Placeholder canvas

IPL 2022, PBKS vs RR: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मयंक अग्रवाल करेंगे टीम में ये बड़ा बदलाव, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

PBKS IPL 2022

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 52वां मैच पंजाब किंग्स ( Punjab Kings) और राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) के बीच 7 मई को शनिवार को दिन के 3:30 पर वानखेड़े स्टेडियम ( Wankhede Stadium) में शुरू होगा। आज के मैच में दोनों टीम के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद हैं। दोनों ही टीम प्ले ऑफ के लिए चल रहे इन मैच में जीत दर्ज करके जल्द से जल्द प्ले ऑफ में प्रवेश करना चाहेगी।

Kings बनाम Royals के बीच मैच के बाद बदलेंगे समीकरण

PBKS VS CSK: पंजाब की जबरदस्त जीत के बाद मैच में बने कुल 9 बड़े रिकार्ड्स, गब्बर ने ताबड़-तोड़ पारी खेल लगाई रिकार्ड्स की झड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) में 7 मई के दो मैच में पहला मैच राजस्थान रॉयल्स ( RR) बनाम पंजाब किंग्स ( PBKS) के बीच होगा। कैप्टन मयंक अग्रवाल की पंजाब किंग्स टीम अपना आखिरी मैच आईपीएल प्वाइंट टेबल जेड( IPL 2022 Point Table) की टॉपर गुजरात टाइटंस को हराकर इस मैच को खेलने जा रही है। जिसके बाद मयंक अग्रवाल की ये टीम आत्मविश्वास से हरी हुई नज़र आयेगी। वहीं राजस्थान रॉयल्स ( RR) टीम आईपीएल प्वाइंट टेबल में नंबर तीन पर है, लेकिन अपना पिछला मैच इस साल निराशाजनक प्रदर्शन से परेशान चल रही कोलकाता नाइट राइडर्स के हारकर आई हैं।

राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने 10 मैच में 6 मैच जीतकर 12 अंक के साथ नंबर तीन पर है। तो वहीं पंजाब किंग्स ( PBKS) 10 मैच में पांच जीत के 10 अंक के साथ सातवे स्थान पर है। आज के मैच में पंजाब किंग्स अगर जीत जाती है तब प्वाइंट टेबल में टॉप 4 में पहुंच जाएगी। अगर राजस्थान रॉयल्स की जीत होती है और रनों के अंतर से जीतती है तब दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।

शिखर धवन की वजह से मजबूत है पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी

शिखर धवन

पंजाब किंग्स की टीम की तरफ से शिखर धवन ( Shikhar Dhawan) अच्छी भूमिका में नजर आ रहे हैं। उनके बल्ले से लगातार रन भी बरस रहे हैं। सिर्फ यही नहीं 10 मैचों में 46.12 के एवरेज के साथ 3 अर्धशतकों के साथ 369 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर भी मौजूद हैं।

आज के मैच में शिखर धवन के बल्ले से रनों बिल बरसात देखने को मिल सकती है। अगर पंजाब किंग्स को प्ले ऑफ तक पहुंचना है तब शिखर धवन के साथ साथ जॉनी बेयस्टो, जीतेश शर्मा, भानुका राजपक्षे और खुद कैप्टन मयंक अग्रवाल को अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी।

ALSO READ: अपनी बहु से ज्यादा जवान और खूबसूरत नजर आती हैं ये 3 अभिनेत्रियां!

गेंदबाजो को दिखाना होगा जलवा

IPL 2022: 'मुझसे कही भी बॉलिंग करा लो, 'शुरुआत में, मध्य में और अंत में', 4 विकेट लेने के बाद दहाड़े रबाडा

पंजाब किंग्स की तरफ से अभी तक मैच में कुछ मैच को छोड़ दे तब कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और रिटेन खिलाड़ी अर्शदीप सिंह के ऊपर गेंदबाजी निर्भर नजर आई है। लेकिन टीम के गेंदबाज को भी अपना प्रदर्शन करके दिखाना होगा। आज के मैच में भी इन गेंदबाजों से अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद है। बता दें, पर्पल कैप की रेस में पंजाब किंग्स के खिलाड़ी कगिसो रबाडा ( Kagiso Rabada) नंबर टीम पर हैं। उन्होंने अपने कुल 9 मैच के 17 विकेट हासिल किए हैं। पर्पल कैप से वो मात्र दो विकेट दूर है। आज के मैच में पंजाब किंग्स के फैंस उनके इस अंतर को खत्म करने की उम्मीद करेगे।

पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन : 

मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयस्टो, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंग्स्टोन, जितेश शर्मा, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह।

ALSO READ: IPL 2022; PBKS vs RR: पंजाब किंग्स के खिलाफ इन 2 बड़े बदलाव के साथ उतरेगी राजस्थान रॉयल्स, ये होगी सम्भावित एकादश

IPL 2022; PBKS vs RR: पंजाब किंग्स के खिलाफ इन 2 बड़े बदलाव के साथ उतरेगी राजस्थान रॉयल्स, ये होगी सम्भावित एकादश

पंजाब किंग्स के खिलाफ इन 2 बड़े बदलाव के साथ उतरेगी राजस्थान रॉयल्स, ये होगी सम्भावित एकादश

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 52वां मैच पंजाब किंग्स ( Punjab Kings) और राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) के बीच 7 मई को शनिवार को होने वाले डबल हेडर मैच से खेला जाएगा। दिन के इस पहले मैच में जोकि वानखेड़े स्टेडियम ( Wankhede Stadium) में 3:30 से शुरू होगा, दोनों टीम के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद हैं। दोनों ही टीम प्ले ऑफ के लिए चल रहे इन मैच में जीत दर्ज करके जल्द से जल्द प्ले ऑफ में प्रवेश करना चाहेगी।

प्लेऑफ में जगह मजबूत करने के लिए उतरेगी राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) में आज ( 7 मई) का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच होगा। राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल प्वाइंट टेबल में नंबर तीन पर है। लेकिन अपना पिछला मैच इस साल निराशाजनक प्रदर्शन से जूझ रही कोलकाता नाइट राइडर्स के हारकर आई हैं तो वहीं पंजाब किंग्स की टीम अपना अंतिम मैच आईपीएल प्वाइंट टेबल की टॉपर गुजरात टाइटंस को हराकर इस मैच को खेलने जा रही है। राजस्थान रॉयल्स ( RR) अपने 10 मैच में 6 मैच जीतकर 12 अंक के साथ नंबर तीन पर है। वहीं पंजाब किंग्स ( PBKS) 10 मैच में पांच जीत के 10 अंक के साथ सातवे स्थान पर है।

राजस्थान रॉयल्स के पास हैं बेहतरीन बल्लेबाज

जोस बटलर
जोस बटलर

आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली है। टीम के सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर तीन शतक के साथ ऑरेंज कैप ( Orange Cap) पर अपना अधिकार स्थापित कर रहे हैं। साथ ही कैप्टन संजू सैमसन भी मिडिल ऑर्डर में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं शिमरोन हेटमायर बेहतरीन ढंग से मैच को खतम कर रहे हैं। इन में से किसी बल्लेबाज के जल्दी आउट हो जाने पर युवा खिलाड़ियों के बल्ले चलते नजर आते है। जिसमें युवा खिलाड़ी रियान पराग ने हाल में अर्धशतकीय पारी खेली है।

ALSO READ:IPL 2022 Points Table Update: आईपीएल के 51वें मैच के बाद साफ़ हुआ प्लेऑफ का समीकरण, इन 4 टीमों का बाहर होना तय!

गेंदबाजी में काफी मजबूत है राजस्थान रॉयल्स

RAJASTHAN ROYALS

टीम को बल्लेबाजी को कमाल है ऊपर से गेंदबाजी ने धमाल मचा रखा है। भारतीय क्रिकेट टीम के दो बेहतरीन स्पिन खिलाड़ी टीम में है। जिसमें युजवेंद्र चहल ने इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेकर अभी तक पर्पल कैप अपने नाम कर रखी है। वहीं रविचन्दन अश्विन मैच पलटने का काम करते नजर आ रहे हैं। साथ ही ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी गेंदबाजी संभाल रखी है।

राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग इलेवन : 

जॉस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमॉटर, करूण नायर, आर. अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिध्द कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन।

ALSO READ: IPL 2022 Winner: कौन होगा IPL 2022 का विजेता, केविन पीटरसन ने लिया इन 3 टीमों का नाम जो बनेगी विजेता

IPL 2022:’उसने कहा मैं ओपनिंग करूँगा, तो मैं चार नंबर पर आ गया, फिर भी वह फ्लॉप .. जॉनी बेयरस्टो पर बोले मयंक अग्रवाल

IPL 2022:'उसने कहा मैं ओपनिंग करूँगा, तो मैं चार नंबर पर आ गया, फिर भी वह फ्लॉप .. जॉनी बेयरस्टो पर बोले मयंक अग्रवाल

इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 15वें सीजन का 48वां मैच गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को पंजाब किंग्स ने जीता। पंजाब की टीम ने आईपीएल की अंकतालिका में नंबर एक पर विराजमान गुजरात टाइटन्स को 8 विकेट से हरा दिया। 

इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, पंजाब किंग्स ने गुजरात पर शुरुआत से ही लगाम लगा रखी थी। टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बना सकी। पंजाब के सामने जीत के लिए 144 रन का टारगेट था, जिसे 16 ओवर में टीम ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

मयंक अग्रवाल जारी रखना चाहते हैं जीत का सिलसिला 

मयंक अग्रवाल

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में मयंक अग्रवाल ने कहा,

“हम कुछ (जीत) हासिल करना चाहते हैं, कुछ जीत बैक-टू-बैक प्राप्त करने से बेहतर समय नहीं है। हम जॉनी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अच्छी ओपनिंग की है। मैंने कहा, ‘ठीक है, मैं चार पर बल्लेबाजी करूंगा, मैं चार पर पारी की शुरुआत करूंगा’। लिवी के साथ यह स्पष्ट था, शिखर बल्लेबाजी करने के लिए और लिवी बाहर जाकर जिस तरह से खेलना चाहता है, खेल सकता है। जिस तरह से उन्होंने खेला वह अच्छा था, जल्दी स्कोर प्राप्त कर लिया। 

ALSO READ:IPL 2022 PBKSvsGT: 6,6,6,2,4,4 लियाम लिविंगस्टोन नाम का आया तूफ़ान, 1 ही ओवर में ठोके 28 रन, दिलाई सबसे बड़ी जीत

शानदार गेंदबाजी ने दिलाई मदद

IPL 202 PBKSvsGT Stats: पंजाब की जबरदस्त जीत के बाद मैच में बने कुल 7 बड़े रिकार्ड्स, लियाम लिविंगस्टोन ने रच दिया इतिहास

 

मयंक अग्रवाल ने आगे बात करते हुए बताया कि अच्छी गेंदबाजी से उन्हे मैच जीतने में आसानी हुई। उन्होंने कहा,

“जब हम उस स्थिति में पहुंचे, तो दो अंक लगभग स्पष्ट हैं, अगर हम इसे जल्द से जल्द स्कोर कर सकते हैं, तो हम नेट रन-रेट में भी सुधार कर सकते हैं। मुझे लगा कि हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की, हमने शुरुआती विकेट हासिल किए और उन्हें बीच में ही चोक कर दिया। इससे हमें वास्तव में उन्हें नीचे स्कोर तक सीमित रखने में मदद मिली। शिखर और भानु की साझेदारी हमारे लिए अहम थी।”

ALSO READ:IPL 202 PBKSvsGT Stats: पंजाब की जबरदस्त जीत के बाद मैच में बने कुल 7 बड़े रिकार्ड्स, लियाम लिविंगस्टोन ने रच दिया इतिहास

IPL 2022: लखनऊ से मिली करारी हार पचा नहीं पाए मयंक अग्रवाल, इन पर फोड़ा हार का ठीकरा

मयंक अग्रवाल

IPL 2022 के 42वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 20 रन से हरा दिया है। पंजाब किंग्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 153 रन बनाए हैं। इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 133 रन ही बना सकी। 

मयंक अग्रवाल का फिर नही चला बल्ला

मयंक अग्रवाल

 

पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल एक बार फिर अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। वही, बाकी खिलाड़ी भी कुछ खास नही कर सके। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने कहा,

“मुझे लगता है कि हम विकेट गंवाते रहे। हमारे पास ऐसे बल्लेबाज थे जो सेट थे और हम आउट होते रहे। हमारे काफी सारे सॉफ्ट डिसमिसल रहे। यह निराशाजनक है और हमें सच्चाई का सामना करना होगा। हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और हम बल्ले से ठीक स्कोर नही बना सके। नई गेंद कुछ कर रही थी, चारों ओर सीम कर रही थी और कुछ उछाल थी, यह एक महत्वपूर्ण अवधि थी और उसके बाद बल्लेबाजी करना बेहतर हुआ। हम काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और गेंदबाजी इकाई के तौर पर काफी सही चीजें कर रहे हैं। अर्शदीप ने कदम बढ़ाया है, राहुल को विकेट मिले हैं और केजी बड़े खिलाड़ी होने के नाते हमेशा आगे बढ़ रहे हैं और हमें महत्वपूर्ण विकेट दिला रहे हैं।”

ALSO READ:IPL 2022: भले ही पॉइंट टेबल में टॉप पर है गुजरात टाइटंस, उनके ही ये 3 खिलाड़ी तोड़ सकते है ट्रॉफी का सपना

पंजाब ने की थी अच्छी गेंदबाजी

IPL 2022: 'मुझसे कही भी बॉलिंग करा लो, 'शुरुआत में, मध्य में और अंत में', 4 विकेट लेने के बाद दहाड़े रबाडा

 

पंजाब के लिए कप्तान मंयक अग्रवाल ने 25 रन बनाए। धवन 5 रन बनाकर आउट हुए। राजपक्षे 9 और लिविंगस्टान 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लखनऊ ने बीच में 13 रन के अंदर पांच विकेट गंवाये, जिससे क्विंटन डिकॉक (37 गेंदों पर 46 रन, चार चौके, दो छक्के) और दीपक हुड्डा (28 गेंदों पर 34 रन, एक चौका, दो छक्के) के बीच दूसरे विकेट के लिये 85 रन की साझेदारी से सजा मंच बिखर गया। 

रबाडा ने 38 रन देकर चार विकेट लिये। लेग स्पिनर राहुल चहर (30 रन देकर दो) और तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (18 रन देकर एक) ने उनका अच्छा साथ दिया। अर्शदीप सिंह (चार ओवर 23 रन) और ऋषि धवन (दो ओवर 13 रन) ने भी कसी गेंदबाजी की। कप्तान राहुल 6 रन बनाकर आउट हुए थे। हुड्डा 34 और डिकाक 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे। क्रुणाल 7 रन बना सके।

ALSO READ:IPL 2022 LSGvsPBKS Stats: लखनऊ की जीत के साथ मैच में बने कुल 7 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, रबाडा ने रच दिया इतिहास

IPL 2022: मंयक अग्रवाल ने शिखर धवन को नहीं बल्कि इन 2 खिलाड़ियो को दिया जीत का श्रेय, अगले मैच में बदलाव के दिए संकेत

मंयक अग्रवाल ने शिखर धवन को नहीं बल्कि इन 2 खिलाड़ियो को दिया जीत का श्रेय, अगले मैच में बदलाव के दिए संकेत

 मंयक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने IPL के मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को 11 रन से हराकर आठ मैचों में अपनी चौथी जीत दर्ज की। दूसरी ओर चेन्नई की आठ मैचों में यह छठी हार है। सीएसके ने 188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट पर 176 रन बनाए। चेन्नई की ओर से अंबाती रायुडू ने 39 गेंदों पर सबसे ज्यादा 78 रन बनाए।

इससे पहले पंजाब ने शिखर धवन के 59 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 88 रन और  भानुका राजपक्षे के 32 गेंदों पर 42 रन की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 187 रन बनाए। कप्तान मयंक अग्रवाल ने 18 रन का योगदान दिया, वहीं लियाम लिविंगस्टो ने 7 गेंदों पर ताबड़तोड़ 19 रन बनाए। चेन्नई की ओर से ड्वेन ब्रावो ने सबसे ज्यादा 2 विकेट निकाले।

मयंक अग्रवाल ने इन 2 खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय

मयंक अग्रवाल PBKS

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में मयंक अग्रवाल ने कहा, 

 “मुझे लगा कि अर्श ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की, उसने मुश्किल ओवर फेंके, वह हमारे लिए बहुत अच्छा रहा है. यहां तक ​​​​कि रबाडा ने भी रुतुराज और रायडू को आउट करने के लिए अच्छी गेंदबाजी की. ये दोनों हमारे लिए बहुत अच्छे रहे हैं. एक टीम के रूप में हमें स्मार्ट होने के बारे में सोचना होगा. आप चाहते हैं कि आपका विरोधी जितना हो सके लंबी  बाउंड्री की ओर खेले.”

मयंक अग्रवाल ने आगे कहा कि

” एक बल्लेबाज के रूप में भले ही आप गेंदों को मिस कर दें, लेकिन आपको छोटी बाउंड्री के खिलाफ परिणाम मिलेगा. वे पल आपके लिए बेहतर हो जाते हैं. मोमेंटम को जारी रखना जरूरी है, हमने अभी एक मैच जीता है और आगे ज्यादा मैच जीतने की जरूरत है.”

ALSO READ:CSK vs PBKS: ‘लेफ्ट आर्म बॉलर देख कर उनादकट समझा है क्या, फायर हूं मै’, अर्शदीप सिंह के सामने नहीं चला धोनी का बल्ला हुए ट्रोल

पंजाब ने चेन्नई को दूसरी बार हराया

शिखर धवन PBKS

पंजाब की यह चेन्नई के खिलाफ इस सीजन की दूसरी जीत और लगातार तीसरी जीत है। पंजाब की तरफ से शिखर धवन ने 88 रन बनाए तो वहीं कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह ने मिलकर आठ ओवर में 46 रन दिए और तीन विकेट लिए। दोनों गेंदबाजों ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की चेन्नई के रनों पर लगाम लगाने में सफल रहे।

ALSO READ: IPL 2022: टूर्नामेंट से चेन्नई के बाहर होने के बाद भड़के रविंद्र जडेजा, सरेआम इनको ठहराया हार का जिम्मेदार

IPL 2022: शर्मनाक हार के बाद भड़के कप्तान मयंक अग्रवाल, इन पर फोड़ा हार ठीकरा, खुद अपनी कप्तानी को माना हार का जिम्मेदार

मंयक अग्रवाल ने शिखर धवन को नहीं बल्कि इन 2 खिलाड़ियो को दिया जीत का श्रेय, अगले मैच में बदलाव के दिए संकेत

दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को IPL 2022 के 32वें मैच में 9 विकेट से हरा दिया। पंजाब की ओर से रखे गए 116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 10.3 ओवर में 1 विकेट खोकर 119 रन बनाए।

इससे पहले, पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 115 रन बनाए थे। यह मैच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। दिल्ली की 6 मैचों में यह तीसरी जीत है।

हार के बाद मयंक अग्रवाल ने खुद को भी माना जिम्मेदार 

मयंक अग्रवाल

चोट के बाद इस मैच में मयंक अग्रवाल की वापसी हुई। इस मैच में अपनी टीम के बाली खिलाड़ियों की तरह वह खुद भी कुछ खास नही कर सके। हार के बाद मयंक अग्रवाल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,

“यह एक कठिन दिन है, हमारे लिए भूलने का दिन है, आगे बढ़ने के लिए सबसे अच्छा है और खेल में बहुत ज्यादा नहीं सोचना है। हमने अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी नहीं की, हमें बस आज से आगे बढ़ने की जरूरत है। हम बहुत जल्दी कई विकेट गंवा रहे हैं, यह चिंता का विषय है। ज्यादा नहीं रहना चाहते, अगर हम ऐसा करेंगे तो बहुत सारी निगेटिव बातें सामने आएंगी। कुल मिलाकर लगभग 180 प्रतिस्पर्धी हो सकते थे। अंत में, मैं स्पिनरों के लिए कुछ ओवर जल्दी दे सकता था, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया।”

ALSO READ:IPL 2022 Purple Cap Update: पर्पल कैप के नजदीक पहुंचा ये विदेशी गेंदबाज, लेकिन भारतीय गेंदबाजों का टॉप 3 में दबदबा अभी भी कायम

डेविड वार्नर ने लगाई अर्धशतक की हैट्रिक

david warner

डेविड वॉर्नर ने पंजाब के खिलाफ नाबाद 60 रन बनाए। वॉर्नर ने इस मैच में इस सीजन अपनी अर्धशतकों की हैट्रिक पूरी की। इससे पहले उन्होंने केकेआर और आरसीबी के खिलाफ भी अर्धशतक जमाए थे। 

11वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका मार के डेविड वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाई। 116 रनों के लक्ष्य को दिल्ली ने सिर्फ एक विकेट खोकर 10.3 ओवरों में हासिल कर लिया। लगातार हारों के बाद दिल्ली ने अपनी तीसरी जीत हासिल की। वही, पंजाब के भी 6 अंक है और उन्होंने अपने बाकी चार मैच हारे हैं। 

ALSO READ:IPL 2022: PBKS vs DC: ‘ये BCCI ने क्या मजाक बना रखा है’ ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ को लेकर भड़के फैंस, BCCI को सुनाई खूब खरी-खोटी

PBKS vs DC: आधे ही ओवर्स में ख़त्म हुआ पंजाब का खेल, IPL 2022 का बनाया सबसे कम स्कोर, टीम मैनेजमेंट की इस गलती से हारी पंजाब

PUNJAB KINGS LOST

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) 2022 में पंजाब किंग्स ( Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) के बीच मैच खेला गया। ये मैच में ब्रेबौर्न स्टेडियम ( Brabourne Stadium) में खेला गया। मैच के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। जिसके बाद पंजाब की टीम ने IPL 2022 का सबसे कम स्कोर बनाया, जिसे दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 10.3 ओवर्स में ही प्राप्त कर लिया। ब्रेबौर्न स्टेडियम ( Brabourne Stadium) पर IPL का सबसे हाई स्कोरिंग मैच भी खेला गया हैं और पंजाब -दिल्ली के मैच में लो स्कोर भी बन गया। जिसके बाद दिल्ली कैपिटल ने 57 गेंदों पहले ही 9 विकेट से जी दर्ज की है।

पंजाब की बल्लेबाजी फ्लॉप

पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स

पंजाब किंग्स की टीम टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी। मैच में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का विकेट 3.4 ओवर्स में गिरा। जिसके बाद पंजाब टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल पांचवे ओवर में आउट होकर पवेलियन चले गए। जिसके बाद लियाम लिविंगस्टोन और जॉनी बायस्टो का विकेट भी जल्दी ही गिर गया। पंजाब टीम जोकि मैच के शुरुआत में राजस्थान रॉयल्स की तरह ही इस मैच में पहले खेलते हुए अच्छे स्कोर को सेट करने के टारगेट से आई, नजर आ रही थी। वो टीम ताश के पत्तो की तरह बिखरती नजर आ रही थी। हालांकि विकेट कीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा ने 32 रन की पारी की बदौलत टीम के स्कोर को बचाने और सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की। लेकिन टीम के सात बल्लेबाज सिंगल डिजिट पर आउट हो गए।

लगातार गिरते विकेट के कारण पंजाब किंग्स ( Punjab Kings) की टीम दबा ने उभर नहीं सकी। जिसके कारण आईपीएल का सबसे न्यूनतम स्कोर बना और दिल्ली ने आसानी से मैच अपने नाम कर लिया।

दिल्ली के गेंदबाजों को मिले लगातार विकेट

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों में सबसे पहले मुस्तफिजूर रहमान और ललित यादव ने सलामी जोड़ी को आउट किया। जिसके बाद लगातार पंजाब के विकेट गिरे। दिल्ली की तरफ से खलील अहमद, ललित यादव, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने दो दो विकेट लिए। जबकि मुस्तफिजुर रहमान ने शिखर धवन का इकलौता विकेट लिया। शार्दुल ठाकुर के हाथ एक भी विकेट नहीं लगा।

ALSO READ:IPL 2022 Points Tables: 31वें मैच के बाद साफ़ हुआ आईपीएल प्लेऑफ का समीकरण, पक्की हुई इन 4 टीमों की जगह!

दिल्ली ने लगभग आधे ओवर्स में जीता मैच

डेविड वार्नर

दिल्ली कैपिटल की तरफ से लो स्कोर को 10.3 ओवर्स में आसानी से प्राप्त कर लिया। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 41 रन पर आउट हुए। जिसके बाद डेविड वार्नर ने 60 और सरफराज खान ने 12 रन की नाबाद पारी खेल कर जीत दिलाई। कुलदीप यादव को चार ओवर्स में 24 रन देकर दो विकेट निकलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

पंजाब टीम यहाँ कर रही गलती

बता दें पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी स्टार बल्लेबाजों से भरी हुई है. लेकिन कोई भी खिलाड़ी सिवाय लियाम लिविंगस्टोन के अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पा रही. शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, शाहरुख़ खान ये बड़े नाम पूरी टूर्नामेंट में ही फ्लॉप चल रहे है. वही बाद में आये जॉनी बायस्टो भी कमाल नहीं दिखा पा रहे है. लगातार ओपनिंग फ्लॉप होने के कारण जॉनी बायरेस्टो से टीम मैनेज मेंट अभी तक ओपनिंग नहीं करायी है इस लिए अछि शुरुआत टीम को भी नहीं मिल रही है.

ALSO READ:IPL 2022 Purple Cap Update: पर्पल कैप के नजदीक पहुंचा ये विदेशी गेंदबाज, लेकिन भारतीय गेंदबाजों का टॉप 3 में दबदबा अभी भी कायम

IPL 2022 Match 32 PBKS vs DC: पिछले मैच में मिली हार के बाद बदलेगी पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11, ये खिलाड़ी होगा कप्तान

IPL 2022 PUNJAB KINGS PREDICTED PLAYING XI AGAINST DC

आईपीएल 2022 का 32वाँ मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में बुधवार, 20 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच से पहले टूर्नामेंट में दोनों टीमों की स्थिति के बारे में बात करें तो दोनों ही टीमें कोई ज़्यादा बेहतर हालत में नज़र नहीं आ रही है.

एक तरफ़ 6 मैचों 3 जीत और 3 हार के साथ पंजाब की टीम 7वें नंबर पर मौजूद है तो वहीं दूसरी ओर 5 मैच खेलने के बाद 2 जीत और 3 हार के आँकड़े के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम 8वें नंबर पर है. इसलिए दोनों टीमों के लिए इस मैच में जीत बेहद अहम है जिसके लिए दोनों ही टीम अपनी-अपनी मजबूत प्लेइंग इलेवन मैदान पर उतारना चाहेंगी. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में.

सलामी बल्लेबाज़ – शिखर धवन और मयंक अग्रवाल (कप्तान)

SHIKHAR DHAWAN PBKS IPL 2022
SHIKHAR DHAWAN PBKS IPL 2022

इस मैच में भी पारी की शुरुआत करने के लिए पंजाब किंग्स की टीम शिखर धवन और कप्तान मयंक अग्रवाल की अनुभवी जोड़ी के अलावा किसी और के बारे में नहीं सोचेगी. इन दोनों बल्लेबाज़ों ने अभी तक कई मैचों में टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई है और जीत में भी अहम भूमिका निभाई है.

इसके अलावा दोनों ही बल्लेबाज़ इस सीज़न में काफ़ी बेहतरीन बल्लेबाज़ी फ़ॉर्म में भी नज़र आ रहे हैं. इस लिहाज़ से दिल्ली के खिलाफ़ होने वाले आईपीएल 2022 के अपने 7वें मैच में पंजाब की टीम इन्हीं दोनों बल्लेबाज़ों के ओपनिंग के लिए भेजेगी. हालांकि इस अहम मैच में इन दोनों बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन काफ़ी मायने रखता है.

मध्यक्रम – लियाम लिविंगस्टन, जॉनी बैयरस्टो और जितेश शर्मा (विकेटकीपर)

liam livingstone IPL 2022
liam livingstone IPL 2022

मध्यक्रम के लाइन-अप को लेकर बात करें तो पंजाब के पास काफ़ी मजबूती है. तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए टीम के पास सीनियर इंग्लिश बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टन मौजूद हैं जो अभी तक इस टूर्नामेंट में काफ़ी अच्छी फ़ॉर्म में चल रहे हैं. इस मैच में भी टीम को उनसे काफ़ी उम्मीदें होंगी.

इसके अलावा चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए भी टीम के पास एक और सीनियर इंग्लिश बल्लेबाज़ जॉनी बैयरस्टो हैं जो किसी भी दिन अकेले दम पर ही मैच पलटने का माद्दा रखते हैं. वहीं मध्यक्रम में पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए टीम के पास युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जितेश शर्मा हैं जो बल्लेबाज़ी में काफ़ी बेहतर योगदान दे सकते हैं.

ऑलराउंडर्स – शाहरुख खान और ओडियन स्मिथ

odean smith IPL 2022
odean smith IPL 2022

बतौर ऑलराउंडर पंजाब किंग्स की टीम के लिए तमिलनाडु से तअल्लुक़ रखने वाले युवा ऑलराउंडर शाहरुख खान और युवा कैरिबियाई ऑलराउंडर औडियन स्मिथ पहली पसंद होंगे. हालांकि इस टूर्नामेंट में शाहरुख ने अपने प्रदर्शन से उतना प्रभावित नहीं किया है लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनके बेहतरीन रिकॉर्ड को ज़ेहन में रखते हुए पंजाब किंग्स मैनेजमेंट एक और मौका दे सकता है.

इसके अलावा वेस्टइंडीज़ के युवा ऑलराउंडर ओडियन स्मिथ इस टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले, दोनों से काफ़ी हद तक बेहतरीन फ़ॉर्म में नज़र आए हैं. एक मैच में उन्होंने अकेले ही 4 विकेट चटका कर टीम को आगे पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. इस लिहाज़ से उनका भी प्लेइंग इलेवन में चुना जाना तय है.

गेंदबाज़ – कगिसो रबाडा, वैभव अरोड़ा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह

KAGISO RABADA PBKS

पंजाब किंग्स के गेंदबाज़ी लाइन-अप की बात करें तो टीम के पास सीनियर दक्षिण अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा मौजूद हैं जिनका अनुभव टीम के काफ़ी आ सकता है. इसके अलावा इसी पेस अटैक में टीम के पास युवा तेज़ गेंदबाज़ वैभव अरोड़ा के साथ अर्शदीप सिंह भी मौजूद हैं जो गेंदबाज़ी लाइन-अप को मजबूती देते हुए नज़र आते हैं.

वहीं एक स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर टीम मैनेजमेंट और कप्तान मयंक अग्रवाल युवा भारतीय स्पिनर राहुल चाहर को मौका दे सकते हैं. पंजाब की टीम के लिए दिल्ली के खिलाफ़ इस मैच में जीत दर्ज करना बेहद ज़रूर है. अगर वो इस मैच में हारती है उसके लिए आगे की राह धीरे धीरे मुश्किल होती हुई दिखाई दे सकती है.

ALSO READ: IPL 2022 Points Tables: 31वें मैच के बाद साफ़ हुआ आईपीएल प्लेऑफ का समीकरण, पक्की हुई इन 4 टीमों की जगह!

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

rcb against pbks

शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), लियाम लिविंगस्टन, जॉनी बैयरस्टो, ओडियन स्मिथ, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), कगिसो रबाडा, शाहरुख खान, वैभव अरोड़ा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह

ALSO READ: IPL 2022 Purple Cap Update: पर्पल कैप के नजदीक पहुंचा ये विदेशी गेंदबाज, लेकिन भारतीय गेंदबाजों का टॉप 3 में दबदबा अभी भी कायम

IPL 2022 Match 28 PBKSvsSRH Predicted XI: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इन 2 बड़े बदलाव के साथ उतरेगी पंजाब किंग्स, पहली बार इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

PUNJAB KINGS BEST PLAYING XI

आईपीएल 2022 का 28वाँ मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रविवार, 17 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे से पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले टूर्नामेंट में दोनों टीमों की स्थिति के बारे में बात करें तो कोई ज़्यादा फ़र्क़ नज़र नहीं आता.

दोनों ही टीमों ने 5 मैच खेल कर अपने 3-3 मैच जीते हैं वहीं 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन नेट रन रेट की वजह से पंजाब की टीम टॉप 4 में चौथे नंबर पर मौजूद है तो वहीं हैदराबाद की टीम फ़िलहाल दिल्ली और बैंगलोर के मैच का नतीजा आने से पहले तक 7वें नंबर पर मौजूद हैं. इस लिहाज़ से दोनों ही टीम इस मैच में अपनी मजबूत प्लेइंग इलेवन उतारना चाहेंगी. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम ज़िक्र करेंगे पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में.

सलामी बल्लेबाज़ – मयंक अग्रवाल (कप्तान) और शिखर धवन

मयंक अग्रवाल

सलामी बल्लेबाज़ी के लिए पंजाब किंग्स की टीम बिना किसी शक शुब्हात के कप्तान मयंक अग्रवाल और सीनियर सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन की जोड़ी के साथ ही जाना चाहेगी. ज़ाहिर है कि दोनों ही बल्लेबाज़ काफ़ी शानदार फ़ॉर्म में हैं और पंजाब को एक बेहतरीन शुरुआत दिला सकते हैं.

पिछले मैच में भी पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी कर मयंक और धवन की जोड़ी ने टीम को एक अच्छी और मजबूत शुरुआत दिलाई थी. इस लिहाज़ से हैदराबाद के खिलाफ़ होने वाले मैच में भी टीम को इन दोनों से काफ़ी उम्मीदें होंगी.

मध्यक्रम – जॉनी बैयरस्टो, लियाम लिविंगस्टन और जितेश शर्मा

livingstone

मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी करने के लिए पंजाब के पास सीनियर इंग्लिश बल्लेबाज़ जॉनी बैयरस्टो मौजूद हैं जो तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर, दोनों के बीच एक मजबूत स्तंभ का काम कर सकते हैं.

इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए भी टीम के पास एक और शानदार इंग्लिश बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टन हैं जो इस टूर्नामेंट में काफ़ी बेहतरीन फ़ॉर्म में नज़र आए हैं. इसके अलावा पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए टीम मैनेजमेंट युवा बल्लेबाज़ जितेश शर्मा को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकता है.

ऑलराउंडर्स – शाहरुख खान और ओडियन स्मिथ

शाहरुख़ खान

बतौर ऑलराउंडर पंजाब किंग्स टीम मैनेजमेंट और कप्तान मयंक अग्रवाल तमिलनाडु से तअल्लुक़ रखने वाले युवा ऑलराउंडर शाहरुख खान को यक़ीनी तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहेंगे. उनके पास गेंद और बल्ले, दोनों तरह से बेहतरीन क्रिकेट डिलीवर करने की अच्छी खासी क्षमता है.

इसके अलावा दूसरे ऑलराउंडर के तौर पर टीम के पास कैरिबियाई ऑलराउंडर ओडियन स्मिथ मौजूद हैं जिन्होंने पिछले मैच में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए अपने 1 ही ओवर में 3 विकेट चटकाए थे और पूरे मैच में कुल 4 विकेट अपने नाम किए थे. इस लिहाज़ से उनका भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना तय है.

ALSO READ:DC vs RCB: ‘मै आईपीएल के लिए नहीं अपने देश के लिए अच्छा करना चाहता हूँ’ ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ लेते हुए दिनेश कार्तिक ने जाहिर की अंतिम इच्छा

गेंदबाज़ – कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और वैभव अरोड़ा

KAGISO RABADA PBKS

पंजाब किंग्स के पास गेंदबाज़ी आक्रमण में कगिसो रबाडा के अनुभव के साथ-साथ युवा गेंदबाज़ भी मौजूद हैं जो अहम मौकों पर विकेट हासिल कर टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. रबाडा की अगुवाई वाले पेस अटैक की बात करें तो 2 युवा तेज़ गेंदबाज़ उनका साथ दे सकते हैं.

इन 2 तेज़ गेंदबाज़ों में अर्शदीप सिंह और वैभव अरोड़ा के नाम हैं, जिनकी गेंदबाज़ी पर टीम भरोसा कर सकती है. अरोड़ा ने अभी तक काफ़ी हद तक बेहतर गेंदबाज़ी की है. इसके अलावा राहुल चाहर को भी प्लेइंग इलेवन में बतौर स्पेशलिस्ट स्पिनर जगह मिल सकती है.

ALSO READ: DC vs RCB: जीत से गदगद फाफ डु प्लेसिस ने ग्लेन मैक्सवेल को किनारे कर इन 2 खिलाड़ियों को बताया जीत का असली हीरो

IPL 2022, PURPLE CAP: 23 मैच के बाद भी पर्पल कैप की रेस में इन भारतीय खिलाड़ियों का है दबदबा, इनके सामने आने से भी डरते हैं बल्लेबाज

PURPLE CAP

कल पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2022 का एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, लेकिन अंत में पंजाब किंग्स ने अपने शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हरा दिया. मुंबई इंडियंस की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा के बाद तिलक वर्मा और बेबी एबी ने कुछ अच्छे शॉट लगा मुंबई इंडियंस के जीत की उम्मीद को बनाये रखा, लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद कोई दूसरा बल्लेबाज मैदान पर टिक नहीं सका और मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में सिर्फ 186 रन ही बना सकी.

पर्पल कैप की रेस में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा

सबसे ज़्यादा विकेट
Player Mat Inns Overs Mdns Runs Wkts BBI Ave Econ SR 4 5
युज़वेंद्र चहल 4 4 16.0 0 104 11 4/41 9.45 6.50 8.7 1 0
(राजस्थान रॉयल्स)
कुलदीप यादव 4 4 15.4 0 116 10 4/35 11.60 7.40 9.4 1 0
(दिल्ली कैपिटल्स)
उमेश यादव 5 5 20.0 1 132 10 4/23 13.20 6.60 12.0 1 0
(केकेआर)
वनिंदु हसारांगा 5 19.0 0 155 10 4/20 15.50 8.15 11.4 1 0
(आरसीबी)
टी नटराजन 4 4 16.0 0 133 8 2/26 16.62 8.31 12.0 0 0
(हैदराबाद)

अगर इस मैच के बाद पर्पल कैप की रेस के समीकरण और टॉप 5 गेंदबाज़ों के बारे में बात करें तो कोई भी खासा बदलाव नहीं आया है. हां लेकिन बैंगलोर के लिए खेलने वाले श्रीलंका के युवा स्पिनर वनिंदु हसारांगा ने अपने विकेट्स के आँकड़े में ज़रूर इज़ाफ़ा किया है.

इस मैच में 2 विकेट चटकाने के बाद अब उनके नाम कुल 10 विकेट हो चुके हैं और वो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर बने हुए हैं. इसके अलावा पहले नंबर पर इस लिस्ट में सबसे ज़्यादा 11 विकेट्स के साझ राजस्थान के लिए खेलने वाले सीनियर भारतीय लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल बने हुए हैं.

ALSO READ: IPL 2022: ‘मै अपनी तारीफ नहीं कर रहा, लेकिन टीम इंडिया का बेस्ट फिनिशर बन सकता हूँ और धोनी जैसा कप्तान भी हूँ’

पर्पल कैप की रेस में जल्द हो सकती है इस भारतीय खिलाड़ी की एंट्री

mahesh_theekshana

दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले  कानपुर के भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव 10 विकेट के आँकड़े के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव भी 10 विकेट के ही साथ तीसरे नंबर पर बने हुए हैं.

आखिर में पर्पल कैप के दावेदारों की सूची में पांचवें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन 8 विकेट्स के साथ बने हुए हैं. गौरतलब है कि चेन्नई और बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में श्रीलंका के युवा स्पिनर महेश तीक्षणा ने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट चटकाए हैं और वो भी जल्द ही पर्पल कैप की दावेदारी में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं.

ALSO READ: IPL 2022: ORANGE CAP: शिखर धवन ने ऑरेंज कैप की रेस में लगाई लंबी छलांग, अब इस खिलाड़ी के सिर पर है ये कैप