VIRAT KOHLI

इस वक्त श्रीलंका और भारत के बीच हुए वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने एक नया इतिहास दर्ज कर दिया है, जिसमें भारत ने 3-0 से सीरीज जीतकर श्रीलंका को न केवल क्लीनस्वीप किया है बल्कि यह एक ऐतिहासिक जीत भी मानी जा रही है. वहीं आज हम आपको वनडे (ODI) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 बल्लेबाजों की चर्चा करेंगे, जिनमें टीम इंडिया के 4 खिलाड़ी भी शामिल है.

सचिन तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे (ODI) क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैचों में 18426 रन बनाए हैं, जिसमें 49 शतक भी शामिल है.

कुमार संगकारा

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज संगकारा इस मामले में दूसरे नंबर पर आते हैं जिनके नाम वनडे (ODI) क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन है. 25 शतकों के साथ इन्होंने 404 मुकाबले में 14234 रन बनाए हैं.

रिकी पोंटिंग

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में रिकी पोंटिंग तीसरे नंबर पर आते हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए 375 मैचों में 13754 रन बनाए हैं. इस खिलाड़ी के नाम 30 वनडे शतक भी दर्ज है.

सनथ जयसूर्या

इस लिस्ट में श्रीलंका के एक और बल्लेबाज का नाम शामिल है, जो वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर आते हैं. सनथ जयसूर्या ने वनडे क्रिकेट में 445 मैच खेलते हुए 13430 रन बनाए हैं.

विराट कोहली

इस लिस्ट में विराट कोहली पांचवें नंबर पर है जिन्होंने वनडे (ODI) में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. विराट कोहली के नाम 268 वनडे मुकाबले में 12754 रन है जिनमें उनके बल्ले से 46 रन निकले हैं.

महेला जयवर्धने

इस खिलाड़ी की गिनती दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में की जाती है जिन्होंने वनडे (ODI) क्रिकेट में 448 मुकाबले खेलते हुए 12650 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 19 शतक लगाए हैं.

इंजमाम उल हक

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज इंजमाम उल हक इस सूची में सातवें नंबर पर आते हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 378 मुकाबले खेलते हुए 11739 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 10 शतक भी निकले हैं.

जैक कैलिस

साउथ अफ्रीका के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने वनडे (ODI) क्रिकेट में 328 मैच खेलते हुए 11579 रन बनाए जिसमें इनके नाम 17 शतक भी शामिल हैं.

ALSO READ:कल से शुरू हो रहा है भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला? जानिए कब और कहां खेले जायेंगे मैच, ये रहा पूरा शेड्यूल

सौरव गांगुली

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली इस मामले में नौवें नंबर पर है, जिन्होंने 311 वनडे मैच खेलते हुए 11363 रन बनाए हैं, जिस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक भी निकले.

राहुल द्रविड़

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान जो मौजूदा समय में टीम इंडिया के हेड कोच हैं, उन्होंने भारत के लिए वनडे मैच खेलते हुए 344 मुकाबले में 10889 रन बनाए जिसमें 12 शतक भी शामिल हैं.

ALSO READ: 2 साल से Team India में जगह पाने को तरस रहा ये खिलाड़ी, चयनकर्ता लगातार कर रहे हैं नजरअंदाज