गोल्ड

Gold Price: इस वक्त अगर आप सोना चांदी खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है। आप लोग सोना चांदी जल्दी खरीद लीजिए, क्योंकि इस वक्त सोने-चांदी में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले कई दिनों से सोने (Gold Price) और चांदी में भारी इजाफा देखा जा रहा था 28 मार्च को यानी सोमवार को सोने और चांदी के लेटेस्ट रेट जारी किए गए हैं । सोने में 250 रुपए और चांदी में 500 की गिरावट दर्ज की गई है। आइए जानते हैं कि इस वक्त सोना किस भाव पर बिक रहा है।

जानिए 22 और 24 कैरेट सोने के ताजा भाव (Gold Price)

GOLD PRICE LATEST

22 कैरेट सोना 250 रुपए गिरावट के साथ 1 ग्राम सोना 4,795 रुपए पर खुला है वहीं 8 ग्राम सोना 38,360 रुपए पर है और 10 ग्राम सोना47950 रुपए पर बेचा जा रहा है। इसी के साथ 24 कैरेट सोना 280 रुपए गिरावट के साथ 1 ग्राम सोना 5231 रुपए पर बेचा जा रहा है वही 8 ग्राम सोना 41848 रुपए पर है वहीं 10 ग्राम सोना 52,310 रुपए पर बेचा जा रहा है।

चांदी के लेटेस्ट रेट

LATEST SILVER PRICE

सोने की कीमतों (Gold Price) ने तो राहत दी ही है इसके साथ-साथ चांदी ने तो भारी राहत दी है। 500 रुपए गिरावट के साथ 1 ग्राम चांदी 68.40 रुपए पर बेची जा रही है, वहीं 8 ग्राम चांदी 547.20 रुपए पर है और 10 ग्राम चांदी 684 रुपए हो गई है। 100 ग्राम चांदी 6840 रुपए पर बेची जा रही है और 1 किलो चांदी68,400 रुपए पर बेची जा रही है।

जाने इन शहरों के लेटेस्ट रेट

Gold Price

चेन्नई में 24 कैरेट सोना (Gold Price) 48260 रुपए पर बेचा जा रहा है वही 24 कैरेट सोना 52650 रुपए पर खुला है। वहीं दिल्ली में 22 कैरेट सोना 47950 रुपया है, और 24 कैरेट सोना 52310 रुपए है, और कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47950 रुपए पर खुला है वही 24 कैरेट सोना 52310 रुपए पर बेचा जा रहा है।मुंबई में 22 कैरेट सोना 47950 रुपए पर है, और 24 कैरेट 52310 रुपए पर बेचा जा रहा है।

Read more-Gold Silver Price: शादियों के लिए खरीदना है सोना तो जल्दी करें खरीददारी, फिर बढ़ने वाले हैं दाम, जानिए 1 तोला गोल्ड की कीमत

Published on March 29, 2022 10:28 pm