रोहित शर्मा के बाद टी20 डेब्यू करने वाले ये 5 खिलाड़ी अब ले चुके हैं संन्यास, 2 तो अब बन चुके हैं कोच
रोहित शर्मा के बाद टी20 डेब्यू करने वाले ये 5 खिलाड़ी अब ले चुके हैं संन्यास, 2 तो अब बन चुके हैं कोच

टी20 इंटरनेशनल (T20I) में भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पदार्पण किए 15 वर्ष पूरे हो चुके हैं। अपने टी20 करियर का रोहित शर्मा के द्वारा पहला मैच 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में खेला गया था। T20I के दौरान सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में भी रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है।

दाएं हाथ के इस तूफानी बल्लेबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें, तो उनके द्वारा अब तक 136 मैच खेले गए हैं, जिनमें 32.32 के औसत के साथ वो 3,620 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले द्वारा धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 4 शतक और 28 अर्द्धशतक भी बनाए गए।

पिछले 15 सालों के दौरान भारत के लिए कई खिलाड़ियों द्वारा टी20 में डेब्यू किया गया और संन्यास लिया गया। लेकिन भारतीय टीम का अभिन्न हिस्सा रोहित शर्मा अभी भी बने हुए हैं। इस आर्टिकल के जरिए हम ऐसे पांच भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनके द्वारा रोहित शर्मा के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण किया गया, लेकिन अब वह क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

राहुल द्रविड़

मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ द्वारा अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान डेब्यू मैच रोहित के टी20 डेब्यु 4 सालों बाद खेला गया था। अगस्त 2011 में अपने टी20 करियर का एकमात्र मुकाबला द्रविड़ के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया।

उस मैच के दौरान दाएं हाथ के इस बल्लेबाज द्वारा 21 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्कों की सहायता से 31 रन बनाए जा सके, जिसके बाद उनके द्वारा टी20 से संन्यास ले लिया गया।

यूसुफ पठान

रोहित के डेब्यू के कुछ समय पश्चात ही ऑलराउंडर खिलाड़ी यूसुफ पठान द्वारा टी20 इंटरनेशनल में अपना पदार्पण किया गया। 24 सितंबर 2007 को टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के दौरान यूसुफ पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए अपना पहला टी20 मैच खेले। वहीं मार्च 2012 में अपने टी20 करियर का आखिरी मैच यूसुफ पठान दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेले थे।

अपने टी20 करियर के दौरान पठान 22 मैच खेलते हुए 18.15 की औसत की सहायता से 236 रन बनाने में कामयाब रहे, साथ ही गेंदबाजी के दौरान 13 विकेट भी चटकाए। फरवरी 2021 में यूसुफ पठान द्वारा क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी गई।

पार्थिव पटेल

विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें, तो वह सिर्फ दो मैचों का ही रहा था। अपना पहला T20I मैच पार्थिव वेस्टइंडीज के खिलाफ जून 2011 में खेले, जबकि अपने करियर का दूसरा और अंतिम मैच इंग्लैंड के विरुद्ध मैनचेस्टर में अगस्त 2011 में खेले थे।

2 टी20 मैचों के दौरान पार्थिव 36 रन बनाने में कामयाब रहे। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज द्वारा दिसंबर 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया गया।

Read Also:टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, भारत का सबसे बड़ा दुश्मन T20 WORLD CUP से हुआ बाहर

प्रवीण कुमार

फरवरी 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेलते हुए प्रवीण कुमार द्वारा अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पदार्पण किया गया था। दाएं हाथ के इस मध्यम गति के गेंदबाज द्वारा मार्च 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी टी20 मैच खेला गया।

प्रवीण अपने 10 मैचों के टी20 करियर के दौरान 24.12 की औसत से 8 विकेट बनाने में कामयाब रहे। अक्टूबर 2018 में प्रवीण के द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया गया था।

आशीष नेहरा

दिसंबर 2009 में श्रीलंका के खिलाफ इस पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा अपना पहला T20I मैच खेला गया था। बाएं हाथ का यह गेंदबाज अपने टी20 करियर के दौरान 27 मुकाबले खेलते हुए 22.29 की औसत की सहायता से 34 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहा।

आशीष नेहरा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर 2017 में अपना आखिरी टी20 मैच खेलने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

Read Also:-T20 World Cup 2022: नहीं थम रहा चोट का सिलसिला ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही अभ्यास के दौरान चोटिल हुआ ये खिलाड़ी, मुश्किल में कप्तान

Published on October 10, 2022 1:55 pm