उर्वशी रौतेला के आरोप पर ऋषभ पंत ने दिया करारा जवाब, बोले- ‘मेरा पीछा छोड़ दो बहन’ ‘झूठ की भी लिमिट होती है’
उर्वशी रौतेला के आरोप पर ऋषभ पंत ने दिया करारा जवाब, बोले- ‘मेरा पीछा छोड़ दो बहन’ ‘झूठ की भी लिमिट होती है’

भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत(RISHAB PANT) ने कल अपने इंस्टाग्राम से एक स्टोरी शेयर की थी और शेयर करने के कुछ देर बाद ही उन्होंने उस स्टोरी की डिलीट कर दिया था. इसके बाद से ऋषभ पंत(RISHABH PANT) सुर्खियों में आ गए हैं. बता दें, साल 2018 में दोनों ने अपना रिलेशनशिप शुरु किया था और फिर अचानक दोनों ने एक दूसरे दूरी इख़्तियार कर ली थी. बताया जाता है कि ये दोनों के आपस का फैसला था. उर्वशी ने पंत को लेकर इंटरव्यू में की थी बात.

इंटरव्यू में किया था ‘आरपी’ का ज़िक्र

Urvashi Rautela

उर्वशी रौतेला ने बॉलीवुड हंगामा को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने मिस्टर ‘आरपी’ कहते हुए एक किस्सा सुनाया था. हालांकि, उन्होंन पूरा नाम लेने से इंकार कर दिया था. लेकिन उनका आरपी नाम लेने से ही फैंस समझ गए थे कि उर्वशी ऋषभ पंत(RISHAB PANT) के बारे में बात कर रही हैं. उनका ये इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरु हो गया. इसके वायरल होते ही ऋषभ पंत ने इसका करारा जवाब दिया.

ALSO READ:ऋषभ पंत की वजह से बर्बाद हो रहा है इस खिलाड़ी का करियर, बल्लेबाज़ी में इतना माहिर, विरोधियों को कर देता हैं तहस-नहस

झूठ की भी लिमिट होती है

WhatsApp Image 2022 08 11 at 12.24.10 PM - 3

पंत ने बीते 11 अगस्त के रात करीब 1 बजे अपने इंस्टाग्राम से स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया और उन्होंने लिखा, “ये काफी मज़ेदार है कि कैसे कुछ लोकप्रियता और सुर्खियां पाने के लिए इंटरव्यू में झूठ बोला करते हैं. देखकर काफी दुख हुआ कि कुछ किस कद्र नाम और फेम के प्यासे हैं. भगवान उन पर अपनी कृपा करे.’ इसके साथ उन्होंने हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए लिखा, ‘मेरा पीछा छोड़ दो बहन’ ‘झूठ की भी लिमिट होती है’

कुछ ही देर बाद डिलीट की स्टोरी

बता दें, पंत ने इस स्टोरी को करीब 7 मिनट बाद ही डिलीड कर दिया था. अब उन्होंने इस स्टोरी को लगा के डिलीट क्यों किया ये तो सिर्फ पंत ही जान सकते हैं. बिना नाम के भी पंत ने अपनी स्टोरी में जो बात लिखी थी, उसे पड़कर साफ समझ आ रहा था कि ये स्टोरी उर्वशी के लिए ही लगाई गई थी.

ALSO READ:Asia Cup 2022 में चयनकर्ताओं का ये 3 फैसला ले डूबेगी टीम इंडिया की नईया, दिग्गजों के भी समझ से परे ये 3 निर्णय