मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल

IPL 2022 के 42वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 20 रन से हरा दिया है। पंजाब किंग्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 153 रन बनाए हैं। इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 133 रन ही बना सकी। 

मयंक अग्रवाल का फिर नही चला बल्ला

मयंक अग्रवाल

 

पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल एक बार फिर अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। वही, बाकी खिलाड़ी भी कुछ खास नही कर सके। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने कहा,

“मुझे लगता है कि हम विकेट गंवाते रहे। हमारे पास ऐसे बल्लेबाज थे जो सेट थे और हम आउट होते रहे। हमारे काफी सारे सॉफ्ट डिसमिसल रहे। यह निराशाजनक है और हमें सच्चाई का सामना करना होगा। हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और हम बल्ले से ठीक स्कोर नही बना सके। नई गेंद कुछ कर रही थी, चारों ओर सीम कर रही थी और कुछ उछाल थी, यह एक महत्वपूर्ण अवधि थी और उसके बाद बल्लेबाजी करना बेहतर हुआ। हम काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और गेंदबाजी इकाई के तौर पर काफी सही चीजें कर रहे हैं। अर्शदीप ने कदम बढ़ाया है, राहुल को विकेट मिले हैं और केजी बड़े खिलाड़ी होने के नाते हमेशा आगे बढ़ रहे हैं और हमें महत्वपूर्ण विकेट दिला रहे हैं।”

ALSO READ:IPL 2022: भले ही पॉइंट टेबल में टॉप पर है गुजरात टाइटंस, उनके ही ये 3 खिलाड़ी तोड़ सकते है ट्रॉफी का सपना

पंजाब ने की थी अच्छी गेंदबाजी

IPL 2022: 'मुझसे कही भी बॉलिंग करा लो, 'शुरुआत में, मध्य में और अंत में', 4 विकेट लेने के बाद दहाड़े रबाडा

 

पंजाब के लिए कप्तान मंयक अग्रवाल ने 25 रन बनाए। धवन 5 रन बनाकर आउट हुए। राजपक्षे 9 और लिविंगस्टान 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लखनऊ ने बीच में 13 रन के अंदर पांच विकेट गंवाये, जिससे क्विंटन डिकॉक (37 गेंदों पर 46 रन, चार चौके, दो छक्के) और दीपक हुड्डा (28 गेंदों पर 34 रन, एक चौका, दो छक्के) के बीच दूसरे विकेट के लिये 85 रन की साझेदारी से सजा मंच बिखर गया। 

रबाडा ने 38 रन देकर चार विकेट लिये। लेग स्पिनर राहुल चहर (30 रन देकर दो) और तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (18 रन देकर एक) ने उनका अच्छा साथ दिया। अर्शदीप सिंह (चार ओवर 23 रन) और ऋषि धवन (दो ओवर 13 रन) ने भी कसी गेंदबाजी की। कप्तान राहुल 6 रन बनाकर आउट हुए थे। हुड्डा 34 और डिकाक 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे। क्रुणाल 7 रन बना सके।

ALSO READ:IPL 2022 LSGvsPBKS Stats: लखनऊ की जीत के साथ मैच में बने कुल 7 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, रबाडा ने रच दिया इतिहास

Published on April 30, 2022 8:13 am