orange-cap-and-purple-cap-winners-in-ipl

आईपीएल 2022 में शनिवार 2 अप्रैल को 2 मैच खेले गए. पहला मैच दोपहर 3.30 बजे से मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान के बीच खेला गया, तो वहीं दूसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया.

पहले मैच में राजस्थान ने 23 रनों से तो उसके बाद दूसरे मैच में गुजरात ने 14 रनों से जीत दर्ज की. दोनों मैचों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर ऑरैंज कैप और पर्पल कैप की रेस में एंट्री कर ली है. इसी  सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के टॉप 5 की बदली हुई सूरत-ए-हाल के बारे में.

शतक के साथ जोस बटलर ने अपने नाम की ऑरेंज कैप

BUTTLER IPL 2022

ऑरेंज  कैप की बात करें तो राजस्थान के सीनियर सलामी बल्लेबाज़ शतकीय पारी के बाद कुल 135 रनों के साथ पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. उनके बाद मुंबई इंडियंस के युवा सलामी बल्लेबाज़ 135 रनों के ही साथ दूसरे नंबर पर हैं.

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अब कोलकाता के सीनियर ऑलराउंडर आँद्रे रसल 95 रनों के साथ पहुंच गए हैं. उनके बाद चौथे नंबर पर बैंगलोर के कप्तान फ़ाफ़ डु प्लेसिस और पांचवें नंबर 85 रनों के साथ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन हैं.

पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंचे युज़वेंद्र चहल

chahal

पर्पल कैप की रेस में कोलकाता के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ उमेश 8 विकेट्स के साथ अभी भी शीर्ष पर बने हुए हैं. उनके बाद इस रेस में हाल ही में एंट्री मारी है राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल ने. चहल के अब इस टूर्नामेंट में 5 विकेट हो चुके हैं.

चहल के बीद तीसरे और चौथे नंबर पर गुजरात के मोहम्मद शमी और कोलकाता के टिम साउदी बने हुए हैं, इन दोनों के नाम भी 5-5 विकेट्स हैं. इन दोनों के बाद इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के वनिंदु हसारांगा हैं, उन्होंने भी अभी तक कुल 5 विकेट अपने नाम किए हैं.

कुछ इस तरह है पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की रेस का समीकरण

कल के दोनों मैचों के बाद पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की रेस का समीकरण कुछ इस तरह से है.

सबसे ज़्यादा विकेट 
Player Mat Inns Overs Mdns Runs Wkts BBI Ave Econ SR 4 5
उमेश यादव 3 3 12.0 1 59 8 4/23 7.37 4.91 9.0 1 0
(केकेआर)
युज़वेंद्र चहल 2 2 8.0 0 48 5 3/22 9.60 6.00 9.6 0 0
(राजस्थान रॉयल्स)
मोहम्मद शमी 2 2 8.0 0 55 5 3/25 11.00 6.87 9.6 0 0
(गुजरात टाइटंस)
टिम साउदी 2 2 8.0 0 56 5 3/20 11.20 7.00 9.6 0 0
(केकेआर)
वनिंदु हसारांगा 2 2 8.0 0 60 5 4/20 12.00 7.50 9.6 1 0
(आरसीबी)

ALSO READ:IPL 2022: “मुझे बहुत निराशा हुआ, अब दोबारा ऐसा नहीं करूंगा…” गुजरात टाइटंस की जीत के बाद भी इस वजह से निराश है राशिद खान

ऑरेंज कैप

सबसे ज़्यादा रन 
Player Mat Inns NO Runs HS Ave BF SR 100 50 0 4s 6s
जोस बटलर 2 2 0 135 100 67.50 96 140.62 1 0 0 14 8
(राजस्थान रॉयल्स)
ईशान किशन 2 2 1 135 81* 135.00 91 148.35 0 2 0 16 3
(मुंबई इंडियंस)
AD Russell 3 2 1 95 70* 95.00 49 193.87 0 1 0 3 11
(केकेआर)
फ़ाफ़ डु प्लेसिस 2 2 0 93 88 46.50 61 152.45 0 1 0 4 7
(आरसीबी)
संजू सैमसन 2 2 0 85 55 42.50 48 177.08 0 1 0 4 8
(राजस्थान रॉयल्स)

ALSO READ: IPL 2022 Points Table: राजस्थान और गुजरात की जीत ने बदले पॉइंट टेबल के समीकरण, अब इन 4 टीमो के लिए मुश्किल हुआ प्लेऑफ का समीकरण

Published on April 3, 2022 8:59 am