भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे और तीन मैचों की टी- सीरीज की शुरुआत आज हो चुकी है जिसके लिए टीम इंडिया का स्क्वाड देखकर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का दिमाग घूम गया है. इस सीरीज में एक खिलाड़ी को मौका नहीं दिया गया है जिस वजह से आकाश चोपड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
एक तरफ इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को आराम दिया गया है. वहीं आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के हिसाब से एक ऐसे खिलाड़ी को मौका देना चाहिए था जो इस के पूरे हकदार माने जा रहे थे.
इस वजह से Aakash Chopra को आया गुस्सा
साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले पृथ्वी शॉ ने भारत की ओर से कुल 5 टेस्ट, 6 वनडे और एक टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला है जहां कई बार दमदार प्रदर्शन के बाद भी इस खिलाड़ी को टीम इंडिया द्वारा पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया जाता है.
अब आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टीम मैनेजमेंट पर बहुत बड़ा सवाल किया है. दरअसल आकाश चोपड़ा जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उनके अंदर टी-20 फॉर्मेट में तेज शुरूआत देने की ताकत है.
ट्विटर के माध्यम से किया सवाल
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इस बात को लेकर अपने ट्विटर पर लिखा कि
“जितना ज्यादा आप न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टी20 स्क्वाड पर गौर फरमाएंगे. उतना ज्यादा आपको आश्चर्य होगा कि पृथ्वी शॉ इसका हिस्सा क्यों नहीं हैं. आप पावरप्ले में खेलने की स्टाइल बदलना चाहते हैं. यह मौका है कि आप ऐसे खिलाड़ी को शामिल करें जो नैचुरली डिस्ट्रक्टिव हैं.”
टीम इंडिया के पास नहीं है अच्छी सलामी जोड़ी
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इस ट्वीट के माध्यम से एक बहुत बड़ा सवाल किया है, क्योंकि इस वक्त मौजूदा समय में टीम इंडिया के पास कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है, जो मैच में तेज शुरुआत दिला सके. टी20 वर्ल्ड कप के पूरी टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया के सलामी जोड़ी की आलोचना होती रही.
ऐसे में इस युवा खिलाड़ी को एक बार जरूर टीम में दोबारा मौका देकर देखना चाहिए ताकि इन्हें भी अपना कमाल दिखाने का मौका मिले.