ASHWIN SMITH

पूरे क्रिकेट जगत को काफी लंबे समय से भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का इंतज़ार था। अब यह इंतज़ार जल्द ही खत्म होने वाला है। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 9 फरवरी से शुरु होने जा रही है। जहां सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं कि आप इस सीरीज का आनंद कहां और कैसे उठा सकते हैं।

जानिए कहां और कैसे देखें मैच

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। इस मैच के लिए टाॅस सुबह 9 बजे होगा। आप यह मैच टेलीविजन पर स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा आप डीडी स्पोर्ट्स पर भी यह मैच लाइव देख सकते हैं।

वही अगर आप मोबाइल फोन और लैपटॉप मैच देखना चाहते हैं तो आप यह हाॅटस्टार पर लाइव देख सकते हो। जहां आपको हिंदी अंग्रेजी के साथ कई अन्य भाषा भी मिलेगी। इसके अलावा आप जियो टीवी पर भी इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।

ALSO READ:रणजी ट्रॉफी में धमाल मचा रहे इन 5 खिलाड़ियों पर है BCCI चयनकर्ताओं की नजर, जल्द मिल सकता है टीम इंडिया में मौका

अहमदाबाद में होगा अंतिम मुकाबला

वही आपको बता दें कि यह सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर में 9-13 के बीच खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 17-21 दिसंबर के दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि तीसरा मुकाबला धर्मशाला में 1-5 मार्च के बीच खेला जाएगा। वही अंतिम मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5 – 9 मार्च के बीच खेला जाएगा।

दोनों टीमों की स्क्वाड 

भारतीय टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और सूर्यकुमार यादव।

आस्ट्रेलियाई टीम – पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, स्कॉट बोलैंड, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क , मिचेल स्वेपसन और डेविड वॉर्नर

ALSO READ:IND vs NZ: “ये हार्दिक POLITICS चल रही” ईशान किशन की वजह से पृथ्वी शॉ को नहीं मिला मौका तो भड़के फैंस, सुनाई खरीखोटी