Placeholder canvas

IPL 2022:’उसने कहा मैं ओपनिंग करूँगा, तो मैं चार नंबर पर आ गया, फिर भी वह फ्लॉप .. जॉनी बेयरस्टो पर बोले मयंक अग्रवाल

इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 15वें सीजन का 48वां मैच गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को पंजाब किंग्स ने जीता। पंजाब की टीम ने आईपीएल की अंकतालिका में नंबर एक पर विराजमान गुजरात टाइटन्स को 8 विकेट से हरा दिया। 

इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, पंजाब किंग्स ने गुजरात पर शुरुआत से ही लगाम लगा रखी थी। टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बना सकी। पंजाब के सामने जीत के लिए 144 रन का टारगेट था, जिसे 16 ओवर में टीम ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

मयंक अग्रवाल जारी रखना चाहते हैं जीत का सिलसिला 

मयंक अग्रवाल

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में मयंक अग्रवाल ने कहा,

“हम कुछ (जीत) हासिल करना चाहते हैं, कुछ जीत बैक-टू-बैक प्राप्त करने से बेहतर समय नहीं है। हम जॉनी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अच्छी ओपनिंग की है। मैंने कहा, ‘ठीक है, मैं चार पर बल्लेबाजी करूंगा, मैं चार पर पारी की शुरुआत करूंगा’। लिवी के साथ यह स्पष्ट था, शिखर बल्लेबाजी करने के लिए और लिवी बाहर जाकर जिस तरह से खेलना चाहता है, खेल सकता है। जिस तरह से उन्होंने खेला वह अच्छा था, जल्दी स्कोर प्राप्त कर लिया। 

ALSO READ:IPL 2022 PBKSvsGT: 6,6,6,2,4,4 लियाम लिविंगस्टोन नाम का आया तूफ़ान, 1 ही ओवर में ठोके 28 रन, दिलाई सबसे बड़ी जीत

शानदार गेंदबाजी ने दिलाई मदद

IPL 202 PBKSvsGT Stats: पंजाब की जबरदस्त जीत के बाद मैच में बने कुल 7 बड़े रिकार्ड्स, लियाम लिविंगस्टोन ने रच दिया इतिहास

 

मयंक अग्रवाल ने आगे बात करते हुए बताया कि अच्छी गेंदबाजी से उन्हे मैच जीतने में आसानी हुई। उन्होंने कहा,

“जब हम उस स्थिति में पहुंचे, तो दो अंक लगभग स्पष्ट हैं, अगर हम इसे जल्द से जल्द स्कोर कर सकते हैं, तो हम नेट रन-रेट में भी सुधार कर सकते हैं। मुझे लगा कि हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की, हमने शुरुआती विकेट हासिल किए और उन्हें बीच में ही चोक कर दिया। इससे हमें वास्तव में उन्हें नीचे स्कोर तक सीमित रखने में मदद मिली। शिखर और भानु की साझेदारी हमारे लिए अहम थी।”

ALSO READ:IPL 202 PBKSvsGT Stats: पंजाब की जबरदस्त जीत के बाद मैच में बने कुल 7 बड़े रिकार्ड्स, लियाम लिविंगस्टोन ने रच दिया इतिहास