Placeholder canvas

IND vs NZ: दूसरे वनडे के लिए भारतीय टीम में होंगे ये 2 बड़े बदलाव, इन 2 मैच विनर खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका!

DHAWAN TEAM INDIA

शुक्रवार को खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम को करारी हार मिली। हार के बाद शिखर धवन के टीम सेलेक्शन पर लगातार सवाल उठ हो रहे हैं। उन्होंने मैच के लिए की गई टीम सेलेक्शन में काफी गलती की। टीम के गेंदबाज 307 रन के विशाल स्कोर को भी नहीं बचा पाए, जिसके कारण टीम को 7 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी।

इस हार के बाद भारतीय टीम दूसरे मैच में काफी बदलावों के साथ उतर सकती है। आईये जानते हैं इन बदलावों के बारें में।

युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप को मिल सकता है मौका

सीरीज के पहले वनडे मैच में भारत पांच गेंदबाजी विकल्प के साथ मैदान पर उतरा था। टीम के पास दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजी के विकल्प थे। जहां टीम के स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने अच्छा प्रदर्शन किया और 10 ओवरो में महज 42 रन दिए थे।

वहीं टीम के दूसरे स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इतने ही ओवरों में 67 रन दिए थे और कोई भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे। जिसके बाद अब दूसरे वनडे मैच में उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह टीम में बेंच पर बैठे कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है। जो दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान गजब के फॉर्म में दिखाई दिए थे।

ALSO READ: 10 चौके..3 छक्के..IPL 2023 से पहले निकोलस पूरन ने बल्ले से बरसाई आग, 250 की स्ट्राइक रेट से ठोक डाले 80 रन

शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक हुड्डा को मिल सकता है मौका

चहल के अलावा टीम से शादुल ठाकुर को भी बाहर किया जा सकता है। वह भी पहले मैच में काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने अपने 9 ओवरों में 63 रन दिए थे और केवल एक विकेट लिया था। इसमें 40वां महत्वपूर्ण ओवर भी था। जहां इन्हें एक ओवर में 25 रन पडे थे। जहां से न्यूजीलैंड ने मैच में वापसी की थी।

शार्दुल ठाकुर ने बल्ले से भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था औय महज 1 रन बनाया। उनकी जगह टीम में दीपक चाहर को मौका मिल सकता है। उन्होंने टीम इंडिया की ओर से 9 वनडे मैचों में 15 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, बल्ले से उन्होंने 180 रन बनाए हैं, जिसमें 2 तूफानी हाफ सेंचुरी शामिल है। इन दोनों के अलावा टीम में दीपक हुड्डा को भी मौका मिल सकता है।

ALSO READ: IND vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे के साथ ही खत्म है इन 3 खिलाड़ियों का वनडे करियर, बार-बार मिले मौके को कर रहे बर्बाद

IND vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे के साथ ही खत्म है इन 3 खिलाड़ियों का वनडे करियर, बार-बार मिले मौके को कर रहे बर्बाद

IND vs NZ ODI

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच ईडन पार्क में खेला गया जहाँ मेजबान टीम ने भारतीय टीम को 7 विकेट से करारी शिकस्त दो और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। 

इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 306 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में कीवी टीम ने 47.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 309 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

इस मैच में टीम इंडिया के लिए कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जिनका प्रदर्शन अच्छा नही रहा और अब कप्तान शिखर धवन प्लेइंग इलेवन में उन तीन ऐसे खिलाड़ियों को बाहर कर सकते हैं। 

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत पिछले काफी समय से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इस बीच उनकी काफी आलोचना ही रही है लेकिन फिर भी उन्हें टीम में लगातार मौका दिया जा रहा है। वहीं, पहले मैच में भी एक बार फिर वो फ्लॉप रहे और सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए।

ऋषभ पंत को सूर्यकुमार यादव की जगह नंबर 4 पर मौका दिया गया था लेकिन पंत उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। अब अगले मैच में शिखर धवन पंत की जगह दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में ला सकते हैं। 

शार्दुल ठाकुर

पहले वनडे मैच में शार्दुल ठाकुर प्रभावित करने में असफल रहे। उन्होंने मैच में गेंद से कोई कुछ खास कमाल नहीं दिखाया और फील्डिंग में भी खराब रहे। उन्होंने मैच में दो कैच छोड़ने के साथ मिस फील्डिंग भी की।

गेंदबाजी में शार्दुल ने 7 की इकोनॉमी से 63 रन लुटाए और सिर्फ 1 विकेट ही हासिल किया। अगले मैच के लिए दीपक चहर को मौका दिया जा सकता है। वे गेंद के साथ बल्ले से रन बनाने में भी काबिल हैं। 

ALSO READ:10 चौके..3 छक्के..IPL 2023 से पहले निकोलस पूरन ने बल्ले से बरसाई आग, 250 की स्ट्राइक रेट से ठोक डाले 80 रन

युजवेंद्र चहल

पहले वनडे मैच में युजवेंद्र चहल के लिए दिन अच्छा नही रहा। चहल गेंदबाजी में महंगे साबित हुए उन्होंने एक कैच भी छोड़ा था। गेंदबाजी में चहल दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 10 ओवर में 6.70 की इकोनॉमी से 67 रन दिए।

साथ ही साथ उन्हे एक भी विकेट नसीब नहीं हो पाया। अब अगले मैच में शिखर धवन कुलदीप यादव को मौका दे सकते हैं जो शानदार फॉर्म में है। 

ALSO READ: हार्दिक पांड्या से बेहतर टी20 कप्तान साबित हो सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, नंबर 3 जीता सकता है भारत को टी20 विश्व कप

IND VS NZ : दूसरे टी20 के लिए शिखर धवन करेंगे टीम में 3 बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों का कटेगा टीम इंडिया से पत्ता

IND vs NZ

भारतीय क्रिकेट टीम ( Team India) और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन मैच की वन डे सीरीज ( IND VS NZ) का पहला मैच टीम इंडिया 7 विकेट से हार चुकी है। पहले मैच में टीम इंडिया के कुछ खिलाडियों नें अपने बल्ले और गेदं से काफी निराश किया था। वहीं अब 0-1 से सीरीज में पीछे होने के बाद टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए बाकी दोनों मैच को जीतना है।

ये मैच सीरीज जीत के लिहाज से करो या मरो वाला है। इसके लिए कप्तान शिखर धवन टीम में कुल तीन बदलाव कर सकते हैं। इन तीन बदलाव के साथ कीवी टीम के खिलाफ टीम उतर सकती है।

1-ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से ऋषभ पंत क लगातार कई मौके दिए जा रहें है। लेकिन खिलाडी में निरन्तरता की काफी कमी नजर आ रही है। ऋषभ पंत क वन डे सीरीज के पहले मैच में सालामी बल्लेबाजी का मौका दिया गया। लेकिन वो 23 गेंद में सिर्फ 15 रन ही बना सके। जिसमें 2 छक्के शामिल थे। यानी कि ऋषभ पंत नें 18 डॉट गेंद खेली है। जिसके बाद ऋषभ पंत के स्थान पर दीपक हुड्डा को मौका दिया जा सकता है।

2- शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)

टीम इंडिया की ओर से शार्दुल ठाकुर को अगले मैच में बाहर किया जा सकता है। शार्दुल ठाकुर ने पहले मैच में 9 ओवर्स में 63 रन देकर एक विकेट निकाला था। हालांकि इस दौरान शार्दुल ठाकुर ने एक मेडेन ओवर भी फेका था। लेकिन इतने ज्यादा रन देकर तेज गेंदबाज ने काफी निराश भी किया। जिसके बाद अब टीम इंडिया की सीरीज जीत के लिहाज से शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन से बाहर करेक दीपक चाहर को मौका दिया जा सकता है।

Also Read : IND vs NZ : न्यूजीलैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम में पसरा मातम, संजू-अर्शदीप की आंखों में आए आंसू, वायरल हुआ VIDEO

3- युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)

भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से टी20 विश्वकप में य़ुजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया था। लेकिन अब टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम वन डे सीरीज में युजवेंद्र चहल में काफी महगें साबित हुए। युजवेंद्र चहल ने पहले वन डे मैच में 10 ओवर्स में 67 रन दे दिए। इस दौरान युजवेंद्र चहल एक भी विकेट लेने में नाकामयाब रहे।

अब टीम इंडिया के लिए बाकी के दोनों ही मैंच करो या मरो वाले हैं। इसलिए युजवेंद्र चहल के स्थआन पर कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है।

Also Read : हरभजन सिंह ने कहा टी20 विश्व कप जीतना है तो राहुल द्रविड़ की जगह ये खिलाड़ी हो टीम इंडिया का नया कोच

ये हैं सबसे बड़े गुनाहगार, इन 5 भारतीय खिलाड़ियों की वजह से भारत को करना पड़ा हार का सामना

RISHABH PANT FLOP SHOW

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला एकदिवसीय मैच समाप्त हो गया है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 306 रन बनाया. जवाब में न्यूजीलैंड ने इस लक्ष्य को 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. आइए इस लेख में हम बात करते हैं ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में जिनके वजह से भारतीय टीम को आज हार देखनी पड़ी.

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत को भारतीय टीम मैनेजमेंट लगातार मौका दे रही है. वह टी-ट्वेंटी सीरीज में भी कुछ ख़ास नही कर सके थे और अब एकदिवसीय सीरीज में भी प्लाॅफ साबित हो रहे है. उन्होंने आज 23 गेंदो 2 चौके के साथ सिर्फ 15 रनों की पारी खेली. वह उस समय आउट होकर पवेलियन लौट गए जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी.

सुर्यकुमार यादव

सुर्यकुमार यादव अपने कैरियर के बेस्ट फाॅर्म से गुजर रहे हैं. इस मैच में सुर्या सिर्फ एक चौका यानी 4 रन बनाकर आउट हो गए. क्रिकेट के खेल में यह बेईमानी होगी कि एक ही बल्लेबाज से हम हमेशा उम्मीद करे कि वह रन बनाए, लेकिन अगर सुर्यकुमार को 50 ओवर का विश्व कप खेलना है उनको एकदिवसीय क्रिकेट में भी शानदार बल्लेबाजी करना होगा.

अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह टी-ट्वेंटी विश्व कप के सबसे बेहतरीन गेंदबाज थे. टी-ट्वेंटी सीरीज में भी उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की थी. आज अर्शदीप सिंह का एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू था. उन्होंने सबको निराश करते हुए इस मैच में एक भी विकेट नही लिया. उन्होंने 8.1 ओवर में 68 रन दिए और वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके.

ALSO READ:IND vs BAN: संजू सैमसन के बाद केरल से एक और खिलाड़ी ने मारी टीम इंडिया में धमाकेदार एंट्री….7 पारियों में जड़ चुका है 4 शतक

युजवेंद्र चहल

चहल के फैंस लगातार मांग कर रहे थे कि टीम में चहल को वापस लाओ. टी-ट्वेंटी सीरीज में भी चहल को खिलाया गया लेकिन वह अभी तक अपनी पुरानी फाॅर्म हासिल नही कर पाए हैं. इस मैच में चहल ने 10 ओवर में 67 रन दिया और कोई भी विकेट नही लिया.

शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर की वापसी टीम में लंबे समय बाद हो रही है. उनसे उम्मीद की जा रही थी कि वह अपने हरफ़नमौला खेल से इस मैच को भारत के तरफ मोड देंगे. उन्होंने बल्लेबाजी में वह सिर्फ 1 रन बनाया और गेंदबाजी में उन्होंने अपने 9 ओवर में 63 रन दिए और एक विकेट प्राप्त किया.

ALSO READ: रोहित शर्मा की छिनेगी टेस्ट कप्तानी, इन 2 खिलाड़ियों पर है BCCI की नजर

IND vs NZ: 4 खिलाड़ी जिन्हें रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप में नहीं दिया था मौका उन्हें ही हार्दिक पांड्या ने बनाया अपना हथियार

Rohit Sharma Hardik Pandya Deepak Hooda

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबलें को भारत ने 65 रनों के साथ जीत लिया हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 191 रनों का स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड की टीम 126 रनों पर ही ऑल आउट हो गयी। इस तरह से टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसे खिलाड़ियों के बारें में बताने वाले हैं, जिनको टी20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं दिया था। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए इन खिलाड़ियों ने गदर काटा है।

युजवेंद्र चहल

टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया , चहल ने 4 ओवर डालते हुए 26 रनों के नुक्सान पर 2 विकेट चटकाएं। टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने ग्लेन फिलिप्स और जिमी नीशम जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया हैं।

ईशान किशन

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को टी20 वर्ल्ड कप टीम में मौका नहीं दिया गया था। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए ईशान किशन ने 31 गेंद पर 36 रन बनाए। इस दौरान इनके बल्ले से 5 चोक्के और 1 छक्का देखने को मिला।

दीपक हुडा

टीम के इस खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में महज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने का मौका मिला। बल्लेबाजी में ये खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएं और गेंदबाजी का मौका नहीं मिल पाया। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 2.5 ओवर में 10 रनों के नुक्सान पर 4 विकेट चटकाएं।

Read More : विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं टी20 में इस भारतीय बल्लेबाज से खौफ में है पाकिस्तान का ये दिग्गज गेंदबाज

मोहम्मद सिराज

टीम के इस खिलाड़ी को टी 20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका नहीं दिया गया था। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ इस खिलाडी ने कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए 4 ओवर में 24 रनों के नुक्सान पर 2 बड़े विकेट झटके। जिसमें एक केन विलियमसन का था। इतना ही नहीं सिराज को एक मेडन ओवर भी डालने का मौका भी मिला।

Read More : जसप्रीत बुमराह के जगह मोहम्मद सिराज से भी बेहतर विकल्प साबित हो सकते थे ये 3 गेंदबाज, चयनकर्ताओं ने दिखा दी जल्दबाजी

IND vs NZ: ‘जब आपको समझ आए युजवेंद्र चहल अच्छी बॉलिंग कर रहा है और आपने उसे वर्ल्ड कप में मौका नहीं दिया’

6abe9 16689411574102 1920

युजवेंद्र चहल: रविवार को न्यूजीलैंड और भारत के बीच चल रही टी20 सीरीज (IND vs NZ) का दूसरा दूसरा खेला गया, जहां भारत ने एक शानदार जीत हासिल करी। मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 191 रन का बढ़िया स्कोर बनाया। 

इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम इस बड़े स्कोर का पीछा करने में नाकाम रही और लगातार विकेट गंवाती रही। भारतीय गेंदबाजी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए कीवी बल्लेबाज़ी को पूरी तरह बिखेर दिया और मैच 65 रनों से जीत लिया। 

युजवेंद्र चहल के बचाव में उतरे फैंस

न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपनी स्पिन से बल्लेबाजों को पवेलियन की रहा दिखाई और सबको बताया की उन्हे टी20 वर्ल्ड कप में ना खिलाकर कितनी बड़ी गलती की थी। चहल ने मैच में अपने 4 ओवर में महज़ 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

चहल के फैंस इससे खुश नहीं है और उन्होंने सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ की दुखी तस्वीर शेयर की और इसके साथ उन्होंने लिखा, 

‘जब आप न्यूजीलैंड के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला में चहल की अच्छी गेंदबाजी देखते हैं और महसूस करते हैं कि आपने उन्हें विश्व कप में खेलने का मौका नहीं दिया।’ 

एक अन्य यूजर ने टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कमजोरी को याद दिलाते हुए लिखा, 

‘युजी चहल ने यहां बीच के ओवरों में विकेट चटकाए यह कुछ ऐसा था, जिसमें भारत विश्व कप में संघर्ष कर रहा था, विकेट लेने का विकल्प। हर टीम में एक लेग स्पिनर होता है फिर भी भारत विश्व कप के दौरान लेग स्पिनर का उपयोग करने से हिचक रहा था।’

ALSO READ: IND vs NZ: सूर्यकुमार की तूफानी पारी के मुरीद हुए सचिन, सहवाग और विराट कोहली, एक ने कहा ये कोई वीडियो गेम है

टी20 वर्ल्ड कप में नही दिया एक भी मौका

कुछ दिन पहले समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में युजवेंद्र चहल को एक मैच भी नही खिलाया गया। वह भारत की 15 सदस्यी टीम में तो शामिल थे फिर भी बेंच गरमाते दिखे। 

सामने आया था कि कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया की कंडीशन में लेग स्पिनर को कुछ खास मदद नहीं मिल पाएगी। 

लेकिन दूसरी टीमों को दिखे तो राशिद खान, आदिल राशिद, शादाब खान और एडम जाम्पा जैसे लेग स्पिनर ने वर्ल्ड कप में कमाल की गेंदबाजी की थी, लेकिन चहल को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला और यह बेहद खराब फैसला था। 

ALSO READ: IND vs NZ : तीसरे टी20 से पहले न्यूजीलैंड को लगा दोहरा झटका, केन विलियमसन हुए बाहर अब ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी

IND vs NZ: कप्तान बनते ही हार्दिक पंड्या ने सुधारी रोहित शर्मा की गलती, HARDIK PANDYA के इन 3 फैसलों से कांप उठी न्यूजीलैंड

hardik pandya vs rohit sharma

 HARDIK PANDYA: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को आईसीसी टी20 विश्वकप 2022 ( ICC T20 World Cup 2022) में सेमीफाइनल मैच में हार के साथ बाहर होना पड़ा। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे (IND VS NZ) पर है, जहां पर टींम को दूसरे मैच में 65 रन के बड़े अंतर से जीत मिली है।

टीम इंडिया को मैच में जीत मिली, इस जीत के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने रोहित शर्मा की गलती से सीख ली है। जिसक बाद हार्दिक पांड्या ने टीम की रणनीति में तीन मुख्य बदलाव किए हैं।

युजवेंद्र चहल की टीम में वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहद शानदार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्वकप के एक भी मैच में जगह नही दी थी। जिसके लिए रोहित शर्मा की काफी आलोचना भी हुई थी। लेकिन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने ये गलती नही की। हार्दिक पांड्या ने चहल को मैच मे मौका दिया और उन्होंने चार ओवर्स में 26 रन देकर दो विकेट लिए।

टीम को मिले दो नए सालामी बल्लेबाज

भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से टी20 विश्वकप में रोहित शर्मा और केएल राहुल सालामी बल्लेबाजी कर रहे, स्टार ओपनर को बाहर ना करने के चलते लचर प्रदर्शन के बाद भी केएल राहुल और रोहित शर्मा ही उतरे, लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सालामी बल्लेबाज के तौर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ ईशान किशन और ऋषभ पंत को सलामी बल्लेबाजी के लिए उतारा।

हालांकि टीम इंडिआ के ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप रहे, लेकिन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा की गलत से सीखकर उसे दोहराया नहीं।

Also Read : रोहित शर्मा ने पुरे टी20 विश्व कप और एशिया कप में जिस खिलाड़ी को किया नजरअंदाज वही बना हार्दिक पंड्या का सबसे बड़ा हथियार

खास खिलाड़ी की खास जगह

टीम इंडिया के लिए दीपक हुड्डा एक खास खिलाड़ी बनकर आईसीसी टी20 विश्वकप में गए थे। कुछ सीरीज में ही अच्छा करने के बाद टी20 स्कॉयड में खिलाडी का चयन हो गया था। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने महज एक मैच में दीपक हुड्डा को जगह दी थी, दीपक हुड्डा उस मैच में महज जीरो पर ही आउट हो गए थे। लेकिन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने खिलाड़ी को सही जगह देकर प्लेइंग इलेवन में जगह दी।

Also Read : पाकिस्तान जिसे हराकर फाइनल में पहुंच बघार रहा था शेखी, उसे भारत ने 65 रनों से हराकर बता दिया टीम इंडिया ही है नंबर 1 टी20 टीम

NZ vs IND: रविचंद्रन अश्विन ने सार्वजनिक किया दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, बताया क्यों नहीं दिया गया इन 3 खिलाड़ियों को जगह

ASHWIN

रविचंद्रन अश्विन: भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम और बीच में तीन मैच ( IND VS NZ) की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में युवा कप्तान हार्दिक पांड्या है। सीरीज का पहला मैच बारिश की भेट चढ़ चुका है। वहीं अब सीरीज के दो मैच बाकी है। भारतीय क्रिकेट टीम दोनों मैच को जीतने के बाद सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। इसके लिए टीम इंडिया को अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन को चुनना होगा। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन को चुना है।

संजू सैमसन को नहीं दी जगह

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के बारिश के कारण नहीं हो पाने के बाद अब बाकी के दोनों मैच जीतकर ही सीरीज अपने नाम की सकती है। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने स्क्वाड में अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन को चुना है।

रविचंद्रन अश्विन ने टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल और ईशान किशन को चुना है। तीन नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं तो वहीं आगे श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या को इसी क्रम में जगह दी है।

विकेटकीपर के तौर पर टीम में ऋषभ पंत को मौका दिया गया है। जबकि संजू सैमसन स्क्वाड में मौजूद है। दीपक हुड्डा आखिर में आकर शॉट्स खेलने के लिए रखे गए है। वहीं तेज गेंदबाजी की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल को चुना गया है। टीम में युजवेंद्र चहल भी हैं।

कुलदीप यादव को भी किया नजरअंदाज

रविचंद्रन अश्विन ने अपनी चुनी हुई टीम में कुलदीप यादव के शामिल न किए जाने पर कहा है कि टीम में एक स्पिनर को जगह दी गई है। युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में चुना है। युजवेंद्र चहल पिछले कुछ समय से टीम का हिस्सा थे, इसलिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। जबकि कुलदीप यादव को अभी हाल ही में मौका दिया गया है।

Also Read : रोहित-राहुल की हुई टीम इंडिया से छुट्टी, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में ये 2 खिलाड़ी करेंगे भारतीय पारी की शुरुआत

रविचंद्रन अश्विन की चुनी हुई प्लेइंग इलेवन :

शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या ( कप्तान), दीपक हुड्डा, हभुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल

Also Read : ब्रेट ली ने चुनी टी20 वर्ल्ड कप 2022 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, भारत के इन 4 खिलाड़ियों को मिली जगह, ये खिलाड़ी बना कप्तान

दिनेश कार्तिक ने बताया युजवेंद्र चहल को क्यों रोहित शर्मा ने नहीं दिया टी20 विश्व कप के किसी भी मैच में मौका

Yuzvendra Chahal and Dinesh Karthik

टी20 वर्ल्ड कप में जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को ऑस्ट्रेलिया जरूर ले जाया गया था, लेकिन इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में एक भी मुकाबले में गेंदबाज़ी करने का मौका नहीं दिया गया. इसे लेकर कई दिग्गजों ने भी हैरानी जताई और फैंस ने भी सोशल मीडिया पर कई सवाल खड़े किए.

इसके बावजूद भी कुछ नहीं हुआ, अब दिनेश कार्तिक ने वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) से एक भी मुकाबले में गेंदबाजी नहीं कराने को लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा किया है.

दिनेश कार्तिक ने बताया क्यों किया गया नजरअंदाज

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) जिस तरह की गेंदबाजी करते हैं उस तरह के गेंदबाज की ऑस्ट्रेलिया में काफी ज्यादा जरूरत थी, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ की यह हैरान करने वाली रणनीति ने हर किसी को चौंकाया है. क्योंकि पिछले कई मौके पर यजुवेंद्र चहल ने अपनी गेंदबाजी से टीम इंडिया को कई मुकाबले जीताया. इसके बावजूद भी उन्हें एक भी मुकाबले में गेंदबाजी करने का मौका ना देना, यह किसी को भी रास नहीं आया.

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टी20 वर्ल्ड कप में एक बार भी मौका नहीं देने पर दिनेश कार्तिक ने एक बहुत बड़ा खुलासा किया है और कहा है कि

“युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल दोनों को टूर्नामेंट की शुरुआत में ही स्पष्ट कर दिया गया था कि वे प्लेइंग इलेवन में जगह तभी बनाएंगे. जब स्थिति उनकी उपस्थिति के अनुकूल होगी वरना उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर बैठना पड़ सकता है.”

कार्तिक ने कहा कि

“एक बार भी वह रूठे या परेशान नहीं हुए क्योंकि वह शुरू से ही आश्वस्त थे, इसलिए वे इस बारे में पूरी तरह से जागरूक थे.”

ALSO READ: “वीरेंद्र सहवाग के बाद अगर कोई तेजी से रन बना सकता है तो सिर्फ वही है” इस खिलाड़ी को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 टीम में न देखकर भड़के आकाश चोपड़ा

बाहर होने की भावना जानते हैं युजवेंद्र चहल

दिनेश कार्तिक ने इस बारे में चर्चा करते हुए आगे बताया कि यजुवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भारत के लिए बहुत सारे मैच खेले हैं और वह बाहर होने की भावना को जानता है. आपको बता दे कि टी-20 वर्ल्ड कप में इस बार कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया जो बीते समय में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं और अचानक उन खिलाड़ियों की एंट्री करवाई गई जो सालों से टीम से बाहर थे.

ALSO READ: रवि शास्त्री ने कहा भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग खेलने की कोई जरूरत नहीं, राहुल द्रविड़ ने दी सरेआम वार्निंग

IND vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे पर सिर्फ पानी पिलाते नजर आयेंगे ये तीन खिलाड़ी, नही मिलेगा प्लेइंग इलेवन में मौका

IND vs NZ

टी20 विश्व कप के बाद अब भारत का अगला दौरा न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला है. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत तीन मैचों की टी-ट्वेंटी सीरीज खेलने वाला है और भारत को इतने ही मैच की एकदिवसीय सीरीज भी खेलनी होगी. आप से बता दें कि हार्दिक पंड्या को टी20 फाॅर्मेट का अस्थाई कप्तान बनाया गया है. वहीं एकदिवसीय मैचों की कप्तानी शिखर धवन करेंगे.

इस लेख में हम बात करने वाले हैं न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाले ऐसे तीन खिलाड़ियों की, जिनको प्लेइंग इलेवन में मौका नही मिलने वाला है.

दीपक हुड्डा

दीपका हुड्डा का सलेक्शन टी-ट्वेंटी विश्व कप में भी हुआ था. हुड्डा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौका भी मिला था लेकिन वह उस मैच में बिना खाता खोले ही आउट होकर पवेलियन लौट गए थे.

दीपक हुड्डा मध्यम क्रम में बल्लेबाजी करते हैं जहाँ भारत के पास पहले से ही श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर और शहबाज अहमद जैसे धाकड़ खिलाड़ी मौजूद है. हालांकि दीपक हुड्डा गेंदबाजी भी कर सकते हैं लेकिन उनको यहाँ सुंदर और शहबाज जैसे खिलाड़ियों के आने से मौका नही मिलेगा.

मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज का सलेक्शन टी-ट्वेंटी विश्व कप में नही हुआ था. सलेक्शन के अंतिम समय तक मोहम्मद सिराज का नाम चर्चा में बना हुआ था लेकिन अंत में मोहम्मद शामी को मौका दिया गया. मोहम्मद सिराज का सलेक्शन न्यूजीलैंड दौर पर तो हुआ है, लेकिन जिस प्रकार का टीम कॉम्बिनेशन बना रहा है, उससे तो यही लग रहा है कि मोहम्मद सिराज को मौका नही मिलेगा.

भारत के पास इस समय अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, दीपक चाहर और कुलदीप सेन जैसे गेंदबाज मौजूद हैं.

ALSO READ: 3 खिलाड़ी जो बदल सकते हैं इंडियन टीम की किस्मत, जीता सकते हैं वर्ल्ड कप

युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल का सलेक्शन टी-ट्वेंटी विश्व कप में भारत के प्रमुख स्पिनर के रूप में हुई थी लेकिन उन्हें एक भी मैच में मौका नही दिया गया था. अब चहल न्यूजीलैंड दौरे पर भी जा रहे हैं लेकिन वहाँ भी चहल को मौका मुश्किल से ही मिलेगा.

क्योंकि वहाँ भी वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव की जोड़ी मैदान पर खेलती दिख सकती है. देखना दिलचस्प होगा कि चहल को न्यूजीलैंड दौरे पर मौका मिलता है कि नही.

ALSO READ: खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया से बाहर हुआ ये खिलाड़ी तो अब आईपीएल की भी छिनी गई कप्तानी, खत्म होने की कगार पर है करियर