जॉस बटलर

Last Updated on 2 years by TREND BIHAR EDITOR

IPL 2022 का 13वाँ मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच बैंगलोर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. इसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए.

इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 173 रन बना कर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस मैच में बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल मे हम बात करेंगे इस मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस के बदले हुए समीकरणों के बारे में.

ऑरैंज कैप की रेस में बटलर का दबदबा कायम

जॉस बटलर

राजस्थान के लिए पिछले मैच में 100 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलने वाले जोस बटलर ने इस मैच में भी अपनी शानदार फ़ॉर्म जारी रखते हुए 70 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. इस पारी के बाद जोस बटलर अब ऑरेंज कैप की रेस में शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं. फ़िलहाल टूर्नामेंट में उनके नाम कुल 205 रन हो गए हैं.

इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 29 रनों की पारी के साथ इस लिस्ट में दोबारा एंट्री मार ली है. अब वो कुल 122 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. इसके अलावा दूसरे नंबर पर मुंबई के ईशान किशन 135 रनों के साथ बने हुए हैं. वहीं चौथे नंबर पर 119 रनों के साथ लखनऊ के दीपक हुड्डा और पांचवें नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम दुबे बने हुए हैं.

पर्पल कैप की रेस में चहल की छल्लांग

chahal

पर्पल कैप के दावेदारी के बारे में बात करें तो राजस्थान के युज़वेंद्र चहल ने इस मैच में 2 विकेट चटकाए हैं. इसी के साथ उनके नाम अब कुल 7 विकेट हो गए हैं और अब वो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनसे ऊपर इस लिस्ट में अब कोलकाता नाइट राइडर्स के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव का नाम है.

इसके अलावा तीसरे नंबर पर लखनऊ के आवेश खान (7 विकेट), चौथे नंबर पर पंजाब किंग्स के राहुल चाहर (6 विकेट) और पांचवें नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के वनिंदु हसारांगा 6 विकेट के साथ बने हुए हैं. जिसके बाद अब पर्पल कैप की ये रेस और भी रोमांचक हो चुकी हैं.

ALSO READ:IPL 2022: न कोच, न कप्तान, न कोई खिलाड़ी ‘मैन ऑफ मैच’ लेते हुए दिनेश कार्तिक ने इस शख्स को दिया अपने प्रदर्शन का श्रेय

कुछ इस तरह है पर्पल कैप और ऑरेंज कैप का मौजूदा सूरत-ए-हाल

orange-cap-and-purple-cap-winners-in-ipl

इस मैच में गेंदबाज़ों और बल्लेबाज़ों की तरफ़ से हुए शानदार प्रदर्शन के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस का सूरत-ए-हाल कुछ इस तरह है.

ऑरेंज कैप

सबसे ज़्यादा रन
Player Mat Inns NO Runs HS Ave BF SR 100 50 0 4s 6s
जोस बटलर 3 3 1 205 100 102.50 143 143.35 1 1 0 14 14
(राजस्थान रॉयल्स)
ईशान किशन 2 2 1 135 81* 135.00 91 148.35 0 2 0 16 3
(मुंबई इंडियंस)
फ़ाफ़ डु प्लेसिस 3 3 0 122 88 40.66 81 150.61 0 1 0 9 7
(आरसीबी)
दीपक हुड्डा 3 3 0 119 55 39.66 82 145.12 0 2 0 10 6
(लखनऊ सुपरजायंट्स)
शिवम दुबे 3 3 0 109 57 36.33 66 165.15 0 1 0 11 5
(चेन्नई सुपर किंग्स)

पर्पल कैप

सबसे ज़्यादा विकेट
Player Mat Inns Overs Mdns Runs Wkts BBI Ave Econ SR 4 5
उमेश यादव 3 3 12.0 1 59 8 4/23 7.37 4.91 9.0 1 0
(केकेआर)
युज़वेंद्र चहल 3 3 12.0 0 63 7 3/22 9.00 5.25 10.2 0 0
(राजस्थान रॉयल्स)
आवेश खान 3 3 11.4 0 95 7 4/24 13.57 8.14 10.0 1 0
(लखनऊ सुपर जायंट्स)
राहुल चाहर 3 3 12.0 1 60 6 3/25 10.00 5.00 12.0 0 0
(पंजाब किंग्स)
वनिंदु हसारांगा 3 3 12.0 0 92 6 4/20 15.33 7.66 12.0 1 0
(रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

ALSO READ:IPL 2022: जीतते -जीतते हार गयी राजस्थान रॉयल्स, हार बर्दाश्त नहीं कर सके कप्तान संजू सैमसन, मैच के बाद खोया आपा