Placeholder canvas

श्रीलंका ने विश्व कप 2023 में क्वालिफायर राउंड के लिए किया टीम का ऐलान, 15 सदस्यीय टीम में ये खिलाड़ी हैं शामिल

Sri Lanka Cricket Team

विश्वकप 2023 के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है। तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू हो गई है। बता दें कि Sri Lanka Cricket Team ने इसकी शुरुआत भी कर दी है। दरअसल श्रीलंका की टीम को पहले क्वालीफायर राउंड में अपनी ताकत का प्रदर्शन करना होगा। अगर वो उसमें जीत दर्ज करते हैं तब ही इस टीम को मुख्य राउंड में प्रवेश मिलेगा। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं ने इस विश्व कप के क्वालीफायर राउंड के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान भी कर दिया है। यह टीम 10 जून को जिम्बाब्वे के लिए रवाना होगी।

दसुन शनाका को सौंपी गई Sri Lanka Cricket Team की कमान 

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम चुन ली है जो जिम्बाब्वे जाने के लिए तैयार है। आपको बता दें कि इस टीम में दसुन शनाका को कप्तानी सौंपी गई है, साथ ही कुसल मेंडिस को टीम का उपकप्तान चुना गया है। कुछ दिनों पहले आई रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने टीम के सलाहकार कोच के रूप में क्वालीफायर मुकाबलों के लिए जिंबाब्वे के दौरे पर जाएंगे।

आपको यह भी बता दें कि यदि Sri Lanka Cricket Team 2023 में भारत में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लेती है, तो कुछ अन्य स्पोटिंग स्टॉफ को टीम के साथ जोड़ा जाएगा। विश्व कप क्वालिफायर मुकाबले 18 जून से शुरू होंगे और 9 जुलाई को फाइनल मैच खेला जाएगा। श्रीलंका को ग्रुप B में आयरलैंड, ओमान, स्कॉटलैंड और यूएई के साथ रखा गया है। विशेष रूप से, दस टीमें क्वालीफायर का हिस्सा हैं। इन मुकाबलों को जीतकर फाइनल में प्रवेश करने वाली दो टीमें ही एकदिवसीय विश्व कप 2023 में अपने स्थान को पक्का करेंगी।

श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम : दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान और विकेटकीपर), दिमुथ करुणारत्ने, पाथुम निसंका, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुशमंथा चमीरा, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, महेश थीक्षणा, मतीशा पथिराना, दुशान हेमंथा।

IND vs AUS: ये टीम 2-1 से जीतेगी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने की भविष्यवाणी, बताया चौकाने वाले नाम

Mahela Jayawardene 1260x657 2

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी 2023 से शुरू होने जा रही हैं जो वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिहाजे से काफी अहम है. आपको बता दें कि इस सीरीज से पहले कई दिग्गज खिलाड़ी इस सीरीज को लेकर भविष्यवाणी करते नजर आ रहे हैं जहां अब श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के विजेता का नाम बता दिया है जिसके बाद एक अलग ही चर्चा शुरू हो चुकी है.

यह टीम बनेगी विजेता

महेला जयवर्धने ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले एक बहुत बड़ी भविष्यवाणी की है और उनका मानना है कि 2004 के बाद से ऑस्ट्रेलिया- भारत (IND vs AUS) में उसे हरा नहीं सकती है. इसके बावजूद भी उन्हें आस्ट्रेलियाई टीम पर पूरा भरोसा है.

आईसीसी समीक्षा के लेटेस्ट एपिसोड में वह संजना गनेसन से बात करते नजर आए जिसमें उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज को 2-1 से जीत जाएगी. अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो जाएगी.

फैसला लेना है बेहद कठिन

भले ही महिला जयवर्धने ने भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाली सीरीज में कंगारुओं को इस सीरीज का विजेता बताया है पर उन्होंने यह भी कहा है कि यह एक कांटे की टक्कर वाली सीरीज होने जा रही है जिसमें एक तरफ ऑस्ट्रेलिया के पास शानदार गेंदबाजी इकाई है जिससे भारत किस प्रकार निपटता है, यह देखना बेहद ही आकर्षक होगा. हालांकि यह मुकाबला बेहद ही कठिन और रोचक होने वाला है.

ALSO READ:2023 के अंत तक संन्यास का ऐलान कर सकते हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, अब टीम इंडिया में वापसी है नामुमकिन

ये है अभी तक के आंकड़े

अभी तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत 15 सीरीज का आयोजन हो चुका है जिसमें 8 बार इसका आयोजन भारत में और 7 बार ऑस्ट्रेलिया में हुआ है. अगर आंकड़े देखें तो भारत ने 9 सीरीज जीती है और ऑस्ट्रेलिया 5 सीरीज जीतने में कामयाब रही. ऐसे में टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनाने का सुनहरा अवसर है.

ALSO READ:IND vs AUS: अब इस तारीख को होगी भारत-ऑस्ट्रलिया में भिडंत, जानिये कब, कहां कैसे, देखे सकते है लाइव प्रसारण, जानिए सब कुछ

ODI क्रिकेट में इंन 10 बल्लेबाजों ने बनाए अब तक सबसे ज्यादा रन, लिस्ट में टीम इंडिया के 4 खिलाड़ी भी शामिल

VIRAT KOHLI

इस वक्त श्रीलंका और भारत के बीच हुए वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने एक नया इतिहास दर्ज कर दिया है, जिसमें भारत ने 3-0 से सीरीज जीतकर श्रीलंका को न केवल क्लीनस्वीप किया है बल्कि यह एक ऐतिहासिक जीत भी मानी जा रही है. वहीं आज हम आपको वनडे (ODI) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 बल्लेबाजों की चर्चा करेंगे, जिनमें टीम इंडिया के 4 खिलाड़ी भी शामिल है.

सचिन तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे (ODI) क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैचों में 18426 रन बनाए हैं, जिसमें 49 शतक भी शामिल है.

कुमार संगकारा

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज संगकारा इस मामले में दूसरे नंबर पर आते हैं जिनके नाम वनडे (ODI) क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन है. 25 शतकों के साथ इन्होंने 404 मुकाबले में 14234 रन बनाए हैं.

रिकी पोंटिंग

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में रिकी पोंटिंग तीसरे नंबर पर आते हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए 375 मैचों में 13754 रन बनाए हैं. इस खिलाड़ी के नाम 30 वनडे शतक भी दर्ज है.

सनथ जयसूर्या

इस लिस्ट में श्रीलंका के एक और बल्लेबाज का नाम शामिल है, जो वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर आते हैं. सनथ जयसूर्या ने वनडे क्रिकेट में 445 मैच खेलते हुए 13430 रन बनाए हैं.

विराट कोहली

इस लिस्ट में विराट कोहली पांचवें नंबर पर है जिन्होंने वनडे (ODI) में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. विराट कोहली के नाम 268 वनडे मुकाबले में 12754 रन है जिनमें उनके बल्ले से 46 रन निकले हैं.

महेला जयवर्धने

इस खिलाड़ी की गिनती दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में की जाती है जिन्होंने वनडे (ODI) क्रिकेट में 448 मुकाबले खेलते हुए 12650 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 19 शतक लगाए हैं.

इंजमाम उल हक

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज इंजमाम उल हक इस सूची में सातवें नंबर पर आते हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 378 मुकाबले खेलते हुए 11739 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 10 शतक भी निकले हैं.

जैक कैलिस

साउथ अफ्रीका के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने वनडे (ODI) क्रिकेट में 328 मैच खेलते हुए 11579 रन बनाए जिसमें इनके नाम 17 शतक भी शामिल हैं.

ALSO READ:कल से शुरू हो रहा है भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला? जानिए कब और कहां खेले जायेंगे मैच, ये रहा पूरा शेड्यूल

सौरव गांगुली

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली इस मामले में नौवें नंबर पर है, जिन्होंने 311 वनडे मैच खेलते हुए 11363 रन बनाए हैं, जिस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक भी निकले.

राहुल द्रविड़

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान जो मौजूदा समय में टीम इंडिया के हेड कोच हैं, उन्होंने भारत के लिए वनडे मैच खेलते हुए 344 मुकाबले में 10889 रन बनाए जिसमें 12 शतक भी शामिल हैं.

ALSO READ: 2 साल से Team India में जगह पाने को तरस रहा ये खिलाड़ी, चयनकर्ता लगातार कर रहे हैं नजरअंदाज

5 सबसे बदनसीब कप्तान जो अपने देश के लिए नहीं जीत सके 1 भी विश्व कप

5 सबसे बदनसीब कप्तान जो अपने देश के लिए नहीं जीत सके 1 भी विश्व कप

क्रिकेट हो या कोई भी खेल कप्तान की भूमिका सबसे ज्यादा अहम होती है। कप्तान ही वह इंसान होता है, जो अपनी योजनाओं से हारा हुआ मैच जीतवा सकता है। ऐसा मंजर हमने कई बार क्रिकेट के मैदान में देखा है। वर्ल्ड कप (WORLD CUP) जैसे टूर्नामेंट में तो कप्तानों की भूमिका और भी ज्यादा बढ़ जाती है।

महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI), रिकी पोंटिंग (RICKY PONTING) और इमरान खान (IMRAN KHAN) क्रिकेट की दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। जिन्होने अपनी कमाल की सूझबूझ से अपनी टीमों को वर्ल्ड कप फाइनल के दबाव भरे क्षण से निकाल कर विश्व विजेता बनावाया है, लेकिन कुछ कप्तान ऐसे भी रहें हैं जो अपनी कप्तानी के दौर में एक बार भी टीम को खिताब नहीं दिला पाए हैं-

1. इंजमाम उल हक

पाकिस्तान (PAKISTAN) टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (INZMAM UL HAQ) ने साल 2007 में टीम की कप्तानी का कार्यभार संभालते हुए 2007 के वर्ल्ड कप में प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन उनकी कप्तानी में पाकिस्तान टीम पहले ही राऊंड में वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंजमाम उल हक को हटाकर शाहिद अफरीदी को कप्तानी सौंप दी थी।

2. केन विलियम्सन

केन विलियम्सन (KANE WILLIAMSON) क्रिकेट की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और COOL कप्तानों में से एक माने जाते हैं। लेकिन वह अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड (NEW ZEALAND) को एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीतवा पाए हैं।

साल 2019 में केन की कप्तानी में न्यूजीलैंड इंग्लैंड से लड़ते हुए भी अंत में हार ही गई। फिर उसके बाद साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड आस्ट्रेलिया से हार गई, जिसके बाद केन विलियम्सन की गिनती वर्ल्ड कप के स्टेजों में सबसे असफल कप्तानों में होने लगी।

3. महेला जयवर्धने

महेला जयवर्धने (MAHELA JAYWARDHANE) ने साल 2007 में अपनी टीम श्रीलंका (SRILANKA) को शानदार कप्तानी से वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाया था, लेकिन टीम को फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया से हार झेलनी पड़ी, जिसके बाद उनकी कप्तानी पद से छुट्टी हो गई।

ALSO READ: T20 WORLD CUP 2022: जसप्रीत बुमराह के बाद भारत को लगा एक और झटका, शानदार फॉर्म में चल रहा ये खिलाड़ी भी हुआ चोटिल, विश्व कप टीम से कट सकता है पत्ता!

4. ब्रैंडन मैकुलम

ब्रैंडन मैकुलम (BRANDON MCCLUUM) एक शानदार खिलाड़ी होने के साथ-साथ संन्यास के बाद अपनी कोचिंग का कमाल भी दिखाते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन वह एक सफल कप्तान नहीं बन सकें।

न्यूजीलैंड (NEW ZEALAND) की कप्तानी करते हुए मैकुलम ने अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया था, लेकिन अंत में टीम को हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उनके ऊपर फ्लॉप कप्तान का टैग लग गया।

5. सौरव गांगुली

सौरव गांगुली (SOURAV GANGULY) भारत (INDIA) के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक माने जाते हैं, जिनकी कप्तानी में कई युवाओं ने अपने करियर को उड़ान दी है, लेकिन वह अपने करियर में एक भी वर्ल्ड कप भारत को नहीं जीतवा पाए। सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत साल 2003 के वर्ल्ड कप में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन भारत को हार का सामना करना पड़ा।

ALSO READ: ग्लेन मैक्ग्रा और वसीम अकरम से भी खतरनाक थे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में बर्बाद किया गया करियर!

मुंबई इंडियंस के पूर्व कोच महेला जयवर्धने ने कहा टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा को खलेगी इस भारतीय खिलाड़ी की कमी

मुंबई इंडियंस के पूर्व कोच महेला जयवर्धने ने कहा टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा को खलेगी इस भारतीय खिलाड़ी की कमी

Rohit Sharma T20 World Cup: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने आईसीसी टी20 विश्व कप का पहला संस्करण यानी 2007 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में जीता था। इसके बाद से टीम इंडिया टी20 विश्व कप नहीं जीत सकी। पिछले साल टी20 विश्व कप में विराट कोहली की अगुवाई में काफी बुरी तरह हारकर बाहर हुई थी।

अब आज महीने से एक बार फिर खिताब की दावेदारी के लिए भिड़त शुरू होने वाली है, जिसके लिए बीसीसीआई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम और स्टैंड बाई खिलाड़ी का ऐलान भी कर चुका है। लेकिन श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) का कहना है कि रोहित शर्मा को टीम में इस ऑल राउंडर खिलाड़ी की कमीं खलेगी।

ICC T20 World Cup से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 से बाहर हो गए हैं। खिलाड़ी के घुटने का ऑपरेशन हुआ है। जिससे वो एक बार फिर लंबे वक्त के लिए टीम में नहीं नजर आयेंगे।

श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने ICC रिव्यु शो के दौरान बातचीत में कहा

“यह एक चुनौती है। उन्होंने रवींद्र जडेजा को नंबर पांच पर अच्छी तरह से फिट कर दिया था। वह वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था तथा वह और हार्दिक पंड्या शीर्ष छह बल्लेबाजों में शामिल होकर ऑलराउंड विकल्प उपलब्ध करा रहे थे, जिससे भारत के बल्लेबाजी क्रम में अधिक लचीलापन था”।

Also Read : IPL 2023: गुजरात टाइटंस से अलग हुए शुभमन गिल, आईपीएल 2023 में इस टीम से खेलते आयेंगे नजर

Team India को खलेगी Ravindra Jadeja की कमीं

आगे अपनी बातचीत में रविंद्र जडेजा के विषय में बात करते हुए महेला जयवर्धने ने कहा

“यह उनके लिए मुश्किल भरा होगा और संभव है उनके लिए बाएं हाथ के एक बल्लेबाज का नहीं होना चिंता का विषय होगा। उन्होंने पांचवें या चौथे नंबर पर बाएं हाथ के बल्लेबाज को रखने के लिए दिनेश कार्तिक को बाहर करके ऋषभ पंत को यह जिम्मेदारी सौंपी। वर्ल्ड कप में जाने से पहले उन्हें इन चीजों से निपटना होगा। लेकिन जडेजा का नहीं होना और उनकी फॉर्म को देखते हुए यह भारत के लिए बहुत बड़ा नुकसान है”।

एशिया कप में प्रदर्शन करने के बाद हुए थे चोटिल

रविंद्र जडेजा एशिया कप 2022 के दौरान चोटिल हुए थे। रविंद्र जडेजा के तौर पर टीम को काफी बड़ा झटका लगा है। लेकिन टीम के लिए ये अच्छी बात हुई है कि पूर्व कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli) फॉर्म में वापसी कर चुके हैं।

Also Read : IND vs AUS: मोहम्मद शमी कोरोना पॉजिटिव होकर ऑस्ट्रेलिया सीरीज से हुए बाहर, 3 साल बाद इस खिलाड़ी की हुई भारतीय टीम में SHAMI की जगह वापसी

मुंबई इंडियंस ने जहीर खान का किया प्रमोशन, अब इस भूमिका में नजर आयेंगे पूर्व भारतीय गेंदबाज

मुंबई इंडियंस ने जहीर खान का किया प्रमोशन, अब इस भूमिका में नजर आयेंगे पूर्व भारतीय गेंदबाज

Mumbai Indians Franchise Support Staff : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज पेसर जहीर खान (Zaheer Khan) इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस टीम के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा हैं। जहीर खान के साथ ही श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने काफी वक्त से मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं।

दोनों ही दिग्गजों की जिम्मेदारी में अब मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने बढ़ोतरी की है। दरअसल फ्रेंचाइजी अन्य लीग के लिए पूर्व खिलाड़ियों की जिम्मेदारी बढ़ा रही है। जानिए दोनों खिलाड़ियों के लिए क्या हुआ अब नया…

इन तीन टीमों की जिम्मेदारी

मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक

“महेला जयवर्धने और जहीर खान अब इस फ्रेंचाइजी की तीनों टीमों, आईपीएल में मुंबई इंडियंस, आईएलटी20 में एमआई एमिरेट्स और साउथ अफ्रीका टी20 में एमआई केप टाउन के लिए काम करेंगे। श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज जयवर्धने फ्रेंचाइजी के ग्लोबल हेड (परफॉर्मेंस) बनाए गए हैं। जहीर खान अब से ग्लोबल हेड क्रिकेट (डेवलपमेंट) के तौर पर जिम्मेदारी निभाएंगे”।

Also Read : IND vs AUS: भारत दौरे से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, स्टार्क समेत चोटिल हुए ये 3 खिलाड़ी, बेहद कमजोर हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम

जयवर्धने थे स्टाफ का हिस्सा जब जीते थे खिताब

महेला जयवर्धने मुंबई इंडियंस का हिस्सा लंबे वक्त से हैं। मुंबई इंडियंस ने 2017 में जब मुख्य कोच के पर जब जिम्मेदारी निभाई तब मुंबई इंडियंस ने एक और बार आईपीएल का खिताब जीता था। अब महेला जयवर्धने को मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी की तरफ से नई जिम्मेदारी दी गई है। अब इनके बाद मुंबई इंडियंस के हेड कोच की तलाश कर रही है। जिसे लेकर कयास भी लगाए जा रहें हैं

जहीर खान भारत के बेहेतरीन ऑल राउंडर

43 साल पूर्व भारतीय ऑल राउंडर खिलाड़ी जहीर खान को टीम इंडिया का बेहतरीन ऑल राउंडर माना जाता है। जहीर खान ने भारतीय टीम के लिए 92 टेस्ट, 200 वनडे और 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जहीर खान ने टेस्ट में 311, वनडे में 282 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में कुल 17 विकेट हासिल किए हैं।

साथ ही टेस्ट फॉर्मेट में तीन अर्द्धशतक भी लगाए हैं। साथ ही श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी 45 साल के महेला जयवर्धने ने अपने करियर के दौरान टेस्ट में 11814, वनडे में 12650 और टी20 इंटरनेशनल में 1493 रन बनाए हैं।

Also Read : IND vs SA : कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ का कटा टीम इंडिया से पत्ता, साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये खिलाड़ी होगा भारत का नया कप्तान और कोच

IPL 2023: मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए आई बुरी खबर, दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल से पहले छोड़ा अपना पद, फ्रेंचाइजी ने इस दिग्गज को दी बड़ी जिम्मेदारी

मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए आई बुरी खबर, दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल से पहले छोड़ा अपना पद, फ्रेंचाइजी ने इस दिग्गज को दी बड़ी जिम्मेदा

आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (MI) साल 2022 आईपीएल सीज़न में सबसे ज़्यादा फ्लॉप दिखाई दी थी. आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले ही टीम इस बार पूरी तरह से जीत की तैयारी कर रही है. फ्रेंचाइज़ी ने आईपीएल के अलगे सीज़न से पहले अपने कोचिंग डिपार्टमेंट में काफी बड़ा बदलाव किया है.

महेला जयवर्धने (MAHELA JAYAWARDENE) की जगह इस दिग्गज को टीम का नया हेड कोच नियुयक्त कर दिया है. लंबे वक़्त से मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े महेला जयवर्धने (MAHELA JAYAWARDENE) ने कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. महेला अपने इस पद को क्यों छोड़ा अभी इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है.

इस दिग्गज को बनाय जाएगा नया कोच

ख़बरों के मुताबिक मुंबई इंडिंयंस के हेड की ज़िम्मेदारी महेला जयवर्धने (MAHELA JAYAWARDENE) के बाद साउथ अफ्रीकी कोच मार्क बाउचर (MARK BOUCHER) को दी जाएगी. मार्क बाउचर ने हाल ही में साउथ अफ्रीकी हेड कोच के पद से इस्तीफा दिया है.

ALSO READ: “हमने उसके नाम पर चर्चा तक नहीं किया” बीसीसीआई अधिकारी का चौकाने वाला बयान, खत्म हो चुका है 27 साल के खिलाड़ी का करियर

हालंकि, अभी मुंबई इंडियंस की तरफ से इस बात को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि मार्क बाउचर ही टीम के नए कोच होंगे. ख़बरें तो ऐसी भी हैं कि मार्क बाउचर (MARK BOUCHER) को मुंबई इंडियसं के ब्रांड प्रमोटरों की तरफ से अच्छे ऑफर की पेशकश दी गई है. बता दें, SA T20 लीग में मार्क बाउचर एमआई केप टाउन के हेड कोच होंगे.

टी20 वर्ल्ड कप में अफ्रीका के साथ आखिरी सफर

गौरतबल है कि मार्क बाउचर ने अफ्रीका की टीम मीटिंग में इस बात की घोषणी की वो अपने इस पद से इस्तीफा दे रहे हैं. उनके इस ऐलान ने पूरी अफ्रीका टीम को हैरत में डाल दिया.

मार्क बाउचर अफ्रीका टीम से साथ लगभग बीते तीन सालों से बतौर हेड कोच के रूप में जुड़े हुए हैं. अब टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी बार वो टीम के साथ बतौर मुख्य कोच दिखाई देंगे.

ALSO READ: “महेंद्र सिंह धोनी ने मेरा करियर बर्बाद किया, उसने कभी मेरे पर विश्वास नहीं किया” MS DHONI पर इस भारतीय खिलाड़ी ने लगाया गंभीर आरोप

Asia Cup 2022: बांग्लादेश के कोच और श्रीलंका के कप्तान में हुई लड़ाई, बीच बचाव में उतरे महेला जयवर्धने

बांग्लादेश के कोच और श्रीलंका के कप्तान में हुई लड़ाई, बीच बचाव में उतरे महेला जयवर्धने

एशिया कप 2022 में ग्रुप बी का अंतिम ग्रुप स्टेज मुकाबला आज यानी एक सितंबर को खेला जाना है। इस मैच में बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम आमने सामने होगी। दोनों टीम के लिए ये करो या मरो वाला मैच है, लेकिन मैच से पहले ही दोनों टीम के बीच तू तू मैं मैं शुरू हो गई, लेकिन ये मैच मैदान कर नहीं बल्कि मैदान के बाहर हुई है।

बांग्लादेश टीम के कोच खालिद महमुद ने कहा कि श्रीलंका टीम के पास वर्ल्ड क्लास बॉलर नहीं है, जिसके जवाब में श्रीलंकाई कप्तान दासून शनाका ने बांग्लादेश की टीम को अफगानिस्तान से कम बता दिया था। जानिए क्या है पूरी बात…

बांग्लादेश टीम के कोच ने खालिद महमुद ने उठाए दासून शनाका पर सवाल

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका के बीच होने वाले ग्रुप स्टेज के मैच से पहले जब कोच बांग्लादेश के कोच खालिद महमुद प्रेस कांफ्रेंस लिए आए तब उन्होंने दासुन शनाका ने बयान पर सवाल उठाए। बांग्लादेश के कोच ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा

“मुझे नहीं पता दसुन शनाका ने ऐसा क्यों कहा। मैंने सुना है कि उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के पास शाकिब और मुस्तफिजुर को छोड़कर दूसरा कोई वर्ल्ड क्लास बॉलर नहीं है। वास्तव में, मुझे श्रीलंकाई टीम में एक भी विश्व स्तरीय गेंदबाज नहीं दिख रहा है। कम से कम हमारी टीम में दो तो हैं”।

जिसपर जवाब देते हुए श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने ने कहा कि

“वक्त आ गया है कि श्रीलंका क्रिकेट टीम के गेंदबाज अपनी क्लास दिखाएं और बल्लेबाज बताएं कि वह मैदान में क्या कर सकते हैं”?

Also Read : Asia Cup 2022, IND vs PAK: भारत-पाक मैच के दौरान पाकिस्तानी बनकर प्रैंक करना भारतीय फैंस को पड़ा भारी, जेल में डालने की उठी मांग

दासुन शनका ने दिया था ये बयान गेंदबाजी कर उठाए थे सवाल

श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने बांग्लादेश और अफगानिस्तान मैच के बाद बांग्लादेश की हार कर टिप्पणी करते हुए कहा था कि

“अफगानिस्तान के पास विश्व स्तरीय गेंदबाजी आक्रमण है। हम जानते हैं कि मुस्तफिजुर रहमान एक अच्छे गेंदबाज हैं। शाकिब अल हसन एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। लेकिन उनके अलावा कोई विश्व स्तरीय गेंदबाज नहीं है। इसलिए अगर हम अफगानिस्तान से तुलना करें तो बांग्लादेश एक आसान टीम है”।

Also Read : Asia Cup 2022, IND vs HK: विराट कोहली और सूर्या ने मैदान पर मचाई तबाही, 40 रनों से जीत सुपर 4 में पहुंचा भारत, तो हांगकांग ने जीता दिल

विराट कोहली या बाबर आजम, कौन करेगा जो रूट को टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 से आउट, महेला जयवर्धने ने बताया नाम

विराट कोहली या बाबर आजम, कौन करेगा जो रूट को टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 से बाहर, महेला जयवर्धने ने बताया नाम

श्रीलंका क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान Mahela Jayawardene ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान को लेके बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि पाकिस्तानी कप्तान Babar Azam जल्द ही टेस्ट क्रिकेट में नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं। 

जो रूट से आगे निकलेंगे बाबर आजम

root azam

महेला जयवर्धने ने बताया है कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के पास इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट को पीछे छोड़कर टेस्ट के नंबर एक बल्लेबाज बनने की ताकत है। उन्होंने कहा कि जो रूट को पीछे छोड़कर बाबर आजम टेस्ट प्रारूप में जल्द ही शीर्ष बल्लेबाज बनने वाले हैं। 

जो रूट जून से ही टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं। जो रूट ने 2021 में आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर का पुरस्कार भी अपने नाम किया था। हाल ही में आईसीसी रिव्यू में जब महेला जयवर्धने से पूछा गया कि रूट को शीर्ष स्थान से कौन हटा सकता है तो जवाब में उन्होंने कहा, ‘कठिन सवाल।’

ALSO READ:IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे पर छिनी गयी शिखर धवन की कप्तानी, टीम इंडिया को मिला नया वनडे कप्तान, ये खिलाड़ी बना उपकप्तान

बाबर आजम के पास है अच्छा मौका

Babar Azam

ALSO READ:उर्वशी रौतेला के आरोप पर ऋषभ पंत ने दिया करारा जवाब, बोले- ‘मेरा पीछा छोड़ दो बहन’ ‘झूठ की भी लिमिट होती है’

महेला जयवर्धने ने बातचीत के दौरान कहा,

“मुझे लगता है कि बाबर आजम के पास मौका है। वह तीनों प्रारूपों में लगातार अच्छा खेल रहा है और उसकी रैंकिंग में यह नजर आता है। वह कुदरती प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और हर हालात में खेल सकता है। यह इस पर निर्भर करता है कि कौन कब कितना क्रिकेट खेल रहा है लेकिन बाबर ऐसा कर सकता है।”

उन्होंने आगे कहा,

“टी20 और वनडे क्रिकेट में रैंकिंग बरकरार रखना आसान नहीं है क्योंकि कई अच्छे खिलाड़ी लगातार अच्छा खेल रहे हैं। उसकी तकनीक, क्रीज पर वह जितना समय बिताता है और उसका रवैया। वह कभी घबराता नहीं, चाहे कोई भी प्रारूप खेल रहा हो।”

बाबर आजम इस समय तीनों प्रारूपों में रैंकिंग में शीर्ष तीन में शामिल अकेले खिलाड़ी हैं। वनडे और टी-20 में बाबर की रैंकिंग नंबर वन है। वहीं, टेस्ट में उनकी रैंकिंग तीन है।

ALSO READ:ICC T20 Men’s Ranking: सूर्यकुमार यादव नंबर 2 पर कायम, अब इस भारतीय बल्लेबाज़ ने लगाई रैंकिंग में लंबी छलांग

सचिन तेंदुलकर ने इन 5 दिग्गज खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा बार किया है आउट

सचिन तेंदुलकर ने इन 5 दिग्गज खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा बार किया है आउट

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं। 24 साल तक क्रिकेट खेलने वाले सचिन तेंदुलकर द्वारा कई रिकॉर्ड अपनी बल्लेबाजी के दौरान बनाए गए हैं। उनके बनाए हुए कई रिकार्डों को किसी अन्य बल्लेबाज के लिए तोड़ना बहुत ही मुश्किल है। लोगों द्वारा सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के भगवान कहे जाते है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं, इस दौरान उनके द्वारा गेंदबाजी करते हुए हैरान करने वाला प्रदर्शन भी किया गया है। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बल्लेबाजी के आंकड़े और उनके विषय में अन्य बातों से तो आप परिचित होंगे ही, लेकिन गेंदबाजी में उनके द्वारा किया गया कमाल बहुत ही कम लोगों को मालूम होगा।

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) द्वारा अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के तीनों प्रारूपों में कुल 201 विकेट हासिल किए गए थे। इस दौरान उनके द्वारा वर्ल्ड क्रिकेट के कई दिग्गजों को पवेलियन की राह भी दिखाई गई है।

इस आर्टिकल के जरिए हम ऐसे बल्लेबाजों का जिक्र करेंगे जिन्हें सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) द्वारा सबसे अधिक बार आउट किया गया है। जी हां ऐसे 5 बल्लेबाज जो सचिन तेंदुलकर की गेंदबाजी के सामने कभी नहीं टिक सके।

महेला जयवर्धने

महेला जयवर्धने

सचिन तेंदुलकर की गेंदबाजी के खिलाफ विश्व क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाज और श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को खासी परेशानी में देखा गया था। सचिन तेंदुलकर द्वारा अपने करियर के दौरान महेला जयवर्धने को 3 बार आउट किया गया था। कई बार इस श्रीलंकाई बल्लेबाज के खिलाफ सचिन तेंदुलकर द्वारा गेंदबाजी की गई, महेला जयवर्धने को सचिन तेंदुलकर के सामने रन बनाने में काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ता था।

जयवर्धने उन खिलाड़ियों में गिने जाते हैं, जो अपनी निरंतरता को जबरदस्त तरीके से बनाए रहते थे, रन बनाने के मामले में उनकी तकनीकी का कोई जोड़ नहीं था। अधिकतर जोर लगाकर शॉट खेलने की बजाय जयवर्धने द्वारा आराम से टाइमिंग के सहारे गेंद को सीमा रेखा से बाहर पहुंचाया जाता था। लेकिन सचिन तेंदुलकर की गेंदों पर ऐसा करना बेहद ही मुश्किल होता था।

अर्जुन रणतुंगा

अर्जुन रणतुंगा

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी अर्जुन रणतुंगा को सचिन तेंदुलकर द्वारा अपने करियर में 3 बार आउट कर पवेलियन भेजा गया है। श्रीलंका के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रणतुंगा द्वारा दिग्गज गेंदबाजों के साथ सहजता से खेला गया, लेकिन सचिन तेंदुलकर के सामने उनकी एक न चल सकी। तेंदुलकर द्वारा रणतुंगा को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया गया है।

एंडी फ्लॉवर

एंडी फ्लॉवर

जिम्बाब्वे के इस खिलाड़ी द्वारा क्रीज पर टिकने के बाद गेंदबाजों के लिए मुश्किलें पैदा की जाती थी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जिंबाब्वे के महान बल्लेबाजों में इस खिलाड़ी का नाम अवश्य आता है।

सचिन तेंदुलकर के सामने इस लेफ्ट हैण्ड बल्लेबाज को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। तेंदुलकर द्वारा एंडी फ्लॉवर को अपने करियर में 4 बार आउट कर चुके हैं।

ब्रायन लारा

ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर दोनों ही महान खिलाड़ियों की लिस्ट में गिने जाते हैं। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही, कि यह दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के सामने नहीं टिक पाता था, और खेल के दौरान आउट हो जाता था।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर द्वारा ब्रायन लारा को 4 बार आउट कर पवेलियन की राह दिखाई गई। सचिन की गेंदों पर विश्व के बड़े गेंदबाजों की धुनाई करने वाले ब्रायन लारा को रन बनाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है।

ALSO READ: T20 वर्ल्ड कप 2022 का हिस्सा नही होंगे अश्विन, इस खिलाड़ी को मिलेगा टी20 टीम में जगह, पूर्व विकेटकीपर ने किया खुलासा

इंजमाम उल हक

इंजमाम उल हक

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के खिलाफ सबसे अधिक बार आउट होने वाले बल्लेबाजों में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक का नाम शामिल है। इंजमाम के क्रीज पर टिकने पर सचिन तेंदुलकर द्वारा उन्हें आउट कर दिया जाता था। एक टेस्ट और वनडे के दौरान इंजमाम सचिन के सामने कुल 7 बार आउट हो चुके हैं।

सबसे हैरानी वाली बात यह रही कि सचिन द्वारा नियमित गेंदबाजी ना करने के बावजूद भी इंजमाम को उनके सामने खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Read Also:-Pak Vs SL: श्रीलंका ने पाकिस्तान को चटाई धूल, 246 रन की शर्मनाक हार के बाद भारत को हुआ जबरदस्त फायदा, समझे