Placeholder canvas

IPL 2022 SRHvsRR Match 5 Reports: केन विलियमसन की इस एक छोटी सी गलती की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद को करना पड़ा शर्मनाक हार का सामना

Kane williamsons and sanju samson

मंगलवार, 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान की टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए.

जिसके जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 149 रन ही बना सकी. इसी के साथ राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले मैच में हैदराबाद के 61 रनों से हरा कर आईपीएल 2022 में अपने सफ़र की शुरुआत जीत से की है.

इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे पूरे मैच की रिपोर्ट के बारे में और साथ ही ये भी कि आखिर ऐसी कौन सी वजहें रही जिनके चलते हैदराबाद को अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा.

पहली बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान ने खड़ा किया बड़ा स्कोर

sanju samson rr vs srh

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान की टीम के लिए जोस बटलर और यशस्वी जैसवाल की सलामी जोड़ी ने 58 रनों की एक अच्छी शुरुआत दिलाई. बटलर की 35 रन की पारी के बाद कप्तान संजू सैमसन ने भी 55 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा युवा बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल ने 41 और सिमरन हेटमेयर ने 32 रनों की महत्वपूर्ण पारियाँ खेली. जिनके दम पर राजस्थान की टीम 200 का आँकड़ा पार कर सकी.

हैदराबाद की तरफ़ से पहली पारी में गेंदबाज़ी की बात करें तो सभी गेंदबाज़ महंगे साबित हुए. विकेट्स के मामले में युवा तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक और टीम नटराजन को 2-2 विकेट मिले तो वहीं भुवनेश्वर कुमार और रोमेरियो शेफ़र्ड को भी 1-1 विकेट मिला.

राजस्थान की ओर से चमके गेंदबाज़, चहल के आगे हैदराबाद ने टेके घुटने

kane and sanju

इसके बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम के लिए उसका शीर्षक्रम पूरी तरह फ़ेल रहा, कप्तान केन विलियमसन केवल 2 रन बना कर चलते बने तो वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा भी 9 रन ही बना सके. हैदराबाद के लिए एडन मार्करम (57 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (40 रन) ज़रूर थोड़ा संघर्ष करते दिखे लेकिन इसके बावजूद हैदराबाद की टीम 7 विकेट के नुकसान पर पूरे 20 ओवर में महज़ 149 रन बना सकी और 61 रन से मैच हार गई.

राजस्थान की ओर से गेंदबाज़ों ने काफ़ी बेहतरीन प्रदर्शन किया. ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा ने अच्छी शुरुआत करते हुए 2-2 विकेट अपने नाम किए तो वहीं अनुभवी स्पिनर युज़वेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट चटकाए.

दोनों टीमों के लिए अहम होगा टूर्नामेंट में आगे का सफ़र

umran-malik

एक ओर जहाँ हैदराबाद की टीम को इस सीज़न में भी अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं राजस्थान के लिए सीज़न की इससे अच्छी शुरुआत नहीं हो सकती थी.

ALSO READ:IPL 2022: SRH vs RR: STATS: आईपीएल के 5वें मैच में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

अब आगे के मैचों में ये देखना अहम होगा कि हैदराबाद अपनी पुरानी फ़ॉर्म से उबर पाती है या नहीं और ये भी अहम होगा कि राजस्थान इस शुरुआत को आने वाले दिनों में कैसे भुना पाती है.

केन विलियमसन की ये गलती बनी हार की वजह

srh vs rr

केन विलियमसन (KANE WILLIAMSON) का पहले गेंदबाजी करने का फैसला टीम को भारी पड़ गया. राजस्थान रॉयल्स के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट लिया. वहीं युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) ने 3 विकेट अपने नाम किया. जबकि ट्रेंट बोल्ट (TRENT BOULT) ने भी 2 विकेट अपने नाम किया.

ALSO READ: IPL 2022: देवदत्त पडीक्कल से Rajasthan Royals ने क्यों नही कराई ओपनिंग, खुद बताया क्यों नंबर 4 पर की बल्लेबाजी

IPL 2022: SRH vs RR: STATS: आईपीएल के 5वें मैच में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

sanju samson

आईपीएल 2022 का 5वां मैच आज संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स और केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका ये फैसला उस समय उल्टा पड़ गया, जब राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू किया.

शुरू से ही आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते रहे राजस्थान के बल्लेबाज

SANJU SAMSON
SANJU SAMSON

राजस्थान रॉयल्स के लिए पारी की शुरुआत इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर और भारत के युवा ओपनर यशस्वी जैसवाल ने की. दोनों ही बल्लेबाज शुरू से ही सनराइजर्स पर अपना दबदबा बनाये रखे, दोनों ने पहले विकेट के लिए 58 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. इन दोनों के आउट होने के बाद आने वाले नये बल्लेबाज कप्तान संजू सैमसन और पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पारी की शुरुआत करने वाले देवदत्त पड्डीकल ने नंबर 4 पर बेहद खतरनाक तरीके से बल्लेबाजी की इसके बाद आने वाले बल्लेबाजों ने भी अच्छी शुरुआत का पूरा फायदा उठाया और निर्धारित 20 ओवर में 210 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.

राजस्थान रॉयल्स के इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत ही काफी खराब रही, टीम का कोई भी बल्लेबाज मैदान पर नहीं टिक सका और पूरी टीम मात्र 149 रन ही बना सकी.

इस मैच के दौरान रिकॉर्ड की झड़ी लगते देखा गया, मैच के दौरान कुल  रिकॉर्ड बने. आइए नजर डालते हैं आज बने हुए रिकॉर्ड पर:

1. संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ने आज राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना 100 आईपीएल मुकाबला खेला है.

ipl 2022 prasidh chahal

2. अब तक इन दोनों टीमों के बीच 15 मैच खेले गए हैं. जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) की टीम ने 8 मैच जीते तो वहीं 7 मैच राजस्थान की टीम ने अपने नाम किया है.

3. जोस बटलर (JOS BUTTLER) ने आज अपने आईपीएल करियर में 2 हजार रन पूरे कर लिए हैं.

ALSO READ: IPL 2022: SRH vs RR: 55 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद भी फैंस ने किया संजू सैमसन को ट्रोल, मीम्स देख नहीं रुकेगी हंसी

4. संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ने अब तक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के खिलाफ 670 रन बनाए हैं. उनसे ज्यादा रन इस टीम के खिलाफ किसी ने भी नहीं बनाया है.

5. युजवेंद्र चहल ने अब तक सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) के खिलाफ बतौर स्पिनर सबसे ज्यादा विकेट लिया है. उन्होंने अब तक 20 विकेट झटके हैं.

6. पॉवरप्ले के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मात्र 14 रनों पर 3 विकेट गंवा दिया है. आईपीएल इतिहास में ये पॉवरप्ले के दौरान सबसे कम स्कोर है.

7. युजवेंद्र चहलने आज 3 विकेट लेकर टी20 क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे कर लिए हैं.

8. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आज आईपीएल 2022 का सर्वक्षेष्ठ स्कोर 210 रन बनाया है.

9. संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ने आज अपने आईपीएल करियर का 16वां अर्धशतक लगाया है.

10. सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) आईपीएल 2022 में पहली टीम बनी है, जो टॉस जीतने के बाद भी मैच हार गई.

ALSO READ: Gold Price: खुशखबरी! सोने की कीमतों में आई अब तक की सबसे बड़ी गिरावट, जल्दी करें खरीददारी, जानिए क्या है 1 तोला गोल्ड की कीमत

IPL 2022 में RCB से हो गई बड़ी चूक, अब VIRAT KOHLI भी पछता रहे, बोले- यह फ्रेंचाइजी का फैसला

VIRAT KOHLI

इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2022 के आगाज़ के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इसके लिए सभी टीम अपनी बची हुई तैयारियां पूरी करने में लगा हुआ है। इंडियन प्रीमियर लीग IPL के 15वें संस्करण का पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स CSK और कोलकाता नाइट राइडर्स KKR के बीच खेला जाएगा। इंडियन लीग पिछले लगभग दो सालों के बाद भारतीय मैदान पर होने का रही है। जैसा की स्पष्ट है कि स्पिन गेंदबाजों को इसका ज्यादा फायदा मिलेगा। इसी के तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर RCB की टीम से एक बड़ी गलती हो गई है। जानिए क्या है वो गलती और क्या कहा VIRAT KOHLI ने….

इस स्पिन गेंदबाज को खोकर पछताएगी RCB

RCB

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में इस मेगा ऑक्शन में ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली(VIRAT KOHLI )और मोहम्मद सिराज समेत कुल तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है। आरसीबी के लिए पिछले सीजन मैच विनर खिलाड़ी साबित हुए हर्षल पटेल को फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में अपने साथ जोड़ लिया था। दीपक पद्दिकल इस साल टीम का हिस्सा नहीं हैं

वहीं इस बार आईपीएल भारत में आयोजित किया गया है जिसके बाद युजवेंद्र चहल को टीम में ना रखना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की सबसे बड़ी गलतियों में से एक मानी जा रही है। युजवेंद्र चहल ने पिछले कुछ समय से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

युजवेंद्र चहल का टीम में होना शानदार था

RCB

युजवेंद्र चहल ने हाल में एक इंटरव्यू इस बात का जिक्र किया था कि आरसीबी ने उन्हें दो नई टीम के साथ ड्राफ्ट न होने के कहा है, जिसके बाद ऑक्शन में उन्हें टीम ने अपने साथ नही जोड़ा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान VIRAT KOHLI ने इसको प्रबंधन का फैसला बताया है। उन्होंने कहा कि युजवेंद्र चहल एक शानदार खिलाड़ी है। उनका टीम में होना शानदार था। उन्हें टीम में लेना या ना लेना मैनेजमेंट के हाथ में था। जिसके बाद प्रबंधन ने इस पर अपनी राय बनाई और मेगा ऑक्शन में ये निर्णय लिया था।

ALSO READ:IPL 2022: विराट कोहली या रोहित शर्मा को नहीं, इस खिलाड़ी को संगकारा ने बताया सबसे विनाशकरी प्लेयर

फाफ डु प्लेसिस के साथ VIRAT KOHLI की जोड़ी

RCB

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के होने से VIRAT KOHLI ने इस बात पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। इसके पहले VIRAT KOHLI ने इस इंटरव्यू में बताया था कि वो कप्तान के साथ अनुभव साझा करके टीम को आगे ले जाना चाहेगे।

लेकिन टीम के रिटेन खिलाड़ियों में ग्लेन मैक्सवेल का नाम और कप्तान के फैसले में इतनी देरी के बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीम कप्तान को लेकर काफी असमंजस था। बता दें, 12 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में VIRAT KOHLI के बाद फाफ डु प्लेसिस को कप्तान बताया है।

ALSO READ:IPL 2022: PUNJAB KINGS छोड़ने के बाद पहली बार बोले KL Rahul, बताया- प्रीति जिंटा की टीम से अलग होने का कारण

युजवेंद्र चहल बने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान, जोश बटलर के साथ ओपेंनिंग करने को तैयार, जानिए पूरा माजरा

युजवेंद्र चहल

इंडियन प्रीमियर लीग IPL की शुरुआत 26 मार्च से होनी है। लेकिन खिलाड़ियों के अपनी टीम के साथ जुड़ने की खबरें और प्रैक्टिस को शुरुआत हो चुकी हैं। टीम इंडिया जोकि श्रीलंका के साथ सीरीज का हिस्सा थी, अब अपने आईपीएल कैंप से जुड़ रही है। बीती रात राजस्थान रॉयल्स के ट्विटर अकाउंट पर हुई युजवेंद्र चहल को कैप्टन बनाने के ऐलान के साथ सलामी बल्लेबाजी के लिए उतारने के लिए पोस्ट हुआ, जिसपर सभी को काफी हैरानी हुई। जानिए क्या है औरा मामला युजवेंद्र चहल ने कैसे हैक किया ट्विटर अकाउंट….

युजवेंद्र चहल ने कहा इसे हैक करना पड़ेगा

युजवेंद्र चहल

यजुवेंद्र चहल को मस्ती मजाक करने वाले खिलाड़ियों में गिना जाता है। जब वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा थे, तब भी वहां वीडियो और हिस्सों की गेंद भी डाला करते है। ऐसा ही बीती रात के बाद हुआ। जब यजुवेंद्र चाहल ने राजस्थान रॉयल्स टीम को हैक करने की बात कह दी। उन्होंने लिखा कि ” ये अकाउंट हैक कर दूंगा अब मैं”।

जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स टीम ने अनिल कपूर की नायक फिल्म का एक सीन शेयर किया। जिसपर लिखा कि, ” आप जो बोल रहे हैं वो बहस के लिए सुनने के लिए अच्छा है, लेकिन प्रैक्टिल नहीं है”। इन ट्वीट को काफी लाइक और कमेंट मिले हैं।

 

 

 

हाल में राजस्थान रॉयल्स ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि इस अकाउंट के सभी ट्वीट और मैसेज इग्नोर किया जाए क्योंकि ये अकाउंट यजुवेंद्र चहल ने हैक कर लिया है। ऐसा इसलिए लिखा क्योंकि यजुवेंद्र चहल जिन्हें अकाउंट हैक करने वाला बताया जा रहा है। उससे उन्होंने लिखा कि, “जोश बेबी मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं” .

इसी के साथ आरआर का एडमिन कौन है। जैसे कई और ट्वीट भी कर दिए हैं। जिसके ऐसा लग रहा है कि यजुवेंद्र चहल ने ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया है। राजस्थान रॉयल्स ने हाल में ट्वीट किया जिसमे रविचंद्रन अश्विन के टीम में जुड़ने का कारण पूछा है।

ALSO READ:IPL 2022: बिना चहल-पद्दिकल के इस प्लेइंग XI के साथ उतरेगी RCB, पहली बार विराट कोहली की ट्रॉफी पक्की

युजवेंद्र चहल करेंगे सलामी बल्लेबाजी

युजवेंद्र चहल है चांद पर और करेगे सलामी बल्लेबाजी ऐसा सच नही है। लेकिन ऐसा ट्वीट किया गया है। लेकिन इसके लिए एक शर्त रखी गई है। जिसमे लिखा है ” 10 हजार रीट्वीट ये ( यजुवेंद्र चहल) करेगे पारी की शुरुआत। साथ में ही एक वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें बोला गया है कि नासा चांद को धरती के गोल घूमने का कारण जानना चाहती है। जिसके लिए जब धरती पर खोज होती है तब यजुवेंद्र चहल गेंदबाजी कर रहे होते है।

बता दें, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन हैं ये सारी ट्वीट टीम के पीआर से संबधित कहा जा सकता है। दशकों के ध्यान को अपनी ओर खींचने के लिए टीम अपने अपने प्लान लाती है।

ALSO READ:युजवेंद्र चहल ने बताया विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा में से कौन है बेहतरीन कप्तान

IPL 2022: RCB ने कैसे युजवेंद्र चहल को दूध में से मक्खी की तरह बाहर फेंका, खुद चहल ने RCB की खोली पोल

युजवेंद्र चहल

इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2022 के 15वें संस्करण में मेगा ऑक्शन के चलते कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर खिलाड़ी दूसरी टीम का हिस्सा बने है। जिसमें कई ऐसे खिलाड़ी भी है जोकि लंबे समय से किसी फ्रेंचाइजी विशेष के साथ जुड़े हुए थे। फ्रेंचाइजी उनके नाम और वो खिलाड़ी उस फ्रेंचाइजी के नाम से जाना जाता था।

लेकिन IPL मेगा ऑक्शन के चलते ऐसा नहीं हुआ है। इसी क्रम में एक नाम युजवेंद्र चहल का भी आता है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर RCB से उभरे खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ने RCB के क्रिकेट डायरेक्टर माइक हेसन के विषय में एक खुलासा किया है। जानिए क्या है पूरी बात…

मुझसे वादा किया था कि IPL ऑक्शन में खरीद लेंगे

yuzvendra chahal rcb

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर RCB की टीम के पिछले साल तक के मुख्य स्पिन खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ने RCB के क्रिकेट डायरेक्टर माइक हेसन के विषय में एक हैरान करने वाली बात सामने रखी हैं जिसके अनुसार फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ी से टीम में जोड़ने का वादा किया गया था। लेकिन मेगा ऑक्शन में ऐसा हुआ नहीं।

युजवेंद्र  चहल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि आरसीबी के क्रिकेट डायरेक्टर माइक हेसन का उनके पास रिटेन करने से पहले फोन आया था। जिसमे उन्होंने रिटेन किए जाने वाले तीन खिलाड़ी के नाम बताए थे और साथ ही युजवेंद्र चहल को मेगा ऑक्शन में खरीदने की बात कही थी। ताकि वो IPL की दो नई टीमों के साथ ड्राफ्ट में ना जाए। लेकिन मेगा ऑक्शन में RCB की ओर से कोई बोली नहीं लगाई गई।

12 करोड़ नहीं मांगे युजवेंद्र चहल ने

IPL

RCB के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी होने के बाद हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल को ना चुनने के लिए RCB फ्रेंचाइजी को लगातार आलोचना का समाना करना पड़ रहा था। जिसके बाद खबर आई कि युजवेंद्र चहल ने टीम में बने रहने के लिए 12 करोड़ की रकम को मांग की है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल को काफी आलोचनाओं का शिकार बनना पड़ा था।

इसका खुलासा युजवेंद्र चहल में किया है कि मैने RCB में जाने के लिए कोई रकम सामने नहीं रखी थीं। लेकिन 12 करोड़ मांग की बात की खबर सामने आई जिसके बाद उन्हें काफी गलत बातों को सोशल मीडिया पर सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि मैं RCB में जाना चाहता था। जिसके लिए RCB के क्रिकेट डायरेक्टर माइक हेसन ने उन्हें मेगा ऑक्शन में खरीदने की बात भी कहीं थी।

ALSO READ:IPL 2022: RCB को मिल गया नया एबी डिविलियर्स, मैदान पर करता है सिर्फ चौके और छक्के की बरसात

राजस्थान रॉयल्स के साथ टीम में

राज्स्थ्ना रॉयल्स

IPL मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर RCB को छोड़कर मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल और सनराइजर्स हैदराबाद में युजवेंद्र चहल पर दांव लगाया था। जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स बीच में कूद कर इस बेहतरीन खिलाड़ी को अपने पक्ष में ले गई। राजस्थान की टीम की ओर से खिलाड़ी को 6.4 करोड़ में खरीदा गया है। यजुवेंद्र चहल का बेस प्राइज 2 करोड़ था।

ALSO READ:IPL 2022: बिना चहल-पद्दिकल के इस प्लेइंग XI के साथ उतरेगी RCB, पहली बार विराट कोहली की ट्रॉफी पक्की

IPL 2022: बिना चहल-पद्दिकल के इस प्लेइंग XI के साथ उतरेगी RCB, पहली बार विराट कोहली की ट्रॉफी पक्की

IPL

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत चेन्नई सुपरकिंग्स ओर कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 26 मार्च को मुकाबले के साथ होगी। इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपना पहला मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में पंजाब किंग्स के साथ 28 मार्च को खेलेगी। अभी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से कैप्टन कौन कौन होगा, ये आधिकारिक रूप से नहीं बताया गया है। 12 मार्च को टीम की जर्सी लांच के वक्त कप्तान का ऐलान भी किया जाएगा, ऐसा माना जा रहा है।

आधिकारिक पुष्टि का इंतजार कप्तान लगभग तय

RCB IPL 2022

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) की ओर से फाफ डु प्लेसिस को कप्तान बनाया जा सकता है। पिछले सीजन आप चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा रहे थे। जिसके बाद इस बार RCB में उन्हें अपनी स्क्वाड में शामिल कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर यही है कि साउथ अफ्रीका के 37 साल के अनुभवी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस ( Faf du Plessis ) को टीम की भागदौड़ सौपी जाएगी। हालांकि कैप्टन की रेस में दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल भी थे।

ये सलामी बल्लेबाज उतरेंगे टीम की ओर से

फाफ डुप्लेसी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली सलामी बल्लेबाजी के लिए मैदान पर होंगे। विराट कोहली IPL लीग में सलामी बल्लेबाजी करते दिखाई देते हैं। साथ ही साउथ अफ्रीकी कप्तान व खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस ( Faf du Plessis ) भी काफी अच्छे सलामी बल्लेबाज है। दोनों टीम को एक साधी हुई और धमाकेदार शुरुआत दिला सकते है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरRCB में हर सीजन में हिटिंग ओवर को अपने प्लेइंग 11 में जगह दी है।

ये खिलाड़ी संभालने के उतरेंगे टीम को

नंबर एक और दो के साथ तीसरे,चौथे और पांचवें स्थान के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर RCB की ओर से अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक उतर सकते हैं। अनुज रावत टीम के युवा खिलाड़ी हैं। 22 साल के Anuj Rawat ने राजस्थान रॉयल्स की टीम की ओर से सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में डेब्यू किया था। युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत था। वही चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल होंगे।

पिछले सीज़न ग्लेन मैक्सवेल ने लंबे समय के बाद लीग में वो खेल दिखाया था जिसके लिए वो जाने जाते है. Glen Maxwell ने 12 मैच में 407 रन बनाए थे जबकि तीन विकेट भी लिए थे। पांचवे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक उतरेंगे। दिनेश कार्तिक विकेट कीपिंग के साथ साथ बल्लेबाजी में भी कमाल दिखा सकते है। Dinesh Kartik पीछले साल केकेआर के कप्तान थे।

ALSO READ:IPL 2022: पिछले सीजन में इस धाकड़ खिलाड़ी की अपनी ही टीम में हुई खूब बेइज्जती, बदला लेने को बेताब इस टीम से उतरेगा मैदान में

गेंदबाजी में एक बार और होगा कमाल

harshal

पिछले साल हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने एक अजूबे की तरह ली लीग में गेंदबाजी की थी। पर्पल कैप भी जीती थी। इस साल भी IPL ऑक्शन में जीतने के बाद RCB उनसे इसी तरह के खेल के उम्मीद करेगी। 24 साल के युवा गेंदबाज वानिन्दु हसरंगा ( Wanindu Hasaranga), मोहम्मद सिराज ( Mohammad Siraj), जोश हेज़लवुड ( Josh Hazlewood ) और शाहबाज़ अहम (Shahbaz Ahmed) गेंदबाजी अपना कमाल दिखायेंगे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के बोर्ड के फैसले के मुताबिक इस से दो खिलाड़ी शुरुआती तीन मुकाबले नही खेल पाएंगे।

RCB के 11 संभावित खिलाड़ी ( Best Playing 11) : फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज़ नदीम, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेज़लवुड और शाहबाज़ अहम

ALSO READ:IPL 2022: ग्लेन मैक्सवेल या फाफ डु प्लेसिस नहीं बल्कि ये धाकड़ खिलाड़ी बनेगा RCB कप्तान!

IPL 2022: देवदत्त पद्दिकल, युजवेंद्र चहल के साथ पहले मैच में इस प्लेइंग XI के साथ उतरेगी राजस्थान रॉयल्स

IPL

इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2022 की शुरुआत 26 मार्च से शुरू हों जायेगी। इस आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स जोकि युवा खिलाड़ियों में निवेश के लिए जानी जाती है। अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन के दम कर खिताब हासिल करना चाहेगी। राजस्थान रॉयल्स के लिए ये IPL की शुरुआत 29 मैच से होगी, 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मुकाबले के साथ शुरू होगा। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने अपने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है और ऑक्शन में कुल 21 खिलाड़ियों को खरीदा है। जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए ये प्लेइंग 11 सबसे मजबूत हो सकती है।

इस सलामी जोड़ी कर सकती है IPL का आगाज

देवदत्त पडिक्कल
देवदत्त पडिक्कल

21 साल के युवा विस्फोटक बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) और जोश बटलर ( Jos Buttler) राजस्थान रॉयल्स की ओर से पारी की शुरुआत कर सकते हैं। देवदत्त पडिक्कल काफी अच्छे सलामी बल्लेबाज है और उनका साथ देने के किए अनुभवी जॉस बटलर भी मौजूद है। देवदत्त पडिक्कल आईपीएल शतक भी बना चुके है। मजे की बात ये है कि देवदत्त पडिक्कल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक बनाया था। अब वो उसी टीम से खेलेंगे।

ये खिलाड़ी संभालेंगे पारी

संजू सैमसन

नंबर तीन की पोजिशन पर कप्तान संजू सैमसन खुद ही होंगे। संजू सैमसन के छक्के आईपीएल में काफी मशहूर हैं। IPL के समय संजू सैमसन की पारियों में मैच का रुख बदलने की ताकत है। जिसके बाद युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और विस्फोटक खिलाड़ी शिमरोन हेटमायर बैटिंग के लिए जाएंगे। जोकि पिछले साल दिल्ली की टीम का हिस्सा थे। उनकी छोटी सी पारी ही मैच का रुख बदल सकती है।

ये खिलाड़ी होगा Key Point

रविचंद्रन अश्विन

राजस्थान रॉयल्स की टीम में इस समय रविचंद्रन अश्विन काफी अहम खिलाफी बन जाते हैं। IPL और इंटरनेशनल मैच के अनुभव के बाद रविचंद्रन अश्विन काफी अच्छी भूमिका में दिखेंगे। इसी के साथ वो इस समय फॉर्म में भी हैं। चाहे बल्लेबाजी की बात हो या फिर गेंदबाजी की बात हो रविचंद्रन अश्विन काफी हिट चल रहे है। इसलिए वो इस बार राजस्थान रॉयल्स टीम का key Point होंगे।

ALSO READ:IPL 2022 विजेता का हुआ ऐलान, 10 टीमों में से ये टीम जीतने वाली है 2022 का ट्रॉफी

गेंदबाजी में कमाल करेगे ये खिलाड़ी

Trent Boult

नाथन कुल्टर नाइल बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों तरह से टीम की मदद करेंगे। ट्रेंट बोल्ट के तौर पर टीम के पास एक मैच विनर खिलाड़ी है। साथ ही युजवेंद्र चहल भारतीय पिच पर कमाल का खेल खेलते हैं। प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी में भी अब धार नजर आती है।

राजस्थान रॉयल्स के लिए संभावित प्लेइंग XI खिलाड़ी

देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर, संजू सैमसन ( कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, प्रियम गर्ग, आर अश्विन, नाथन कुल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा को शमिल किया जा सकता है।

ALSO READ:IPL 2022: कभी Mumbai Indians का हिस्सा रहे इन 3 खिलाड़ियों को ठुकरा कर पछता रही फ्रेंचाइजी, दूसरी टीम में जाकर कर रहे है धमाल

IPL 2022: इन 5 खिलाड़ियों का किस्मत बदल देगा आईपीएल का ये सीजन, टी20 वर्ल्ड कप के लिए होगा आखिरी मौका

IPL

इंडियन प्रीमियर लीग IPL के 15वें संस्करण की शुरुआत 26 मार्च से हो जायेगी। इस लीग में युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपना नाम बनाने का मौका मिलता है। साथ ही साथ भारतीय खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्हें भारतीय टीम में भी चयनकर्ता के समक्ष अपने आप को रखने का मौका मिलता है। अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए भी मौका मिलते देखे गए हैं।

इसी के तहत इस बार IPL के कुछ समय बाद होने वाले टी20 विश्वकप के लिए खिलाड़ी अपनी जान लगा देंगे। आज हम आपको यह उन 5 खिलाड़ियों के विषय में बताने जा रहे हैं जिन में से कुछ को भारतीय टीम में टी20 विश्व कप में बैक अप खिलाड़ी के तौर पर चुना जा सकता है। लेकिन वो IPL में अपने प्रदर्शन में जगह पाना चाहेगे…

हर्षल पटेल

Harshal Patel 1

पिछले IPL सीजन में पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ी गेंदबाज हर्षल पटेल इस सीजन एक बार फिर RCB की ओर से अच्छा प्रर्दशन करके भारतीय टीम में अपना स्थान पक्का करना चाहेंगे। हर्षल पटेल भारतीय स्क्वाड में चुने जा चुके हैं। लेकिन जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों के होने के बाद उन्हें टीम में जगह मिलना मुश्किल लग रहा है। जिसके बाद वो इस आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के साथ आरसीबी के लिए और भारतीय टी20 विश्व कप स्क्वाड में जगह बनाना चाहेंगे।

हार्दिक पांड्या

Hardik-Pandya-Captain-Ahmedabad-

बीसीसीआई द्वारा हार्दिक पांड्या को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में दो पायदान नीचे भेज दिया है। ग्रेड A के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को ग्रेड C में राज दिया गया है। जिसके बाद हार्दिक पांड्या को पिछले दिनों के खेल के प्रति उनके व्यवहार के बाद बीसीसीआई कितना अहम खिलाफी मान रही है? ये समझा जा सकता है। पिछले टी20 विश्व कप के बाद हार्दिक भारतीय टीम में नजर नही आए हैं। जिसके बाद अब हार्दिक पांड्या के पास भारतीय टीम में पहुंचने के लिए आईपीएल अच्छा रास्ता ही सकता है।

वेंकटेश अय्यर

Venktesh Iyer
Venktesh Iyer

पिछली कुछ सीरीज में हार्दिक पांड्या के स्थान पर वेंकटेश अय्यर को मौका मिला हैं। जिसके बाद उनके खेल को देखकर ये कहा जा सकता है कि वेंकटेश अय्यर समय के साथ भारतीय टीम के लिए अच्छे ऑल राउंडर खिलाड़ी बन सकते है। इसलिए अगर वेंकटेश अय्यर IPL में अच्छा प्रदर्शन करते है तब उन्हे टी20 विश्व कप स्क्वाड में जगह मिल सकती है।

संजू सैमसन

संजू सैमसन

विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पिछले कुछ समय से चर्चा में है। उनकी मौजूद फार्म उनके लिए अच्छी साबित हो सकती है। अगर वो अच्छी बैटिंग करते है तब टी20 विश्व कप में अतिरिक्त विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर मुख्य स्क्वाड में जगह मिल सकती है।

ALSO READ:IPL 2022: सुरेश रैना होंगे अब विराट कोहली की आरसीबी का हिस्सा, धोनी ने नही खरीदकर कर दी बहुत बड़ी ग़लती

युजवेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal

पिछले साल युजवेंद्र चहल भारतीय टीम में कम नजर आए साथ ही उनकी गेंदबाजी ऑफ ट्रैक चल रही थी। जिसके बाद एक बार फिर उन्होंने अपनी वापसी की हैं अगर IPLका ये संस्करण यजुवेंद्र चहल अच्छा कर लेते है तब उन्हे टीम की स्क्वाड में स्थान मिल सकता है।

ALSO READ:IPL 2022: जेसन रॉय के जगह अनसोल्ड रहे इन 4 खिलाड़ियों पर GUJRAT TITANS लगाएगी दांव, चौथे नंबर वाला है सबसे बड़ा दांवेदार

IPL 2022: कभी Mumbai Indians का हिस्सा रहे इन 3 खिलाड़ियों को ठुकरा कर पछता रही फ्रेंचाइजी, दूसरी टीम में जाकर कर रहे है धमाल

रोहित शर्मा जसप्रीत बुमराह

IPL की सबसे सफल टीम Mumbai Indians, जो IPL इतिहास में पांच बार खिताब अपने नाम कर चुकी है, एक बार फिर अपने कप्तान रोहित शर्मा के साथ IPL में खेलने को तैयार है। मेगा नीलामी में Mumbai Indians ने फिर से एक धाकड़ टीम तैयार कर ली है। अब उसके पास 8 विदेशी खिलाड़ियों समेत पूरे 25 खिलाड़ी हैं। 

Mumbai Indians ने रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़) और कीरोन पोलार्ड (6 करोड़) को आगामी सीजन के लिए रिटेन किया था। मेगा ऑक्शन में उन्होंने ईशान किशन, डेनियल सैम्स, टिम डेविड, टाइमल मिल्स जैसे जबरदस्त खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। 

लेकिन इस टीम के इतिहास में कुछ ऐसे कमाल के खिलाड़ी थे जो आज दूसरी टीमों के लिए धूम मचा रहे हैं। मुंबई को इन खिलाड़ियों में कुछ खास नही नजर आया और उन्हे बाहर कर दिया था लेकिन आज वह बेहद शानदार प्रदर्शन करते दिख रहे हैं। 

युजवेंद्र चहल

chahal

युजवेन्द्र चहल ने साल 2011 में Mumbai Indians फ्रैंचाइजी के साथ अपने IPL सफर की शुरुआत की थी। लेकिन इस दौरान उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला। इसके बाद साल 2014 में युजवेंद्र चहल साल 2014 से विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी में खेलने लगे। मुंबई ने उन्हे सिर्फ एक मैच में ही मौका दिया था। अब IPL 2022 में चहल अपनी तीसरी फ्रैंचाइजी राजस्थान के लिए खेलेंगे। चहल ने अपने IPL करियर में 114 मैचों में 139 विकेट लिए हैं।

ग्लेन मैक्सवेल

मैक्सवेल ने अपने IPL करियर की शुरुआत Mumbai Indians के साथ की थी। IPL 2013 ऑक्शन में Mumbai Indians ने मैक्सवेल को $1 मिलियन में खरीदा था। उस सीजन मैक्सवेल को इतनी बड़ी धनराशि में खरीदने के बावजूद मुंबई ने उन्हें मात्र 3 मैचों में ही खिलाया। इसके बाद उन्हें 2014 सीजन से पहले रिलीज कर दिया और फिर मैक्सवेल ने आईपीएल में नयी टीम के साथ उस सीजन गजब का प्रदर्शन करते हुए मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का अवार्ड अपने नाम किया था। अब वह आरसीबी के लिए खेल रहे हैं और उनके एक अहम खिलाड़ी हैं। 

ALSO READ:IPL 2022: Mumbai Indians का सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी ही बन गया टीम के लिए सिरदर्द, रिटेन कर पछता रही फ्रेंचाइजी

क्रिस लिन

chris lynn

सब जानते है कि क्रिस लिन एक जबरदस्त बल्लेबाज हैं जिनकी काबिलियत का Mumbai Indians ने बिलकुल भी इस्तेमाल नहीं किया था। क्रिस लिन को मुंबई इंडियंस ने 2020 के ऑक्शन में अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन लिन को उस सीजन एक भी मैच में नहीं खिलाया गया। इसके बाद 2021 के सीजन में उन्हें क्विंटन डीकॉक के ना खेलने पर खिलाया गया कहा उन्होंने अच्छे प्रदर्शन किया लेकिन फिर भी पहले मैच के बाद उन्हें मौका नहीं दिया गया।

ALSO READ:IPL 2022: Mumbai Indians इस प्लेइंग XI के साथ उतरेगा मैदान में, नए चेहरों से सजी है टीम लेकिन दहशत में है विरोधी टीमें

‘बाबू जी जरा धीरे चलो..’ और फिर चहल और धवन का होटल स्टाफ के साथ का वीडियो हुआ खूब वायरल

चहल धवन

भारतीय टीम वर्तमान समय में श्री लंका के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही हैं। धीरे धीरे सभी खिलाड़ी आईपीएल के लिए अपनी अपनी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ रहें हैं। साथ ही कुछ भारतीय खिलाड़ी एनसीए नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं। जिनमे से शिखर धवन और यजुवेंद्र चाहल एनसीए में प्रैक्टिस कर रहे हैं। इस दौरान का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल ही रहा है। जिसमे दोनों ही खिलाड़ी एक गाने के ऊपर थरकते हुई ऊपर की ओर जा रहे हैं।

रील्स बनाने में काफी एक्टिव दोनों खिलाड़ी

download 81 1

भारतीय टीम के टी20 फॉर्मेट से शिखर धवन वाला नाम लगभग गायब ही चुका है। वो आगामी टी20 विश्वकप के लिए टीम में अपना नाम बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे है। शिखर धवन मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह पर काफी एक्टिव नजर आते है। सोशल मीडिया पर कोई नया चैलेंज हो या फिर रील बनना, शिखर धवन को ऐसा करना पसंद है।

उसपर जब किसी साथी का साथ हो तब तो वारे न्यारे कहा जा सकता हैं। शिखर धवन के साथ ही भारतीय टीम के गेंदबाज युजवेंद्र चहल भी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं। दोनों को ही ये मनोरंजन करने का तरीका काफी पसंद है। शिखर धवन के साथ रील में युजवेंद्र चहल भी हैं। दोनों ही खिलाड़ी एनसीए में मौजूद हैं, जबकि श्री लंका के खिलाफ भारतीय स्क्वाड मोहाली में हैं।

हाल में शेयर की रील हुई वायरल

 

शिखर धवन ने हाल ही में एक रील शेयर की है। जिसमें शिखर धवन और युजवेंद्र चहल बाबू जी जरा धीरे चलो गाने पर अपने अंदाज़ में सीढ़ियों पर चलते नजर आ रहे है। इसमें एनसीए में कार्यरत दो व्यक्ति भी नजर आ रहे है। साथ ही जब शिखर धवन और युजवेंद्र चहल ऊपर की ओर आ रहे है तब जिम पर लगे पारदर्शी मिरर से भुवनेश्वर कुमार दोनो खिलाड़ियों को देख रहे है। इस वीडियो को शेयर करते हुआ शिखर धवन ने लिखा कि,

” हमारे आस पास हमारी सेवा करने वाले लोगों को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाकर, उनको खुशी देकर जो आनद मिलता है उनका मजा अलग है। और पूछे भूवी भी इंजॉय कर रहा है”।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

ALSO READ:IND vs SL: डे-नाईट टेस्ट के लिए कप्तान रोहित करेंगे टीम में ये बड़ा बदलाव, ऐसी होगी भारतीय टीम की प्लेइंग XI

बीसीसीआई द्वारा कैंप का हिस्सा है ये खिलाड़ी

dhawan

NCA में मौजूद इस समय कुछ खिलाड़ियों को बीसीसीआई द्वारा एक समिति के माध्यम से चुना गया है। जोकि सफेद गेंद के विशेषज्ञों के लिए रखा गया है। यहां चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी गई है। जिसके बाद 15 मार्च तक खिलाड़ी कैंप का हिस्सा होंगे और फिर अपनी अपनी फ्रेंचाइजी के कैंप से जुड़ जाएंगे।

ALSO READ:IPL 2022: महेंद्र सिंह धोनी बन गए ‘पापा’, धोनी का नया अवतार हुआ वायरल, वीडियो देख समझे पूरा मामला