Placeholder canvas

IPL 2022: विराट कोहली या रोहित शर्मा को नहीं, इस खिलाड़ी को संगकारा ने बताया सबसे विनाशकरी प्लेयर

इंडियन प्रीमियर लीग IPL पिछले 14 सीजन से रोमांच के साथ साथ प्रतिभा का मंच भी बन गया है। अपनी प्रतिभा देखकर खिलाड़ियों में नेशनल टीम में भी स्थान पाया है। हर साल IPL में एक नया युवा खिलाड़ी निकलकर सामने आता है। यहां जो हम एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बात कर रहें है। जिसे इंडियन नेशनल टीम में जगह न मिलने के बाद फैंस में बीसीसीआई की जमकर ट्रॉल किया था। जानिए क्या है पूरी बात…

कुमार संगकारा ने की इस खिलाड़ी का जमकर तारीफ

sanju

श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी कुमार संगकारा जोकि अब राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़ गए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग IPL में वो राजस्थान रॉयल्स टीम हेड कोच हैं। साथ ही साथ वो इस टीम के डायरेक्टर आफ क्रिकेट भी हैं। उन्होंने एक भारतीय खिलाफी की जमकर तारीफ की है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ( Sanju Samson) जोकि एक विकेटकीपर खिलाड़ी हैं। साथ ही आईपीएल में काफी विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। और साथ इंडियन प्रीमियर लीग के राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान भी हैं।

कुमार संगकारा ने उनकी जमकर तारीफ की है। खिलाड़ी को विनाशकारी पारी खेलने वाला भी बताया है। साथ ही साथ वो टीम के सबसे बड़े मैच विनर में से एक खिलाड़ी हैं और उनकी कप्तानी की भी तारीफ की। कुमार संगकारा ने कहा कि,

” संजू सैमसन एक शानदार खिलाड़ी हैं। संजू सैमसन एक विनाशकारी, मैच विनर खिलाड़ी हैं उनके पास हर वो क्षमता है जोकि एक खिलाड़ी बल्लेबाज के पास होनी चाहिए। पिछले सीजन मेरे पद से जुड़ने से पहले ही वो कप्तान थे। मैं उनको अच्छी तरह जानता हूं और उनकी प्रशंसा भी करता हूं। उन्होंने यहां से खेलने की शुरुआत की वो राजस्थान रॉयल्स में खेलने के जुनून भी रखते हैं। वो इस बात को महत्व भी देते हैं। साथ ही वो एक ऐसे कैप्टन हैं जोकि इस बात को स्वीकार करते हैं कि उन्होंने अभी सबकुछ नहीं सीख लिया हैं वो सबकुछ नही जानते हैं। वो इससे आगे बढ़ने वाले हैं। उनमें प्राकृतिक नेतृत्व का गुण हैं। साथ ही साथ वो बेहतर बनने वाले हैं”।

रोहित शर्मा ने भी की थी जमकर तारीफ

rohit-sharma-press confrence

भारतीय टीम में संजू सैमसन के आने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी उनकी जानकर तारीफ की थी। आगमी टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों पर संजू सैमसन को काफी मदद मिल सकती है।

ALSO READ:IPL 2022: आईपीएल की शुरुआत से पहले मयंक अग्रवाल ने की विजेता की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया सबसे मजबूत

पिछले सीजन IPL में  किया था कमाल

संजू सैमसन

IPL 2021 सीजन में संजू सैमसन ( Sanju Samson) ने 14 मैच में 40.33 की औसत से 484 रन बनाए थे। जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 136.72 का था। इसके साथ पिछले सीजन 2021 में उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक भी लगाए थे। वहीं उससे पहले 2020 में उन्होंने तीन अर्धशतकों के साथ 158.89 के स्ट्राइक रेट से 14 मैच में 375 रन बनाए थे।

ALSO READ:क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को महान नहीं मानते शेन वार्न, दुनिया के टॉप 5 महान बलेल्बाज में इस भारतीय को दिया जगह