इन 3 खिलाड़ियों पर दांव लगा कर गौतम गंभीर से हुई चूक, IPL 2023 में लखनऊ करेगी सबसे पहले रिलीज!
इन 3 खिलाड़ियों पर दांव लगा कर गौतम गंभीर से हुई चूक, IPL 2023 में लखनऊ करेगी सबसे पहले रिलीज!

आईपीएल 2022 का 42वाँ मैच पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार, 29 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से खेला गया. इस मैच में पंजाब की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुक़सान पर 153 रनों का स्कोर बनाया.

लखनऊ सुपर जायंट्स

दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम पूरे 20 ओवर में 8 विकेट के नुक़सान पर 133 रन ही बना सकी और 20 रन की हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में लखनऊ की जीत के साथ ही कुल 7 रिकॉर्ड्स बने तो वहीं कगिसो रबाडा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए इतिहास रच दिया.

 

मैच में दर्ज हुए कुल 7 रिकॉर्ड, रबाडा ने ये कारनामा कर रचा इतिहास

1. टी20 क्रिकेट में रबाडा के ख़िलाफ़ डी कॉक की बल्लेबाज़

61 गेंदें

89 रन

एक बार भी आउट नहीं

स्ट्राइक रेट 145.90

2. आईपीएल 2022 में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल की अभी तक बल्लेबाज़ी.

बनाम मुंबई इंडियंस: बिना आउट हुए 206 रन (स्ट्राइक रेट 169)

बनाम अन्य टीमें: 24 पर 168 रन (स्ट्राइक रेट 122)

3. आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ये 8वीं अर्धशतकीय साझेदारी है. शुरुआती मैच में गुजरात के ख़िलाफ़ आयुष बदौनी और दीपक हुड्डा ने मिल कर 87 रन जोड़े थे.

4. पंजाब के ख़िलाफ़ मैच में लखनऊ ने पांच विकेट सबसे तेज़ी से गंवाए. 98 रन पर टीम का केवल 1 विकेट था. वहीं अगले 13 रन के अंदर 111 के स्कोर तक लखनऊ अपने 6 विकेट गंवा चुकी था. इससे पहले अभी भी ये रिकॉर्ड कोलकाता के नाम है जब उसने शारजाह में दिल्ली के ख़िलाफ़ 123 रन पर पहले विकेट के बाद अपने 6 विकेट 130 रन के स्कोर तक ही खो दिए थे.

5. आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा बार पारी में 4 या उससे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़.

8 एस नरेन

7 एल मलिंगा

5 अमित मिश्रा/के रबाडा

6. आईपीएल 2022 में 7 से 15 ओवरों के बीच लखनऊ के स्पिनरों का प्रदर्शन

ओवर:  56 (अधिकांश)

विकेट: 16 (संयुक्त-सबसे)

औसत: 23.19 (सबसे कम)

ईआर: 6.63 (सबसे कम)

7. आईपीएल 2022 में रवि बिश्नोई का गेंदबाज़ी करते हुए इकॉनोमी रेट

पहले 5 मैच: 6.90

पिछले 4 मैच: 9.93

ALSO READ:मोहम्मद कैफ ने चुनी IPL की अब तक बेस्ट प्लेइंग XI, रोहित या विराट नहीं इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

Published on April 30, 2022 12:36 am