PURPLE CAP

पर्पल कैप (PURPLE CAP) UPDATED LIST: आईपीएल 2021 का 31वाँ मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला गया. इस मैच में लखनऊ की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया, जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुक़सान पर 181 रन बनाए.

इसके बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम कुल 20 ओवरों में 8  विकेट के नुक़सान पर 163 रन ही बना सकी और उसे 18 रनों की हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में गेंदबाज़ों के प्रदर्शन के बाद टूर्नामेंट में पर्पल कैप की रेस के समीकरण भी बदल चुके हैं. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम नज़र डालेंगे पर्पल कैप के टॉप 5 में इन्हीं बदले हुए समीकरणों पर.

वनिंदु हसारांगा ने पर्पल कैप लिस्ट में की एंट्री

Hasaranga

पर्पल कैप की रेस में लखनऊ-बैंगलोर मैच का कोई खासा असर देखने को नहीं मिला है. हाँ लेकिन इतना ज़रूर कह सकते हैं लिस्ट में इससे पहले पांचवें नंबर पर काबिज़ वनिंदु हसारांगा इस मैच के बाद बेहतर औसत होने के चलते आवेश खान से एक स्थान ऊपर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं वहीं आवेश खान अब टॉप 5 में आखिरी नंबर पर पहुंच चुके हैं.

इसके अलावा इस लिस्ट में पहले नंबर पर अभी भी राजस्थान के लिए खेलने वाले सीनियर भारतीय लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल बने हुए हैं. चहल ने अभी तक टूर्नामेंट के 6 मैचों की 6 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए कुल 17 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उनका गेंदबाज़ी औसत भी 10.35 का रहा है जो कि काफ़ी अच्छा आँका जाता है.

टी नटराजन और कुलदीप अपने-अपने स्थान पर बरकरार

कुलदीप यादव IPL 2022

वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के 30 वर्षीय यॉर्कर स्पेशलिस्ट तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन कुल 12 विकेट के साथ पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. नटराजन ने अभी तक 6 मैचों में 6 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 17.33 के गेंदबाज़ी औसत से कुल 12 विकेट चटकाए हैं. इस लिस्ट में उनसे ऊपर केवल चहल ही हैं.

इस लिस्ट में तीसरे नंबर का ज़िक्र करें तो इस पोज़ीशन पर दिल्ली के स्पिनर कुलदीप यादव बने हुए हैं. कुलदीप ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 5 मैच इस टूर्नामेंट में खेले हैं. इन 5 मैचों की 5 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 14.72 के गेंदबाज़ी औसत के साथ कुल 11 विकेट चटकाए हैं.

ALSO READ: IPL 2022 Points Tables: 31वें मैच के बाद साफ़ हुआ आईपीएल प्लेऑफ का समीकरण, पक्की हुई इन 4 टीमों की जगह!

पर्पल कैप प्वॉइंट्स टेबल

सबसे ज़्यादा विकेट
Player Mat Inns Overs Mdns Runs Wkts BBI Ave Econ SR 4 5
युज़वेंद्र चहल 6 6 24.0 0 176 17 5/40 10.35 7.33 8.4 1 1
(राजस्थान रॉयल्स)
टी नटराजन 6 6 24.0 0 208 12 3/37 17.33 8.66 12.0 0 0
(सनराइजर्स हैदराबाद)
कुलदीप यादव 5 5 19.4 0 162 11 4/35 14.72 8.23 10.7 1 0
(दिल्ली कैपिटल्स)
वनिंदु हसारांगा 7 7 25.0 0 215 11 4/20 19.54 8.60 13.6 1 0
(रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
आवेश खान 7 7 26.4 0 221 11 4/24 20.09 8.28 14.5 1 0
(लखनऊ सुपर जायंट्स)

ALSO READ: IPL 2022 VIDEO: मार्कस स्टॉयनिस ने पार की सारी हदें, आउट होने के बाद हेजलवुड को दी गंदी गाली, देखें वीडियो

Published on April 20, 2022 9:55 am