के खिलाफ़ मैच में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए युज़वेंद्र चहल ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 40 रन देकर कुल 5 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने बेहद शानदार गेंदबाज़ी करते हुए हैट्रिक भी अपने नाम की और 1 ही ओवर में कुल 4 विकेट चटकाने का कारनामा किया.

अपने इस प्रदर्शन के साथ ही एक बड़े अंतर के साथ युज़वेंद्र चहल पर्पल कैप की रेस में शीर्ष पर स्थान पर बने हुए हैं. इसके अलावा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले 30 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन मौजूद हैं.

लिस्ट में वनिंदु हसारांगा अकेले विदेशी गेंदबाज़

RCB-IPL-2021-Hasranga-And-Chameera
RCB-IPL-2021-Hasranga-And-Chameera

इसके बाद इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव मौजूद हैं जिनके नाम इस सीज़न में कुल 11 विकेट हैं. वहीं चौथे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले इंदौर के 24 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान बने हुए हैं.

पर्पल कैप की रेस में पांचवें और आखिरी नंबर पर बैंगलोर के लिए खेलने वाले युवा श्रीलंकाई स्पिनर वनिंदु हसारांगा मौजूद हैं. उनके नाम भी इस सीज़न में कुल 11 विकेट हैं. लेकिन गेंदबाज़ी औसत कम होने के चलते वो लिस्ट में आखिरी नंबर पर हैं.

ALSO READ: IPL 2022 Points Tables: 30वें मैच के बाद साफ़ हुआ प्लेऑफ का समीकरण, इन 4 टीमों ने पक्की की अपनी जगह!

पर्पल कैप प्वॉइंट्स टेबल

सबसे ज़्यादा विकेट
Player Mat Inns Overs Mdns Runs Wkts BBI Ave Econ SR 4 5
युज़वेंद्र चहल 6 6 24.0 0 176 17 5/40 10.35 7.33 8.4 1 1
(राजस्थान रॉयल्स)
टी नटराजन 6 6 24.0 0 208 12 3/37 17.33 8.66 12.0 0 0
(सनराइजर्स हैदराबाद)
कुलदीप यादव 5 5 19.4 0 162 11 4/35 14.72 8.23 10.7 1 0
(दिल्ली कैपिटल्स)
आवेश खान 6 6 22.4 0 188 11 4/24 17.09 8.29 12.3 1 0
(लखनऊ सुपर जायंट्स)
वनिंदु हसारांगा 6 6 23.0 0 195 11 4/20 17.72 8.47 12.5 1 0
(आरसीबी)

Published on April 19, 2022 1:02 pm