Placeholder canvas

IND vs SA: ‘सवाल पूछने से पहले जांच करो’ पत्रकार के भड़काउ सवाल पर COOL नजर आए राहुल द्रविड़ दिया ये मजेदार जवाब

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आख़िरी टी-20 मैच में टीम इंडिया (Team India)को 49 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस बड़ी हार का बड़ा कारण खराब गेंदबाजी रही। इस मैच में भारत के लिए फॉर्म में चल रहे स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल (Axar Patel) को सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी दी गई।

वहीं इस हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार ने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से अक्षर पटेल (Axar Patel) को लेकर सवाल पूछा जिस पर कोच साहब का ज़वाब वायरल हो रहा है। तो क्या है वो सवाल जवाब आइये जानते हैं।

अक्षर पटेल के सवाल पर राहुल द्रविड़ का करारा जवाब

इस हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार ने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से अक्षर पटेल (Axar Patel) को लेकर सवाल पूछा। पत्रकार ने जानना चाहा कि अक्षर पटेल से सिर्फ एक ओवर क्यों करवाया गया। इस सवाल का राहुल द्रविड़ ने बड़े ही सौम्यता से जवाब देते हुए कहा कि,

‘मैच-अप महत्वपूर्ण हैं, वे हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। अकेले गेंदबाज की गुणवत्ता का समर्थन करने से भी ज्यादा मैच-अप का महत्व होता है। यह आप लोगों के लिए है कि आप गहरी जांच करें और देखें कि आंकड़े आपको क्या बताते हैं। बहुत सी टीमें मैचअप का उपयोग करती हैं। ऐसा करने वाले केवल हम ही नहीं हैं। मुझे यकीन है कि बहुत सारी टीमें आंकड़ों को जरूर देखती होंगी।’

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि,

‘मैच-अप के बारे में आपको जांच करना चाहिए। बाएं हाथ के स्पिनरों की संख्या के बारे में जो बाएं हाथ के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते हैं और फिर हो सकता है कि आपको उसमें आपका जवाब मिल जाए। मैं वास्तव में आपसे उन कुछ नंबरों को देखने का अनुरोध करूंगा। आपको कुछ उत्तर मिल सकते हैं, इसे उतनी ही गहराई से करें जितना हम करते हैं।’

ALSO READ: युवराज सिंह की तरह 6 गेंदों में 6 छक्के लगा सकते हैं ये 5 बल्लेबाज, लिस्ट में 2 भारतीय

https://twitter.com/Yoloapp2/status/1577520557259919360?s=20&t=SjUkAn1Vb4qVyGeqbiKbRQ

इस वजह से अक्षर पटेल से कराई गई सिर्फ 1 ओवर गेंदबाजी

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ अक्षर पटेल ने महज 1 ओवर गेंदबाजी की थी इसके पीछे की वजह राइली रूसो और क्विटंन डिकॉक थे। दोनों ही बांए हाथ के बल्लेबाज थे और अक्षर पटले का रिकॉर्ड बांए हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ फीका रहा है। अक्षर ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ 9.53 की इकॉनमी रेट से बॉलिंग की है।

ALSO READ: TV पर ढकी-ढकी रहती थीं ये संस्कारी बहू-बेटियां, OTT पर आते ही उतार फेंके कपड़े, दिए खूब बोल्ड सीन