मयंक अग्रवाल

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में इस बार कई भारतीय खिलाड़ी कप्तान की भूमिका में नज़र आएंगे। इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत दुनिया के दिग्गज कप्तानों की लिस्ट में गिने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स और पिछले दो सालों से अपनी कप्तानी का करिश्मा दिखाने वाले युवा कप्तान की टीम श्रेयस अय्यर की कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 26 मार्च से शुरू होगा। इसी कड़ी में आईपीएल का तीसरा मुकाबला पंजाब और बैंगलोर टीम के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब टीम के नए और युवा कप्तान मयंक अग्रवाल ( Mayank Agrawal) का मानना है कि उनकी स्क्वाड में खिताब जीतने वाले खिलाड़ी हैं। जानिए क्या कहा मयंक अग्रवाल ने…

मयंक अग्रवाल ने पंजाब किंग्स को बताया आईपीएल 2022 जीतने का प्रबल दावेदार

मयंक अग्रवाल

पंजाब टीम के नए कप्तान मयंक अग्रवाल जोकि पिछले चार सालों से पंजाब किंग्स की टीम के साथ जुड़े हुए हैं। केएल राहुल के जाने के बाद अब पंजाब टीम के कप्तान बनाए गए हैं। उन्होंने खिलाड़ियों की प्रतिभा को लेकर कहा कि इस बार सभी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखानी होगी। पंजाब की स्क्वाड के पास खिताब जीतने सक्षम टीम है।

मयंक अग्रवाल ने कहा कि

“हमारे पास खिताब जीतने के लिए एक सक्षम टीम है। बस अब खिलाड़ियों को दबाव में अपने हुनर का परिचय देने की जरूरत है”।

पंजाब किंग्स ने आईपीएल नीलामी में बनाई है सबसे मजबूत टीम

मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल के मुताबिक वो इस बात से संतुष्ट हैं कि मेगा ऑक्शन में उनकी जो स्क्वाड चुनी गई है, वो खिताब जीतने में सक्षम है। साथ ही साथ नीलामी में चुनी गई स्क्वाड इस साल मुंबई में होने जा रही लीग के मुताबिक भी अच्छी है। मयंक अग्रवाल ने कहा कि

“एक टीम के रूप में हमने मेगा ऑक्शन में अच्छा प्रदर्शन किया है। हम ये बात जानते थे कि टूर्नामेंट मुंबई में खेला जाने वाला है। इसलिए हमने टीम उस आधार पर चुनी है। हम इस बात से खुश हैं कि हमारे पास एक संतुलित टीम है”।

ALSO READ:“मुझे नहीं लगता अब मै भारतीय टीम के लिए खेल सकता हूँ” हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया में वापसी पर कही ये बात

शिखर धवन के टीम से जुड़ने से उत्साहित हैं कप्तान

मयंक अग्रवाल ने आगे के लिए लीग से जुड़े अपने खिलाड़ियों और अनुभवी नेतृत्व वाले खिलाड़ियों के लिए काफी उत्साह दिखाया है। साथ ही एक बल्लेबाज के तौर पर वो काफी खुश हैं। मयंक अग्रवाल ने कहा कि

” मैं जब बल्लेबाजी करता हूं तब मैं सिर्फ बल्लेबाज हूं। हमारी टीम में हमारे पास कई नेतृत्वकर्ता और अनुभवी खिलाड़ी हैं। मैं एक बल्लेबाज के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। अभी बल्लेबाजी के लिए क्या क्रम होगा? इसके लिए कुछ नहीं कह सकता हूं, लेकिन शिखर धवन के जुड़ जाने के बाद काफी उत्साहित हूं”।

ALSO READ: IPL में जसप्रीत बुमराह पर भारी पड़ते हैं ये 3 बल्लेबाज, नंबर 1 से रोहित शर्मा भी हो जाते हैं परेशान