ICC T20 Men’s Ranking: सूर्यकुमार यादव नंबर 2 पर कायम, अब इस भारतीय बल्लेबाज़ ने लगाई रैंकिंग में लंबी छलांग
ICC T20 Men’s Ranking: सूर्यकुमार यादव नंबर 2 पर कायम, अब इस भारतीय बल्लेबाज़ ने लगाई रैंकिंग में लंबी छलांग

आईसीसी मेंस टी20 रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव(SURYAKUMAR YADAV) नंबर 2 पर बने हुए हैं. बुधवार को आईसीसी(ICC) द्वारा जारी की गई रैकिंग में सूर्याकुमार नंबर 2 पर हैं. हालांकि, उनकी रेटिंग में कुछ कमी ज़रूर आई है. पहले उनकी रेटिंग 816 थी और अब उनकी रेटिंग 805 हो गई है.

नंबर वन पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म(BABAR AZAM) 818 रेटिंग के साथ पहले भी थे और अभी भी बने हुए हैं. टी20 मेंस रैंकिंग में पहले सूर्यकुमार यादव ही शामिल थे लेकिन अब इसमें भारतीय स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर(SHREYAS IYER) भी शामिल हो गए हैं. अय्यर ने इस रैकिंग में काफी लंब छलांग लगाई है.

इस पोज़ीशन पर आए श्रेयस अय्यर

SHREYAS IYER

श्रेयस अय्यर(SHREYAS IYER) ने बुधवार को जारी की गई आईसीसी मेंस टी20 रैकिंग(ICC MEN’S T20 RANKING) में टॉप 20 में अपनी जगह बना ली है. इस रैकिंग में 6 पायदान उपर आते हुए उन्होंने 19 नबंर की जगह पक्की की है. बता दें, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गई आखिरी टी20 मैच में श्रेयस अय्यर(SHREYAS IYER) ने 40 गेंदों पर 64 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस पारी की बदौलत ही उन्हें इतनी लंबी उछाल मिली है.

इस भारतीय गेंदबाज़ ने भी लगाई लंबी छलांग

Ravi-Bishnoi

भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई(RAVI BISHNOI) ने भी इस रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. उन्होंने 28 पायदान की छलांग लगाते हुए 44 नंबर का स्थान हासिल किया है. रवि बिश्नोई(RAVI BISHNOI) की रेटिंग 481 है. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज़ में उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाज़ी कराई थी. आखिरी के 2 मैचों में उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए थे, जिसके चलते उन्हें इतनी उछाल मिली है.

ALSO READ:सूर्यकुमार यादव या केएल राहुल कौन होगा एशिया कप में भारतीय टीम का ओपनर, नाम हुआ फाइनल! इस जोड़ी पर लगेगी मुहर

सूर्यकुमार यादव हो सकते थे नंबर वन

SURYAKUMAR YADAV

गौरतलब है, सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी, जिसके बदौलत उन्हें नंबर 2 की पोज़ीशन हासिल हुई थी. वहीं, चौथे मैच में उनका बल्ला कुछ खास चल नहीं पाया था और पांचवें मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था. अगर उन्हें आखिरी मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता तो वो एक अच्छी पारी खेलकर नंबर वन की पोज़ीशन पा सकते थे.

ALSO READ:भारतीय टीम के हेड कोच बनने के बाद राहुल द्रविड़ के वो 5 बड़े फैसले, जो हर किसी के समझ से परे रहा