Placeholder canvas

IPL 2022; CSK vs RR ORANGE CAP: पिछले 3 मैचों से फ्लॉप जॉस बटलर के ऑरेंज कैप को इस भारतीय बल्लेबाज से खतरा, अगले 2 मैचों में भारत का होगा दबदबा

IPL 2022 ORANGE CAP

IPL 2022, Match 68, Chennai Super Kings VS Rajasthan Royals:( Orange Cap Update) : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 68वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super kings) और राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) अपने अंतिम लीग मैच में एक दूसरे के सामने आए। ये मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ( CSK) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। जिसपर 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन का स्कोर बनाया। ये स्कोर राजस्थान रॉयल्स ने 19.4 ओवर्स में भी प्राप्त कर लिया। जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स की 5 विकेट से दो गेंद शेष रहते ही जीत हो गई। इस जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लीग मैच खतम हो गए। राजस्थान रॉयल्स जहां TOP 2 में प्रवेश कर गई वहीं चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल प्वाइंट टेबल में नीचे से TOP 2 यानी 9वें स्थान पर है।

इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से मोइन अली में टीम को संभालते हुए 57 गेंदों पर 93 रन की पारी खेली है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने एक और अर्धशतक अपने नाम दर्ज किया है। रविचंद्रन अश्विन की 40 रन की ऑल राउंडर पारी को फैंस में काफी इंजॉय किया। जिसके बाद ऑरेंज कैप के टॉप 10 खिलाड़ियों के बारे में जानिए…

जॉस बटलर कायम हैं पहले स्थान पर

संजू सैमसन

अपने पिछले कुछ मैच की तरह ही एक नर फिर जॉस बटलर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मात्र 2 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इस आईपीएल सीजन 2022 में तीन शतक लगाने वाले जॉस बटलर का बल्ला पिछले कुछ मैच में नहीं चला है, लेकिन तीन शतक लगा कर वो ऑरेंज कैप की रेस में सबसे ऊपर बने हुए हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल उन्हें टक्कर देने की कोशिश कर रहें हैं। लेकिन दोनों खिलाड़ियों के बीच 92 रन का अंतर है। जॉस बटलर 629 रन के साथ सबसे ऊपर बने हुए हैं। वहीं केएल राहुल के खाते में 537 रन हैं वो दूसरे स्थान पर हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के विकेट कीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने हाल ही में केकेआर के खिलाफ 140 रन की नाबाद पारी खेलकर टॉप 3 में तीसरे स्थान पर अपना नाम दर्ज करा दिया है।

ALSO READ: IPL 2022: रिकी पोंटिंग चलेंगे बड़ी चाल, मुंबई इंडियंस को मात देने के लिए मुंबई के ही इस खिलाड़ी को देंगे मौका, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स

जानिए क्या है Orange Cap के टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट

IPL 2022 UPDATED ORANGE CAP LIST
IPL 2022 UPDATED ORANGE CAP LIST

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस 443 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी डेविड वार्नर 427 रन के साथ पांचवे स्थान पर हैं। शिखर धवन 421 रन के साथ छटवे और हार्दिक पांड्या 413 रन के साथ सातवें स्थान पर हैं। दीपक हुड्डा 406 रन के साथ आठवें स्थान पर हैं। वहीं शुभमन गिल 403 रन के साथ 9वे और केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर 401 रन के साथ 19वें स्थान पर हैं।

ALSO READ: IPL 2022, CSK vs RR PURPLE CAP: युजवेंद्र चहल ने वानिंदु हसरंगा से छिनी अपनी पर्पल कैप, फिर भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा हुआ कायम

IPL 2022, CSK vs RR, STATS: मैच में बने 8 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, मोईन अली ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, जॉस बटलर के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

मैच में बने 8 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, मोईन अली ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, जॉस बटलर के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

आज आईपीएल 2022 का एक और महत्वपूर्ण मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. टॉस जीतकर महेंद्र सिंह धोनी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और राजस्थान रॉयल्स को निर्धारित 20 ओवरों में 151 रनों का लक्ष्य दिया. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये मैच बस औपचारिकता बस था, लेकिन राजस्थान के लिए ये मैच नंबर 2 और 3 की लड़ाई वाला था, लेकिन राजस्थान ने ये मैच जीतकर नंबर 2 पर अपनी जगह पक्की कर ली है.

आज के मैच में बने ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड

moeen ali

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से मोईन अली और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज लंबे समय तक नहीं टिक सका. मोईन अली ने आज के मैच में 57 गेंदों में 93 रन बनाये तो वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने 28 गेंदों में 26 रन बनाये.

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की तरफ से यशस्वी जैसवाल और रविचंद्रन अश्विन ने 40 रन बनाये. इन दोनों खिलाड़ियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने ये मैच 5 विकेट से अपने नाम किया.

आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1. मोईन अली ने इस सीजन की अपनी बेस्ट पारी (93 रन) खेली.

2. जोस बटलर इस सीजन में एक बार फिर पावर प्ले में अपना विकेट गवां बैठे.

जोस बटलर
जोस बटलर

3. राजस्थान रॉयल्स यह मुकाबला जीतने के साथ प्लेऑफ की टॉप 2 में  इंटर कर गई है.

4. राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल में अब तक कुल 25 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि राजस्थान ने 10 मुकाबलों में बाजी मारी है.

5. तीन मुकाबले नहीं खेलने के बावजूद, ब्रावो अभी भी इस सीजन में सीएसके के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वालों की तालिका में शीर्ष पर है.

MS DHONI AND DJ BRAVO DRS

6. ब्रावो के नाम आईपीएल में भी सबसे अधिक विकेट (183) हैं.

7. चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने बल्ले से अब तक कुल 366 रन ठोक डाले हैं. उनके अलावा सीएसके का कोई भी बल्लेबाज 300 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है.

8. महेंद्र सिंह धोनी अपने आईपीएल करियर का 200वां छक्का नहीं लगा पाए. उनके नाम आईपीएल में 199 छक्के हैं.

ALSO READ:IPL 2022, CSK vs RR: महेंद्र सिंह धोनी की एक छोटी सी गलती की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स ने गंवाया जीता हुआ मैच, जानिए कहां हुई माही से चूक

IPL 2022; Orange Cap: केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक की वजह से खतरे में बटलर की ऑरेंज कैप, टॉप 5 में इन खिलाड़ियों का दबदबा

IPL 2022 ORANGE CAP

IPL 2022: Kolkata Knight Riders VS Lucknow Super Giants: Match 66: Orange Cap Update : इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में बीती रात 18 मई को डीवाई पाटिल स्टेडियम ( DY Patil Sports Academy Navi Mumbai) में कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) के बीच मैच खेला गया। आईपीएल के अभी तक के सबसे रोमांचक मैच में से एक इस मैच ( KKR VS LSG) में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला हैं। जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 रन से हराकर प्ले ऑफ में प्रवेश किया वही केकेआर लीग मैच से ही बाहर हो गई।

केकेआर बनाम लखनऊ के इस मैच में क्विंटन डिकॉक ने शानदार 140 नाबाद रन बनाएं। वहीं दोनों टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने भी अर्धशतक लगाया। जबकि गेंदबाजी में केकेआर के एक भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला। लखनऊ के मोहसिन खान और मार्कस स्टोयनिश को तीन तीन विकेट मिल गए।

क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल Orange Cap के टॉप 3 में

ORANGE CAP IPL 2022
ORANGE CAP UPDATED LIST IPL 2022

ऑरेज कैप अभी भी इस आईपीएल सीजन तीन शतक लगाने वाले जॉस बटलर के सिर पर है। लेकिन केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ऑरेंज कैप की तरफ तेजी से बढ़ रहें हैं। जॉस बटलर ( Jos Buttler) ऑरेज कैप में 627 रन के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं इस सीजन दो शतक लगाने वाले केएल राहुल ( KL Rahul) 14 मैच में 506 रन बनाने के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

पिछली रात 140 रन की शानदार पारी खेलने वाले क्विंटन डिकॉक ( Quinton de Kock) 502 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं, तो वहीं इस रेस में डेविड वार्नर ( David Warner) 427 रन के साथ चौथे और शिखर धवन ( Shikhar Dhawan) 421 रन के साथ टॉप 5 में पांचवे स्थान पर हैं।

ALSO READ: बीसीसीआई ने चला नया चाल राहुल द्रविड़ की जगह अब वीवीएस लक्ष्मण होंगे साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के नये कोच

श्रेयस अय्यर ने भी की टॉप 10 में एंट्री, लेकिन टीम हुई बाहर

shreyas iyer

कोलकाता नाइट राइडर्स अब लीग मैच से टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। केकेआर की तरफ से उनके कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। पिछली रात लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खिलाड़ी में पचासा बनाया था, जिसके बाद उन्हें टॉप 10 में एंट्री मिल गई है।

लखनऊ सुपर जायंट्स के एक और खिलाड़ी दीपक हुड्डा जिन्होंने इस सीजन अपनी बल्लेबाजी दिखाई है, उन्हें 406 रन के साथ छटवा स्थान, शुभमन गिल को 402 रन के साथ सातवां स्थान पर श्रेयस अय्यर ( Shreyas Iyer) को 401 रन के साथ आठवा स्थान मिला है। फाफ डु प्लेसिस 399 रन और राहुल त्रिपाठी 393 रन के साथ क्रमश 9वें और 10वें स्थान पर हैं।

ALSO READ: “धोनी अगर शुरू से भी कप्तान होते तो भी इस साल प्लेऑफ में नहीं पहुंचती CSK” हरभजन सिंह ने माही पर कसा तंज

IPL 2022 Orange & Purple Cap: आईपीएल के 65वें मैच बाद भी भारतीय खिलाड़ी पड़ रहे हैं विदेशी खिलाड़ियों पर भारी, खतरे में बटलर का ऑरेंज कैप

orange-cap-and-purple-cap-winners-in-ipl

इंडियन प्रीमियर लीग के मैच अपने अंतिम लीग मैच में हैं। बीती रात 17 मई को मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad) के बीच मैच खेला गया। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने 76 रन की बेहतरीन पारी खेली है। वही उमरान मालिक ने तीन विकेट झटके हैं। जिसके बाद उन्होंने पर्पल कैप की लिस्ट में टॉप 5 में एंट्री ले ली है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत हासिल की है। जानिए आईपीएल 2022 के 65वें लीग मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप ( Orange Cap & Purple Cap) की रेस में क्या बदलाव हुआ है।

Purple Cap : स्पीड के जादूगर युवा उमरान मालिक ने की टॉप 5 में अपनी एंट्री

IPL 2022 UPDATED PURPLE CAP
IPL 2022 UPDATED PURPLE CAP

सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH) और मुंबई इंडियंस ( MI) के बीच खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 3 रन से जीत मिली। इस जीत में गेंदबाज उमरान मालिक ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। उन्होंने 3 ओवर्स में 23 रन देकर तीन विकेट झटके हैं। जिसमें ईशान किशन, डेनियल सैम और मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तिलक वर्मा का विकेट शामिल है। उमरान मलिक ने इस मैच में 154 किमी से ऊपर की स्पीड से गेंदबाजी की और साथ ही कम रन भी खर्च। जिसके बाद क्रिकेटर ने टॉप 5 में एंट्री कर ली है।

पर्पल कैप में 13 मैच में 7.76 की इकोनॉमी से 24 विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल के सिर पर पर्पल कैप है। एक विकेट से पीछे वानिंदु हसरंगा 13 मैच में 23 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर और कागिसो रबाडा 12 मैच में 22 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। उमरान मलिक ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीन विकेट लेकर 13 मैच में 21 विकेट के साथ चौथे स्थान पर एंट्री कर ली है। वहीं कुलदीप यादव 13 मैच में 20 विकेट के साथ पांचवे स्थान पर हैं।

ALSO READ: IPL 2022 Point Table: ख़त्म हुआ इंतजार प्लेऑफ के लिए मिल गईं 4 टीमें, यहीं से खत्म हुआ इन 6 टीमों का आईपीएल सफर

Orange Cap : राहुल त्रिपाठी शामिल हुए टॉप 10 में

IPL 2022 UPDATED ORANGE CAP
IPL 2022 UPDATED ORANGE CAP

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 44 गेंदों पर 76 रन की 172 के स्ट्राइक रेट से पारी खेली। जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल है। उनकी इस पारी के बाद उन्होंने ऑरेंज कैप की रेस में टॉप 10 खिलाड़ियों में अपना नाम लिखा लिया है। राहुल त्रिपाठी इस रेस में लियाम लिविंगस्टोन को पीछे छोड़कर (393) रन के साथ आठवें स्थान पर है।

इस सीजन तीन शतक लगाकर जॉस बटलर ने ऑरेंज कैप पर अपना अधिकार कर लिया है। जॉस बटलर 627 रन के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं सीजन में दो शतक लगाने वाले केएल राहुल ( 469) रन के साथ दूसरे स्थान पर है। डेविड वार्नर ( 427) रन और शिखर धवन ( 421) रन के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर है। दीपक हुड्डा (406) रन के साथ पांचवे स्थान पर है।

शुभमन गिल ( 402) रन के साथ छटवे और फाफ डु प्लेसिस ( 399) रन के साथ सातवे स्थान पर है। राहुल त्रिपाठी ( 393) रन के साथ आठवें, लियाम लिविंगस्टोन ( 388) रन के साथ 9वें और अभिषेक शर्मा ( 383) रन के साथ 10वें स्थान पर हैं।

ALSO READ: आईपीएल में पैसे कमाने के लालच में भारत के लिए मुसीबत बने ये भारतीय खिलाड़ी, टी20 विश्व कप के पहले बढ़ी चिंता

IPL 2022 Orange, Purple Cap: पर्पल कैप पर भारतीय गेंदबाजों का दबदबा कायम, बटलर के कैप को इस भारतीय बल्लेबाज से खतरा

orange-cap-and-purple-cap-winners-in-ipl

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 64वां मैच बीती रात दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) और पंजाब किंग्स ( Punjab Kings) के बीच खेला गया। इस मैच में टॉस हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स बल्लेबाजी के लिए आई। डेविड वार्नर ने 0 और कप्तान ऋषभ पंत के 7 रन पर आउट होने के बाद मिचल मार्श ने अच्छी बल्लेबाजी की और 159 रन का स्कोर दिल्ली ने पंजाब को दिया। जिसके बाद पंजाब किंग्स ने बल्लेबाजी में लागतार विकेट गिराए और 17 रन से मैच हार गई।

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज की तरफ से शार्दुल ठाकुर हाईएस्ट विकेटटेकर रहे। कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए जिसके बाद उनकी टॉप 5 में वापस एंट्री हो गई, वहीं डेविड वार्नर शून्य पर आउट होने के बाद भी नंबर तीन पर हैं, जिसके बाद जानिए क्या है अपडेट की हुई ऑरेंज और पर्पल कैप की लिस्ट….

Purple Cap : कुलदीप यादव ने की टॉप 5 में वापस एंट्री

Orange Cap IPL 2022 UPDATED LIST
Orange Cap IPL 2022 UPDATED LIST (साभार: cricbuzz)

पर्पल कैप युजवेंद्र चहल के सिर पर ही हैं। 13 मैच में 7.76 की इकोनॉमी से 24 विकेट लिए हैं। वानिंदु हसरंगा ने 13 मैच में 23 विकेट लेकर दूसरा और कगिसो रबाडा में 12 मैच में 22 विकेट के साथ तीसरा स्थान प्राप्त कर रखा है। कुलदीप यादव मैच में दो विकेट लेकर एक बार फिर टॉप 5 में पहुंच गए हैं। 13 मैच में 20 विकेट के साथ चौथे स्थान पर हैं।

हर्षल पटेल 12 मैच में 18 रन के साथ पांचवे स्थान पर हैं। मोहम्मद शमी, टी नटराजन और उमरान मालिक 18 – 18 विकेट के साथ क्रमश छटवे, सातवे और आठवें स्थान पर हैं। आवेश खान 17 विकेट के साथ 9वें और आंद्रे रसल 17 विकेट के साथ 10वें पर हैं।

ALSO READ: IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स की जीत के बाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हुईं ये 2 टीमें, अब 3 स्थान के लिए इन 4 टीमों के बीच है जंग

Orange Cap : 0 पर आउट होकर भी डेविड वार्नर तीसरे स्थान पर

Purple Cap IPL 2022 UPDATED LIST
Purple Cap IPL 2022 UPDATED LIST (साभार: cricbuzz)

ऑरेंज कैप जॉस बटलर के सिर पर हैं। तीन शतक लगाने वाले राजस्थान रॉयल्स को बल्लेबाज जॉस बटलर 13 मैच में 627 रन के साथ पहले स्थान पर है। केएल राहुल 13 मैच में दो शतक के साथ 469 रन के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं डेविड वार्नर जोकि 0 पर आउट हो गए थे। अब भी टॉप 5 में 427 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

शिखर धवन 421 रन के साथ चौथे और दीपक हुड्डा 406 रन के साथ पांचवे स्थान पर हैं। शुभमन गिल 13 मैच में 402 रन के साथ 6वें, फाफ डु प्लेसिस 13 मैच में 399 रन के साथ सातवें, लियाम लिविंगस्टोन 13 मैच में 388 रन के साथ आठवें, अभिषेक शर्मा 13 मैच में 376 रन के साथ 9वें और तिलक वर्मा 12 मैच में 368 रन के साथ 10वें स्थान पर हैं।

ALSO READ: IPL 2022, DC vs PBKS: मयंक अग्रवाल ने खुद ली हार की जिम्मेदारी, अगले मैच से कप्तान खुद को करेंगे बाहर, अगले मैच में होंगे बड़े बदलाव

IPL 2022 Orange Cap: ऑरेंज कैप की रेस में भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा का जलवा बरकार, बटलर को इस खिलाड़ी से है खतरा

IPL 2022 ORANGE CAP

IPL 2022 : Match 63 : Lucknow Super Giants VS Rajasthan Royals : Orange Cap Update : इंडियन प्रीमियर लीग का 63वां मैच जोकि लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) और राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) के बीच खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ( RR) में लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) को 24 रन से मात दी है। मैच में दोनों तरफ से एक एक अर्द्धशतक लगाया गया, जिसके बाद ऑरेंज कैप की रेस में कुछ बदलाव देखने को मिले, आइये देखते हैं ऑरेंज कैप की रेस में क्या बदलाव देखने को मिले हैं और किन खिलाड़ियों ने टॉप 10 में जगह बनाई है.

दीपक हुड्डा ने मारी टॉप 5 में एंट्री

IPL 2022 UPDATED ORANGE CAP
IPL 2022 UPDATED ORANGE CAP (साभार: CRICBUZZ)

आईपीएल में बीती रात हुए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) और राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) के बीच मैच खेला गया। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) की तरफ से दीपक हुड्डा ने एक शानदार पारी खेली है। इस पारी में दीपक हुड्डा का विकेट रोचक अंदाज़ मे गिरा, लेकिन इसके बाद दीपक हुड्डा भी खिलाड़ी को ऑरेंज कैप की रेस में टॉप 5 में एंट्री मिली है।

दीपक हुड्डा ने 39 गेंदों में 151 के स्ट्राइक रेट से 59 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और दो छक्के शामिल हैं। दीपक हुड्डा मैच को जीत के काफी नजदीक लेकर जा चुके थे, लेकिन तभी उनका विकेट गिरा और मैच राजस्थान रॉयल्स के खाते में चला गया। कप्तान केएल राहुल के बाद लखनऊ सुपर जायंटस की तरफ से अब दीपक हुड्डा टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। दीपक हुड्डा के खाते में 13 मैच में 406 रन हैं।

जॉस बटलर के पास है ऑरेंज कैप

जोस बटलर
जोस बटलर

इस सीजन में तीन बार शतक लगाकर जॉस बटलर ने ऑरेंज कैप अपने अधिकार में कर रखी है। इस मैच में जॉस बटलर मात्र 2 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। लेकिन फिर भी ऑरेंज कैप उनके खाते में है। जॉस बटलर में 13 मैच में 627 रन बनाए हैं। जिसके बाद केएल राहुल अपने दो शतक के दम पर 13 मैच में 469 रन के साथ दूसरे स्थान पर है।

तीसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी डेविड वार्नर हैं, जोकि 10 मैच में 427 रन बनाकर इस स्थान पर मौजूद हैं। दीपक हुड्डा ने नंबर चार और शुभमन गिल ने 13 मैच में 402 रन के साथ पांचवे स्थान पर अपना नाम दर्ज कर रखा है।

ALSO READ: IPL 2022 Purple Cap Update: युजवेंद्र चहल ने 1 दिन में ही वापस छीन ली अपनी पर्पल कैप, भारतीयों के सामने विदेशी खिलाड़ी रह गये पीछे

टीम बाहर लेकिन तिलक वर्मा टॉप 10 में

त्तिलक वर्मा

शिखर धवन ने 12 मैच में 402 रन बनाकर 6वें स्थान पर और फाफ डु प्लेसिस 13 मैच में 399 रन बनाकर सातवें स्थान पर मौजूद हैं। लियाम लिविंगस्टोन 12 मैच में 385 रन के साथ 8वें नंबर पर हैं। तो वहीं आईपीएल के इस साल दो बेहतरीन बल्लेबाज जिन्होंने अपने बल्ले से अपना नाम बनाया है वो मौजूद है।

सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 12 मैच में 374 रन के साथ 9वें और मुंबई इंडियंस की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तिलक वर्मा 12 मैच में 374 रन के साथ 10वें स्थान पर हैं।

ALSO READ: पूरी जिंदगी अपने माँ- बाप से कभी नही मिला – एंड्रयू साइमंड्स, मौत से पहले खुद बताई वजह

IPL 2022: लखनऊ को प्लेऑफ में पहुँचने से रोकने के लिए कुमार संगकारा चलेंगे बड़ी चाल, इन 11 खिलाड़ियों को मिलेगा आज मौका

लखनऊ को प्लेऑफ में पहुँचने से रोकने के लिए कुमार संगकारा चलेंगे बड़ी चाल, इन 11 खिलाड़ियों को मिलेगा आज मौका

आईपीएल धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है. यहां से टीमों ने प्लेऑफ के लिए रेस लगानी शुरू कर दी है. प्लेऑफ की इस रेस में सबसे पहले नंबर पर है गुजरात टाइटंस, जिसने नंबर एक पर रहकर प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है. वहीं, आज आईपीएल का 63वां मैच राजस्थान और लखनऊ के बीच खेला जाएगा. इस यह मैच राजस्थान के लिए जीतना ज्यादा अहम होगा.

राजस्थान जीत कर बन सकती है प्लेऑफ की हकदार

Rajsthan royals

राजस्थान 12 में से सात मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरे नंबर पर विराजमान है. वहीं लखनऊ 12 में से आठ जीत के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है. राजस्थान लगातार प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. इस मैच को जीतकर राजस्थान प्लेऑफ के और करीब आ सकती है. वहीं, इस मुकाबले को लखनऊ जीत लेती है. तो लखनऊ प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी.

यह बल्लेबाज़ दिला सकते हैं राजस्थान को एक अच्छी शुरूआत

josh buttler

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से ओपनिंग आने वाले जॉस बटलर ने अब तक टीम के लिए काफी शानदार खेल खेला है. बटलर ने अपने 12 मैचों में 52.08 की औसत से 625 रन बनाए हैं. हालांकि, दिल्ली के खिलाफ अपने पिछले मैच में बटलर अपने बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए थे. वो सिर्फ 7 रन बनाकर ही आउट हो गए थे. उस मैच में राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा था.

राजस्थान का ये मिडिल ऑर्डर दे सकता है टीम को सहारा

sanju samson

टीम का मिडिल ऑर्डर संभालने के लिए टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ संजू सैमसन एक अच्छे विकल्प के रूप में सामने आ सकते हैं. इस सीजन सैमसन ने 12 मैचों में 29.73 की औसत से कुल 327 रन बनाए हैं. संजू सैमसन टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

सैमसन के अलावा देवदत्त पडिक्कल टीम के मिडिल आर्डर को मज़बूती प्रदान कर सकते हैं. पडिक्कल इस सीजन अपने 12 मैचों में 24.58 की औसत से 295 रन बनाए हैं. इस आकड़े के साथ देवदत्त पडिक्कल टीम के लिए तीसरे हाई स्कोरर खिलाड़ी हैं.

ALSO READ: CSK VS GT: आईपीएल 2023 की टीम बनाने के लिए महेंद्र सिंह धोनी चलेंगे आज बड़ी चाल, गुजरात के खिलाफ होंगे ये बड़े बदलाव

राजस्थान की गेंदबाज़ी में है धार

trent boult

टीम में युजवेंद्र चहल और आर अश्विन जैसे शानदार स्पिनर्स मौजूद हैं. यह सामने वाली टीम को अपनी फिरकी में फंसासकते हैं. वहीं, तेज गेंदबाजी में टीम के पास ट्रेंट बोल्ट जो नई गेंद से गेंदबाज़ी करने में सक्षम हैं, प्रसिद्ध कृष्णा और मिडिल ओवर्स के लिए कुलदीप सेन जैसे गेंदबाज़ मौजूद हैं. यह सामने वाली टीम को बांध कर रख सकते हैं.

संभावित प्लेइंग इलेवन

संजू सैमसन(कप्तान, विकेटकीपर) यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, , देवदत्त पडिक्कल, रस्सी वैन डेर डूसन, रियान पराग रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप सेन।

ALSO READ: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एंड्रयू साइमंड्स का 46 साल की उम्र में हुआ निधन, पुलिस ने बताया क्रिकेटर की मौत की असली वजह

KKR VS SRH Purple & Orange Cap Update: युजवेंद्र चहल से छीन गई पर्पल कैप तो ऑरेंज कैप में भी पीछे रह गये भारतीय बल्लेबाज, देखें टॉप 10 में किसका है कब्जा

orange-cap-and-purple-cap-winners-in-ipl

IPL 2022, Match 61 : Kolkata Knight Riders VS Sunrisers Hyderabad; Purple & Orange Cap Update : आईपीएल 2022 के 61वें मैच में एक रोमांचक मैच खेला गया। ये मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। मैच में केकेआर के गेंदबाजी में काफी अच्छा प्रदर्शन हुआ। जिसके बाद केकेआर ने 54 रन से मैच अपने नाम कर लिया। हालांकि इस मैच के बाद पर्पल कैप और ऑरेंज कैप दोनों में ही कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिला है। लेकिन उमेश यादव ने इंजरी से वापस आते ही एक विकेट ले लिया। जानिए क्या है ऑरेंज और पर्पल कैप की अपडेट :

इस खिलाड़ी के पास है पर्पल कैप

PURPLE CAP IPL 2022
PURPLE CAP IPL 2022

इंडियन प्रीमियर लीग में 61वें मैच के होने के बाद सबसे ज्यादा विकेट निकालने वाले खिलाड़ी गेंदबाज अब वानिंदु हसरंगा बन गए हैं। हालांकि युजवेंद्र चहल के नाम भी बराबर विकेट ही हैं, लेकिन इकोनॉमी के चलते वानिंदु हसरंगा को पहला स्थान हासिल हुआ है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से वानिंदु हसरंगा 13 मैच में 23 विकेट और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल 12 मैच में 23 विकेट के बाद दूसरे स्थान पर है।

वहीं कगिसो रबाडा ( 21 विकेट) के साथ तीसरे, हर्षल पटेल ( 18 विकेट) के साथ चौथे, कुलदीप यादव ( 18 विकेट) के साथ पांचवे, टी नटराजन ( 18 विकेट) के साथ छटवे और उमरान मालिक ( 18 विकेट) के साथ सातवें स्थान पर हैं। केकेआर बनाम हैदराबाद के मैच मे अच्छा प्रदर्शन करके विकेट चटकाने वाले आंद्रे रसेल ( 17 विकेट) के साथ 8वें और उमेश यादव ( 16 विकेट) के साथ 9वें स्थान पर हैं वहीं खलील अहमद ने ( 16 विकेट) के साथ 10वां स्थान है।

ALSO READ: IPL 2022: प्लेऑफ से बाहर होने के बाद भड़के सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन, जमकर लगाई इन खिलाड़ियों की फटकार

जॉस बटलर ने जमा रखा है ऑरेंज कैप पर कब्जा

ORANGE CAP IPL 2022
ORANGE CAP IPL 2022

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में दोनों पक्ष से एक एक अच्छी बैटिंग पारी देखने को मिली। जिसमे आंद्रे रसेल ने केकेआर के लिए शो दिखाया तो अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स को जीत दिलाने की कोशिश की। अभिषेक शर्मा टीम को जीत नहीं दिला सके, लेकिन टॉप 10 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में अपना नाम अंकित कर लिया।

ऑरेज कैप की बात करें तो जॉस बटलर तीन शतक की मदद से 625 रन बनाकर सबसे ऊपर हैं। वहीं केएल राहुल अपने दो शतक के साथ 459 रन के साथ उन्हें अच्छी टक्कर दे रहें हैं। जिसके बाद डेविड वार्नर ( 427 रन) के साथ तीसरे स्थान पर, शिखर धवन ( 402 रन) के साथ चौथे स्थान पर, फाफ डु प्लेसिस ( 399 रन) के साथ पांचवे स्थान पर हैं। जिसके अब लियाम लिविंगस्टोन ( 385 रन) के साथ छटवे और शुभमन गिल ( 384 रन) के साथ सातवें स्थान पर हैं।

केकेआर के खिलाफ पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा ( 374 रन) के साथ 8वें पायदान पर हैं। तिलक वर्मा ( 368 रन) के साथ 9वें और एडेन मार्क्रम ( 358 रन) के साथ 10वें पायदान पर हैं।

ALSO READ: IPL 2022: टिम साउथी ने न तो आंद्रे रसेल और न ही कप्तान श्रेयस अय्यर बल्कि इन्हें दिया केकेआर की जीत का पूरा श्रेय

RCB VS PBKS: पर्पल कैप के बाद ऑरेंज कैप की रेस में भी भारतीय खिलाड़ियों ने बनाया अपना दबदबा, इस खिलाड़ी के सिर पर है Orange Cap

IPL 2022 ORANGE CAP

IPL 2022: Match 60: Royal Challengers Banglore VS Punjab Kings, Orange Cap Update : इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) 2022 में 60वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( Royal Challengers Banglore) और पंजाब किंग्स ( Punjab Kings) के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ( PBKS) टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आई। जिसके बाद पंजाब किंग्स ने 9 विकेट खोकर 209 रन बनाए।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB) 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी, जिसके बाद पंजाब किंग्स ने 55 रन से ये मैच जीत लिया। मैच में पंजाब किंग्स के खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन और जॉनी बेयरस्टो ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। लेकिन कम स्कोर बनाने के बाद भी शिखर धवन ने फाफ डु प्लेसिस के साथ स्थान बदल लिया है।

जॉस बटलर के सिर पर है Orange Cap

Orange Cap Updated List
Orange Cap Updated List (साभार: iplt20.com)

जॉस बटलर ने इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। इस सीजन खिलाड़ी ने तीन शतक भी लगाए हैं। आईपीएल के टॉप 5 हाईएस्ट स्कोर में तीनो शामिल हैं। जॉस बटलर ने इस सीजन सर्वश्रेष्ठ 116 रन की पारी खेली है, जिसके साथ ही खिलाड़ी ने 11 पारियों में 63.20 की एवरेज से 632 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली है।

आईपीएल ऑरेंज कैप की लिस्ट में डेविड वार्नर का नाम दूसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान सीरीज खेलने के चलते डेविड वार्नर शुरुआती आईपीएल सीजन का हिस्सा नही बन सके, जिसके बाद डेविड वार्नर 9 मैच में 95.80 की औसत के साथ 479 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं। लीग में दो शतक लगाने वाले केएल राहुल 12 मैच में 45.90 की औसत के साथ 479 रन बनाए हैं।

फाफ डु प्लेसिस और शिखर धवन ने किया बदलाव

शिखर धवन

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच में शिखर धवन और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। लेकिन आईपीएल ऑरेंज कैप की रेस में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। शिखर धवन ने 21 रन की और फाफ डु प्लेसिस ने 10 रन की पारी खेली। जिसके बाद अब आईपीएल ऑरेंज कैप की रेस में शिखर धवन 12 मैच में 40 की औसत के साथ 402 रन बनाए हैं। वहीं फाफ डु प्लेसिस ने 13 मैच में 33.25 की औसत के साथ 399 रन बनाए हैं।

ALSO READ: RCB VS PBKS, POINT TABLE: पंजाब किंग्स की जीत से बदल गया आईपीएल 2022 प्लेऑफ का पूरा समीकरण, प्रबल दावेदार मानी जा रहीं ये 3 टीमें हुईं बाहर

लियाम लिविंगस्टोन ने मारी एंट्री, शुभमन गिल को छोड़ा पीछे

liam livingstone

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स टीम के मैच में लियाम लिविंगस्टोन और जॉनी बेयरस्टो ने अच्छी पारी खेली हैं। जॉनी बेयरस्टो को मैन ऑफ द मैच अवार्ड भी मिला, लेकिन इस सीजन उनकी ये पहली अच्छी पारी थी, जबकि लियाम लिविंगस्टोन पहले भी अच्छी पारियां खेल चुके हैं। जॉनी बेयरस्टो के खाते में कुल 202 रन हैं। वहीं लियाम लिविंगस्टोन 12 मैच में 385 रन बनाने के साथ 6वें स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने इस मामले में शुभमन गिल को भी पीछे छोड़ दिया है। मैच में लियाम लिविंगस्टोन ने 42 गेंदों में 70 रन की पारी खेली है।

ALSO READ: RCB VS PBKS: करोड़ो लेने वाले विदेशी गेंदबाज रह गये पीछे पर्पल कैप पर है भारतीय गेंदबाजों का दबदबा, टॉप पर है ये गेंदबाज

IPL 2022 Orange Purple Cap: जसप्रीत बुमराह के ताबड़-तोड़ प्रदर्शन के बाद बदला पर्पल कैप का समीकरण, ऑरेंज कैप में भारतीय का दबदबा

ऑरेंज कैप लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) और कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders) के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में मैच हुआ। इस मैच में एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR) ने मुंबई इंडियंस ( MI) को पटकनी दी। पहले चरण के मैच में मुंबई को पांच विकेट से हार मिली थी तो इस बार 52 रन से हार मिली है।

मैच में एक मात्र अर्धशतक हराने वाली टीम के खिलाड़ी ईशान किशन ने लगाया तो वहीं विकेट में जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट लेने के बाद भी पर्पल कैप का समीकरण अब कुछ ऐसा है। हालांकि Mumbai Indians VS Kolkata Knight Riders के बीच मैच में बेस्ट बॉलिंग फिगर जरूर बन गया है।

IPL 2022 का Best Bowling Figure

IPL 2022: जसप्रीत बुमराह के बेस्ट देने के बाद भी हारी मुंबई तो 'मैन ऑफ द मैच' लेते छलका दर्द, कहा- 'मै जैसे कर सकता किया..'

Mumbai Indians VS Kolkata Knight Riders के आईपीएल के 56वें मैच में लीग का अब तक का सबसे बेहतरीन स्पेल देखने को मिला। जिसके साथ ही जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumrah) ने 2013 से अभी तक के अपने आईपीएल करियर में पांच विकेट का पहला हॉल स्पेल भी अपने नाम कर लिया। जसप्रीत बुमराह ने अपने चार ओवर्स में 2.50 की इकॉनमी से 10 रन देकर पांच विकेट लिए। जोकि आईपीएल 2022 का अभी तक का बेस्ट गेंदबाजी का स्पेल है।

आईपीएल में पांच विकेट अभी तक ये चार खिलाड़ी ही ले सके है, जिसमें एक श्रीलंका का तो बाकी तीन भारतीय खिलाड़ी हैं। जसप्रीत बुमराह के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB) के वानिंदु हसरांगा ( Wanindu Hasaranga) ने 4 ओवर्स में 4.50 की इकॉनमी से 18 रन देकर पांच विकेट लिए थे।

इस लिस्ट में तीसरा नाम इस साल अपनी 152 किमी के ऊपर की गेंद डालकर सनसनी मचा रहे उमरान मालिक ( Umran Malik) का हैं। उन्होंने चार ओवर्स में 6.25 की इकॉनमी से 25 रन देकर पांच विकेट लिए। तो वहीं पर्पल कैप अपने हक में रखने वाले युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal) ने चार ओवर्स में 10 की इकॉनमी से 40 रन देकर पांच विकेट लिए हैं।

ALSO READ:IPL 2022: जसप्रीत बुमराह के बेस्ट देने के बाद भी हारी मुंबई तो ‘मैन ऑफ द मैच’ लेते छलका दर्द, कहा- ‘मै जैसे कर सकता किया..’

Orange Cap : जॉस बटलर के पास है ऑरेंज कैप

ऑरेंज कैप

इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक जॉस बटलर तीन शतक लगा चुके है। जिसके बाद 11 मैच में 61.80 की एवरेज से 618 रन के साथ राजस्थान रॉयल्स ( RR) के खिलाड़ी जॉस बटलर ( Jos Buttler) के पास ऑरेंज कैप है। इस लिस्ट में केएल राहुल ( KL Rahul) भी अपने तीन शतक के साथ 451 रन के साथ लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। वहीं फाफ डु प्लेसिस ( 389 रन), शिखर धवन ( 381 रन) और डेविड वार्नर ( 375 रन ) के साथ क्रमश तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।

Purple Cap : यूजी चहल के पास है पर्पल कैप

पर्पल कैप

इंडियन प्रीमियर लीग में युजवेंद्र चहल ने अपनी वापसी की है। सीजन के शुरुआत से अच्छा प्रदर्शन करते हुए 11 मैच में 44 ओवर्स डालने के बाद 22 विकेट के साथ युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal) के पास पर्पल कैप है। वहीं वानिंदु हसरंगा ( Wanindu Hasaranga) ने 21 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है। इसी के साथ ही कागिसो रबादा ( 18), कुलदीप यादव ( 18) और टी नटराजन ( 17) विकेट के साथ क्रमश तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।

ALSO READ:‘आदमी जैसी दिखती केएल राहुल कहा फंस गया’, इस वीडियो की वजह से ट्रोलर के निशाने पर आई आथिया शेट्टी