Placeholder canvas

हम यहां T20 World Cup जीतने नहीं आए हैं, शाकिब अल हसन के इस बयान पर निकल पड़ी हंसी

rahul dravid and shakib al hasan

इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए सारी टीम एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. इस वक्त टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बनाने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 में भारत का प्रदर्शन बेहद ही शानदार है, जिन्हें 3 नवंबर को बांग्लादेश के साथ मुकाबला खेलना है.

उससे पहले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने एक ऐसा बयान दिया है जिस वजह से उनकी काफी आलोचना की जा रही है और टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी इस पर बहुत बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

शाकिब अल हसन ने दिया यह बयान

टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 के बीच बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन से भारत के खिलाफ मैच से पहले चर्चा की गई तो उन्होंने यह साफ तौर पर कहा कि हम यहां टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीतने नहीं आए हैं और टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार है, तो ऐसे में अगर हम उनको हराते हैं तो यह एक बहुत बड़ा उलटफेर होगा जहां शाकिब अल हसन के इस बयान ने सोशल मीडिया पर एक अलग ही चर्चा शुरू कर दी हैं.

राहुल द्रविड़ ने की यह प्रतिक्रिया

टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बीच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन द्वारा दिए गए बयान को लेकर जब टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ से चर्चा की गई तो प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पहले वह हंसने लगे और उन्होंने फिर कहा कि

“हमें जीतने के लिए अच्छा खेल दिखाना होगा. मुझे लगता है कि हम उनकी काफी इज्जत करते हैं और वह काफी अच्छी टीम है. मुझे लगता है इस वर्ल्डकप ने हमें सिखाया है कि टी-20 फॉर्मेट में आप किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते हैं.”

T20 क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है

टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में इस वक्त भारत का प्रदर्शन बेहद ही शानदार चल रहा है जहां कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि टी-20 फॉर्मेट काफी छोटा फॉर्मेट होता है जिसमें कई बार जीत- हार का अंतर 12 से 15 रनों का रह जाता है और अगर आप देखेंगे तो यह 2 गेंद पर बड़े शॉट की बात होती है.

इसके अलावा राहुल द्रविड़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए मुकाबले पर चर्चा की जिसमें भारत को हार मिली. उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हमने अच्छी फाइट दी थी. कुछ गलतियों के कारण यह मुकाबला हमारे हाथ से निकल गया.

टी20 वर्ल्ड कप के साथ ही खत्म है इस युवा भारतीय खिलाड़ी का करियर, रोहित शर्मा नहीं देंगे खेलने का मौका

ROHIT SHARMA

T20 वर्ल्ड कप मैच समय टीम इंडिया काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है। टूर्नामेंट में 4 मैच खेल चुकी टीम इंडिया को सिर्फ एक मैच में ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, बाकी तीन मैचों में टीम इंडिया ने धुआंधार प्रदर्शन करते हुए जीत को अपने नाम किया है, लेकिन भारतीय टीम में अभी भी एक खिलाड़ी ऐसा मौजूद है। जिसे अभी तक रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक भी बार मौका नहीं दिया है।

मौके की तलाश में भटक रहा है यह खिलाड़ी

टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप 2022 अभी तक कुल 4 मुकाबले खेले हैं। लेकिन इन चारों ही मुकाबलों में हर्षल पटेल को एक बार भी रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने मौका नहीं दिया है। यह खिलाड़ी लगातार प्लेइंग इलेवन अपनी जगह बनाने के लिए तरस रहा है, लेकिन इस खिलाड़ी की लगातार अनदेखी की जा रही है।

टीम इंडिया को जिताने का रखते हैं दम

पिछले 1 साल में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट ने जिन खिलाड़ियों को T20 वर्ल्ड कप में जगह दी है। उसमें हर्षल पटेल का नाम सबसे आगे आता है। उन्होंने कई बार टीम के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करके टीम को जीत की चोटी तक पहुंचाया है। लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप में अब कोच और कप्तान दोनों ही इस खिलाड़ी की अनदेखी कर रहे हैं।

आपको बता दें कि यह खिलाड़ी पारी की शुरुआत और मिडिल ऑर्डर में काफी अच्छी गेंदबाजी करते हैं और ज्यादा रन भी नहीं देते हैं।

Read More : बदलाव के मूड में हैं चयनकर्ता, इन 2 खिलाड़ियों की टी20 विश्व कप के बाद होगी टीम इंडिया से छुट्टी

T20 क्रिकेट का सबसे बड़ा मैच विनर रहा है यह खिलाड़ी

T20 क्रिकेट में हर्षल पटेल अपनी कातिलाना गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह सिर्फ 4 ओवर में ही हार और जीत के अंतर को तय कर लेते हैं जब यह खिलाड़ी अपनी लय में होता है तो किसी भी बल्लेबाज की धज्जियां उड़ाने का दम रखता है। इतना ही नहीं उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए 23 टी20 मैचों में 26 विकेट चटकाने का काम किया है।

Read More : 31 साल की उम्र में भी डेब्यू का इंतजार कर रहा ये भारतीय खिलाड़ी, टीम इंडिया में जगह मिलने के बाद भी नही मिला खेलने का मौका

“उसने बुमराह की कमी नहीं खलने दी” राहुल द्रविड़ हुए इस भारतीय गेंदबाज के फैन, बताया भविष्य का सुपरस्टार

RAHUL DRAVID PRESS

राहुल द्रविड़: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने पहला मैच पाक टीम के खिलाफ अंतिम गेंद पर जीता। तो दूसरे मैच में 56 रन से जीत मिली, लेकिन इसके बाद दक्षिण अफ्रीका से हार का मुंह देखना पड़ा। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने एक स्टार भारतीय तेंज गेंदबाज की जमकर तारीफ की है। उन्होंने न सिर्फ खिलाड़ी को तारीफ की बल्कि खिलाड़ी के भविष्य को हुई काफी उज्जवल बताया है।

राहुल द्रविड़, बुमराह और अर्शदीप सिंह के विषय में कह दी बड़ी बात

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ( Rahul Dravid) ने अर्शदीप सिंह की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा

“देखो, यह हमारे खेल का एक क्षेत्र है, जिसे हम बेहतर बनाने के लिए देखना चाहते हैं। जाहिर है कि जसप्रीत बुमराह हमारे उन खिलाड़ियों में से एक थे, जिन्हें उन दो ओवरों में गेंदबाजी करने के लिए आगे बढ़ाया जाता था। वास्तव में पिछले कुछ महीनों में युवा अर्शदीप सिंह ने जिस तरह से विकास किया है, उसे देखकर हमें खुशी होती है”।

Also Read : ICC T20 WC 2022 Point Table: टी20 विश्व कप 2022 के 33 मैचों बाद फाइनल हुईं सेमीफाइनल की टीमें, जानिए कौन सी 8 टीमें होंगी बाहर

अर्शदीप सिंह ने डेथ ओवर में नहीं खलने दी कमीं : राहुल द्रविड़

भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने आगे अपनी बातचीत में कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट में युवा खिलाड़ी अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का विकास कुछ ऐसा रहा है, जोकि टीम इंडिया और उनके लिए काफी खुशी की बात है। टीम इंडिया की बुमराह की गैरमौजूदगी में डेथ ओवर्स की समस्याओं को दूर करने में अर्शदीप काफी अच्छे रहे हैं।

राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह हमेशा से ही डेथ ओवर्स में खतरनाक गेंदबाजी करते आए हैं। अब टी20 वर्ल्ड कप में अर्शदीप सिंह ने उनकी कमी नहीं खलने दी है। अर्शदीप सिंह ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 7.83 की इकॉनोमी से सात विकेट लेकर पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नई गेंद से शानदार गेंदबाजी की है।

राहुल द्रविड़ की हिट लिस्ट में अर्शदीप सिंह का नाम

आगे अपनी बातचीत में राहुल द्रविड़ ने कहा कि

“अगर आप मुझसे नवंबर में पूछते जब मैंने पहली बार पदभार संभाला था और मेरे दिमाग में गेंदबाजों की एक सूची थी। तो निश्चित रूप से अर्शदीप सिंह उनमें से एक थे। उनके पास एक अच्छा आईपीएल था। लेकिन उसके बाद उन्होंने जिस तरह टीम में प्रवेश किया है और वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है”।

Also Read : IND vs BAN: करो या मरो मैच से पहले भारत के लिए आई बेहद बुरी खबर, बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेल पायेगा ये खिलाड़ी

IND vs PAK: 10वें ओवर में ड्रिंक्स लेकर मैदान में पहुंचे थे राहुल द्रविड़, फिर विराट से कही ये बात और पलट गई पूरी बाजी

RAHUL DRAVID IND VS PAK

राहुल द्रविड़: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 ( ICC T20 World Cup 2022) का सबसे रोमांचक मैच भारत बनाम पाकिस्तान ( IND VS PAK) इस टूर्नामेंट में रोमांच के कारण चर्चा में बना रहेगा। इस रोमांचक मैच में विराट कोहली के 82 रनों की गवाही मैदान में मौजूद 90 हजार से ज्यादा दर्शक और अनगिनत क्रिकेट प्रेमी लंबे वक्त तक देते रहेंगे, लेकिन यहां हम बात विराट कोहली की इस पारी में पीछे से अहम रोल निभाने वाले राहुल द्रविड़ के बारे में कर रहे हैं।

मेलबर्न में रविवार 23 अक्टूबर को कोच राहुल द्रविड़ भारतीय पारी के आधे ओवर होने के बाद क्रीज पर आए थे और उनके जाते ही हार्दिक और विराट ने मिलकर पारी ही बदल दी थी।

राहुल द्रविड़ की सलाह आई खिलाड़ी के काम

भारतीय क्रिकेट टीम जब लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी तब लगातार विकेट गिरने के कारण टीम इंडिया का रन रेट कम था, जिसके बाद हार्दिक पांड्या और विराट कोहली पारी को धीमे चलाकर आगे बढ़ रहे थे। पारी के आधे ओवर के खेल के बाद जब टीम इंडिया 10 ओवर में चार विकेट पर महज 45 रन पर थी और टीम को जीत के लिए 60 गेंदों पर 115 रन चाहिए थे।

मैच में 10 ओवर के हुए कुछ मिनट के लिए ड्रिंक्स ब्रेक के चलते मुख्य कोच राहुल द्रविड़ मैदान पर आए। राहुल द्रविड़ के हाथ में ड्रिंक्स की बोतल थी। राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली और हार्दिक पांड्या से बात की और दोनों को अंत तक टिके रहने की सलाह भी दी। राहुल द्रविड़ की ये सलाह टीम दोनों खिलाड़ियों के काफी काम आई। इस दबाव वाले मैच में फील्डिंग के दौरान भी राहुल द्रविड़ मैदान पर गए थे।

Also Read : टी20 विश्व कप में खूब चर्चा लूट रहा ये भारतीय क्रिकेटर, कभी पेट पालने के लिए साफ करता था टॉयलेट

मैच के बाद राहुल द्रविड़ ने कोहली को लगाया गले

राहुल द्रविड़ यूं तो काफी शांत स्वभाव के माने जाते हैं लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ मैच में जीत के बाद राहुल द्रविड़ काफी उत्साहित नजर आए थे। मैच के बाद राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को गले भी लगाया। राहुल द्रविड़, भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप में वह पहली बार टीम इंडिया कोचिंग दे रहे हैं।

याद दिला दें भारत बनाम पाकिस्तान मैच में टीम इंडिया एक समय पर 31 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। लेकिन फिर हार्दिक पांड्या और विराट कोहली ने 78 गेंदों में 113 रन की साझेदारी निभाई। आखिर के पांच ओवर्स में 60 रन बनाए।

16वें ओवर और 17वें ओवर में छह रन ही बने, जिसके बाद 18वें ओवर में कोहली ने गियर बदला और 18वें ओवर में 17 रन बनाए। अंतिम दो ओवर्स में 31 रन की तरकार थी। अंतिम 6 गेंद में 16 रन की बनाने थे, जिसके बाद अंतिम गेंद पर टीम इंडिया ने लक्ष्य हासिल किया।

Also Read : रोहित शर्मा के बचपन के कोच ने बताया टी20 में क्यों लगातार फेल हो रहे रोहित शर्मा, बार-बार दोहरा रहे हैं एक ही गलती

ICC ने शेयर किया ऐसा अनदेखा वीडियो, पाकिस्तान पर जीत के बाद पहली बार दिखा राहुल द्रविड़ का ऐसा रूप, देखें VIDEO

ICC ने शेयर किया ऐसा अनदेखा वीडियो, पाकिस्तान पर जीत के बाद पहली बार दिखा राहुल द्रविड़ का ऐसा रूप, देखें VIDEO

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए महा मुकाबले में टीम इंडिया की जीत ने कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भी कुछ ऐसा करने पर मजबूर कर दिया, जो आज से पहले लोगों ने कभी नहीं देखा था. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज कर दिया है.

अब टीम इंडिया ने पाकिस्तान से हर हिसाब बराबर कर लिया है, लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कोच राहुल द्रविड़ का रिएक्शन लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इससे पहले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) इस तरह के अंदाज में कभी नजर नहीं आए.

अलग अंदाज में नजर आए Rahul Dravid

हर मैच के दौरान पूरी तरह शांत नजर आने वाले कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में एक अलग अवतार में देखा गया. जैसे ही आखिरी गेंद पर रविचंद्रन अश्विन ने शॉर्ट लगाया और टीम इंडिया मैच जीती, उसके बाद कोच राहुल द्रविड़ भी भारत की जीत का जश्न मनाते दिखे.

खुशी के मारे वह अपने आप को काबू नहीं कर पाए और जमकर भारत की जीत का जश्न मनाएं, क्योंकि यह जीत भारत के लिए ऐतिहासिक थी.

खुशी से झूमने लगे फैंस

इस वक्त सोशल मीडिया पर आईसीसी की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी खुशी के पल को साझा करते नजर आ रहे हैं और इमोशनल वीडियो को देखकर हर कोई बेहद ही भावुक हो जाएगा, क्योंकि पाकिस्तान के साथ कोई भी मुकाबला टीम इंडिया के लिए आम नहीं होता है.

इस मुकाबले का टीम इंडिया के ऊपर कई सालों का बोझ था, जो उन्होंने अब अपने सिर से उतार दिया है. टीम इंडिया की जीत के बाद कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid), टीम के सभी खिलाड़ी और मैदान में मौजूद भारत के सभी फैंस खुशी से झूमने लगे.

ALSO READ: पाकिस्तान की हार के बाद जमकर टूटे टीवी, Virendra Sehwag ने मजे लेते हुए कहा- रिलैक्स पड़ोसी, देखें वीडियो

इन खिलाड़ियों ने दिलाई जीत

अगर इस मुकाबले की बात करे तो रोहित शर्मा और केएल राहुल ने बहुत जल्दी अपना विकेट गंवा दिया जिसके बाद सूर्यकुमार यादव से एक शानदार पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह भी आउट हो गए, जिसके बाद अक्षर पटेल का भी यही हाल था, लेकिन विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की साझेदारी ने टीम इंडिया को जीत का स्वाद चखाया. इस मुकाबले में अकेले विराट कोहली ने चौके-छक्के की बरसात की और टीम इंडिया को 160 के लक्ष्य तक पहुंचाया.

ALSO READ: IND vs PAK: हार के बाद मातम में डूबा पूरा पाकिस्तान,पाक दिग्गज चाहकर भी नही छुपा सके अपना दुःख, नहीं आई किसी को रातों में नींद

भारत-पाकिस्तान मैच के पहले टीम इंडिया की इस हरकत पर आगबबूला हुए सुनील गावस्कर, खुलेआम लगाई खिलाड़ियों को फटकार

भारत-पाकिस्तान मैच के पहले टीम इंडिया की इस हरकत पर आगबबूला हुए सुनील गावस्कर, खुलेआम लगाई खिलाड़ियों को फटकार

टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है, जहां 23 अक्टूबर को टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी. उससे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) टीम इंडिया की एक हरकत पर इतने भड़क चुके हैं कि अब उन्होंने टीम इंडिया को लेकर बहुत बड़ा बयान दे दिया है.

दरअसल पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम के सामने उतरने से पहले टीम इंडिया ने एक बहुत बड़ी गलती कर दी है, जिसे लेकर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) अपनी भड़ास निकालते नजर आ रहे हैं और उन्होंने जो कहा है वह इस वक्त चर्चा का विषय बन चुका है, जिसे टीम इंडिया के खिलाड़ियों को गंभीरता से लेना चाहिए.

टीम इंडिया की इस गलती पर भड़के सुनील गावस्कर

23 अक्टूबर को टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबला खेलना है, इससे पहले टीम इंडिया जमकर प्रैक्टिस करते नजर आ रही है, लेकिन टीम इंडिया ने पाकिस्तान के साथ मुकाबले से पहले ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन बुलाया था, जिसमें सभी खिलाड़ियों का हिस्सा लेना अनिवार्य नहीं होता है.

इसी बात पर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) भड़क गए और उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ मुकाबले से पहले हर खिलाड़ी को इस प्रैक्टिस सेशन का हिस्सा बनना चाहिए था, लेकिन कई स्टार खिलाड़ी गायब दिखे.

टीम मैनेजमेंट और कोच राहुल द्रविड़ से असहमत हैं सुनील गावस्कर

मीडिया से बात करते हुए सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बताया कि

“मैं इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं कि प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों का शामिल होना अनिवार्य नहीं होता.”

सुनील गावस्कर ने कहा

“मेलबर्न में आने से पहले आपका वार्म अप मैच धुल गया था फिर 1 दिन की छुट्टी के बाद आप अगले दिन अभ्यास नहीं करने का विकल्प चुनते हैं. दिन के अंत में जो अभ्यास के लिए नहीं आए वो मैच विनर बन सकते हैं.”

देखा जाए तो पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मुकाबला टीम इंडिया के लिए काफी अहम माना जा रहा है, जिसे लेकर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने यह बयान दिया है.

ALSO READ: IND vs PAK: पाकिस्तान पर हमेशा भारी पड़ता है ये भारतीय खिलाड़ी, अकेले ही एकतरफा बना सकता है मुकाबला

महा-मुकाबले को लेकर हो रही भविष्यवाणी

23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला होना है, इसके लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी कमर कस चुके हैं. वहीं इस मुकाबले को लेकर कई दिग्गज खिलाड़ी तरह-तरह की भविष्यवाणी कर चुके हैं, लेकिन किसकी भविष्यवाणी कितनी सच होती है यह तो कल ही पता चलेगा.

ALSO READ:  T20 World Cup में पहली बार खेलते नजर आएगा ये भारतीय खिलाड़ी, अकेले ही पाकिस्तान के नाक में कर देगा दम

रोहित शर्मा के बाद टी20 डेब्यू करने वाले ये 5 खिलाड़ी अब ले चुके हैं संन्यास, 2 तो अब बन चुके हैं कोच

रोहित शर्मा के बाद टी20 डेब्यू करने वाले ये 5 खिलाड़ी अब ले चुके हैं संन्यास, 2 तो अब बन चुके हैं कोच

टी20 इंटरनेशनल (T20I) में भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पदार्पण किए 15 वर्ष पूरे हो चुके हैं। अपने टी20 करियर का रोहित शर्मा के द्वारा पहला मैच 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में खेला गया था। T20I के दौरान सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में भी रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है।

दाएं हाथ के इस तूफानी बल्लेबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें, तो उनके द्वारा अब तक 136 मैच खेले गए हैं, जिनमें 32.32 के औसत के साथ वो 3,620 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले द्वारा धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 4 शतक और 28 अर्द्धशतक भी बनाए गए।

पिछले 15 सालों के दौरान भारत के लिए कई खिलाड़ियों द्वारा टी20 में डेब्यू किया गया और संन्यास लिया गया। लेकिन भारतीय टीम का अभिन्न हिस्सा रोहित शर्मा अभी भी बने हुए हैं। इस आर्टिकल के जरिए हम ऐसे पांच भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनके द्वारा रोहित शर्मा के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण किया गया, लेकिन अब वह क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

राहुल द्रविड़

मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ द्वारा अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान डेब्यू मैच रोहित के टी20 डेब्यु 4 सालों बाद खेला गया था। अगस्त 2011 में अपने टी20 करियर का एकमात्र मुकाबला द्रविड़ के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया।

उस मैच के दौरान दाएं हाथ के इस बल्लेबाज द्वारा 21 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्कों की सहायता से 31 रन बनाए जा सके, जिसके बाद उनके द्वारा टी20 से संन्यास ले लिया गया।

यूसुफ पठान

रोहित के डेब्यू के कुछ समय पश्चात ही ऑलराउंडर खिलाड़ी यूसुफ पठान द्वारा टी20 इंटरनेशनल में अपना पदार्पण किया गया। 24 सितंबर 2007 को टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के दौरान यूसुफ पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए अपना पहला टी20 मैच खेले। वहीं मार्च 2012 में अपने टी20 करियर का आखिरी मैच यूसुफ पठान दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेले थे।

अपने टी20 करियर के दौरान पठान 22 मैच खेलते हुए 18.15 की औसत की सहायता से 236 रन बनाने में कामयाब रहे, साथ ही गेंदबाजी के दौरान 13 विकेट भी चटकाए। फरवरी 2021 में यूसुफ पठान द्वारा क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी गई।

पार्थिव पटेल

विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें, तो वह सिर्फ दो मैचों का ही रहा था। अपना पहला T20I मैच पार्थिव वेस्टइंडीज के खिलाफ जून 2011 में खेले, जबकि अपने करियर का दूसरा और अंतिम मैच इंग्लैंड के विरुद्ध मैनचेस्टर में अगस्त 2011 में खेले थे।

2 टी20 मैचों के दौरान पार्थिव 36 रन बनाने में कामयाब रहे। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज द्वारा दिसंबर 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया गया।

Read Also:टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, भारत का सबसे बड़ा दुश्मन T20 WORLD CUP से हुआ बाहर

प्रवीण कुमार

फरवरी 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेलते हुए प्रवीण कुमार द्वारा अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पदार्पण किया गया था। दाएं हाथ के इस मध्यम गति के गेंदबाज द्वारा मार्च 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी टी20 मैच खेला गया।

प्रवीण अपने 10 मैचों के टी20 करियर के दौरान 24.12 की औसत से 8 विकेट बनाने में कामयाब रहे। अक्टूबर 2018 में प्रवीण के द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया गया था।

आशीष नेहरा

दिसंबर 2009 में श्रीलंका के खिलाफ इस पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा अपना पहला T20I मैच खेला गया था। बाएं हाथ का यह गेंदबाज अपने टी20 करियर के दौरान 27 मुकाबले खेलते हुए 22.29 की औसत की सहायता से 34 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहा।

आशीष नेहरा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर 2017 में अपना आखिरी टी20 मैच खेलने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

Read Also:-T20 World Cup 2022: नहीं थम रहा चोट का सिलसिला ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही अभ्यास के दौरान चोटिल हुआ ये खिलाड़ी, मुश्किल में कप्तान

IND vs SA: ‘सवाल पूछने से पहले जांच करो’ पत्रकार के भड़काउ सवाल पर COOL नजर आए राहुल द्रविड़ दिया ये मजेदार जवाब

IND vs SA: 'सवाल पूछने से पहले जांच करो', अक्षर पटेल से सिर्फ़ 1 ओवर करने के सवाल पर भड़के राहुल द्रविड़, दिया करारा जवाब

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आख़िरी टी-20 मैच में टीम इंडिया (Team India)को 49 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस बड़ी हार का बड़ा कारण खराब गेंदबाजी रही। इस मैच में भारत के लिए फॉर्म में चल रहे स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल (Axar Patel) को सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी दी गई।

वहीं इस हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार ने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से अक्षर पटेल (Axar Patel) को लेकर सवाल पूछा जिस पर कोच साहब का ज़वाब वायरल हो रहा है। तो क्या है वो सवाल जवाब आइये जानते हैं।

अक्षर पटेल के सवाल पर राहुल द्रविड़ का करारा जवाब

इस हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार ने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से अक्षर पटेल (Axar Patel) को लेकर सवाल पूछा। पत्रकार ने जानना चाहा कि अक्षर पटेल से सिर्फ एक ओवर क्यों करवाया गया। इस सवाल का राहुल द्रविड़ ने बड़े ही सौम्यता से जवाब देते हुए कहा कि,

‘मैच-अप महत्वपूर्ण हैं, वे हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। अकेले गेंदबाज की गुणवत्ता का समर्थन करने से भी ज्यादा मैच-अप का महत्व होता है। यह आप लोगों के लिए है कि आप गहरी जांच करें और देखें कि आंकड़े आपको क्या बताते हैं। बहुत सी टीमें मैचअप का उपयोग करती हैं। ऐसा करने वाले केवल हम ही नहीं हैं। मुझे यकीन है कि बहुत सारी टीमें आंकड़ों को जरूर देखती होंगी।’

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि,

‘मैच-अप के बारे में आपको जांच करना चाहिए। बाएं हाथ के स्पिनरों की संख्या के बारे में जो बाएं हाथ के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते हैं और फिर हो सकता है कि आपको उसमें आपका जवाब मिल जाए। मैं वास्तव में आपसे उन कुछ नंबरों को देखने का अनुरोध करूंगा। आपको कुछ उत्तर मिल सकते हैं, इसे उतनी ही गहराई से करें जितना हम करते हैं।’

ALSO READ: युवराज सिंह की तरह 6 गेंदों में 6 छक्के लगा सकते हैं ये 5 बल्लेबाज, लिस्ट में 2 भारतीय

https://twitter.com/Yoloapp2/status/1577520557259919360?s=20&t=SjUkAn1Vb4qVyGeqbiKbRQ

इस वजह से अक्षर पटेल से कराई गई सिर्फ 1 ओवर गेंदबाजी

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ अक्षर पटेल ने महज 1 ओवर गेंदबाजी की थी इसके पीछे की वजह राइली रूसो और क्विटंन डिकॉक थे। दोनों ही बांए हाथ के बल्लेबाज थे और अक्षर पटले का रिकॉर्ड बांए हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ फीका रहा है। अक्षर ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ 9.53 की इकॉनमी रेट से बॉलिंग की है।

ALSO READ: TV पर ढकी-ढकी रहती थीं ये संस्कारी बहू-बेटियां, OTT पर आते ही उतार फेंके कपड़े, दिए खूब बोल्ड सीन

रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया गई भारतीय टीम के 14 खिलाड़ियों का कैसा रहा है प्रदर्शन, जानिए

रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया गई भारतीय टीम के 14 खिलाड़ियों का कैसा रहा है प्रदर्शन, जानिए

रोहित शर्माः टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP) 2022 के लिए भारतीय टीम (INDIAN TEAM) की घोषणा पहले ही की जा चुकी थी। विश्व कप से पहले भारतीय टीम आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) और साउथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) जैसे मजबूत देशों के खिलाफ टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आई थी, जिसमें रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने भारत को विजय दिलवाई थी।

यानि की रोहित शर्मा की भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2022 में नंबर-1 टीम बनकर मैदान पर उतरने वाली है। विश्व कप की शुरूआत 16 अक्टूबर से होगी। भारत अपने टूर्नामेंट की शुरूआत 23 अक्टूबर से पाकिस्तान (PAKISTAN) के साथ करने वाली है। भारत, विश्व कप के लिए आस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी है। बीसीसीआई (BCCI) द्वारा तस्वीरें शेयर कर इस बात की घोषणा की गई है।

रोहित शर्मा की अगुवाई में आस्ट्रेलिया रवाना हुई भारतीय टीम

टी20 विश्व कप 2022, 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) में होने वाला है। कुल 16 टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेती हुई दिखाई देंगी। भारतीय टीम का पिछला विश्व कप किसी बुरे सपने से कम नहीं था। पाकिस्तान (PAKISTAN) के खिलाफ पहले मैच में 10 विकेट से हार के बाद भारत (INDIA) के ट्रॉफी जीतने की सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया था।

अब भारतीय टीम नए कप्तान और नए कोच के साथ मैदान में उतरती दिखाई देगी। यह नई जोड़ी इतिहास बदलने की पूरी तैयार कर रही होगी। रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) की अगुवाई वाली भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2022 के लिए आस्ट्रेलिया आज सुबह 6 अक्टूबर को रवाना हो चुकी है। विश्व कप के मेन टूर्नामेंट की शुरूआत करने से पहले भारत 4 वॉर्मअप मैच में भी खेलती हुई नजर आएगी, जिसकी शुरूआत 10 अक्टूबर से ही हो जाएगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

;

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

यह 14 खिलाड़ी भारत को जीताएंगे दूसरा टी20 वर्ल्ड कप

भारत ने अपना पहला टी20 विश्व कप साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) की कप्तानी में जीता था तब से लेकर अब तक भारत एक भी टी20 विश्व कप अपने नाम नहीं कर पाई है। यह टी20 विश्व कप का 8वां सीजन है, जिसमें भारतीय टीम अपना पूरी ताकत विश्व कप अपने नाम करने के लिए झोकती हुई नजर आएगी।

जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) चयनित खिलाड़ियों में थे लेकिन वह वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं। अब तक उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा भी नहीं हुई हैं। इसलिए 14 खिलाड़ियों ने आस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरी है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

ALSO READ: रमीज रजा की भविष्यवाणी कहा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया नहीं ये टीम बनेगी टी20 विश्व कप 2022 की विजेता

टी20 विश्व कप में ऐसा रहा है इन 14 खिलाड़ियों का प्रदर्शन

कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। रोहित ने 30 पारियों में 39 की औसत से 8 अर्द्धशतक की मदद से 847 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने 19 पारियों में 10 अर्द्धशतक की मदद से 845 रन बनाए हैं। विराट वर्ल्ड कप में 2 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं।

केएल राहुल ने वर्ल्ड कप की 5 पारियों में 3 अर्द्धशतक की मदद से 194 रन बनाए हैं। हार्दिक पांड्या ने 5 पारियों में 85 रन बनाने के साथ 5 विकेट भी अपने नाम की हैं। ऋषभ पंत ने 3 पारियों में 78 रन और दिनेश कार्तिक ने 5 पारियों में 57 रन बनाए हैं।

सूर्यकुमार यादव ने 4 पारियों में 42 और अश्विन ने विश्व कप में 33 रन बनाने के साथ 26 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं। भुवनेश्वर कुमार ने 2 पारियों में 4 विकेट अपने नाम किए हैं। इन खिलाडियों के अलावा बाकी बचे 5 खिलाड़ियों के लिए यह विश्व कप पहला विश्व कप होने वाला है।

ALSO READ: IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार के बाद इन 2 खिलाड़ियों का दूसरे वनडे से बाहर होना तय

IND vs SA: “जसप्रीत बुमराह की कमी वो पूरी करेंगे” सीरीज जीतने के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने कहा टी20 विश्व कप में पक्की है इन 2 खिलाड़ियों की जगह

कोच राहुल द्रविड़

साउथ अफ्रीका ने तीसरे और आखिरी मैच (IND vs SA) में इंडिया को 49 रन से हराकर सीरीज की समाप्ती सम्मान के साथ की है। इंडिया को जीत के लिए 228 रन बनाने थे, लेकिन साउथ अफ्रीका की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने इंडियन टीम 18.3 ओवरों में 178 पर सिमट गई।

इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 46 रन दिनेश कार्तिक ने बनाए। दीपक चाहर ने 31 जबकि ऋषभ पंत ने 27 रन बनाए। हार के बावजूद पहले दो मैच जीतने वाली इंडिया ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। 

घरेलू सीरीज जीत से खुश हैं कोच राहुल द्रविड़

ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी सीरीज अपने नाम की, इसको लेकर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा,

“मुझे लगता है कि इन दोनों घरेलू श्रृंखला जीत में सही परिणाम प्राप्त करना अच्छा है। (भारत की आक्रामक बल्लेबाजी पर) हमने पिछले टी20 विश्व कप के बाद फैसला किया, हम एक समूह के रूप में बैठे और अधिक सकारात्मक खेलने का फैसला किया। हमारा मानना ​​है कि एक समूह के रूप में हमारे पास अधिक आक्रामक तरीके से खेलने का गुण है, हम अक्सर बिना आउट हुए ऐसा करने में सक्षम हैं।”

कोच राहुल द्रविड़ ने आज के मैच के बाद तय कर दिया कि टीम इंडिया में टी20 विश्व कप 2022 के लिए दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत की जगह पक्की है. जसप्रीत बुमराह की चोट पर बात करते हुए कोच द्रविड़ ने कहा कि

“(बुमराह के बाहर होने पर) ऐसा होता है, लेकिन किसी के लिए खड़े होने का यह एक शानदार मौका है। हम उन्हें मिस करेंगे, हम निश्चित रूप से समूह के आसपास उनके व्यक्तित्व को याद करेंगे। (आज डीके के प्रमोशन पर) मुझे लगता है कि आज का दिन इन लोगों को कुछ बल्लेबाजी करने का मौका था। दिनेश और ऋषभ जैसे लोगों के लिए यह कठिन है, जिन्हें बीच में बहुत अधिक गेंदें नहीं मिलती है। मुझे लगा कि वे एक समय वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, अगर वे अधिक समय तक खेलते तो हम करीब आ सकते थे। मुझे लगता है कि 6 पर बल्लेबाजी करना हमेशा कठिन होता है जब आपको सिर्फ 5-10 गेंदों पर बल्लेबाजी करनी होती है, इसलिए कुछ गेंदों को अपने बेल्ट के नीचे रखना हमेशा अच्छा होता है जैसे उन्होंने आज किया।”

ALSO READ: IND vs SA: 3-0 से भारत जीतता सीरीज कप्तान रोहित शर्मा की इस विराट गलती की वजह से करना पड़ा 49 रनों से शर्मनाक हार का सामना

टी20 विश्व कप के लिए तैयार है टीम इंडिया: राहुल द्रविड़

टी20 विश्व कप की तैयारी पर बात करते हुए द्रविड़ ने कहा कि

“मुझे लगता है कि हर्षल और बाकी निचले क्रम ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह भी वास्तव में अच्छा था। (विश्व कप से पहले संदेश) हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने जा रहे हैं, हमने वास्तव में कड़ी मेहनत की है और हम केवल सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद कर सकते हैं। इस तरह के टूर्नामेंट में आपको वास्तव में अच्छा खेलने की जरूरत होती है, लेकिन हमें थोड़ी किस्मत की भी जरूरत होती है। हम लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने की उम्मीद करते हैं। मुझे लगता है कि चूंकि स्टेडियमों में भीड़ की अनुमति दी गई है, हम जहां भी गए हैं वहां हमें बहुत समर्थन मिला है और लड़कों को वास्तव में उस समर्थन से प्रोत्साहित किया जाता है। हमारे पास ऑस्ट्रेलिया में भी लोगों का समर्थन होगा, हम अपनी तरफ से जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।”

ALSO READ: IND vs SA: “टीम से बाहर फेंको इन्हें इन दोनों को अब और नहीं झेल सकते” भारत की हार के बाद रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ पर फूटा फैंस का गुस्सा