Placeholder canvas

IND vs SA: “टीम से बाहर फेंको इन्हें इन दोनों को अब और नहीं झेल सकते” भारत की हार के बाद रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ पर फूटा फैंस का गुस्सा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 से ठीक पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई, जिसके पहले 2 मैचों में भारत ने जीत हासिल की थी, लेकिन आज इंदौर के होल्कर में खेले गये मैच में भारत को साउथ अफ्रीका के सामने 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ ये सीरीज 2-1 पर खत्म हुई.

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने की जमकर कुटाई

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम को पहला झटका कप्तान टेम्बा बावुमा के रूप में लगा वो सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गये, उसके बाद आए नये बल्लेबाज रिले रासुव ने क्विंटन डी कॉक के साथ मिलकर साउथ अफ्रीका की पारी को संभाला और दोनों के बीच 90 रनों की साझेदारी हुई. क्विंटन ने अर्द्धशतक लगाया तो रासुव शतकीय पारी खेलकर नाबाद पवेलियन लौटे.

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से किसी भी बल्लेबाज ने अच्छी पारी नहीं खेली. ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, दीपक चाहर और उमेश यादव ने जरुर कुछ रन बनाये, लेकिन किसी भी बल्लेबाज ने जिम्मेदारी भरी पारी नहीं खेली और यही भारत के हार की वजह रही.

भारत की हार पर भड़के फैंस

साउथ अफ्रीका के सामने 49 रनों से मिली हार के बाद भारतीय फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर था. भारतीय फैंस ने कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को ही इस हार का जिम्मेदार माना और उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई. भारतीय फैंस का मानना है कि आज के मैच में भारत की हार की वजह कप्तान और कोच का गलत फैसला था.

भारत की शर्मनाक हार के बाद भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर कैसी प्रतिक्रिया दी है, आइये देखते हैं:

https://twitter.com/arpit_nema23/status/1577336446058627072?s=20&t=MIvEsjs2GjD_1EYz6BjKoA

ALSO READ:  IND vs SA: विराट कोहली और केएल राहुल को दिया गया है आराम, रोहित शर्मा ने बताया क्यों अर्शदीप सिंह को किया गया तीसरे टी20 से बाहर

https://twitter.com/flexandchilll/status/1577336116080181248?s=20&t=MIvEsjs2GjD_1EYz6BjKoA

https://twitter.com/BiggniShoot/status/1577334921575944194?s=20&t=MIvEsjs2GjD_1EYz6BjKoA

ALSO READ: IND vs SA: 3-0 से भारत जीतता सीरीज कप्तान रोहित शर्मा की इस विराट गलती की वजह से करना पड़ा 49 रनों से शर्मनाक हार का सामना