दिनेश कार्तिक

DC vs RCB: आईपीएल में शनिवार को आरसीबी ने दिनेश कार्तिक की ताबड़तोड़ पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को 16 रनों से मात दी. इस मैच में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी टीम की शरुआत बेहद खराब रही और टीम के शरुआती 5 विकेट सिर्फ 92 रनों के स्कोर पर गिर गए थे. इसके बाद निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए दिनेश कार्तिक ने 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को 189 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. अपनी इस विष्फोटक पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से भी नवाज़ा गया.

दिनेश कार्तिक की आंधी में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स

दिनेश कार्तिक

इस मैच की बात करें, तो दिनेश कार्तिक उस समय बल्लेबाजी के लिए उतरे जब आधी टीम सिर्फ 92 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी. एक समय लग रहा था कि अरसीबी बड़ी मुश्किल से 150 रनों के लक्ष्य तक पहुंच सकेगी. लेकिन कार्तिक ने शरुआत से ही बड़े बड़े शॉट्स खेलने शरू किये और सिर्फ 34 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 66 रनों की ज़बरदस्त पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 200 का रहा. दिनेश कार्तिक की इस विष्फोटक पारी की वजह से ही अरसीबी 189 रनों के लक्ष्य तक पहुंच सकी और इसी वजह से उन्हें उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

ALSO READ:LSG vs MI: ‘ला तू पैसा वापस कर मेरा’ अंबानी के 15 करोड़ बर्बाद करने पर ईशान किशन का जमकर उड़ा मजाक, देखें मीम्स का भण्डार

भारतीय टीम में वापसी करना चाहते हैं दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक

दिल्ली के खिलाफ मैच विन्निंग पारी खेलने के बाद दिनेश कार्तिक ने बताया कि वो भारतीय टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. मैच के बाद उन्होंने कहा कि,

मेरा लक्ष्य है कि मैं अपने देश के लिए कुछ अच्छा करूं. भारतीय टीम के लिए खेलना मेरा प्रमुख लक्ष्य है. मैं वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहा हूं. मैं भारतीय टीम का हिस्सा बनने के लिए सब कुछ करने की कोशिश कर रहा हूं.”

अपने खेल के दौरान आपको अच्छे गेंदबाज़ों को सम्मान देना होता है. मैं कुलदीप का सम्मान करता हूं क्योंकि वह अच्छी गेंदबाजी करते हैं. जब आप डेथ पर बैटिंग कर रहे होते हैं, तो आप हिट करते हुए गेंद के नीचे और ज्यादा आने की कोशिश करते हैं. शाहबाज़ बहुत ही बढ़िया खिलाड़ी है. वह लंबे शॉट लगाने में सक्षम हैं. मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में वह कुछ अनोखा करने वाले हैं. यही चीज मुझे उनके बारे में पसंद है.”

ALSO READ:IPL 2022: MI vs LSG: छठवे मैच में ही रोहित शर्मा ने तोड़ा मुंबई इंडियंस का सपना, शर्मनाक हार के बाद क्या होगा प्लेऑफ का रास्ता

Published on April 17, 2022 7:19 am