YUZI CHAHAL RAJSTHAN ROYALS

IPL 2022 के नौवें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 23 रनो से मात दी। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित इस मैच में 194 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई 8 विकेट पर 170 रन ही बना सकी। इस सीजन में यह मुंबई की लगातार दूसरी हार है। जहा मुंबई को अपनी पहली जीत की तलाश है, वहीं राजस्थान रॉयल्स ने अपना लगातार दूसरा मुकाबला जीता और अंक तालिका में टॉप पर आ गई। 

हैट्रिक ना मिलने पर युजवेंद्र चहल थे उदास 

युजवेंद्र चहल

इस मैच में RR की ओर से युजवेंद्र चहल ने कमाल की गेंदबाजी की और अपने चार ओवरों में दो विकेट लिए। वह हैट्रिक लेने से चूक गए थे जिसको लेके उन्होंने बात करते हुए कहा,

“मुझे थोड़ा बुरा लगा (हैट्रिक नहीं लेने के लिए) लेकिन यह खेल का हिस्सा है। हमारा मुख्य उद्देश्य इस मैच को जीतना था। यह एक दिलचस्प मैच था, अच्छा होता अगर मुझे वह हैट्रिक मिल जाती क्योंकि मैंने अभी तक एक भी हैट्रिक नहीं ली है। योजना किसी भी बल्लेबाज को गुगली डालने की थी जो अच्छी उछाल के साथ आता था और गेंद भी मुड़ रही थी। मैं स्थिति देखता हूं और टीम को क्या चाहिए, क्या मुझे डॉट्स या विकेट के लिए जाना चाहिए और फिर उसी के अनुसार लाइन और लेंथ को देखना चाहिए। पुणे में ओस नहीं थी और यहां ओस भी नहीं थी, देखते हैं क्या होता है जब हम स्वीमिंग पूल (वानखेड़े) में गेंदबाजी करते हैं।”

ALSO READ:IPL 2022: लगातार दूसरी जीत से खुश हैं कप्तान संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल को नजरअंदाज कर इन्हें दिया जीत का पूरा श्रेय

RR की ओर से लगाया बटलर ने शतक

जोस बटलर मुंबई इंडियंस के खिलाफ

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान ने आठ विकेट पर 193 रन बनाए। टीम के लिए जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 100 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं शिमरॉन हेटमेयर ने 35 और संजू सैमसन ने 30 रनों का योगदान दिया। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह और टायमल मिल्स ने 3-3 विकेट चटकाए। मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 61 और ईशान किशन ने 54 रनों का योगदान दिया।

ALSO READ: IPL 2022: तूफानी शतकीय पारी खेलकर भी खुश नहीं हैं जॉस बटलर, कहा इस भारतीय गेंदबाज के सामने बल्लेबाजी करने में भी लगता है डर